नगीना के ग्राम फतेहपुर में खुलेआम चल रही कच्ची शराब बिक्री के विरोध को लेकर महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया हे दरअसल गांव में खुलेआम कच्ची शराब बिक्री से माहौल खराब हो रहा है महिलाये कई बार इसकी शिकायत भी कर चुकी है लेकिन कभी कोई कार्यवाही नही हुई जिसके चलते लक्ष्मी विकास सेवा समिति के पदाधिकारियों के साथ गांव की महिलायें उपजिलाधिकारी से मिलने पहुंची और कच्ची शराब बिक्री को तत्काल बंद कराने और शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की
स्योहारा पुलिस ने लापता किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनो को सौंपा
स्योहारा पुलिस ने घर से लापता 13 वर्षीय युवती को सकुशल बरामद कर परिजनो को सौंप दिया है, बताते चले कि मौहल्ला इस्लाम नगर निवासी मुमताज अली के घर काम करने वाली 13 साल की निशा बीती 27 सिंतबर को अचानक घर से लापता हो गई थी, निशा की गुमशुदगी भी थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस निशा की तलाश में जुटी और निशा को सीतापुर से सकुशल बरामद कर परिजनो को सौंप दिया, पुलिस की माने तो निशा त्यौहार पर अपने घर जाना चाहती थी लेकिन उसकी मां उसे साथ नही ले गई थी, इसी वजह से वो घर से निकल कर दिल्ली पहुंच गई, दिल्ली के बाद वो देहरादून पहुंची और वहां से एक महिला उसे अपने साथ सीतापुर ले गई, पुलिस ने निशा का मोबाईल ट्रेस किया और उस तक पहुंच गई, फिलहाल पुलिस ने इस किशोरी को उसकी मां को सौंप दिया है
नगरनिकाय चुनावो की आरक्षण सूची जारी होने के बाद बदले चुनावी समीकरण
जल्द होने वाले नगरनिकाय चुनावो के लिये नगरपालिकाओं और नगरपंचायतो के लिये अध्यक्ष पद की आरक्षण सूची जारी कर दी गई है आरक्षण सूची जारी होने के बाद जिले की नगरपालिकाओं और नगरपंचायतो में भी चुनावी समीकरण बदल गये है दरअसल चुनाव की सुगबुगहाट से ही जिले भर की नगरपालिकाओं और नगरपंचायतो में अध्यक्ष पद के दावेदारो में होर्डिंग और पोस्टर वार शुरू हो गई थी, अपने अपने गणित और संभावनाओं के आधार पर उम्मीदवार भी मैदान में उतरने लगे थे लेकिन नई आरक्षण सूची में फेरबदल के बाद कई प्रत्याशियों के अरमानो पर जहां पानी फिर गया है वहीं कई लोगो के लिये चुनावी मैदान में उतरने के रास्ते भी खुल गये है आरक्षण सूची के अनुसार बिजनौर, नजीबाबाद, चांदपुर और नगीना नगरपालिका का अध्यक्ष पद महिला के लिये आरक्षित रखा गया है वही नूरपुर, शेरकोट और अफजलगढ़ नगरपालिका की सीटे पिछड़ा वर्ग महिला के लिये आंवटित की गई है वही किरतपुर और नहटौर नगर पालिकाओं में अब पिछड़ा वर्ग के लिये सीटे आरक्षित कर दी गई है, स्योहारा और धामपुर नगरपालिकाओं में अनारक्षित रख मैदान खुला छोड़ दिया गया है तो हल्दौर नगर पालिका की सीट इस बार अनुसूचित जाति के लिये सुरक्षित कर दी गई है नगरपालिकाओं के अलावा अगर नगरपंचायतो की बात करे तो जलालाबाद में पिछड़ा वर्ग महिला, बढ़ापुर नगर पंचायत में पिछड़ा वर्ग, साहनपुर में भी पिछड़ा वर्ग, सहसपुर और मंडावर नगरपंचायत इस बार महिला के लिये आरक्षित की गई है तो झालू को अनारक्षित रखा गया है
नगरनिकाय चुनावो को लेकर जारी की गई नई आरक्षण सूची के बाद ही नगरपालिका क्षेत्रो में चुनावी सरगर्मी भी बढ़ गई हांलाकि नई आरक्षण सूची जारी होने के बाद कई उम्मीदवारो के सपनो और तैयारियों पंर जरूर पानी फिर गया लेकिन सीटो के आवंटन में बदलाव के चलते कई लोगो के लिये उम्मीदे भी जगी है
बिजनौर में पारिवारिक विवाद की शिकायत करने पहुंचे दो पक्षो ने एएसपी के सामने ही किया हंगामा
बिजनौर में एएसपी ग्रामीण ने शिकायत करने आये दो पक्षो को उस वक्त फटकार लगा दी, जब एक परिवारिक विवाद की शिकायत के लिये पहले तो दोनो पक्ष अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पास पहुंचे और फिर पुलिस अधिकारी के सामने ही आपस में भिड़ बैठे, दोनो पक्षो के हंगामे का आलम इस कदर जा पहुंचा की महिलाओं एएसपी के सामने ही मारपीट पर उतारू हो गई, शिकायत करने ही पहुचे दोनो पक्षो को अनुशासनहीनता भरा रवैया देखकर एएसपी दिनेश सिंह ने दोनो पक्षो को जमकर फटकार लगाई
धामपुर ब्लाक संविदा कर्मी और प्रधान पति के बीच हुए विवाद के बाद ग्राम प्रधानो ने ब्लाक गेट पर जड़ा ताला
धामपुर के अल्हैपुर ब्लाक कार्यालय में प्रधान पति द्वारा संविदा कर्मी को पीटने के बाद अब ग्राम प्रधानो ने ही ब्लाक गेट पर ताला जड़ दिया और संविदा कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ब्लाक परिसर में धरने पर बैठ गये, मामला अल्हैपुर ब्लाक में पड़ने वाले नौरंगाबाद से प्रधान पति शानू सिसौदिया से जुड़ा है दरअसल धरने पर बैठे ग्राम प्रधानो ने संविदा कर्मी पर प्रधान और प्रधान पति के साथ अभद्र व्यवहार और पैसे मांगने का संगीन आरोप लगाया वही प्रधान पति पर भी ये आरोप है कि जब संविदा कर्मी ने काम नही किया तो प्रधान पति ने कार्यालय में उसकी पिटाई कर दी, इस मामले के बाद एक तरफ जहां ब्लाक स्टाफ में रोष है वहीं ग्राम प्रधानो ने भी कार्यवाही की मांग को लेकर ब्लाक गेट पर ताला जड़ते हुए जोरदार नारेबाजी की और धरने पर बैठ गये, ग्राम प्रधानो ने उन्हे उनके हक का सम्मान न मिलने की बात की……………………
उधर खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार िंसंह भी धरनारत प्रधानो के बीच पहुंचे और उनकी मांग सुनी, बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी ग्राम प्रधानो और ब्लाक स्टाफ के एक परिवार के रूप में देखते है इसलियें किसी भी समस्या का समाधान बेहद आवष्यक है खण्ड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधानो की मांगो को लेकर जल्द समाधान की बात कही
धामपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, गुस्सायें परिजनों ने किया हंगामा
धामपुर के ग्राम जैतरा स्थित एक झोलाछाप चिकित्सक के इंजेक्शन से गर्भवती महिला की मौत हो गई, महिला की मौत के बाद अस्पताल संचालको में हड़कम्प मच गया तथा चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ अस्पताल छोड़कर फरार हो गए महिला की मौत के बाद परिजनो में कोहराम मच गया परिजनो ने अस्पताल के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा व प्रर्दशन कर दिया महिला की मौत के बाद हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुच गई
धामपुर मे जैतरा मालगोदाम के पास चंदन नर्सिग होम के नाम से नीदंड़ू निवासी चिकित्सक ने एक अस्पताल चला रखा है परिजनो के अनुसार स्योहारा थाने के गांव रूपपुर शाहपुर निवासी आकाश पुत्र सुरेश ने अपनी छह माह की गर्भवती पत्नी आरती का स्वास्थ खराव होने पर उसे चंदन नर्सिग होम में मंगलवार को उपचार के लिए लाया था जहॉ चिकित्सक ने उसे दवाई देकर अगले दिन आने का कह दिया था इस पर आकाश रात मे सुहागपुर स्थित अपने रिस्तेदार के यहॉ चला गया था, तथा बुद्ववार को प्रातः दोबारा पेट में दर्द होने पर उसे चिकित्सक के यहॉ ले आया। चिकित्सक ने उसे फिर से दवाई देकर शायः चार बजे बुलाया। जिस पर वह तीसरी बार फिर से पहुच गया। आकाश का कहना है कि अस्पताल पहुचने पर चिकित्सक नें उसकी गर्भवती पत्नी को भर्ती कर लिया। तथा ग्लोकोज लगाकर उसका उपचार आरम्भ कर दिया। आरोप है कि भर्ती करने के कुछ समय बाद ही आरती की तवियत ज्यादा बिगड़ गई। जिससे चिकित्सक के हाथ पाव फूल गए। चिकित्सक ने परिजनो को आरती को किसी अन्य चिकित्सक के यहॉ ले जाने का कह दिया। परिजन आरती को ले जाने की तैयारी कर रही रहे थे कि इसी दौरान आरती का शरीर नीला पड़ गया तथा उसकी मृत्यू हो गई। आरती की मृत्यू पर चिकित्सक तथा उसका स्टाफ अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। उधर परिजनो में कोहराम मच गया। परिजनो ने आरती की लाश अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा व प्रर्दशन कराना शुरू कर दिया। उधर सूचना मिलने पर डायल 100 पुलिस भी मौके पर पहुच गई। उधर एसएसआई रमेश चन्द्र शर्मा भी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुच गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही है
बिजनौर में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित समृद्ध किसान सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे डॉ0 प्रवीण तोगड़िया
डा0 प्रवीण तोगड़िया बिजनौर में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित समृद्ध किसान सम्मेलन भाग लेने आये विहिप के फायरब्रांड कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया बिजनौर में बदले बदले नज़र आये, उनका पूरा फोकस किसानों पर रहा…………………
……………….. देश के 70 करोड़ किसानो को कर्जमुक्त बनाने की दिशा में देश के छह राज्यों के प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने 2006 में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट जिसमे लागत का किसान को डेढ़ गुना दिए जाने का समर्थन कर देशभर में लागू करने की मांग की, किसान के लिए पेंशन व ओलावृष्टि में आर्थिक सहायता कोश बनाये जाने की भी तोगड़िया जी ने वकालत की, बिजनौर में डॉ0 प्रवीण तोगड़िया किसी अन्य विषय पर बोलने से कतराते नज़र आये