स्वचछ भारत अभियान के तहत हल्दौर क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस मौके पर हल्दौर क्षेत्र में लोगो को साफ सफाई के प्रति जागरूकर करने के उददेश्य से महिलाओं द्वारा कलश की स्थापना कराई गई, कार्यक्रम में पहुंचे हल्दौर खण्ड विकास अधिकारी डा. सुनील कुमार ने बल्दिया गांव पहुंचकर लोगो को गंदगी से होने वाले नुकसानो की जानकारी देते हुए साफ सफाई के लाभ बताये
धामपुर में खुला पश्चिमी उत्तरप्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा वोल्टास कंपनी का शोरूम, यूपी मार्केटिंग के वाईस प्रेसीडेंट ने किया शोरूम का उद्घाटन
इलैट्रानिक्स जगत में एक ओर उपलब्धि धामपुर को मिली है दरअसल धामपुर में वोल्टास कपंनी का शोरूम खुला है बड़ी बात ये है कि पश्चिमी उत्तरप्रदेश में वोल्टास के ये दूसरे सबसे बड़ा शोरूम है धामपुर में नगीना रोड स्थित मैसर्स अवतार एयरकोन के नाम से खुले वोल्टास के भव्य शोरूम का उद्घाटन कपंनी के यूपी मार्केटिंग वाईस प्रेसीडेंट ने किया, साथ ही उन्होने उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे लोगो को वोल्टास प्रोडैक्टस की खासियत भी गिनाई
चांदपुर में धूमधाम से निकाली गई भगवान श्रीराम की बारात, रामबारात में आकर्षक और मनोहारी झाकियां शामिल रही
चांदपुर में श्रीराम बारात का धूमधाम से आयोजन किया गया, इस दौरान बिजनौर बाईपास रोड स्थित देवी मंदिर से शुरू होकर श्रीराम बारात नेहरू चौके होती हुई रामलीला मैदान पहुंचकर सम्पन्न हुई, राम बारात में हिन्दु देवी देवताओं की मनोहारी झाकियां और बैंड बाजे शामिल रहे, सुरक्षा के लिहाज से राम बारात में भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई
युवती की हरकतो से तंग आकर युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, हीमपुरदीपा थाना क्षेत्र का मामला
आमतौर पर घरेलू हिंसा, दहेज हत्या या फिर छेड़छाड़ से तंग आकर महिलाओं के उत्पीड़न के मामले अकसर देखने को मिलते रहते है लेकिन यहां एक युवती की हरकतो से तंग आकर युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है घटना हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के ग्राम तिगरी निवासी एक युवती पिछले कई दिनो से गांव निवासी सत्यवीर सिंह नामक युवक को परेशान कर रही थी और उसे बदनाम करने की धमकी भी दे रही थी, इसी बात से परेशान होकर सत्यवीर ने जहरीला पदार्थ खा लिया, हालत बिगड़ने पर सत्यवीर को आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया
बिजनौर में एक सड़क हादसे के दौरान कोषागार विभाग में तैनात लेखाकार की मौत, एक दिन पहले ही हज यात्रा से की थी वापसी
बिजनौर में दो कारो के बीच हुई आमने सामने की भिड़ंत में जहां कोषाकार विभाग में तैनात लेखाकार की मौत हो गई वहीं कार सवार एक युवती भी गंभीर रूप से घायल हो गई, बताते चले कि नजीबाबाद निवासी शकील अनवर बिजनौर में लेखाकार पद पर तैनात थे जो अपनी भांजी के साथ कार से बिजनौर आ रहे थे तभी स्वाहेड़ी के पास पहुंचते ही उनकी कार सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई, इस हादसे में शकील अनवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार सवार युवती को नाजुत हालत में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सैंटर रैफर कर दिया गया, बताया जा रहा है कि शकील अनवर एक दिन पहले ही हज यात्रा से वापिस लौटे थे, इस घटना के बाद परिवार के लोगो में भी कोहराम मचा हुआ है
बिजनौर के सदर बाजार में महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचले को लोगो ने पकड़कर की धौलपूजा, पिटाई के बाद मनचले को पुलिस के हवाले किया
बिजनौर के सदर बाजार में उस वक्त हड़कंप सा मच गया जब कुछ लोग एक युवक को पकड़कर पीटने लगे और पीटते पीटते युवक के कपड़े फाड़ डाले, युवक की सरेआम पिटाई के बाद पीटने वाले लोग युवक को पकड़ थाने ले गये और पुलिस के हवाले कर दिया, बताते चले कि पिटने वाला युवक सदर बाजार में एक महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, तभी पीड़िता ने अपने परिजनो को बुला लिया, मौके पर पहुंचे परिजनो ने पहले तो मनचले की जमकर धौलपूजा की और बाद में थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया, बताते चले कि बिजनौर में आये दिन मनचलो और जेबकतरो की पिटाई का ये नज़ार आम सा हो चुका है, षहर में सुरक्षा व्यवस्था का दम भरने वाली पुलिस जब छेड़खानी और जेबकतरो को रोकने में नाकाम हो जाती है तो खुद आम जनता ही कानून को हाथ में लेने को मजबूर हो जाते है
शारदीय नवरात्रे शुरू, पहले नवरात्रे पर मंदिरो में उमड़ी भारी भीड़
शारदीय नवरात्रो की शुरूआत हो चुकी है नवरात्रो के शुरू होते ही जहां लोगो दुर्गा पूजन में जुट गये है वहीं पहले नवरात्रे के मौके पर जनपद भर के मंदिरो में भी भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिली, नवरात्रे के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई, इस मौके पर लोग सुबह सवेरे से ही मंदिरो में मां की पूजा अर्चना के लिये पहुंचे। उधर नवरात्रो के शुभारंभ मौके पर जहां मंदिर में पूजा अर्चना की गई वहीं माता रानी के जगराते का भी आयोजन किया गया, जहां रात भर भक्तो ने मां की वंदना की और भक्त मां दुर्गा के भजन कीर्तन में रहे