मंगलवार, अप्रैल 29, 2025
होम ब्लॉग पेज 89

माहे रमज़ान का चांद दिखाई देने के बाद इबादतगाहों में अदा की गई नमाज़ ए तरावीह बाज़ारों में सहरी ओर इफ्तार की जमकर हुई खरीदारी

0

स्योहारा में माहे रमज़ान का चांद दिखाई देने के बाद इबादतगाहों में अदा की गई नमाज़ ए तरावीह बाज़ारों में सहरी ओर इफ्तार की जमकर खरीदारी हुई। मार्केट में महंगाई का असर भी देखने को मिला रमज़ान के आते ही फलों के दामो में 10 से 15 रुपए किलो की बढ़ोतरी हुई है फल बेचने वालों का कहना है माल ऊपर से महंगा आने के कारण महंगा बिक रहा है जिसकी वजह से मार्केट में ग्राहकों की कमी देखने को मिल रही है। अबकी बार मार्केट में खजूर की कई वेरायटी मौजूद है लेकिन सभी फलों पर महंगाई का असर देखने को मिल रहा है।

अज्ञात कारणों से लगी आग से घर में रखा सभी सामान जलकर राख

0

रेहड़ के गांव कल्लूवाला में अज्ञात कारणों से लगी आग से घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। भाजपा विधायक ने मौके पर पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की गांव कल्लूवाला निवासी जसपाल सिंह ने बताया कि अचानक उसके छप्पर में आग लग गयी। छप्पर में उठती लपटों को देख पीड़ित परिजनों ने पड़ोसीयो की मदद से बामुश्किल आग बुझाई लेकिन तब तक घर में रखे कपड़े, बिस्तर, चारपाई, मोटरसाइकिल, इलैक्ट्रॉनिक उपकरण आदि जलकर राख हो चुका था। साथ ही एक बकरी भी जल कर मर गई। पीड़ित ने बताया कि उसकी डेढ़ लाख की आर्थिक हानि हुई है। पीड़ित ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है उधर घटना की सूचना पर भाजपा विधायक सुशांत सिंह ने कल्लूवाला पहुंचकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी साथ ही मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया वही हल्का लेखपाल नागेन्द्र सिंह ने बताया कि अग्निकांड में हुए नुकसान रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेज दी गयी हैं पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जायेगा।

पांच लाख के लिए कारोबारी को मार डाला

0

बढ़ापुर में दो दिन पहले लापता हुए कारोबारी की देर शाम थाना क्षेत्र के एक गांव से शव मिलने के बाद पुलिस ने देर रात ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में उपयोग की गई गाड़ी सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन को लेकर हुई गाली गलौज के कारण हत्यारोपी ने कारोबारी को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर ढिकली निवासी पूर्व प्रधान कुंवर रामकुमार सिंह का पुत्र मुकेश कुमार मंगलवार को नगर के मोहल्ला हरिजन बस्ती स्थित अपनी किराना दुकान बंद कर गया था। जिसके बाद से वह लापता था। बुधवार को मुकेश की बाइक नकटा नदी के समीप एक नाले से बरामद होने के बाद देर शाम पुलिस को थाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर कुरेशी के पास एक लाश पड़े होने की सूचना मिली तो लाश की शिनाख्त मुकेश के रूप हुई। पुलिस द्वारा मुकेश के शव को तत्काल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिए जिसके बाद पुलिस ने देर रात ही वसीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई कि वसीम के ऊपर मुकेश का करीब 5 लाख रुपया बकाया था। जिस कारण चार दिन पहले मुकेश व वसीम के बीच पैसों को लेकर गाली गलौज हुई थी। जिससे खिन्न होकर वसीम ने मुकेश की हत्या का प्लान तैयार कर लिया और मंगलवार को देर शाम मुकेश को अपने घेर पर दावत के बहाने बुलाया और वहीं पर मुकेश की हत्या कर दी। जिसमें वसीम का साथ उसके भट्टे पर काम करने वाले हिसामुद्दीन पुत्र निसार निवासी ग्राम गंगोला थाना दातागंज जनपद बदायूं व हसिनुल पुत्र जैनुद्दीन निवासी ग्राम पुरैनी थाना दातागंज जनपद बदायूँ ने दिया। वसीम की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल छेनी व स्विफ्ट डिजायर गाड़ी कब्जे में ले लिया।

रैली निकालकर लोगों को संतुलित आहार के प्रति किया जागरूक

0

रेहड़ में पोषण पखवाड़े के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानियावाला में रैली निकालकर लोगो को सन्तुलित आहार के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित प्राथमिक विधालय स्टाफ भी मौजूद रहा।
सीडीपीओ अफजलगढ़ रीता देवी ने इस अवसर पर बीइओ अजय कुमार, प्रधानाध्यापक मानियावाला जितेंद्र कुमार सहित बबीता, सुनीता, वन्दना, साधना, रेखा आदि कार्यकत्री मौजूद रही।

शहीद दिवस पर शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि की अर्पित

0

नूरपुर में शहीद दिवस पर शिव मंदिर चौक पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारतीय जनता पार्टी एवं व्यापारियों ने शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भारत मां की आरती की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के द्वारा भारत को आजाद कराने में दिए गए। योगदान पर विस्तार से वक्ताओं ने कहा की आजादी के मुख्य हीरो सरदार भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद थे हमें आजादी को कायम रखना है मिलजुल कर एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना है इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री महावीर सिंह भाजपा नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र जोशी, पुष्पेंद्र शेखावत, नवीन कुमार, लोकेश कुमार, संदीप जोशी, संजीव जोशी, प्रेमपाल रवि सरदार, रविंद्र सिंह सरदार। आदि ने भारत माता की आरती में उपस्थित रहे सभी ने शहीदों के सम्मान में जमकर नारेबाजी की।

ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भयंकर आग

0

बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के डबल फाटक के पास स्थित स्पेयर पार्ट्स की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वही आग लगने की सूचना पर दमकल कर्मियों ने बमुश्किल कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया। दुकान में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल रहा।

बच्चों के बीच हुई कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट

0

अफज़लगढ़ के स्कूल में बच्चों के बीच हुई कहासुनी को लेकर दो पक्षों में बच्चों के माता पिता के बीच झगड़ा हो गया। यह झगड़ा स्कूल से होते हुए बच्चों के घर और कोतवाली पहुंचा।
दरअसल यह मामला ग्राम भज्ज वाला के सरकारी स्कूल का है। जहां बुधवार को 8 वर्षीय शिवम का स्कूल में अन्य बच्चों के साथ झगड़ा हो गया। जिस पर उसी गांव के पवन व अमन शिवम के घर पर आकर शिवम के माता पिता को गालियां दी और मारपीट की जिस पर शिवम के माता पिता ने अफज़लगढ़ कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।

फरार इनामी कुख्यात बदमाश आदित्य राणा को पुलिस ने घेरा

0

जनपद बिजनौर के स्योहारा राना नंगला के जंगलो में पुलिस और आदित्य राणा व उसके साथियों से हुई मुठभेड़। हालांकि कुख्यात आदित्य राणा मौके पाकर साथियों समेत भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने फिलहाल आदित्य राणा के भाई को बुलेरो कार समेत दबोच लिया है। बता दें कि चार जिलों की पुलिस की कई टीमें आदित्य राणा की तलाश में जुटी हुई हैं आदित्य राणा की फरारी को लगभग छह माह होने को हैं लेकिन अभी तक कुख्यात आदित्य पुलिस की गिरफ्त से दूर है फिलहाल उसके भाई से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।

बिना हेलमेट दिखे पुलिसकर्मी तो होगी कार्रवाई_ एसपी नीरज कुमार जादौन

0

यू तो यातायात के नियमों का पालन करना सुरक्षा के लिहाज से सभी के लिए बेहद ज़रूरी है लेकिन अभी हाल ही में ड्यूटी करके थाने से लौट रहे अमरनाथ सिपाही की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो जाने के बाद बिजनौर के नए तेज़ तर्रार ईमानदार छवी के पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन ने दोपहिया वाहनों के पुलिस कर्मियों को हेलमेट पहनने के सख्ती से लिखित में आदेश जारी कर दिए है। एसपी के आदेश के उल्लंघन करने पर एमवी एक्ट की कार्यवाही के साथ साथ सम्बंधित थाना प्रभारियों पर भी गाज गिरना तय है। यानी पुलिस कर्मियों के साथ साथ थानाध्यक्ष पर भी निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। ऐसे में आदेश के बाद पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। आदेश के पहले दिन में हेलमेट बेचने वाले ने बताया कि 40 पुलिस कर्मियों ने आज हेलमेट खरीदे है और यही वजह है कि गली गलियारों व मुख्य सड़कों पर बाईक पर सवार सिपाही चलाते व बैठी सवारी भी हेलमेट पहन कर अपना सफर तय करते हुए साफ तौर से दिखाई दे रहे है।

लू गर्मी से बचाओ के संबंध में की बैठक

0

बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आजमहात्मा विदुर सभागार कलेक्ट्रेट में लू गर्मी बचाव व संभावित सुखे से निपटने की तैयारी के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी।
उन्होंने कहा कि लू गर्मी के मद्देनजर सभी संबंधित विभाग अपनी अपनी तैयारी समय से पूरी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सवास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि अस्पतालों में लू से प्रभावित व्यक्तियों के ईलाज की विशेष व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पैकेट एवं जीवन रक्षक दवा आदि की व्यवस्था के साथ साथ ही आवश्यकतानुसार अन्य अति आवश्यक स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सा दल एवं वाहन की समुचित व्यवस्था भी हो ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभावितों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था मुहैया करायी जा सके। उन्होंने कहा कि लू में बचाव के लिये विशेषकर बच्चों, वृद्धों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखा जाए।