सहसपुर में स्किन चैकअप मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, मेडिकल कैंप का उद्घाटन स्योहारा से पूर्व पालिका चेयरमैन पुत्र सनी अख्तर ने फीता काटकर किया, सहसपुर के एक इंटर कालेज में आयोजित कैंप में 400 से अधिक लोगो ने अपना चैकअप कराया, इस दौरान लोगो को जहां चर्म रोग की जानकारी दी गई वही निःशुल्क दवाईया भी वितरित की गई
महाराज अग्रसेन जयंती के मौके पर चांदपुर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
महाराजा अग्रसैन जयंती के उपलक्ष में चांदपुर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में सुंदर सुंदर झांकियां और बैंड बाजे आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही, शोभायात्रा सरगम सिनेमा से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई हिन्दू इंटर कालेज पहुंचकर सम्पन्न हुई, जिसके बाद कालेज में महाराजा अग्रसैन को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई और सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया
बिजनौर में धूमधाम से निकाली गई भगवान श्रीराम की भव्य बारात, राम बारात में शामिल झांकियां और अखाड़े रहे आकर्षण का मुख्य केन्द्र
बिजनौर में श्रीरामलीला समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति आयोजित रामलीला के दौरान भगवान श्रीराम की बारात बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ निकाली गई, हांलाकि बारिश के चलते श्रीराम बारात में लोगो की भीड़ कम ही दिखी, लेकिन श्रीराम बारात में शामिल मनोहारी झांकियां और हैरतअंगेज करतबो से भरे अखाड़े लोगो के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहे। श्रीराम बारात रामलीला मैदान से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ रामलीला मैदान ही पहुंचकर सम्पन्न हुआ, उधर धामपुर में भी श्रीरामबाग रामलीला समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष कराई जाने वाली रामलीला के दौरान भी धामपुर नगर में भगवान राम की बारात निकाली गई, रामबारात का शुभारंभ रामबाग से हुआ और बारात नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए रामबाग पहुंचकर ही सम्पन्न हुई
अफजलगढ़ के ग्राम हिदायतपुर चौहड़वाला में बन रही सीसी रोड के लिये नाली खोदने के बाद गिरी दीवार, ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान के खिलाफ किया प्रदर्शन
अफजलगढ़ के ग्राम हिदायतपुर चौहाड़वाला में एक दीवार गिरने से लोगो ने ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन कर दिया, दरअसल ग्राम प्रधान द्वारा गांव में लगभग 200 मीटर सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है जिसके लिये सड़क के दोनो ओर नाली निर्माण के लिये प्रधान ने मकान की नींव तक खुदाई करवा दी, लोगो ने की माने तो उन्होने ग्राम प्रधान को नींव तक खुदाई करवाने के लिये मना भी किया लेकिन प्रधान की हठधर्मिता के चलते 2 फिट तक खुदाई कर दी गई जिससे एक दीवार भरभरा कर गिर गई और कई मकानो को भी खतरा पैदा हो गया, जिसे लेकर ग्रामीणो ने प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन कर दिया और समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की
स्योहारा के ग्राम रूपपुर शाहपुर में चारा काटने की मशीन में आने से महिला की मौत, घटना के बाद परिजनो में मचा कोहराम
स्योहारा के ग्राम रूपपुर शाहपुर स्थित एक घर में उस वक्त कोहराम मच गया जब चारा काटते वक्त घर की महिला की मशीन में आने से कटकर मौत हो गई, बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय कौशल पशुओं के लिये मशीन पर चारा काट रही थी तभी अचानक कोशल की साड़ी का पल्लू कुटटी काटने की मशीन में आ गया और मशीन से कटकर कोशल की मौत हो गई, इस हादसे के बाद परिजनो में कोहराम मचा हुआ है
जनपद बिजनौर मे 2 दिनो से हो रही लगातार बारिश के चलते बढ़ी किसानो की मुश्किले, बारिश के कारण धान की फसल को हुआ भारी नुकसान
जनपद भर में पिछले 2 दिनो से हो रही बारिश के चलते एक तरफ जहां लोगो को गर्मी से निजात मिली है वहीं दूसरी तरफ ये बारिश किसानो के लिये आफत लेकर आई है दो दिनो से रूक रूक कर हो रही बारिश और हवाओं के चलते किसानो की तैयार खड़ी धान की फसल धराशायी हो गई, धान की पकी पकाई तैयार फसल के बिछ जाने से किसानो को भारी नुकसान पहुंचा है इन दिनो धान की फसल पर चावल का दाना लगभग पूरी तहर तैयार हो चुका है कुछ दिनो बाद धान की कटाई भी शुरू होने वाली है लेकिन कटाई से ठीक पहले हुई इस बारिश के कारण धान की फसल ढह गई जिससे किसानो को काफी नुकसान हुआ है किसानो की माने तो बारिश के चलते पौधे से दाना झड़ने के कारण ये फसल अब सिर्फ पशुओं का चारा बनने लायक ही रह गई है
नवरात्रो के मौके पर मंदिरो में उमड़ रही भारी भीड़, नगीना के प्राचीनन सिद्धपीठ मंदिर में भी प्रसाद चढ़ाने वाले भक्तो का लगा तांता
नवरात्रो के मौके पर जहां माता के भक्त पूजा अर्चना में जुट गये है वहीं मंदिरो में भी प्रसाद चढ़ाने वाले भक्तो की भारी भीड़ उमड़ रही है इसी के चलते नगीना के प्राचीन सिद्धपीठ मंदिर में भी प्रसाद चढ़ाने वाले भक्तो की सुबर सवेरे से ही भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई, मान्यता है कि माता रानी के इस प्राचीन मंदिर में जो कोई भी सच्चे दिल से मन्नत मांगता है मां उसकी मनोकामना जरूर पूरी करती है नवरात्रे के मौके पर मंदिर में 9 दिन मेला भी लगाया जाता है जहां लोग खरीदारी भी करते है
बिजनौर में प्रेमिका के साथ घूम रहे पति को पत्नी ने पकड़ा रंगे हाथ, पति पत्नी और वो के बीच चल रहे तमाशे को देखने को लगा भीड़ का तांता
बिजनौर में पति पत्नी और वो के बीच सड़क पर सेरआम चले ड्रामे को देखने के लिये लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई, जहां अपनी प्रेमिका के साथ प्यार के कसीदे पढ़ना एक युवक को उस वक्त भारी पड़ गया जब खुद इस युवक की पत्नी मौके पर पहुंच गई, पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़कर पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने सरेआम बीच बाजार पति और उसकी प्रेमिका के सर से इश्क का भूत उतार डाला, हैरत की बात ये है कि इस युवक ने अपनी पत्नी के साथ भी लव मैरीज की थी और अब कोर्ट मैरीज कर घर लाई प्रेमिका से बीबी बनी युवती को धोखा देकर ये शख्स दूसरी लड़की के साथ प्रेम के गुल खिलाने लगा, पति पत्नी और प्रेमिका के बीच सरेआम चले इस हाईवोल्टेज़ फैमिली ड्रामे को देखने के लिये लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई, प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़े गये पति को पत्नी ने सबके सामने खरीखोटी सुनाई और जब बातो के जरिये भड़ास खत्म न हो पाई तो पैर से चप्पल निकालकर पति और प्रेमिका के सर चढ़े इश्क के भूत को उतारना शुरू कर दिया, तस्वीरो में लाल शर्ट पहने जिस युवक को आप देख रहे है इस युवक का नाम सोनू वर्मा है और वीडियो में इस शख्स को खरीखोटी सुनाने वाली ये महिला कोई और नही बल्कि इसी की पत्नी शिवानी है सोनू के बिलकुल बराबर में टीशर्ट पहने खड़ी लड़की इसकी प्रेमिका है ये नज़ारा उस वक्त है जब शिवानी ने सोनू को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया, बताते चले कि सोनू बिजनौर की ही शांति पूरम कालोनी का रहने वाला है सोनू ने 2013 में बिजनौर की शुगर मिल कालोनी में रहने वाली शिवानी से लव मैरिज की थी, शादी के बाद उनके घर एक बेटे ने भी जन्म लिया, लेकिन इसी बीच सोनू की फेसबुक पर एक लड़की के साथ इश्कबाजी शुरू हो गई, शिवानी के पीछे सोनू अपने फेसबुकिया प्यार के साथ मोहब्बत की दास्तान लिखने लगा, पत्नी के साथ बेबफाई कर प्यार की पींगे बढ़ाने वाले सोनू को जरा भी इल्म नही था कि अगर ये बात उसकी पत्नी को पता लगी तो क्या होगा, लेकिन इसी बीच शिवानी को उसके किसी जानकार ने सोनू को उसकी प्रेमिका के साथ सीएमओं कार्यालय के बाहर घूमने की बात बता दी, बस फिर क्या था, पति की बेबफाई का प्रत्यक्ष नज़ार देखने के लिये शिवानी भी मौके पर पहुंच गई और दोनो को रंगे हाथ पकड़ लिया, पहले तो शिवानी ने पति सोनू और उसकी प्रेमिका को जमकर खरीखोटी सुनाई , और फिर अपने ससुर यानि सोनू के पिता को भी बुला लिया, मौके पर पहुंचे सोनू के पिता ने पैर से चप्पल निकालकर बेटे के सिर चढ़े प्यार के भूत को सरेआम उतार डाला, हंगामा बढ़ने पर जब पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनो पक्षो को थाने ले गई, उधर सोनू की प्रेमिका ने भी उसपर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाये है फिलहाल सड़क पति पत्नी और वो के बीच काफी देर तक चले इस ड्रामे को देखने के लिये लोगो की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई