गुरूवार, मई 1, 2025
होम ब्लॉग पेज 860

छात्राओं के लिये कार्यशाला का आयोजन

 

 

धामपुर में गाँधी नारी कल्याण समिति के तत्वाधान में किशोरवय बालिकाओं के लिये 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, नगर के कन्या इंटर कालेज में आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन पहुंचे वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट गजेन्द्र सिंह ने बालिकाओं को करियर संबंधी जानकारी दी, और बताया कि वे किस किस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है इस दौरान संदीप सिंह ने बैकिंग सुविधाओं की जानकारी दी, कार्यशाला में वक्ताओं ने बालिकाओं से ड्रग्स के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की भी जानकारी दी, इस दौरान कार्यशाला में गांधी नारी कल्याण समिति की अध्यक्ष डा0 शांति शर्मा, नीरा गोयल सहित भारी संख्या में संस्था संदस्या और बालिकायें उपस्थित रही

आश्रमो के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप

 

नजीबाबाद के मुस्सेपुर स्थित आर्य सुगंध विकलांग आश्रम में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब बाल संरक्षण आयोग लखनऊ की टीम औचक निरीक्षण के लिये आश्रम में पहुंच गई, लखनऊ से आई दो सदस्य टीम ने आश्रम का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान टीम को अव्यवस्थाओं में भारी कर्मी लगी, अव्यवस्थायें मिलने पर टीम के सदस्यो ने आश्रम संचालिका कमलेश आर्य को सख्ती से निर्देश दिये और आश्रम में व्याप्त कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिये

विकास कार्य न होने पर धरने पर बैठी जिपं सदस्य

 

 

 

पहले जिला पंचायत उदद्यनवीरा के खिलाफ जिला पंचायत सदस्यो को प्रदर्शन और अब उददयनवीरा को जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी से उतारकर साकेन्द्र प्रताप चैधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के बाद वार्ड नंबर 33 की जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष के विरोध में उतर आई है वार्ड नंबर 33 से जिला पंचायत सदस्य मोनिका चैधरी ने उनके वार्ड में कोई विकास कार्य न कराने का आरोप लगाते हुए चेयरमैन के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है, जिला पंचायत सदस्य मोनिका चैधरी के साथ उनके पति शिवसेना नेता वीर सिंह और कुछ समर्थक भी धरने पर है बताते चले कि साकेन्द्र प्रताप चैधरी के सामने सबसे पहले मोनिका चैधरी ने ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया था और फिर अपनी ही बात से पलटकर चुनाव न लड़ने की भी घोषणा कर दी थी, मोनिका चैधरी के धरने पर बैठने के बाद लंबे समय से ख़ामोशी से चल रहे जिला पंचायत बोर्ड में एक बार फिर एक सदस्य ने बगावती रूख अपना लिया है धरनरत जिला पंचायत सदस्य ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराने की मांग की है

दिव्यांगो ने कलैक्ट्रेट में दिया धरना

 

 

बिजनौर में अपनी कई मांगो को लेकर राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के बैनर तले दिव्यांगो ने धरना प्रदर्शन किया, प्रदर्शन से पूर्व दिव्यांगो ने एक बैठक आयोजित की और मांगो को लेकर विभिन्न मुद्दो पर विचार विमर्श किया, दिव्यांगो ने पेंशन राशि बढ़ाकर 5 हज़ार रूप्ये करने, दिव्यांग आरक्षण कोटा 4 प्रतिशत से 10 प्रतिशत करने, निशुल्क शिक्षा दिलाने सहित कई मांगो को लेकर प्रदर्शन किया

खनन माफियाओं पर कार्यवाही की मांग

 

जनपद में एक बार फिर खनन माफियाओं के हौसंले बुलंदी पर पहुँचने शुरू हो गये है अवैध खनन से परेशान होकर स्योहारा क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीणो ने थाने पहुंचकर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ग्रामीणो की माने तो शासन ने रामगंगा नदी से रेत निकालने पर रोक लगा रखी है लेकिन उसके बाद भी भगवानपुर रैनी गांव से रोज़ाना दर्जनो ट्रैक्टर ट्रालियों से खनन किया जा रहा है जिससे गांव की सड़के भी खराब हो रही है आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जा रही है

अफज़ाल हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग

 

 

 

 

पिछले लगभग ढ़ाई महीनो से अफजाल हत्याकांड में शामिल हत्यारो और लुटेरो को पकड़ने में जुटी एसओजी और धामपुर पुलिस को अफजाल हत्याकांड से जुड़ा अहम सुराग हाथ लगा है पुलिस को लूट और हत्याकांड से जुड़ी एक अहम कड़ी मिल गई है हांलाकि अफजाल के हत्यारे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है लेकिन इस अहम कड़ी के मिलने के बाद पुलिस जल्द अफजाल के हत्यारो तक पहुंच सकती है बताते चले कि बीती 1 जून को धामपुर नहटौर रोड स्थित हर्रा गांव में ही बाईक सवार बदमाशों ने धामपुर निवासी अफजाल से लाखो की नगदी लूटने के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी, अफजाल के साथ लूट और हत्या के मामले को सुलझाने के लिये स्थानीय पुलिस और एसओजी सहित कई टीमे लगी थी, लेकिन पुलिस ने जब 5 बदमाशों को पकड़ उनसे पूछताछ की तो नहटौर निवासी शातिर बदमाश आसिफ ने अफजाल के साथ हुई लूट और हत्या मामले में अहम जानकारी दी, दरअसल अफजाल नहटौर में वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के कार्य से जुड़ा था, पुलिस की माने तो आसिफ बकरी ने पूछताछ में बताया है कि उसने नहटौर निवासी ओमकार को अफजाल की पहचान कराई थी और अफजाल की पहचान कराने के लिये उसे 50 हज़ार रूप्यें भी मिले थे, आसिफ बकरी से मिली जानकारी के बाद पुलिस अब ओमकार की तलाश में जुट गई है माना जा रहा है ही हत्याकांड से जुड़ा ये लिंक मिलने के बाद पुलिस जल्द ही अफजाल हत्या और लूट कांड का खुलासा कर सकती है आसिफ बकरी द्वारा दी गई जानकारी के बाद मृतक अफजाल के परिजन धामपुर कोतवाली पहुंचे और हत्याकांड के सही खुलासे की मांग की

नगरपालिका पहुंची जांच टीम

 

 

चांदपुर नगरपालिका द्वारा लगाई जा रही स्ट्रीट लाईटो के टैंडर की जांच को लेकर मिली शिकलायत के बाद जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जांच टीम चांदपुर नगरपालिका पहुंची , बताते चले कि जांच की मांग को लेकर जिलाधिकारी से की गई शिकायत के बाद डीएम ने चांदपुर एसडीएम और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को मामले की जांच सौंपी थी जिसके बाद जांच टीम नगरपालिका पहुंची इस दौरान अधिकारियों ने जांच संबंधी जानकारी पालिका कर्मचारियों से ली, बताते चले कि नगरपालिका द्वारा नगर में 700 स्ट्रीट लाईटे लगवाने का टैंडर किया था, जिसमें स्ट्रीट लाईटो की कीमत तकरीब 67 लाख रूपये बताई जा रही है

पूर्व पीएम को दी श्रद्धाजंलि

 

झालू में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को प्रेस क्लब झालू के नेतृत्व में कस्बे के लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की, श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार एवं कस्बे के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी धारण किया गया

चेयरमैन ने बुलाई सफाई कर्मियों की बैठक

ईद के दौरान नगर में सफाई की चाक चोैबंद व्यवस्था करने के लिये स्योहारा नगरपालिका प्रशासन ने कमर कस ली है, नगरपालिका चेयरमैन अख्तर जलील ने इस मामले केा लेकर नगरपालिका में तैनात सफाई कर्मचारियेां की एक बैठक बुलाई, ईद के मददेनज़र में नगर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये, इस दौरान पालिका चेयरमैन ने लोगो से आहवान किया कि कुर्बानी के दिन कोई लापरवाही न दिखाए, पानी की उचित व्यवस्था रखें और कुर्बानी के अवशेष सड़क पर न डाले और उन्हें उठाकर नगर पालिका द्वारा बनाए हुए गड्ढो में डालें, इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष और थानाध्यक्ष अख्तर जलील ने गड्ढे और ईदगाह के साथ साथ मदरसों में होने वाली कुर्बानी की जगहों का भी निरीक्षण किया

ईद को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन

 

 

ईद के मददेनज़र नहटौर थाना प्रागंण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में धामपुर एसडीएम आलोक कुंमार यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत सहित भारी संख्या में नगर के गणमान्य लोग शामिल हुए, इस दौरान अधिकारियों ने लोगो से ईद को आपसी भाईचारे और मेलजोल के साथ मनाने का आहवान किया, उधर संभल के हयातनगर में भी अधिकारियों और गणमान्य लोगो को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई, जिसमें स्थानीय लोगो से ईद को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने में प्रशासन का सहयोग करने का आहवान किया गया