रविवार, मई 4, 2025
होम ब्लॉग पेज 893

शेरकोट के कोप्पा नंगला में खो नदी के कटान से गांव वालो को करना पड़ रहा दिक्कतो का सामना, जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे ग्रामीण

शेरकोट क्षेत्र के कोपा गांव में खो नदी द्वारा हुए कटान से गांव वालो को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है गांव में व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ग्रामीणो ने बिजनौर पहुंचकर जिलाधिकारी से गुहार लगाई है दरअसल गांव के पास गुजर रही खो नदी में पानी ज्यादा आने से लगभग 500 मीटर सड़क का कटान हो गया, जिससे गांव के लोगो को भारी दिक्कते उठानी पड़ रही है समाधान की मांग को लेकर ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से मिलकर गुहार लगाई है

अपनी मांगो को लेकर बिजनौर में ग्राम प्रधानो का प्रदर्षन, प्रधानो ने सरकार पर लगाया सम्मान न देने और अनदेखी करने का आरोप

सरकार द्वारा ग्राम पंचायतो के प्रधानो को महत्व न देने और प्रधानो का सम्मान न करने के विरोध को लेकर ग्राम प्रधानो ने बिजनौर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा, सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधानो ने कहा कि पंचायते जनहित के निर्माण कार्यो को पूरी पारदर्शिता एवं पंचायत राज अधिनियम के निर्देशो के अनुरूप कार्य कर रही है लेकिन प्रदेश में प्रधानो को वो महत्व और सम्मान नही मिल पा रहा जिसके वो हकदार है…………………

………………… अपने सम्मान की लड़ाई को लेकर सैकड़ो की तादात में ग्राम प्रधानो ने बिजनौर में सड़को पर उतरकर प्रदर्शन किया और प्रदर्शन करते हुए कलैक्ट्रेट पहुंचे, और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

अपने ही तमंचे से निकली गोली लगने से युवक की मौत, धामपुर के मौहल्ला नई सराय की घटना

0

धामपुर में अपने ही तमंचे से चली गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त की है जब धामपुर के पहाड़ी दरवाजा निवासी शाहिद अपने नई सराय स्थित दूसरे आवास पर बैठा था, जानकारी है कि शाहिद की पैंट के पीछे तमंचा लगा था………………..

…………………….. जिसका अचानक ट्रिगर दब जाने से गोली चल गई और शाहिद को लग गई, गोली लगने से शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन ज्यादा खून बहने के कारण इलाज को ले जाते वक्त ही उसकी मौत हो गई

बिजनौर पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी, केन्द्र और यूपी सरकार पर साधा निशाना

0

राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी बिजनौर पहुंचे, नगीना में पूर्व सांसद मुंषीरामपाल के भतीजे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद शोंक संवेदनाये व्यक्त करने जा रहे थे लेकिन इसी बीच उन्होने बिजनौर में रूककर प्रेसवार्ता की, इस दौरान जयंत चौधरी ने केन्द्र और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा…………..

……………. जयंत चौधरी ने कहा कि दूसरी पार्टीयां जहां चुनाव का महौल बनाने पर नज़र रख रही है वही हमारी नज़र सिर्फ मुददो पर है जयंत चौधरी ने केन्द्र और यूपी सरकार पर किसान विरोधी नीतियों को अपनाने का आरोप लगाते हुए आगामी 12 अक्टूबर को मेरठ में एक जनसभा बुलाने की बात कही जिसमें भारी संख्या में प्रदेश भर से किसान शामिल होगें

बिजनौर में खुले आम शराब पीने वाले लोगो के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

बिजनौर पुलिस ने खुले आम शराब पीने वाले लोगो के खिलाफ अभियान चला रखा है खुलेआम शराब पीकर माहौल खराब करने वाले लोगो के खिलाफ पुलिस को हाथो में लाठी उठानी पड़ी, इस दौरान पुलिस ने खुलेआम शराब का सेवन कर रहे लोगो को जमकर दौड़ाया, दरअसल बिजनौर में टाऊन हाल के आसपास के क्षेत्र में लोग खुलेआम शराब पीते रहते है जिससे लोगो को काफी दिक्कते झेलनी पड़ती है लोगो की शिकायत के बाद शहर कोतवाल ने पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और शराबियों को दौड़ा लिया…………………

…………………….. पुलिस की इस कार्यवाही से खुले में शराब पीने वाले लोगो में भी हड़कंप मचा रहा, पुलिस ने लोगो को चेतावनी भी दी की अगर कोई खुले आम शराब पीते दिखा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी

किरतपुर के किथौड़ा गांव में पति पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 6 महीने पहले हुई थी शादी

0

किरतपुर क्षेत्र में एक दपंति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना थाना क्षेत्र के किठौड़ गांव की है पति पत्नी के शव घर में लगे पंखे से लटके मिले, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, बताया जा रहा है कि दोनो की शादी अभी 6 महीने पहले ही हुई है आत्महत्या की सही वजह का अभी पता नही लग पाया है फिलहाल पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है दरअसल गांव निवासी शादिक की शादी 6 महीने पहले गुलशन नामक युवती से हुई थी, बताया जा रहा है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति पत्नी के बीच अनबन रहने लगी, मृतक के घर एक प्रोग्राम भी था, आशंका लगाई जा रही है कि आपसी अनबन के चलते ही दोनो में कहासुनी हुई और उसके बाद दोनो ने ये कदम उठाया, फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि दोनो के शवो को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणो का पता लगाया जा सकता है

भूत भगाने के लिये दी गई थी 5 साल की मासूम राखी की बलि, पुलिस ने 2 महिलाओं सहित 4 लोगो को किया गिरफ्तार

0

धामपुर पुलिस ने बीती 5 सितंबर को हुई 5 साल की मासूम राखी की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी 4 लोगो को गिरफ्तार किया है राखी का शव पाडली माण्डू गांव में घर के पड़ोस में ही एक मकान की छत से बरामद हुआ था, दरअसल गांव निवासी करमवीर की 5 साल की मासूम बेटी प्राची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी, लापता होने के अगले ही दिन प्राची का शव पड़ोस में ही एक छत से बरामद हुआ था, प्राची के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गलादबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी, लेकिन पुलिस के लिये बड़ी चुनौती ये थी कि आखिर 5 साल की मासूम ने किसी का क्या बिगाड़ा था, जिसके लिये उसकी निर्मम हत्या कर दी गई, पुलिस ने इस चुनौती को गंभीरता से लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी, लेकिन तफ्शीश के दौरान जो कुछ भी सामने आया वो बेहद चौंकाने वाला था, पुलिस के मुताबिक तंत्र मंत्र क्रिया के दौरान राखी की बलि दी गई थी, राखी की बलि उसी के पड़ोस में रहने वाले एक परिवार ने तांत्रिक के साथ मिलकर दी थी, दरअसल गांव निवासी हरपाल और फूलवती की 18 साल की बेटी शिवानी की तबियत खराब रहती थी, षिवानी की परेशनी को लेकर परिवार के लोग एक तांत्रिक के चक्कर में फंस गये, तांत्रिक ने परिजनो को शिवानी के सिर भूतप्रेतो का साया होना बता दिया और भूतप्रेतो से छुटकारे के लिये बलि देने की योजना बना डाली, इसी के चलते हरपाल उसकी पत्नी फूलवती ने गांव के ही राकेश नाम व्यक्ति के साथ मिलकर राखी को अगवा किया और फिर तांत्रिक के साथ मिलकर घर में ही तंत्र मंत्र क्रिया के दौरान प्राची की गला दबाकर हत्या कर दी, हत्या के बाद इनकी योजना शव को नहर किनारे दबाने की थी लेकिन उससे पहले ही गांव में प्राची की तलाश शुरू हो गई पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने शव को छत पर फेंक दिया लेकिन जब छतो पर तलाश शुरू हुई तो प्राची का शव बरामद हो गया, पुलिस ने इस मामले में हरपाल, फूलवती, शिवानी और राकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार और कोतवाली प्रभारी राजेश चौहान ने घटना को खुलासा करते हुए फरार चल रहे तांत्रिक को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही…………..

……बड़ी बात ये है कि आधुनिकता के इस दौर में एक तरफ जहां लोग चांद पर पहुंच गये वहीं कुछ लोग आज भी अंधविश्वास और तांत्रिको के चक्कर में पड़ न सिर्फ दूसरो की बल्कि अपनी जिंदगी भी बर्बाद कर रहे है

किसान जागृति दिवस के रूप में मनाया गया बाबा महेन्द्र सिंह टिकेत का जन्मदिन

बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत का जन्मदिवस किसानो ने किसान जागृति दिवस के रूप में मनाया, इस मौके पर स्योहारा में किसानो ने बाईको और ट्रैक्टर ट्रालियों से रैली निकाली और बाबा महेन्द्र सिंह का जयघोष किया, रैली के बाद किसान गन्ना समिति में इक्टठा हुए जहां किसानो ने महेन्द्र सिंह टिकैत द्वारा किसानो के लिये किये गये कार्यो का उल्लेख किया, इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में किसान मौजूद रहे

नजीबाबाद में नैशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यो ने अपनी मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

नजीबाबाद में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने संगठन के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते अपनी मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें भारतीय चिकित्सा पद्धति के लिये भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा प्रस्तावित एनसीआईएसएम बिल 2017 में आवश्यक संशोधन कराने की मांग को लेकर एसोसिएशन के सदस्यो ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपां

चांदपुर के स्याऊ में निकाली गई भगवान महर्षि बाल्मीकि की भव्य शोभायात्रा

चांदपुर के स्याऊ में महर्षि बाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई, इस मौके महर्शि बाल्मीकि मंदिर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, शोभायात्रा का उद्घाटन पीएनबी शाखा के मैनेजर विजय कुमार ने फीता काटकर किया, इस दौरान शोभायात्रा में आकर्षक झाकियां और बैंडबाजे शामिल रहे