रविवार, अप्रैल 27, 2025
होम ब्लॉग पेज 894

नजीबाबाद में वनविभाग की टीम ने छापेमारी कर पकड़ी खैर की कीमती लकड़ी

0

नजीबाबाद में वनविभाग की टीम ने छापेमारी कर खैर की कीमती लकड़ी पकड़ी है तकरीबन 25 कुंटल खैर की लकड़ी नजीबाबाद के अहमद नगर स्थित एक प्लाट में छिपाई गई थी, मुखबिर की सूचना मिलने पर डीएफओ उदयवीर सिंह, रेजर रामगोपाल चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और झाड़ियो में छुपाकर रखी गई लकड़ी बरामद कर ली, फिलहाल ये लकड़ी किसकी है और यहां कैसे लाई गई इसका अभी पता नही लग पाया है प्लाट से छिपाकर रखी गई खैर की लकड़ी को पकड़ने का ये कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी दो अलग अलग स्थानो पर प्लाट से वनविभाग की टीम ने लकड़ी बरामद की है

बिजनौर में एक गर्ल्स इंटर कालेज में छात्राओं के बीच पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, छात्राओं की समस्यायें सुनी

0

पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चोधरी बिजनौर छात्राओं के बीच पहुंचे, इस मौके पर उन्होने बिजनौर के राजकीय बालिका इंटर कालेज पहुंचकर छात्राओं को जागरूक किया और वर्तमान में बढ़ते साईबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी, छात्राओं को जागरूक करने के साथ साथ पुलिस अधीक्षक ने छात्राआें की समस्यायें भी सुनी, दरअसल आपने छात्राओं की सुरक्षा के लिये अकसर पुलिस को स्कूल कालेजो के बाहर तो जरूर देखा होगा लेकिन ये बहुत कम देखने को मिलता है पुलिस अधिकारी स्कूल में छात्राओं के बीच पहुंचकर उन्हे जागरूक करे, बिजनौर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी भी महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ साथ खुद महिलाओं को भी सतर्क और जागरूक करने की मुहिम पर काम करते दिख रहे है, कालेज में छात्राओं के बीच पहुंचे कप्तान साहब ने छात्राओं को नसीहत भी दी कि सोशल मीडिया पर अपने फोटो अपलोड करने से बचे, ताकि कोई आपके फोटो का गलत इस्तेमाल न कर सके, साथ ही उन्होने महिला सुरक्षा पर कड़े इंतजामात करने और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीरता से काम करने के भी सकेंत दिये

बिजनौर चांदपुर रोड पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार, हादसे में कार सवार 2 लोगो की मौत

बिजनौर चांदपुर रोड पर उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब सड़क इंडिका कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, ये हादसा गंज के पास हुआ, हादसे में कार सवार दो लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, बताते चले कि नगीना के मौहल्ला लाल सराय निवासी रिषभ अपने दो दोस्तो बिटटू और प्रदीप के साथ गंज स्थित बने आश्रम पर अपना जन्मदिन मनाने गया था, आश्रम में होने के बाद तीनो दोस्त बिजनौर केक लेने आ रहे थे उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, हादसे में रिषभ और बिटटू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल प्रदीप को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है उधर जन्मदिन के मौके पर हुए इस घटना के बाद परिजनो में कोहराम मचा हुआ है

बढ़ापुर नगर पंचायत में तैनात बाबू की हरकतो से तंग आकर महिला कर्मचारी ने खाया जहर

0

सरकार भले ही कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा के कितने भी दम भर ले लेकिन आज भी महिलायें खुद को असुरक्षित महसूम करते हुए आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर है ताजा मामला बढ़ापुर से सामने आया है जहां बढ़ापुर नगर पंचायत में तैनात महिला कर्मचारी ने अपने आफिस में तैनात वरिष्ठ लिपिक की हरकतो से तंग आकर जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया, बाबू की हरकतो से तंग आकर महिला ने अपना जीवन ही समाप्त करने के लिये मजबूर हो गई, जहरीला पदार्थ खाने के बाद महिला कर्मचारी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है दरअसल बढ़ापुर नगरपंचायत में कार्यालय के कर विभाग में तैनात इस महिला कर्मचारी के पति की कुछ महीने पहले मौत हो गई, आरोप है आफिस में अकेली महिला जान कार्यालय में तेनात बड़ा बाबू रामदत्त तिवारी विधवा मीनू के साथ अश्लील हरकते करने लगा और रात रात भर मीनू को फोन कर नौकरी से हटाने की धमकी देकर जबरन शादी करने का दबाब बनाने लगा, शिकायत के बाद भी जब मीनू की सुनवाई नही हुई तो पीड़िता ने जहर खाकर अपनी जान देने का प्रयास किया, अस्पताल में भर्ती मीनू के फोन में आरोपी बाबू की देर रात की कई मिस काल भी मिली, पीड़िता के परिजनो ने आरोपी बाबू के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है

अफजलगढ़ के रफैतपुर गांव में सिद्धपीठ स्थल पर किया गया दो दिवसीय सिद्धबली बाबा के मेले का आयोजन

अफजलगढ़ के ग्राम रफैतपुर में सिद्धपीठ स्थल पर लगने वाले प्राचीन सिद्धबली मेले का हर साल की तरह इस साल भी भव्य आयोजन किया गया, इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह भी मेले में पहुंचे, विधायक ने नवनिर्मित भवन का भी लोकार्पण किया, इस दौरान मेले में भारी संख्या में पहुंचे लोगो ने सिद्धस्थल पर प्रसाद चढ़ा कर मन्नते भी मांगी, सिद्धस्थल पर भव्य मेला भी लगाया गया जिसमें दूर दराज से आये लोगो ने खरीदारी कर मेले का लुत्फ उठाया

 

भगवान महर्षि बाल्मीकि के प्रकट दिवस के मौके पर हल्दौर में निकाली गई भव्य शोभयात्रा, विधायक ओमकुमार ने किया शोभायात्रा का उद्घाटन

 

भगवान महर्षि बाल्मीकि प्रकट दिवस हल्दौर में भी धूमधाम से मनाया गया, इस मौके पर नगर में महर्षि बाल्मीकि की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा से पूर्व बाल्मीकि बस्ती स्थित मंदिर में रामायण पाठ का आयोजन किया गया, उसके बाद नगर में शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा का उद्घाटन विधायक ओमकुमार ने फीता काटकर किया, इस दौरान शोभायात्रा में आकर्षक झांकिया, बैंड बाजे और हैरतअंगेज करतब से भरे अखाड़े शामिल रहे

चांदपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर, शिविर में पहुंची भाजपा विधायक कमलेश सैनी

0

चांदपुर में भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में प्रहलाद जोशी ने मौहल्ला चिम्मन में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया, इस मौके पर चांदपुर विधायक कमलेश सैनी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मेडिकल कैंप में उपस्थित रहे, कैंप में आये लोगो को जहां डेंगू से बचाव की दवा पिलाई गई वही मशीनो द्वारा लोगो की नजर का भी परीक्षण किया गया

धामपुर में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी की बहन और महिला अधिकार की लड़ाई लड़ने वाली संस्था मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी धामपुर के ग्राम जैतरा में आयोजित भव्य महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची, जैतरा पहुंचने पर फरहत नकवी का जोरदार स्वागत किया गया, जैतरा के पब्लिक इंटर कालेज में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलायें पहुंची, इस दौरान भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा, उनकी पत्नी ज्योतिकिरण राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिसौदिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए, कार्यक्रम से पहले फरहत नकवी ने पीडब्ल्यू गैस्ट हाऊस में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि उनकी संस्था महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ती है और महिलाओं को उनके अधिकारो के प्रति जागरूकर करने का कार्य करती है साथ ही उन्होने कहा कि महिलाओं को आगे लाने के लिये उन्हे जागरूक करना बेहद आवश्यक है इसलिये वे और उनकी संस्था इसी दिशा में कार्य  कर रही हैवही जैतरा में आयोजित समारोह में कालेज प्रबंधक सतीश कुमार, मा0 ठगरी सिंह, अनीता चौहान, ग्राम प्रधान सुनीता सिंह, कविता सिंह सहित भारी संख्या में महिलायें भी मौजूद रही

स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम झिल्ला में अज्ञात चोरो ने चुराये सोलर पैनल में लगे बैटरे

0

स्योहारा के ग्राम झिल्ला में अज्ञात चोरो ने सोलर लाईट पर लगे बैटरे चुरा लिये, बैटरे चुरा कर ले जाते चोर को कुछ गांव वालो ने देखा भी लेकिन शोर मचाने पर चोर बैटरे लेकर फरार हो गये, ग्रामीणो ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है

हल्दौर क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशो को पुलिस ने पकड़ा

0

पुलिस ने बीती 7 सितंबर को हल्दौर थाना क्षेत्र में युवक से तमंचे की नोंक पर बाईक और नगदी लूटने वाले तीन बदमाशो को हिरासत में लिया है इन बदमाशो ने हल्दौर क्षेत्र के पावटी गांव के रहने वाले इरशाद नाम के युवक को घेर कर तमंचे के बल पर उसकी बाईक, मोबाइल और नगदी लूटी थी, लूट का मुकदमा हल्दोर थाने में दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने इन बदमाशो को लूटी गई बाईक, मोबाईल और के साथ गिरफ्तार किया है पकड़े गये बदमाश प्रियांशु, कमल और विमल है जिनके खिलाफ  पहले भी कई थानो में हत्या व लूट के अपराधिक मुकदमें दर्ज है फिलहाल पुलिस ने तीनो बदमाशो को जेल भेज दिया है