पुलिस ने नजीबाबाद में हुए 6 साल के मासूम विनीत हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है बताते चले कि बीती 2 अक्टूबर को नजीबाबाद के इस्सेपुर में 6 साल के विनीत का शव नहर के किनारे पड़ा मिला था, बच्चे के दोनो कान कटे हुए थे और सिर में गहरी चोट भी लगी हुई थी, परिजनो ने गांव के ही रहने वाले एक तांत्रिक पर बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया था, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गांव निवासी तांत्रिक और उसके कुछ साथियों को भी पूछताछ के लिये हिरासत में लिया था, लेकिन पुलिस की जांच में तांत्रिक का शामिल होना नही पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच शुरू करते हुए आरोपी को बेनकाब किया तो पता लगा कि विनीत की हत्या गांव निवासी कुलदीप कश्यप ने शराब के नशे में की थी, दरअसल कुलदीप नहर किनारे शराब पी रहा था तभी विनीत ने उसे कुछ कह दिया, इसी वजह से उसने मासूम विनीत की हत्या का शव नहर किनारे फेंक दिया
बिजनौर पुलिस अधीक्षक ने मुखबिर की सूचना पर की छापेमारी के दौरान पकड़ा अंग्रेजी शराब का जखीरा, 3 शराब माफियाओं को भी पकड़ा
बिजनौर पुलिस अधिकारी प्रभाकर चौधरी एक्शन में नजर आ रहे है बीते दिन सड़क पर खड़े होकर शराब पी रहे युवको पर कार्यवाही के बाद पुलिस अधीक्षक ने अब खुद आधी रात को एक गांव में छापा मारकर अवैध शराब का जखीरा बमराद किया है दरअसल पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी देर रात एक मुखबिर की सूचना पर खुद रशीदपुर गढ़ी में छापेमारी करने जा पहुंचे, जहां उन्होने मौके से एक महिला सहित तीन शराब तस्करो को गिरफ्तार कर अवैध शराब का जखीरा पकड़ा, पुलिस ने मौके से अवैध शराब की 688 पेटियां बरामद की, पकड़ी गई शराब की कीमत तकरीबन 40 लाख रूपयें बताई जा रही है पुलिस ने शराब तस्करो के पास से एक ट्रक, 2 बुलेरो गाड़ी और और बाईक भी बरामद की है पुलिस की माने तो प्रतिबंधित राज्यो की अवैध शराब का जखीरा तस्करी कर जिले में लाया गया था, स्थानीय पुलिस को बीना सूचित किये खुद पुलिस अधीक्षक द्वारा आधी रात को की गई इस छापेमारी से पुलिस अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारी भी सकते में है
धामपुर के ग्राम सलावा में खेत गये किसान की करंट की चपेट में आकर मौत, ग्रामीणो और परिजनो ने लगाया जाम
विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते बिजनौर में भी कई लोगो की जान जाने की घटनायें बदस्तूर जारी है लेकिन समस्याओं को समय रहते सुधार न करने पर विद्युत विभाग खुद लोगो की जान से खिलवाड़ करते नही थक रहा, धामपुर क्षेत्र में भी फिर विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक युवक की मौत हो गई, घटना थाना क्षेत्र के ग्राम सलावा कि है जहां खेत पर चारा लेने गये युवक की हाईटेंशन लाईन के चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई, घटना उस वक्त की है जब गांव निवासी 28 वर्षीय रमनबहादुर खेत से सर पर चारा लेकर घर लौट रहा था, बताया जा रह है कि गांव में 11 हज़ार की विद्युत लाईन बेहद नीचे गुजर रही है जिसकी चपेट में आकर रमनबहादुर की मौत हो गई, घटना से गुस्साये परिजनो और ग्रामीणो ने शव रखकर धामपुर नूरपुर रोड पर जाम लगा दिया, सूचना मिलने पर धामपुर तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार कोतवाली प्रभारी राजेश चौहान भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीण डटे रहे, बाद में धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा मौके पर पहुंचे और विद्युत विभाग के एसई से फोन पर वार्ता कर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया, ग्रामीणो की माने तो वे कई बार लिखित में भी विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर चुके है लेकिन विभागीय अधिकारी सुनने तक को तैयार नही
स्योहारा में चोरो ने बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए लाखो की चोरी को दिया अंजाम
स्योहारा में बेखौफ चोरो ने दिन दहाड़े एक बंद पड़े मकान के ताले तोड़कर लाखो की चोरी को अंजाम दे डाला, दरअसल स्योहारा में आएसपी कालेज के पास संजीव तोमर का घर संजीव सुबह किसी काम से मंडी गये थे और उनकी पत्नी बच्चो को छोड़ने स्कूल गई थी, मेन गेट पर ताला लगा था, इसी बीच चोर पीछे के रास्ते से घर में दाखिल हुए और घर में रखी तकरीबन 85 हज़ार की नगदी और लगभग 30 ग्राम सोना चुरा लिया, परिजन जब घर लोटे तो नज़ारा देख सन्न रह गये और घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली
नहटौर में बस से गिरी महिला पर चढ़ा बस का टायर, गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल रैफर किया गया
नहटौर धामपुर मार्ग नूरपुर बाईपास के पास एक महिला अचानक बस से गिर गई, बस गिरी महिला बस के टायर के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गई, बताया जा रहा है कि बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिये जिससे महिला अंसतुलित होकर नीचे गिर गई और उस पर बस का टायर चढ़ गया, गंभीर रूप से घायल हुई महिला को बिजनौर रैफर कर दिया गया है उधर घटना के बाद बस चालक मौके से बस लेकर भागने लगा लेकिन लोगो ने बस को रोक लिया, उसके बाद भी चालक मौके से भागने में कामयाब रहा
ं
बिजनौर के जिला अस्पताल के इमरजेंसी में दर्द से करहाती रही महिला, मीडिया में खबर आने के बाद डॉक्टर ने शुरू किया महिला का इलाज
योगी सरकार और जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी बिजनौर के जिला अस्पताल स्टाफ का ढर्रा सुधरने का नाम नही ले रहा है ऐसा ही एक नज़ारा उस वक्त देखने को मिला जब एक महिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में काफी देर तक दर्द से करहाती रही लेकिन कोई डाक्टर महिला को देखने तक नही आया, बाद में इस महिला का बेटा महिला को अपनी गोद में उठाकर डाक्टर के पास ले गया, मीडिया में खबर आने के बाद डाक्टर ने महिला का इलाज शुरू किया, ये पीड़ित महिला नजीबाबाद के अकबरी क्षेत्र की रहने वाली है जो अस्पताल में इलाज के लिये आई थी, लेकिन शायद दर्द से कराह रही इस महिला की तड़प न तो किसी को सुनाई ही दी और न ही अस्पताल स्टाफ को दिखाई ही दी, बताते चले कि जिला अस्पताल में लापरवाही का ये कोई पहला किस्सा नही है जिला अस्पताल में आये दिन स्टाफ की लापरवाही के चलते मरीजो को दिक्कतो का सामना करना पड़ता ही रहता है
हीमपुरदीपा थाना क्षेत्र से बीते 10 दिनो से लापता युवती का नही लगा कोई सुराग, बरामदगी को लेकर परिजनो ने किया एसपी का घेराव
हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के ग्राम गंधौर से निवासी युवती बीते 10 दिनो से लापता हे, परिजनो ने युवती के अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक का घेराव किया, आरोप है कि बीती 26 सितंबर को युवती गांव में ही रामलीला देखने गई थी, जहां गांव गांव के ही गैर सप्रदाय के युवक ने उसका अपहरण कर लिया, मामले की रिपोर्ट भी हीमपुर दीपा थाने में दर्ज है लेकिन पुलिस अभी तक युवती को बरामद नही कर पाई है पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज परिजनो ने बिजनौर पहुंचकर एसपी का घेराव किया और युवती की बरामदगी की मांग की, एसपी प्रभाकर चौधरी ने युवती को शीघ्र बरामद करने का आश्वासन दिया है
बिजनौर की कांशीराम कालोनी में दो पक्षो के बीच जमकर हुई मारपीट, पुलिस ने आधा दर्जन लोगो का किया चालान
बिजनौर की काशीराम कालोनी में उस वक्त अफरातफरी का महौल पैदा हो गया जब दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई, दोनो पक्षो के बीच काफी देर तक चली मारपीट और झगड़े की वीडियों किसी ने मोबाईल में कैद कर ली और झगड़े की सूचना पुलिस को दे दी, पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन से ज्यादा लोगो को हिरासत में लेकर चालान कर दिया है
काशीराम कालोनी में बबली और रूपा नाम की महिलाओं के बीच बच्चो के झगड़े को लेकर विवाद हुआ था, बच्चो के बीच हुए विवाद को लेकर दोनो ही पक्षो के महिला और पुरूष आमने सामन आ गये, कालोनी की सड़को पर दौड़ दौड़कर दोनो पक्ष एक दूसरे से भिड़ंते नज़र आये, झगड़े में जहां पुरूष एक दूसरे पर लात घूंसे मारते दिखे वही महिलायें भी झगड़े को बिताने की बजाय आपस में भिड़ती दिखी, दोनो पक्षो के बीच काफी देर तक चली मारपीट कालोनी में चर्चा का विषय बनी रही, इसी बीच किसी ने दोनो पक्षो को झगड़ा मोबाईल में कैद कर लिया और पुलिस को सूचना दे दी, पुलिस ने दोनो पक्षो से आधा दर्जन लोगो को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है
नजीबाबाद में मामूली कहासुनी को लेकर जीप चालक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में लिया
नजीबाबाद में मामूली कहासुनी को लेकर एक जीप चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, दरअसल नगर के हिमालयन कालोनी निवासी 47 वर्षीय अनिल गुप्ता क्षेत्र के ग्राम खिदरपुरा से लौट रहा था तभी षराब हट्टी के पास कुछ युवको से उसकी कहासुनी हो गई, इस दौरान एक युवक ने अनिल के पेट में गोली मार दी, बताया जा रहा है गोली लगने के बाद अनिल जीप लेकर घर की तरफ भागा लेकिन कुछ दूरी पर जाकर बेहोश हो गया, घालय अनिल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है वहीं हत्यारोपी के पिता को हिरासत में ले लिया है