शुक्रवार, अप्रैल 25, 2025
होम ब्लॉग पेज 902

पुलिस ने किया उधम सिंह नगर निवासी नरेन्द्र हत्याकांड का खुलासा, 20 सितबंर को अफजलगढ़ क्षेत्र के जंगल में मिला का नरेन्द्र का शव

0

पुलिस ने नरेन्द्र हत्याकांड का खुलासा कर दिया है बताते चले कि उत्तराखंड के उद्यमसिंह नगर जनपद के थाना कुंडा निवासी नरेन्द्र का गोली लगा शव बीती 20 सितंबर को अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के महावतपुर गांव के जंगलो में पड़ा मिला था, नरेन्द्र के परिजनो ने हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, पुलिस ने हत्याकांड में जांच पड़ताल के दौरान नरेन्द्र के गांव के ही रहने वाले मदन सिंह को हिरासत में लिया, पूछताछ में पता लगा कि नरेन्द्र की बहन ने एक युवक के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी जिसमें नरेन्द्र के परिजनो ने मदन सिंह के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करा दिया था, तब से मदन सिंह नरेन्द्र से रंजिश रखने लगा,

     

इसी रजिंश के चलते उसने अपनी प्रेमिका द्वारा नरेन्द्र को पहले अपने प्रेमजाल में फंसवाया और फिर उसकी प्रेमिका ने नरेन्द्र को महावतपुर के जंगलो में मिलने बुलाया, जहां मौका देखकर मदन ने नरेन्द्र की गोली मारकर हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए एक मोटरसाईकिल और 32 बोर के तीन तमंचं और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किये है

धामपुर निवासी पंकज सैनी का नही लगा कोई सुराग, पंकज की बरामदगी की मांग को लेकर परिजनो और शिवसैनिको ने एसपी कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन

0

 

धामपुर निवासी 22 वर्षीय पंकज सैनी को लापता हुए 15 दिनो से ज्यादा का वक्त बीत गया लेकिन धामपुर पुलिस अभी तक पंकज का कोई सुराग तक नही लगा पाई, पंकज की बरामदगी को लेकर शुरूआत में स्थानीय पुलिस द्वारा बेहद सुस्त रवैया अपनाने को लेकर परिजनो ने कई बार थाने का घेराव किया, जब सुनवाई नही हुई तो परिजनो ने रोड जाम करने से लेकर सीओ कार्यालय पर हंगामा करने और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर भी पंकज की बरामदगी की मांग की, लेकिन पंकज का कही कुछ पता नही लग पाया दिन बीतते गये और घर से लापता जवान बेटे का कुछ पता न लगने पर परिजनो की चिंता भी बढ़ती गई, जिसके बाद जिले के नये पुलिस कप्तान से उम्मीद लेकर पंकज के परिजन और शिवसैनिक एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक से मिलने की मांग की लेकिन जब परिजन पुलिस अधीक्षक से नही मिल पाये तो परिजनो और शिवसैनिको ने पंकज की बरामदगी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस में ही प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी

उधर पंकज की बरामदगी के साथ ही शिवसैनिक ने धामपुर में कुछ महीने पहले एक मूक बधिर युवक शैंकी वर्मा के हत्यारो को भी गिरफ्तार करने की मांग की है

पुलिस अधिकारियों की माने तो पंकज के लापता होने के बाद धामपुर पुलिस ने 18 सितंबर को इस मामले में आरोपी राहुल और अज्ञात के नाम मुकदमा दर्ज किया, बताते चले कि पंकज 8 सितंबर को घर से लापता हुआ था लेकिन धामपुर पुलिस ने इस युवक के लापता होने के इस मामले को गंभीरता से न लेकर घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू की, इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी राहुल को भी पूछताछ के लिये हिरासत में लिया और परिजनो का दबाब बढ़ने पर राहुल को जेल भी भेज दिया गया लेकिन पकंज कहा है इसका कोई सुराग नही लग पाया, दरअसल पंकज सैनी के लापता होने के बाद धामपुर से ही 2 और बच्चे घर से लापता हो गये थे, दोनो बच्चे अपनी मर्जी से घर से निकल गये थे और वापिस भी आ गये थे, पुलिस अब 16 दिनो से लापता पंकज की बरामदगी को लेकर टीमे गठित कर खोजबीन जारी होने की बात कर रही है

स्योहारा गन्ना विकास समिति में किया गया दो दिवसीय सट्टा प्रदर्शन मेले का आयोजन

स्योहारा गन्ना विकास समिति में दो दिवसीय सट्टा प्रदर्शन मेले का आयोजन किया गया, मेले में किसानो को सट्टा और समयानुसार गन्ना आपूर्ति की जानकारी दी गई, साथ ही मेले में स्टाल लगाकर किसानो की समस्याओं का समाधान भी किया गया,

इस दौरान कार्यक्रम में गन्ना समिति सचिव सतीश कुमार, निरीक्षक मितलेश पांडेय, चीनी मिल के अधिषासी उपाध्यक्ष बलवंत  सिंह सहित अधिकारी गण मौजूद रहे वहीं मेले में भारी संख्या में क्षेत्र के किसानो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

 

हल्दौर में फार्मासिस्टों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया फार्मासिस्ट दिवस

0

 

विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर हल्दौर में फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया, इस मौके पर सांध्य दैनिक पब्लिक इमोषन के संपादक डा0 पंकज भारद्वाज बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए,

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में ड्रग इंस्पैक्टर भी पहुंचे, जहां उन्होने फार्मासिस्टो से स्वयं अपने लाइसेंस पर मेडिकल स्टोर संचालित करने और अपनी डिग्री किराये पर न देने का भी आहवान किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता तुषार वशिष्ठ और संचालन रवि कुमार ने किया

बिजनौर पहुंचे राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने जनसुनवाई अदालत के दौरान सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के मामलो की की सुनवाई, 5 अधिकारियों पर दंड भी लगाया

राज्य सूचना आयुक्त हाफिज़ उस्मान जनसुनवाई के लिये बिजनौर पहुंचे, जहां उन्होने जनसुनवाई के लिये लगाई गई अदालत में सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के जनपदो से आये मामलो की जनसुनवाई की, जनसुनवाई के दौरान उन्होने सूचना न देने वाले 5 अधिकारियों पर जुर्माना भी लगाया, जिसमें धनौरा एसडीएम पर 25 हज़ार, एसडीएम देवबंद पर 25 हज़ार, सीएमओं मुजफ्फरनगर पर 10 हज़ार, ईओ खतौली और अधिशासी अभियंता पर 10-10 हज़ार का जुर्माना लगाया, जनसुनवाई अदालत में आये 50 मुकदमो में से 18 मामलो का निस्तारण किया गया,  राज्य सूचना आयुक्त ने जहां अधिकारियों को मांगी गई सूचनाओं को समय के भीतर गंभीरता से देने के निर्देश दिये वहीं सूचना के अधिकार का गलत फायदा उठाने और इस अधिकार को लोगो को परेशान करने का हथकंडा बनाने वाले लोगो को भी आगाह करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की बात कही

नवागंतुक पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने की पत्रकार वार्ता, कहा लोगो को न्याय दिलाना और निष्पक्ष कार्यवाही करना होगी प्राथमिकता

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के तबादले और जिले के नये पुलिस कप्तान का चार्ज संभालने के बाद आईपीएस प्रभाकर चौधरी पहली बार मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए, बिजनौर में आयोजित एक प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान उन्होने बताया कि जिले वासियां को न्याय दिलाना और निष्पक्ष कार्यवाही करना ही उनकी प्राथमिकता होगी, साथ ही ग्राउंड लेवल पर पुलिसिंग करने की बात करते हुए निष्पक्ष कार्यवाही न करने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कार्यवाही के संकेत दिये, नवागत पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जायेगी, सभी घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज होगी और पीड़ितो की तत्पर सुनवाई पर उनका विशेष ध्यान रहेगा, साथ ही उनका मानना है कि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिये महीने में कम से कम एक बार स्कूलो में जाकर बच्चो को मोटिवेट भी किया जाना चाहिए, कुल मिलाकर पुलिस अधीक्षक ने हर तरीके से जनता की मदद करने पर ही विशेष जोर दिया

बारिश के चलते नगीना के मौहल्ला कलालान में गिरा मकान, बड़ा हादसा होते होते बचा

0

नगीना के मौहल्ला कलालान में एक मकान भरभरा कर गिर पड़ा, दरअसल ये मकान काफी पुराना था, जिसके चलते ये  बीते 3 दिनो से हो रही बारिश नही झेल पाया  और गिर गया, गनीमत रही कि जिस वक्त ये मकान गिरा उस वक्त सड़क पर कोई गुजर नही रहा था, नही तो मकान गिरने पर मकान के मलबे की चपेट में आकर बड़ा हादसा भी हो सकता था

 

 

 

प. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी समारोह के मौके पर वनविभाग के तत्वाधान में किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

0

प0 दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी समारोह के मौके धामपुर में वनविभाग के तत्वाधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस मौके पर वनविभाग रेंज की नर्सरी परीसर में रेंजर प्रताप सिंह सैनी, भाजपा नेता दिनेश सैनी ने पौधारोपण  किया, इस मौके पर रेंजर प्रताप सिंह सैनी ने लोगो को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक किया और लोगो को वृक्ष के महत्व बताये

स्योहारा प्रेस क्लब की नवगठित कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, शपथ ग्रहण समारोह में जिलाधिकारी जगतराज त्रिपाठी विधायक अषोक राणा सहित जनपद के तमाम गणमान्य लोगो ने की शिकरत

 

स्योहारा प्रेस क्लब की नवगठित कार्यकारिणी के लिये भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, शपथ ग्रहण समारोह में जिलाधिकारी जगतराज त्रिपाठी, हरियाणा दर्जा राज्यमंत्री खुर्शीद रजाका, धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा, हिन्दु युवा वाहिनी के मण्डल प्रभारी डा0 एनपी सिंह सहित जिले के तमाम गणमान्य लोगो ने शिरकत की, इस मौके पर स्योहारा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को वरिष्ठ पत्रकार सूर्यमणि रघुवंशी ने शपथ दिलाई और समाज में पत्रकारो की जिम्मेदारी भरे कार्यो पर प्रकाश डाला, शपथ ग्रहण समारोह के बाद हाईस्कूल और इण्टर मीडिएट में सर्वोच्च अंक पाने वाले क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को भी अतिथियों ने सम्मानित किया      ,

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे अतिथि विधायक अशोक कुमार राणा, ज्योतिषाचार्य विवेक विराट मुदगल, हरियाणा सरकार में दर्जा राज्यमंत्री खुशीर्द रजाका, डा0 एनपी सिंह, धामपुर उपज़िलाधिकारी आजाद भगत सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार, अभी तक चैनल के प्रबन्ध निदेशक शरद राजवंशी, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अरूण वर्मा को भी सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष कांताप्रसाद पुष्पक और अध्यक्षता प्रेस क्लब संरक्षक डा0 मनोज वर्मा ने किया

अफजलगढ़ क्षेत्र में घासीवाला से गुजर रही धारा नदी का प्रकोप जारी, कटान कर गांव की ओर बढ़ रही धारा नदी

तीन दिनो से लगातार रूक रूक कर हो रही बारिश के चलते धारा नदी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है क्षेत्र के ग्राम घासीवाला कल्लूवाला गांव के पास से होकर गुजर रही धारा नदी ने अब अपना रूख गांव की ओर मोड़ लिया है नदी के जल प्रवाह का रूख बदलने से कटान शुरू हो गया है जिससे नदी किनारे दर्जन भर गांवो के लिये खतरा पैदा हो गया है नदी के कटान को रोकने के लिये जब जिला प्रशासन द्वारा कोई पुख्ता इंतजाम नही कराये गये तो खतरे को भांप कर खुद गांव वालो ने ही कटान को रोकने का प्रयास करना शुरू कर दिया, ग्रामीणो ने नदी से हो रहे कटान को रोकने के लिये पेड़ो के माध्यम से पेचिंग कर कटान से बचाव का इंतजाम किया,  साथ ही ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से इस ओर ध्यान देकर समस्या का स्थाई समाधान कराने की मांग की है