शुक्रवार, अप्रैल 25, 2025
होम ब्लॉग पेज 896

हल्दौर में बाईक सवार अज्ञात बदमाशो ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से एक शख्स की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल

0

बिजनौर में बदमाशो के हांसले बुलंदी पर है जहां बाईक सवार 2 बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी वही फायरिंग में एक ओर शख्स पेट में गोली लगने से गंभीर घायल हो गया, घटना हल्दौर थाना क्षेत्र के अम्हे़ड़ा चौराहे की है बताया जा रहा है कि मृतक ओमराज हीमपुरदीपा थाना क्षेत्र के खैरपुर गांव का रहने वाला है ओमराज के बेटे की शादी 3 महीने बाद है इसलियें घर में रंगाई पुताई का काम चल रहा है घर में पुताई के लिये ओमराज अपने दोस्त संजीव के साथ हल्दौर से पेंट का सामान लेकर लौट रहा था, दोनो बाईक सवार हल्दौर के अम्हेड़ा स्थित अंबेडकर चौराहे पर पानी पीने रूक थे, इसी दौरान बिजनौर की तरफ से आये दो नकाबपोश उनके पास आये और आते ही दोनो पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, घटना के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया, आनन फानन में दोनो को एंबुलेंस के जरिये जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सको ने ओमराज को मृत घोषित कर दिया वही साथी संजीव को मेरठ रैफर कर दिया गया, सूचना मिलने पर एसपी ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली

मोहर्रम की 11 तारीख को बिजनौर के पेदी गांव में निकाला गया ताबूतो का जुलूस, हजरत इमाम हुसैन और करबला के शहीदो को याद किया गया

मोहर्रम की 11 तारीख को बिजनौर के पेदी में मजलिस का आयोजन किया गया, इस मौके पर हज़रज इमाम हुसैन और करबला के शहीदो की कुर्बानी को याद किया गया और हज़ारो अकीदतमंदो ने ताबूत का जुलूस निकाला, ताबुतो का जुलूस इमली वाले इमामबाड़े और इमाम बारगाह से होता हुआ नीमवाले इमामबाड़े पहुंचकर समाप्त हुआ, इस मौके पर शिया समुदाय के लोगो ने  हजरत इमाम हुसैन और करबला के शहीदो को याद किया

धामपुर में निलंबित शिक्षको की बहाली और एबीएसए के निलंबन के लिये शिक्षक संगठन लामबंद, अनिश्चित कालीन धरना शुरू

0

धामपुर में बीती 14 सितंबर को शिक्षको और एबीएसए के बीच हुई मारपीट और विवाद को लेकर जहां तीन शिक्षको पर निलंबन की कार्यवाही की गई थी वहीं अब निलंबित शिक्षको की बहाली और खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की मांग को लेकर शिक्षक लामबंद हो गये है दरअसल 14 सितंबर को धामपुर में एबीएसए और शिक्षको के बीच मारपीट का मामला सामने आया था, एबीएसए ने जहां शिक्षको पर मारपीट का आरोप लगाया था वही शिक्षको ने एबीएसए पर भ्रष्टाचार और कार्यवाही के नाम पर उत्पीड़न करते हुए शिक्षको के साथ मारपीट का आरोप लगाया था,  जिसके बाद शिक्षको को तो निलंबित कर दिया गया था लेकिन आरोपी एबीएसए के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई थी, एक पक्षीय कार्यवाही के बाद अब शिक्षको में रोष व्याप्त है जिसके चलते अपनी मांगो को लेकर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले ब्लाक क्षेत्र के शिक्षको ने बीआरसी कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया, इस दौरान शिक्षको ने एबीएसए की हठधर्मिता और बचाव में आये प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की, धरना रत शिक्षको ने एकटूक कहा है कि जब तक एबीएसए को निलंबित नही किया जाता तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा

 

गांधी जयंती के मौके पर बंधन सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति के तत्वाधान में किया गया सत्यमेव जयते कार्यक्रम का आयोजन

गांधी जयंती के मौके पर धामपुर में बंधन सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति के तत्वाधान में सत्यमेव जयते कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय मंत्री एवं उत्तराखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत, सांसद डा0 यशंवत सिंह ने किया, इस दौरान कार्यक्रम में कलाकारो ने देशभक्ति पर आधारित अपनी नृत्य और गायन प्रतिभाओं से समा बांध दिया, कार्यक्रम का संचालन संस्था के डायरेक्टर सुमित शर्मा ने किया, इस दौरान कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी आजाद भगत सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार, कोतवाली प्रभारी राजेश चौहान, अभी तक चैनल के डायरेक्टर शरद राजवंशी, राकेश चौधरी सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे

धामपुर में विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ईसाई संस्थाओं द्वारा लोगो को बहलाफुसला कर धर्मांतरण कराने और म्यामांर में रोहिग्ंया आतंकवादियों द्वारा हिन्दूओं का कत्ल करने सहित कई क्षेत्रीय मुददो को लेकर विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक डा0 इन्द्रदेव सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता तहसील पहुंचे और समाधान की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

डीएम आवास में खड़े नीम के पेड़ की खोखर में घुसा सांप, सांप ने तोतो के अंडो को बनाया निवाला, नज़ारा देखने वालो का लगा तांता

बिजनौर में डीएम आवास में खडे़ एक पेड़ की खोखर में सांप घुस जाने से ये नजारा लोगो के आकर्षण का केन्द्र बना रहा, दरअसल इस पेड़ पर बहुत से तोतो ने अपना डेरा डाले हुआ है ये तोते पेड़ की खोखरो में ही रहते है माना जा रहा है कि खोखर में तोतो के अंडे है इन्ही अंडो को खाने की लालसा में सांप खोखर में घुस गया, खोखर में सांप घुसने से तोतो में भ्ी अफरा तफरी रही, तोते अपने अपने प्रयास से सांप को भगाने की कोशिश करते रहे ये नज़ारा काफी देर तक उधर से गुजर रहे लोगो के आकर्षण का केन्द्र बना रहा

वेतन बढ़ाने सहित 6 सूत्रीय मांगो को लेकर धामपुर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालो ने दिया धरना

6 सूत्रीय मांगो को लेकर उत्तरप्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले धामपुर तहसील क्षेत्र के लेखपालो ने भी तहसील परिसर मेंं कार्यवहिष्कार कर धरना दे दिया, धरने के बाद लेखपाल संघ ने अपनी 6 सूत्रीय मांगो को लेकर एक ज्ञापन भी उपजिलाधिकारी को सौंपा, दरअसल वेतनमान 2000 से बढ़ाकर 2800 रूपयें करने, एसीपी विसंगति दूर करने, लेखपालो को स्मार्ट फोन और लैपटाप उपलब्ध कराने सहित 6 सूत्रीय मांगो को लेकर लेखपाल संघ पिछले सरकार से लेकर नई सरकार आने के बाद भी संघर्षरत है लेकिन सरकार इनकी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नही दे रही है जिसके चलते लेखपाल संघ ने फिलहाल एक दिवसीय धरना दिया और मांग पूरी न होने पर आंदोलनरत रहने की बात कही

धामपुर में धूमधाम से मनाया गया रस्तौगी सभा का प्रथम वार्षिकोत्सव, कार्यक्रम में रस्तौगी समाज के वरिष्ठ नागरिको को भी सम्मानित किया गया

धामपुर में रस्तौगी सभा का प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया, रस्तौगी सभा के पहले वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन रस्तौगी समाज के वरिष्ठ और जिम्मेदार लोगो ने फीता काटकर किया, इस दौरान छोटे छोटे बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी तो वही रस्तौगी सभा द्वारा अपने समाज के वरिष्ठ नागरिको को सम्मानित कर उनका मार्गदर्शन और अशीर्वाद भी लिया, वार्षिकोत्सव समारोह मे ंओमप्रकाश रस्तौगी, ख्यालीराम रस्तौगी, कृष्णगोपाल, कैलाश चन्द्र, राकेश और विरेन्द्र रस्तौगी को सम्मानित किया गया, इस दौरान धामपुर नगर पालिका क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी एवं रस्तौगी सभा के अध्यक्ष विरेन्द्र रस्तौगी ने कहा कि रस्तौगी समाज समाज का एक जिम्मेदार पहलू है इसलियें आज वक्त आ गया है कि समाज को तरक्की के लिये एक साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा, इस दौरान कार्यक्रम में मुदित रस्तौगी, श्याम  रस्तौगी, बालकिशन रस्तौगी,  पुरूषोत्तम शरण  रस्तौगी  सहित  भारी सख्ंया  में रस्तौगी समाज के लोग मौजूद रहे

बिजनौर में स्वदेशी अपनाओं संस्कृति बचाओं अभियान की शुरूआत, लोगो ने मिटटी के दिये जलाकर किया चाईना के सामान का वहिष्कार

देश भर में जहां चीन निर्मित सामान के वहिष्कार को लेकर अब आम जन भी इस मुहिक में जुड़ने लगा है बिजनौर में भी स्वदेशी अपनाओ संस्कृति बचाओ अभियान की शुरूआत हो गई, जिसके चलते बिजनोर के शास्त्री चौक पर सैकड़ो की तादात में लोग इकट्ठा हुए और मिटटी के दिये जलाकर शास्त्री चौक को दीपो से सजाया, साथ ही लोगो ने मिटटी के दिये जलाकर लोगो को त्यौहार के वक्त चाइनीज लाईटो का पूरी तहर वहिष्कार करने के लिये भी जागरूक करने का प्रयास किया गया और पर्यावरण संरक्षण के लिये भी मिटटी के दियो का इस्तेमाल करने और चाईनीज लाईटो को नकारने का आहवान किया, बताते चले कि ये अभियान गुजरात के सूरत में 51000 दीपक जलाकर देश व्यापी अभियान के रूप में शुरू हो रहा है

बिजनौर में स्कूल जाते वक्त संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुआ बच्चा बैंकट हाल में सोया मिलने से परिजनो ने ली राहत की सांस

बिजनौर में स्कूल के लिये घर से निकला छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से जहां परिजन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया वहीं ये बच्चा कुछ देर के बाद एक बैंकट हाल में सोता पाया गया, बच्चे के मिलने के बाद परिजनो और पुलिस ने राहत की सांस ली, परिजन जहां अपहरण की आशंका जता रहे थे वहीं पुलिस बच्चे के खुद ही अपनी मर्जी से स्कूल के बजाय कही बाहर निकलने की बात मान कर चल रही है