शुक्रवार, अप्रैल 25, 2025
होम ब्लॉग पेज 898

मोहर्रम के मौके पर जलीलपुर में सुन्नी समुदाय के लोगो ने निकाला अखाड़ा

मोहर्रम के मौके पर जलीलपुर में सुन्नी समुदाय के लोगो द्वारा अखाड़ा निकाला गया, कमेटी के लोगो ने एक दूसरे को पंरपरागत तौर पर पगड़ी बांधी, जहां जलीलपुर, रवाना, खानपुर खादर के सुन्नी समुदाय के लोगो ने अखाड़ा निकाला और अखाड़े में हैरतअंगेज करतब भी दिखाये, इस मौके पर खानपुर खादर में मेले भी लगाया गया,

हजरत इमाम हुसैन की याद में जनपद भर मे शिया समुदाय के लोगो द्वारा निकाले गये मातमी जुलूस

मोहर्रम की 10 तारीख को धामपुर क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर इम्मा में मजलिस का आयोजन किया गया, मौलाना जफर काजमी ने मजलिस में खिताब किया, इस दौरान शोगवारो ने हजरत इमाम हुसैन की याद में छुरियो से सीनाजनी कर मातमी जुलूस निकाला और करबला के शहीद को याद किया, मातमी जुलूस के दौरान बड़े बड़े ताजिये भी निकाले गये, मातमी जुलूस गांव स्थित इमामबाड़े से शुरू हुआ और अपने परंपरागत रास्तो से होता हुए करबला पहुंचा,
उधर चांदपुर में भी मोहर्रम की 10 तारीख में हजरत इमाम हुसैनकी याद में मातमी जुलूस निकाला गया, शिया समुदाय के लोगो ने मातम कर हजरत इमाम हुसैन की करबला में दी गई कुर्बानी को याद किया और जलते शोलो-अंगारो पर नंगे पैर चलकर करबला के शहीदो को याद करते हुए मातम मनाया, इस दौरान मुज्जफरनगर से आये इमाम मौलाना मुनव्वर जैदी ने मोहर्रम की 10 तारीख पर रोशनी डाली

 

नगीना और नहटौर में भी मातमी जुलूस निकाले गये, मातमी जुलूस में जहां शोगवारो ने सीनाजनी कर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया वही बड़े ताजिये भी निकाले गये, मोहर्रम पर निकाले जाने वाले मातमी जुलूस और ताजियों को देखने के लिये दूर दराज के इलाको से भी लोग पहुंचे

 

अतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर स्योहार में वरिष्ठ नागरिको को किया गया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर स्योहारा में पूर्व डिप्टी एसपी इकबालुज्जमा के आवास पर वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इस मौके पर कार्यक्रम में 16 वरिष्ठ नागरिको को सम्मानित किया गया और वरिष्ठ नागरिको की समस्याओ को लेकर 10 सूत्रीय मांग पत्र भी उपजिलाधिकारी को देने की बात कही, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व डिप्टी एसपी इकबालुज्जमा और संचालन महेन्द्र कुमार शर्मा ने किया

जलीलपुर के शेखपुरी चौहड़ में किया गया विशाल राष्ट्रीय बंजारा सम्मेलन का आयोजन

जलीलपुर क्षेत्र के ग्राम शेखपुरी चौहड़ में राष्ट्रीय बंजारा सम्मेलन का आयोजन किया गया, सम्मेलन में पूर्व विधायक एवं विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष डा0 इन्द्रदेव सिंह, फरीदपुर विधायक डा. श्याम बिहारी लाल और एससीएसटी आयोग के अध्यक्ष शिव रामपाल नायक भी बतौर मुख्यअतिथि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, इस दौरान शिवरामपाल नायक ने कहा कि बंजारा जाति देश ही नही बल्कि विदेशो में भी फेली हुई है लेकिन जाति के लोगो को संगठित करने की आवश्यकता है इस मौके पर वक्ताओं ने राष्ट्रीय बंजारा मिशन के उददेश्यो पर प्रकाश डालते हुए मिशन से जुड़ने का भी आहवान किया

अफजलगढ़ में चल रहा 5 दिवसीय दुर्गा पूजन कार्यक्रम मूर्ति विसर्जन के साथ सम्पन्न, मूर्ति विसर्जन से पूर्व नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

अफजलगढ़ में श्रीदुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में चल रहे 5 दिवसीय दुर्गा पूजा का समापन हो गया, समापन मौके पर मां दुर्गा की भव्य मूर्ति को विसर्जन के लिये ले जाया गया, इस दौरान नगर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई……………………….

…………………………… हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी डा0 एनपी सिंह भी शोभायात्रा में पहुंचे, शोभायात्रा के बाद मां की मूर्ति को विसर्जन के लिये रामगंगा घाट ले जाया गया और विधिवत विसर्जन किया गया

गांव पहुंचा जम्मू कश्मीर में डयूटी के दौरान सड़क हादसे में मारे गये सीआरपीएफ जवान का शव, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

जम्मू कश्मीर में आन डयूटी सड़क हादसे के दौरान हुई सीआरपीएफ जवान की मौत के बाद जवान का पार्थिव शरीर अफजलगढ़ के भज्जवाला स्थित उनके पैतृक निवास पहुंचा, जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही परिजनो में कोहराम मच गया और गांव में शोक व्याप्त हो गया……………

………………….. इस दौरान जवान को हज़ारो नम आंखो के बीच राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई

स्योहारा ठाकुरद्वारा मार्ग पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराये बाईक सवार छात्र की मौत, छात्र की मौत के बाद परिजनो में मचा कोहराम

स्योहारा थाना क्षेत्र में एक बाईक सवार छात्र की सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराकर मौत हो गई, घटना स्योहारा ठाकुरद्वारा रोड की बताई जा रही है दरअसल स्योहारा के ग्राम भाईपुरा निवासी बीएससी का एक छात्र कालेज से फार्म जमा करने के बाद अपने गांव वापिस लौट रहा था लेकिन स्योहारा ठाकुरद्वारा रोड पर बेरखेड़ा गांव के पास उसकी बाईक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई…………………….

……………………, इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, उधर जब परिजनो को इस घटना की जानकारी मिली तो परिजनो में कोहराम मच गया

सड़क पर खड़े होकर शराब पीना रसूखदारो को पड़ा मंहगा, गश्त पर निकले पुलिस अधीक्षक ने तीनो युवको को भिजवाया जेल

0

बिजनौर में सड़क किनारे खड़े होकर शराब पी रहे तीन रसूखदारो को उस वक्त शराब पीना भारी पड़ गया जब रात के वक्त गश्त पर निकले पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी की नजर इन तीनो युवको पर पड़ी, तीनो युवक सरकारी नौकरी पेशे वाले बताये जा रहे है ………………

   

……………………….दरअसल ये तीनो युवक कार की छत पर शराब की बोतल रखकर जाम से जाम छलका रहे थे तभी पुलिस कप्तान की नजर इन तीनो पर पड़ गई, एसपी ने तीनो युवको को पुलिस हिरासत में थाने भिजवा दिया, और पुलिस ने तीनो का चालान कर दिया

बिजनौर में शंटिंग के दौरान पटरी से उतरी मालगाड़ी, पटरी से गाड़ी उतरने पर रेल यातायात भी प्रभावित

रेल हादसो में बढ़ोतरी के बाद रेलमंत्री तो बदल गये लेकिन ट्रेनो का पटरी से उतरने का सिलसिला जारी है ताजा मामला बिजनौर से सामने आया है जहां शंटिंग के दौरान एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, घटना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया, पटरी से उतरने के बाद मालगाड़ी घंटो रेलवे क्रासिंग पर ही खड़ी रही जिससे चडीगढ़ से वाया बिजनौर लखनऊ रेल यातायात को बंद कर दिया गया……………

 

…………….., हादसे के बाद नजीबाबाद से गजरौला जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को भी बिजनौर में ही रोकना पड़ा, जिससे यात्री भी घंटो हलकान रहे, घटना के बाद रेलवे विभाग के उच्चअधिकारियों को अवगत कराते हुए क्रेन मंगाई गई और काम शुरू कराया गया

धामपुर पुलिस ने पकड़ा फर्जी लेबर इंस्पैक्टर, लेबर इंस्पैक्टर बनकर बेकरी स्वामी से ठगी 5 हज़ार की नगदी

0

 

धामपुर पुलिस ने फर्जी लेबर इंस्पैक्टर बनकर एक बेकरी स्वामी से ठगी करने वाले युवक को हिरासत में लिया, आरोप है कि धामपुर निवासी ये युवक लेबर इंस्पैक्टर बनकर एक बैकरी पर जा पहुंचा और बेकरी स्वामी को कार्यवाही का डर दिखाकर उससे 5 हज़ार रूपये भी ले लिये लेकिन इस बीच युवक का मोबाईल बेकरी में ही छूट गया, और बेकरी स्वामी को शक हो गया, बैकरी स्वामी को पता लगा तो उसने पुलिस को सूचना दी और युवक के सफेद झूठ का पर्दाफाश हो गया, फिलहाल पुलिस ने इस युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है