रविवार, मई 4, 2025
होम ब्लॉग पेज 892

धामपुर के प्रियंका मार्डन स्कूल में किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

धामपुर के प्रियंका मार्डन स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने स्वास्थ्य परिक्षण कराया, मुरादाबाद से आई अनुभवी डाक्टरों द्वारा परीक्षण किया गया, इस दौरान हृदय रोग, ई0न0टी0, उदर रोग, दन्त रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन के द्वारा परीक्षण किया गया, इस अवसर पर कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया………………..

 

 

 

 

 

 

…………………… इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर राणा प्रियंकर सिंह एवं प्लानिंग कोर्डिनेटर अदिती सिंह ने डाक्टरों की टीम की सराहना की इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राऐं एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हल्दौर के डा0 फकीर चन्द्र सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया मातृ सम्मेलन का आयोजन

0

 

 

 

 

 

 

 

हल्दौर के डा0 फकीर चन्द्र सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया, सम्मेलन बच्चो ने मनमोहक सांस्कृति प्रस्तुतियां दी, इस दौरान वक्ताओं ने महिलाओं को संबोधित करते हुए अपने बच्चो के संस्कार वान बनाने और उनमें उत्तर संस्कारो को समावेश करने के लिये प्रेरित किया

बिजनौर के कृष्णा कालेज में आयोजित कला महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने दिखाया अपनी प्रतिभा का दम

0

बिजनौर में कृष्णा गु्रप ऑफ कालेज में दो दिवसीय कृष्णा कला महोत्सव का आयोजन किया गया, कालेज में आयोजित कला महोत्सव कार्यक्रम में जनपद बिजनौर और अमरोहा जिले के लगभग 35 कालेजो के विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई, इस दौरान विद्यार्थियों ने दीवारो पर समाज की ज्वलंत समस्याओं और चित्रकारी के माध्यम से उकेर कर लोगो को इन समाजिक बुराईयों से बचने और इनका विरोध करने के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया,,,,,,,,,,,,,,,

 

 

 

 

 

,,,,,,,,,,,,,,, इस दौरान विद्यार्थियों ने दीवारो पर सजीव पेंटिंग्स बनाकर कन्या भ्रूण हत्या, स्वच्छ भारत अभियान सहित कई सामाजिक मुददो को लेकर चित्रकारी की

किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर बिजनौर में आजाद किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जिले भर के किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर आजाद किसान यूनियन के बैनर तले किसानो ने बिजनौर कलैक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया, धरना प्रदर्शन से पहले किसानो ने गन्ना समिति कार्यालय में बैठक की उसके बाद किसान कलैक्ट्रेट पहुंचे, किसानो ने 20 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा,………………

 

 

 

 

 

………………. ज्ञापन के माध्यम से किसानो ने गन्ना मूल्स 400 रूप्यें प्रति कुंटल, बकाया गन्ना भुगतान 15 दिनो के भीतर ब्याज सहित करने, बिजली पानी, सड़क और विद्युत ट्रांसफार्मरो की समुचित व्यवस्था करने की मांग की

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार स्योहारा पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, साईबर क्राइम और ठगी से बचने के प्रति किया जागरूक

लोगो को साईबर क्राइम और ठगी का शिकार होने से बचाने के लिये बिजनौर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देशानुसार अब जनपद पुलिस जागरूकता अभियान चलाने में जुट गई है इसी के चलते स्योहारा पुलिस ने भी ग्रामीण क्षेत्रो में नुक्कड़ सभायें कर लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि अगर कोई भी आपसे आपकी बैंक डिटेल, एटीएम पासवर्ड या दूसरी गोपनीय जानकारी मांगता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे या फिर पुलिस अधीक्षक के व्हाट्सएप नंबर पर जानकारी दे,

 

 

 

 

 

………………………..साथ ही पुलिस ने लोगो को बताया कि अगर किसी भी विभाग को कोई अधिकारी या कर्मचारी काम करने के बदले पैसो की मांग करता है तो तुरंत पुलिस अधीक्षक या फिर डायल 100 नंबर पर इसकी सूचना दे, या फिर कोई पुलिस कर्मी ही पैसो की मांग करता है तो विभाग के अधिकारियों को अवश्य अवगत कराये, स्योहारा के अलावा अफजलगढ़ पुलिस ने भी लोगो को पैम्पलैट्स वितरित कर जागरूकर करने का प्रयास किया

धामपुर पुलिस ने 32 दिन से लापता पकंज सैनी का शव किया बरामद, शेरकोट से निकलने वाली पोषक नहर के किनारे दबा मिला पंकज का शव

0

धामपुर से लापता 20 वर्षीय पंकज सैनी की सकुशल बरामदगी की आस उस वक्त टूट गई जब पुलिस ने 32 दिनो से लापता पकंज सैनी का शव बरामद कर लिया, पंकज का शव शेकरोट से निकलने वाली पोषक नहर के किनारे एक सुनसान जंगल में जमीन के नीचे दबा मिला, आपको बताते चले कि धामपुर के मौहल्ला बाड़वान निवासी लगभग 20 वर्षीय पंकज सैनी बीती 8 सितंबर को घर से लापता हो गया था, परिजनो ने पंकज के दोस्त राहुल पर उसे घर से बुलाकर साथ ले जाने का आरोप लगाया था, परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राहुल और कोटद्वार निवासी एक युवती को भी पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया था, लेकिन उसके बाद भी पुलिस पंकज का सुराग नही लगा पाई थी, पंकज की बरामदगी न होने से नाराज़ परिजनो और मौहल्ले वासियों ने धामपुर मुरादाबाद रोड पर जाम लगा पकंज की बरामदगी की मांग को लेकर प्रदर्शन और थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक का घेराव किया था,,,,,,,,

 


उधर आरोपी राहुल को हिरासत में लेने के बाद राहुल के परिजनो ने भी एसपी कार्यालय पहुंचकर राहुल को जबरन पुलिस कस्टडी में रखने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राहुल का चालान कर जेल भेज दिया था लेकिन पुलिस अभी भी पंकज से दूर थी, इस मामले में आरोपी को जेल भेजने के बाद भी पंकज की बरामदगी नही हो पाई थी, लेकिन घटना के लगभग 30 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने इस मामले में धामपुर के ही रहने वाले बुलली को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया तो सारा खेल सामने आया, पुलिस ने बुल्ली की निशानदेही पर शेरकोट से निकलने वाली पोषक नहर के किनारे एक सुनसान जंगह पर पकंज का शव जमीन से बरामद किया, बुल्ली की निशानदेही पर जब पुलिस ने जमीन की खुदाई कराई तो उसमें पंकज का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ, परिजनो ने पंकज की शिनाख्त की, फिलहाल पुलिस ने पंकज का शव पीएम के लिये भेज दिया है पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल एक अभियुक्त की निशानदेही पर लापता पंकज का शव बरामद कर लिया गया है लेकिन पुलिस अभी इस मामले और गहनता से और दूसरे लोगो के शामिल होने की आशंका के चलते तफ्शीश में जुटी है

 

नूरपुर के गोपालपुर गांव स्थित धर्मषाला में गंदा पानी इक्टठा होने के लोगो को करना पड़ रहा दिक्कतो का सामना

नूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में प्रधान की दंबगई के खिलाफ दर्जनो लोगो ने बिजनौर पहुंचकर जिलाधिकारी से शिकायत की है शिकायत  करने पहुंचे लोगो का कहना है कि गांव के ही कुछ दंबंग लोगो ने प्रधान के साथ हमसाज होकर रास्ते का पानी बंद कर दिया, रास्ता बंद होने से गंदा पानी धर्मशाला में इक्ठठा हो गया है गंदा पानी जमा होने से जहां बीमारियों का भय बना हुआ है वहीं लोगो को भी काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है और उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है ग्रामीणो ने समस्या के समाधान की मांग को लेकर अब जिलाधिकारी से गुहार लगाई है

महर्षि बाल्मीकि जयंती के मौके पर चांदपुर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

0

चांदपुर में भी महर्षि बाल्मीकि की जयंती धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, इस मौके पर चांदपुर में महर्शि बाल्मीकि की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई रामलीला मैदान पहुंचकर सम्पन्न हुई, इस दौरान मनोहारी झांकिया और बैंड बाजे लोगो के आकर्षण का केन्द्र रहे, सुरक्षा के लिहाज से शोभायात्रा में भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई

धामपुर के ग्राम नंगला स्थित एक घर पर दर्जनभर बदमाशो ने बोला धावा, एक व्यक्ति को पीट पीट कर किया गंभीर घायल

0

धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नंगला में दर्जनभर बदमाशो ने एक घर पर धावा बोलकर परिजनो को बुरी तरह पीटा, बदमाशो की पिटाई में  महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, परिजनो की माने तो रात के वक्त दर्जनभर सशस्त्र बदमाश उनके घर में घुसे, और घर में रह रहे योगेन्द्र और उसकी पत्नी को बुरी तरह पीटा, परिजनो की माने तो सभी लोगो ने अपने मुंह पर नकाब लगा रखे थे लेकिन मारपीट के दौरान जब नकाब हटे तो उन्होने कई लोगो को पहचान भी लिया, घर पर धावा बोलने वाले ज्यादातर लोग गांव के ही बताये जा रहे है …………………………..

 

…………………….बताते चले कि कुछ महीने पहले भी बदमाशो ने इस घर पर धावा बोलकर परिजनो को बुरी तरह पीटा था, बदमाशो की पिटाई से घायलो को धामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, उधर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है

हल्दौर क्षेत्र में हुए ओमराज हत्याकांड में नामजद आरेपियों की पुलिस अभी तक नही कर पाई गिरफ्तारी, लोगो ने किया हल्दौर थाने का घेराव

0

हल्दौर क्षेत्र में बीती 3 सितंबर को हुए हत्याकांड में नामजद आरोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नही कर पाई, आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मृतक के परिजनो और ग्रामीणो ने हल्दौर पहुंचकर थाने का घेराव किया, बताते चले कि बीती 3 सितंबर को बाईक सवार बदमाशो ने हीमपुर दीपा क्षेत्र खैरपुर निवासी ओमराज की अम्हेड़ा चौराहे के पास उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब ओमराज अपने दोस्त के साथ बाईक से वापिस घर लौट रहा था…………..

……………… गोलीकांड में ओमराज का दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गया था, घटना में परिजनो ने पुलिस को नामजद तहरीर भी दी थी, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही न होने से नाराज़ सैकड़ो मृतक परिजनो और ग्रामीणो ने थाने पहुंचकर घेराव किया, पुलिस ने इस घटना में तफ्शीश जारी रहने और जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है