शुक्रवार, अप्रैल 25, 2025
होम ब्लॉग पेज 907

शेरकोट-अफज़लगढ़ मार्ग पर सरदार खां की पुलिया के पास युवक बाईक से गिरा, अज्ञात वाहन द्वारा कुचल दिये जाने से दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पीएम के लिये भिजवाया

0

शेरकोट-अफज़लगढ़ मार्ग पर सरदार खां की पुलिया के पास युवक बाईक से गिरा,  अज्ञात वाहन द्वारा कुचल दिये जाने से दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पीएम के लिये भिजवाया

हल्दौर में एडिशनल सीएमओ ने स्थानीय सीएचसी के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अनेक खामियां पाई और गांव पिलाना निवासी एक महिला की डिलीवरी के दौरान उसके बच्चे की मौत होने के मामले की जांच भी की

0

हल्दौर में एडिशनल सीएमओ रोहिताश सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, उन्होंने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान लेबर रूम में गंदगी पाई, साथ ही एक्सपायरी डेट के इंजेक्शन भी पाए, कुपोशित बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल न रेफर कर उन्हें टलकाने का मामला पाया, और अस्पताल में अभिलेखों का रखरखाव अनुचित तरीके से पाकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अस्पताल के स्टाफ की जमकर क्लास ली। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान स्टॉफ में हड़कंप मचा रहा। उन्होंने केंद्र प्रभारी डॉक्टर मदन पाल सिंह को अस्पताल में खामियां पाए जाने पर आड़े हाथों लिया। और उन्हें व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। उधर एडिशनल सीएमओ रोहिताश सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जांच में मिली खामियां की आख्या उच्च अधिकारी को प्रेशित की जाएगी।

समाजवादी पार्टी द्वारा चलाये जा रहें समाजवादी नौजवान जागरूकता अभियान के अंर्तगत धामपुर के आर.एस.एम. डिग्री कॉलिज में छात्र-छात्राओं की समस्याओं एवं सुझाव के लिये लगाया गया केम्प

समाजवादी पार्टी द्वारा चलाये जा रहें समाजवादी छात्र नौजवान जागरूकता अभियान के अंर्तगत धामपुर के आर.एस.एम डिग्री कॉलिज में छात्र-छात्राओं की समस्याओं एवं सुझाव के लिये एक कैम्प का आयोजन किया गया, समाजवादी छात्र नौजवान जागरूकता अभियान के अंर्तगत चल रहें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री ठा. मूलचंद चौहान एवं प्रदेश प्रवक्ता छात्र सभा व बिजनौर प्रभारी अनिल यादव समाजवादी कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राये मौजूद रहें इस मौके पर सभी ने हस्ताक्षर कर अपनी समस्याओें एवं सुझावों से अवगत कराया।

स्योहारा में कलयुगी बेटों ने अपनी अपनी पत्नियों के साथ मिलकर बूढ़ी माँ को मारपीट कर घर से निकाला

0

किसी ने सही कहा है कि बचपन और बुढ़ापा दोनों जीवन की एक सी कड़िया है, बचपन में बच्चों को सहारे की ज़रूरत पड़ती है और बुढ़ापे में माँ-बाप को। अंतर बस यह होता है कि एक माता-पिता अपने बच्चों का साथ कभी नहीं छोड़ते। जबकि, आज के कलयुगी युवा पीड़ी अपने माता-पिता को घर से धक्का मारके निकाल देते है।
आज हम आपको ऐसे ही एक दिलदहलाने वाली घटना के बारे में बताने जा रही है
बचपन से जिन बेटों को लाड प्यार से पाल पोस कर बड़ा करने वाली एक माँ को उनके ही बेटों ने अपनी पत्नियों के साथ मिलकर घर से निकाल दिया,
ये घटना स्योहारा थाना क्षेत्र के नई कॉलोनी सहसपुर की है, जहां कलयुगी बेटो ने अपनी पत्नियों के साथ मिलकर बूढ़ी माँ को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और बुजुर्ग महिला सर पर अपने कपड़ो की पोटली लेकर थाने पहुंची और कार्यवाही की बात की हैं।

बिजनौर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किसान मोर्चा के बैनर तले किसान कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने किसानों को प्रशस्ति पत्र बांट कर सम्मानित किया

0

बिजनौर के इंद्रा बाल भवन में आयोजित किसान कल्याण सम्मेलन में हजारो की संख्या में किसानो ने शिरकत की तो वही मन्त्री सुरेश राणा ने सरकार की तमाम उपलब्धिया गिनाई। सुरेश राणा ने कहा कि आजादी के बाद से ऐसा पहली बार हुआ जब योगी सरकार ने 25 हजार करोड़ रूपए में से 24 हजार करोड़ रुपए का गन्ना भुगतान किसानो को करा दिया गया है जो सरकार की बड़ी उपलब्धि है। वंही मंत्री ने कहा की इस बार गन्ने मूल्य में वृद्धि भले ही ना हो लेकिन गन्ने की फसल में आने वाली लागत को कम करने के लिए सरकार प्रयासरत है और उसकी नीति है की अच्छे से अच्छे प्रजातियों का बीज किसानो को उपलब्ध कराया जाए ताकि गन्ने का वजन पहले से भी ज्यादा भड़े और किसान लांभावित हो। ऋण मोचन में किसानो को कर्ज माफ़ी के नाम पर छूटकर के तौर पर दिए गए लाभ पर बोलते हुए कहा की जिस किसान का 1 लाख तक का कर्ज था उसको हमारी सरकार ने माफ़ किया है ऐसा किसी भी जगह नहीं हुआ है की किसी किसान का कर्ज माफ़ नहीं हुआ हो।

मण्डावर थाना क्षेत्र के ग्राम कमालपुर में मंदिर के पुजारी की गला रेत कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

0

मण्डावर थाना क्षेत्र के ग्राम कमालपुर में एक पुजारी की बीती रात गलारेत कर हत्या कर दी गई, सुबह जब गांव के लोगो ने मंदिर जाते हुए पुजारी को लहूलुहान देखा तो गांव में हड़कंप मच गया, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस के आलाअधिकारियों ने मौके पर पहुंवकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और डॉग स्क्यॉड की मदद से आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी,
उधर ग्रामीणों का कहना है कि पुजारी 20 साल से गांव में रह रहा था और गांव में स्थित मंदिर पर पूजा पाठ करता था
उधर सीओ सिटी गजेन्द्र सिंह का कहना है कि पुजारी की हत्या रात में किसी समय गला काट कर की गई है, जांच कर जल्द ही आरोपियों की तलाश कर कार्यवाही की जाएगी

चीन निर्मित सामान के वहिष्कार के लिये धामपुर में स्वयं सेवको ने चलाया जनसंपर्क अभियान, चीनी सामान की होली भी जलाई

0

राष्ट्रहित में चीन निर्मित सामान के वहिश्कार के लियें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा चलाई जा रही मुहिम के चलते धामपुर में स्वयं सेवको ने जनसंपर्क अभियान चलाया, इस दौरान स्वयं सेवको ने धामपुर की 12 बस्तियों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए चीनी निर्मित सामान का वहिष्कार करने का आहवान किया, जनसंपर्क अभियान के दौरान स्वयं सेवक धामपुर के सुभाश चन्द्र बोस चौक पर इक्टठा हुए और चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए चीनी सामान की होली भी जलाई, स्वयं सेवको ने दुकानो पर जा जाकर व्यापारियों से चीन निर्मित सामान का वहिष्कार करने की मांग की, धामपुर में आरएसएस के प्रचार प्रमुख पराग अग्रवाल ने कहा कि एक तरफ चीन भारत में अपना सामान बेचकर अपनी अर्थव्यवस्था मजबूत कर रहा है और दूसरी तरफ भारत से कमाये गये पैसे से ही अपनी ताकत बढ़ाकर भारत के खिलाफ ही इस्तेमाल कर रहा है इसलियें देश हित में चाईना के सामान का वहिष्कार करना बेहद ही जरूरी है

धामपुर नगरपालिका से सपा के संभावित प्रत्याशी विरेन्द्र रस्तौगी ने जारी की चुनावी घोषणा पत्र, चेयरमैन बनने पर शादी समारोह में निशुल्क पानी दिलाने की भी घोषणा की

0

धामपुर नगरपालिका परिषद से समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय सचिव विरेन्द्र रस्तौगी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को जारी किया, इस दौरान उन्होने अपन मैनीफैस्टो के आधार पर बताया कि अगर जनता उन्हे चुनती है तो वे नगर में जलापूर्ति और पथप्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनायेगें, साथ ही सफाई कर्मचारियों को वर्दी उपलब्ध कराने पर जोर दिया जायेगा, इसके अलावा नगर में सभी धर्मो के लोगो के घर शादी समारोह में नगरपालिका द्वारा निःशुल्क जलापूर्ति कराने का भी वादा करते हुए 10 सूत्रीय चुनावी घोषणा पत्र जारी किया, इस दौरान विरेन्द्र रस्तौगी के साथ समाजवादी व्यापार सभा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फरीदुर्रहमान, छात्र सभा जिलाध्यक्ष मुदित गुप्ता, रस्तौगी समाज और सर्राफा संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे

म्यांमार में मुस्लिमो के उत्पीड़न के विरोध को लेकर हल्दौर में भी सड़को पर उतरे मुस्लिम समाज के लोग, मुस्लिम समाज के लोगो ने थानाध्यक्ष को सौंपा राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन

0

म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानो पर हो रहे जुल्मो सितम के बाद हल्दौर में भी मुस्लिम समाज के लोगो ने शांति मार्च निकाला, शहर ईमाम के नेतृत्व में शांति मार्च निकालते हुए मुस्लिम समाज के लोग थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष को राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से मुस्लिम समाज के लोगो ने इस मामले में भारत सरकार से हस्तक्षेप और रोहिंग्या मुसलमानो की मदद करने का आहवान किया है

वर्मा में मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार के विरोध को लेकर नूरपुर में एआईएमआईएम के बैनर तले मुस्लिम समाज के लोगो ने निकाला शांति मार्च

0

वर्मा में मुस्लिम समाज के लोगो पर हो रहे अत्याचार के विरोध को लेकर नूरपुर में एआईएमआईएम के बैनर तले हज़ारो की तादात में मुस्लिम समाज के लोग सड़को पर उतर आये, इस दौरान आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम समाज के लोगो के साथ मिलकर नगर में विशाल शांति मार्च निकालते हुए वर्मा में रोहिंग्या मुसलमानो पर हो रहे अत्याचार का विरोध जताया, शांति मार्च के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से भारत में रह रहे वर्मा के शरणार्थियों को वापस भेजने के आदेश पर रोक लगाने की मांग भी की