मंडावली थाना क्षेत्र में मुर्गी फार्म के चौकीदार की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, पुलिस ने मुर्गी फार्म स्वामी को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया
बिजनौर में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है जहां मंडावर थाना क्षेत्र में एक मुर्गी फार्म के चौकीदार की धारदार हथियारो से निर्मम हत्या कर दी गई, घटना थाना क्षेत्र के भागूवाला की बताई जा रही है जहां नदीम कुरैशी नामक एक शख्स का मुर्गी फार्म है, फार्म पर दो लोग चौकीदारी का काम करते है लेकिन एक चौकीदार अचानक फार्म से गायब हो गया, चौकीदार का खून से लथपथ शव फार्म से कुछ ही दूरी पर पड़ा मिला………..
…………….. उधर मृतक चौकीदार ओमप्रकाश के साथ काम करने वाला दूसरा चौकीदार मोहित भी इस घटना के बाद फरार हो गया, फिलहाल पुलिस ने मुर्गी फार्म के स्वामी नदीम को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टामार्टम के लिये भेज दिया है
स्वच्छ भारत मिशन के तहत हल्दौर के सीडी इंटर कालेज में किया गया निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
हल्दौर के सीडी इंटर कालेज में नगरपालिका हल्दौर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की जागरूकता के लिये निंबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें स्वच्छता अभियान को लेकर स्कूली बच्चो ने अभिव्यक्ति व्यक्त रख स्वच्छ भारत मिशन में अपनी सहभागिता विषय पर निंबध लिखा………….
……………………………………, प्रतियोगिता मे लगभग 70 बच्चो ने प्रतिभाग किया, इस मौके पर नगरपालिका ईओ अभिषेक कुमार ने बताया किया कि आगामी 2 अक्टूबर तक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा
स्योहारा में धूमधाम से निकाली गई भगवान श्रीराम की भव्य बारात
स्योहारा के रामलीला मैदान में हर साल की तहर इस साल भी रामलीला मंचन का आयोजन किया गया जा रहा है जिसमें भगवान श्रीराम के विवाह का अध्याय दिखाया गया, इस मौके पर भगवान श्रीराम भी धूमधाम से माता सीता को लेने पहुंचे, नगर में भगवान श्रीराम की भव्य बारात निकाली गई……………..
……………………….., श्रीराम बारात में लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न की भी झांकिया मौजूद रही, राम बारात रामलीला मैदान से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई रामलीला मैदान पहुंचकर ही सम्पन्न हुई, सुरक्षा के लिहाज से रामबारात में भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती रही
धामपुर के ग्राम नंगली लाडन में संस्पैड पड़ी राशन की दुकान को बहाल करने की मांग को लेकर ग्रामीणो ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन
धामपुर के ग्राम नंगली लाडन में संस्पैंड हुई राशन की दुकान को बहाल करने की मांग को लेकर सैकड़ो की तादात में ग्रामीण धामपुर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और राशन की दुकान बाहल करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर दिया……………….
…………………….प्रदर्शनकारी लोगो की माने तो गांव में राजनीति के चलते राशन की दुकान संस्पैंड कराने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणो की भलाई के लिये जल्द से जल्द राशन की दुकान बहाल करने की मांग की
रामदरबार में पहुंचे अभी तक चैनल के डायरेक्टर शरद राजवंशी, धामपुर के रामबाग में चल रही रामलीला का फीता काटकर किया उद्घाटन
धामपुर में श्रीबाग रामलीला समिति के तत्वाधान में हर साल की तरह इस साल भी रामबाग में रामलीला प्रदर्शन किया जा रहा है इस दौरान अभी तक चैनल के प्रबंध निर्देशक शरद राजवंशी भी भगवान राम के दरबार में पहुंचे और फीता काटकर रामलीला का उद्घाटन किया और आरती में भाग लिया, इस मौके पर श्रीबाग रामलीला समिति द्वारा उन्हे स्मृति चिहन देकर भी सम्मानित किया गया……..
………………….उद्घाटन समारोह में उमेष माहेश्वरी, सौरभ मित्तल, सत्यप्रकाश जोशी, सचिन जोशी सहित भारी संख्या में कमेटी सदस्य मौजूद रहे, श्रीबाग रामलीला समिति द्वारा कराई जा रही रामलीला में भगवान श्रीराम के वनवास की कथा का मंचन दिखाया गया
स्योहारा पुलिस ने रंगे हाथ पकड़े पशु चोर, चोरी के पशुओं को गाड़ी में चढ़ाते वक्त पुलिस ने दबोचा
क्षेत्र में लगातार बढ़ रही पशु चोरी की घटना को लेकर पुलिस भी काफी दिनो से पशु चोरो की तलाश में थी, स्योहारा पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने कुछ लोगो को एक वाहन में पशुओं को चढ़ाते दबोच लिया, दरअसल देर रात पुलिस को गश्त के दौरान कुछ लोग एक कैंटर में चोरी की गई भैंसो को चढ़ाते दिखे, शक होने पर पुलिस ने पूछताछ की तो पुलिस को देखकर तीन लोग मौके से फरार हो गये जबकि एक को पुलिस ने दबोच लिया, पकड़ा गये आरोपी का नाम शाकिर है और वो अमरोहा का रहने वाला है पूछताछ में पता लगा की फरार आरोपियों में से 2 अमरोहा और एक सहसपुर का ही रहने वाला है………….
…….फिलहाल पुलिस पशुओं को देखभाल के लिये उनके मालिको के सुपुर्द कर दिया है और पकड़े गये पशु चोर का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है पुलिस अब फरार चोरो की तलाश में जुट गई है
जलीलपुर के ग्राम शाहपुर में राशन की दुकान को लेकर खुली बैठक के दौरान हुआ हंगामा, हंगामे के बाद चुनाव स्थगित किया गया
जलीलपुर क्षेत्र के ग्राम शाहरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में उस वक्त हंगामा हो गया जब गांव में राशन की दुकान को लेकर आयोजित की गई खुली बैठक के दौरान दोनो पक्ष आपस में भिड़ गये, राशन की दुकान को लेकर दोनो पक्षो ने जमकर हंगामा काटा……,
……..मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने भी ग्रामीणो को समझाने का बेहद प्रयास किया लेकिन जब एक पक्ष के लोग उठकर चले गये तो टीम को राशन की दुकान का चुनाव स्थगित करना पड़ा
नूरपुर के हीमपुर प्रथया निवासी की अनूठी पहल, बेटे के जन्मदिन पर इस शख्स ने गांव में बनवाये शौचालय नूरपुर के हीमपुर प्रथया निवासी की अनूठी पहल, बेटे के जन्मदिन पर इस शख्स ने गांव में बनवाये शौचालय
एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिये मंत्री से संतरी तक हाथो में झाड़ू उठाये हुए है वही नूरपुर क्षेत्र के ग्राम हीमपुर प्रथया निवासी एक व्यक्ति ने अपने बेटे के जन्मदिन पर गांव के ही एक गरीब परिवार को शौचालय बनाकर भेंट कर दिया,
स्वच्छता के प्रति इस सराहनीय कार्य का पता चलने पर तहसीलदार और ग्राम विकास अधिकारी भी गांव पहुंचे और अपने हाथो से लाभार्थी को शौचालय की चाबी भेंट की
पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्यो में हो रही वृद्धि के विरोध को लेकर बिजनौर में आप कार्यकर्ताओं ने भैंसा बुग्गी पर सवार होकर किया प्रदर्शन
पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्य में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध को लेकर अब आमजन में आक्रोश पैदा होने लगा है मूल्यो में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में बिजनौर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बेहद ही नायाब तरीके से विरोध प्रदर्शन किया, विरोध को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने बाईको और भैंसा बुग्गी पर सवार होकर भाजपा और केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया
आप कार्यकर्ताओं का ये अनोखा प्रदर्शन लोगो के भी कोतूहल का केन्द्र बना रहा, प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता नुमाईश ग्राउंड में इकक्ठे हुए और प्रदर्शन करते हुए कलैक्ट्रेट जा पहुंचे और एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा, प्रदर्शनकारी आप कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सराकर पर हल्ला बोलते हुए कहा कि 2014 में जब केन्द्र में बीजेपी की सरकार आई थी तब अर्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 108 डाल प्रति बैरल थी और पेट्रोल का दाम 72 रूप्ये से लेकर 80 रूप्ये तक था लेकिन आज अर्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 50 प्रतिशत तक कम होने के बाद भी पेट्रोल के दाम उतने ही है, आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार को उद्योगपतियों की जेब भरने वाली सरकार बताई