शनिवार, अप्रैल 26, 2025
होम ब्लॉग पेज 858

पीएम हाऊस में लगा शवो का अंबार

 

 

बिजनौर में डाॅक्टरो और पुलिस की लापरवाही का आलम उस वक्त देखने को मिला जब जिला अस्पताल के शव ग्रह में पिछले 2 दिनो में शवों का अंबार लग गया, पिछले 2 दिनो में पोस्टमार्टम के लिये 18 शव यहां आ चुके है लेकिन अभी तक इन शवों को पोस्टमार्टम नही हो पाया है, दअरसल जिले में पिछले 2 दिनो में सड़क हादसो, मर्डर और अन्य मामलो में 18 से ज्यादा लोगो की जान चली गई, ये सभी शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखे है लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी शवों को पीएम नही हो पाया है षवो को पोस्टमार्टम न होने से मृतक परिवार जनो में भी रोष व्याप्त है परिजनो ने डाॅक्टरो और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है
वही इस मामले में जब पोस्टमार्टम करने वाले सरकारी डाॅक्टर से जानकारी ली गई तो उन्होने बताया कि जिन शवों की कागजी कार्यवाही पूरी कर पुलिस उन्हे देती है उनका पीएम कर दिया जाता है डाॅक्टर की माने तो जिन शवों के कागज पुलिस ने उपलब्ध करा दिये है उनके पोस्टमार्टम किये जा रहे है और पीएम की लेट लतीफी में अस्पताल की कोई लापरवाही नही है

गैस सिंलेडर फटा, 5 लोग झुलसे

 

नगीना के चमरावाला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के एक घर में रखे घरेलू गैस सिलेंडर पर पहले आग लगी, और जब लोगो ने रेत आदि डालकर आग बुझानी चाही तो सिलेंडर अचानक फट गया, सिलेंडर फटने से जहां सारा सामान जलकर तहस नहस हो गया वहीं आग की लपटो की चपेट में आकर 5 लोग बुरी तहर झुलस गये, आग से झुलसे लोगो को नगीना सीएचसी में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि परिजनो ने इसी सिलेंडर पर सुबह नाश्ता बनाया था लेकिन दोपहर को खाना बनाते वक्त सिलेंडर में आग लग गई और ये हादसा हो गया

शाम—ए—गज़ल का आयोजन

 

 

 

बिजनौर में जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी के दौरान इंदिरा बाल भवन में शाम ए-गज़ल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तरप्रदेश महिला आयोग की सदस्या अवनी सिंह, चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी, पत्रकार तुषार वर्मा, और गणमान्यो ने शमा रोशन कर और फीता काटकर किया, कार्यक्रम में मुबंई से आये मशहूर हारमोनियम वादक व गज़लकार सख़ावत हुसैन और श्रुति सिंह ने अपनी गज़लो की प्रस्तुति से दर्शको और श्रोताओं का मन मोह लिया, कार्यक्रम के आयोजन वसीम अख्तर, शमीम अख्तर, मौ0 अयूब द्वारा किया गया, इस मौके पर प्रोग्राम में कमरूददीन फारूकी, मनव्वर सोनू, जहीर अहमद, सहित भारी संख्या में पत्रकार बंधु और गणमान्य लोग मौजूद रहे

बारिश से गिरा मकान

 

 

नगीना के मौहल्ला मुस्लिम कटेरा में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब भारी बारिश के चलते जर्जर हालत में खड़ा एक मकान भर भरा कर गिर पड़ा, बताया जा रहा है कि मकान लगभग 200 साल पुराना था और जर्जर हो चुका था, गनीमत रही कि जिस वक्त मकान गिरा उस वक्त गली खाली थी, नही तो बड़ा हादसा हो सकता था, मकान गिरने से सड़क पर मलबा जमा हो गया जिससे लोगो को इस गली से आना जान बंद हो गया

नदी में फंसे मज़दूर, पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया

 

 

 

नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग पर सुकरो नदी में अचानक पानी की तेज धारा आने से कई मजदूर नदी की तेज धारा में बह गये, बताया जा रहा है कि मजदूर सुकरो नदी पर कार्य कर रहे थे तभी पानी की अचानक तेज धारा आने के कारण मजदूर तेज धारा में बहने लगे, सूचना मिलने पर पुलिस और पीएसी के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ओपरेशन शुरू किया, जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अटल कुमार राय और पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुँच गये, जहां पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी मजदूरो को बचा लिया, अधिकारियों ने इस रेस्क्यू ओपरेशन में लगे पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगो की प्रशंसा की उसके बाद अधिकारी कछियाना बस्ती पहुंचे बाढ़ पीड़ितो को दवाई और खाना वितरित किया

चौकीदार की हत्या

 

 

चांदपुर की मध्य गंगा सिंचाई विभाग कालोनी में चैकीदार की गोली मारकर और चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई, बताया जा रहा है कि मृतक गुरूदयाल सक्सैना शराब पीने का आदि था, जिसकी बीती रात गोलीमारकर और चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह कोतवाली प्रभारी दुर्गेश मिश्र और पुलिस के साथ मोैके पर पहुंचे, हत्यारो की पहचान के लिये मौके पर डाग स्क्वायड भी बुलाया गया, फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुट गई है और शव को पीएम के लिये भेज दिया गया है

बहनो ने भाइयो की कलाइयों पर बाँधा प्यार

 

 

भाई बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन जनपद में भी धूमधाम के साथ मनाया गया, जहाँ बहनो ने अपने भाईयों की कलाई पर प्यार और रक्षा का कवच बांधकर भाईयो से रक्षा का वादा लिया, मौसम खराब होने के बाद भी भारी बारिश में ही बहने अपने भाईयों को राखी बांधने पहुंची, इस दौरान सड़को पर भीषण जाम रहा, सड़के वाहनो से खचाखच भरी रही और घंटो जाम में फंसकर हलकान रहा, अमजन के साथ पुलिस कर्मियों ने भी रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया, धामपुर कोतवाली में महिला पुलिस स्टाफ और छात्राओं ने कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांचाल और पुलिस स्टाफ को राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया, भाई बहन के प्यार का ये त्योहार मौसम के खराब मिज़ाज पर भी भारी रहा और बहने अपने भाईयों बारिष में ही राखी बांधने पहुंची,

अब मनचलो को सबक सिखायेगी महिलायें

 

 

 

महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ को रोकने के लिये जहां योगी सरकार की पुलिस पूरी तहर सजग है वहीं पुलिस अब छात्राओं को भी आत्मनिर्भर बनाने और मनचलो को खुद सबक सिखाने के लिये तैयार करने में जुट गई है महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये बिजनौर पुलिस ने नई पहल की है जिसके तहत बिजनौर पुलिस स्कूल कालेजो में जाकर छात्राओं को सैल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रही है ट्रेनिंग के चलते एक्सपर्ट छात्राओं के स्कूल कालेजो में जाकर उन्हे छेड़छाड़ से बचने और मनचलो को मुंहतोड़ जबाब देने का प्रशिक्षण दे रहे है साथ ही छात्राओं को छेड़छाड़ के दौरान पुलिस द्वारा जारी किये गये नंबरो की भी जानकारी दी जा रही है सीओ सिटी महेश कुमार की माने तो सैल्फ डिफेंस का ये कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा और छात्राओं को स्कूल कालेजो में जाकर ही प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि पुलिस के साथ साथ महिलायें खुद भी अपनी सुरक्षा कर सके

आॅफिसर्स कालोनी में मिला अज्ञात युवक का शव

 

 

 

बिजनौर में कलैक्ट्रेट के पीछे बनी आॅफिसर्स कालोनी में एक युवक का शव नाले में पड़ा मिलने से कालोनी में सनसनी फैल गई, बड़े अधिकारियों की इस कालोनी में युवक का शव मिलने से स्थानीय पुलिस और लोग भी सकते में है तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार ने शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिये भिजवाया, फिलहाल पुलिस युवक की शिनाख्त में जुटी है और मोैैत के कारण को पता करने के लिये पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है

ईद पर कुर्बान जानवरो की आत्माशांति की कामना

 

 

 

बकरीद के मौके पर जहां मुस्लिम समुदाय में कुर्बानी का बड़ा महत्व है वहीं धामपुर में जैन समुदाय के लोगो ने ईद पर कुर्बान किये जीवो की आत्मशांति के लिये शांतिपाठ का आयोजन किया, बकरीद के मौके पर जहां मुस्लिम समुदाय के लोगो ने जानवरो की कुर्बानी कर ईद मनाई वहीं ईद की शाम धामपुर में जैन समाज के लोगो ने कुर्बान किये गये वेजुवान जानवरो की आत्मशांति के लिये शांतिपाठ किया, समाज प्रमुख दीपक जैन ने बताया कि जैन समाज हमेशा से ही शांति के लिये अग्रसर रहा है इसलियें बेजुवान जानवरो सहित सभी लोगो की खुशहाली के लिये हर साल बकरीद की शाम ये शांतिपाठ किया जाता है शांतिपाठ के दौरान भारी संख्या में जैन समाज के लोगो ने महामंत्रो का जाप कर वेजुबान जानवरो की आत्मशांति की कामना की