रविवार, अप्रैल 27, 2025
होम ब्लॉग पेज 857

कोसी नदी का पानी सड़क पर आया

 

 

 

 

उत्तराखंड से पानी छोड़े जाने के बाद अब रामपुर में भी बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये, उत्तराखंड से 32 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ने जाने के बाद रामपुर से गुजरने वाली कोसी नदी का जलस्तर इतना बढ़ा की नदी का पानी लगभग तीन फिट तक सड़क पर भर गया, रामनगर बैराज से पानी छोड़े जाने के रामपुर के स्वार इलाके में फसियापुर रोड पर पानी भर गया, सड़क पर तीन फिट तक पानी आ जाने से स्थानीय लोगो में दहशत का माहौल पैदा हो गया, पानी आने से फसले जलमग्न हो गई, हांलाकि भारी बारिश और बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन भी मुस्तैद है लेकिन प्रशासन ने लोगो से सतर्क रहने का आहवान किया है

नव विवाहित दंपति ने लगाई फांसी

 

 

 

 

नगीना के खुशहालपुर मठेरी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक नवयुगल दंपति ने घर में ही फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है बताया जा रहा है कि गांव निवासी 25 वर्षीय सोनू की शादी अभी हाल ही में 5 महीने पहले नजीबाबाद के बरूकी निवासी 21 वर्षीय सोनम के साथ हुई थी, परिजनो की माने तो दपंति के बीच किसी भी प्रकार को कोई विवाद नही था, घटना के दिन पति पत्नी बाहर से घूमकर घर आये और साथ में बैठकर ही खाना खाया लेकिन जब सुबह को परिजनो ने देखा तो दोनो के शव कमरे में लटके मिले, बड़ा सवाल है कि जब परिजनो के मुताबिक घर में किसी तरह का विवाद नही था और दपंति भी खुश थे तो आखिर उस रात ऐसा क्या हुआ कि नवयुगल ने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया, फिलहाल पुलिस दपंति की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है

महिलाओं की मदद के लिये आगे आई एसडीएम की पत्नी

 

 

 

 

जनपद में इन दिनो कई गांवो में बाढ़ के हालात है बिजनौर ओैर नजीबाबाद के कई गांवो में पानी आने से स्थिति बेहद गंभीर है वहीं बाढ़ प्रभावित लोगो की मदद के लिये शासन प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है वहीं नजीबाबाद उपजिलाधिकारी पकंज कुमार वर्मा की पत्नी सुरभि वर्मा भी बाढ़ प्रभावित लोगो की मदद के लिये आगे आई, दरअसल नजीबाबाद के कछियाना में आई बाढ़ से जहां कई लोगो के घर बह गये वहीं घरो में रखा अनाज, कपड़े और सामान भी नष्ट हो गया, बाढ़ से आई तबाही की जानकारी जब मैडम को मिली तो महिलाओं का दर्द महसूस करते हुए मैडम बाढ़ प्रभावित महिलाओं के बीच पहुंची और महिलाओं को साड़ियां वितरित की, इस दौरान उन्होने घर घर जाकर महिलाओं को साड़ियां दी और बाढ़ से हुए नुकसान भी जानकारी लेते हुए उनका दर्द भी बांटा

डीसीएम ने बाईक सवार को रौंदा

 

 

 

बिजनौर नहटौर रोड पर हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, हादसा जलालपुर छोईया गांव के पास का है जहाँ एक डीसीएम ने बाईक सवार को टक्कर मार दी, हादसे में बाईक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने डीसीएम चालक को झालू के पास से पकड़ा, उधर घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुँच गये, युवक की मौत के बाद परिजनो में कोहराम मचा हुआ है

डीएम ने ट्रैक्टर पर बैठकर किया बाढ़ प्रभावित गांवो का दौरा

 

 

 

गंगा का जलस्तर बढ़ने से चांदपुर क्षेत्र के कई गांवो में बाढ़ जैसे हालात होने के बाद जिलाधिकारी अटल कुमार राय ने आज जलीलपुर ब्लाक के बाढ़ प्रभावित इलाको को जायजा लिया, इस दौरान डीएम ने ट्रैक्टर पर बैठकर बाढ़ प्रभावित इलाको का दौरा किया और गंगा के जलस्तर का भी अवलोकन किया, इस दौरान उन्होेने प्रभावित इलाको में समुचित सुविधाओं और व्यवस्थायें कराने के तत्काल निर्देश देते हुए प्रभावित लोगो के लिये स्वास्थ्य शिविर लगवाया

बीएसएनएल एक्सचेंज में लगी भीषण आग

 

 

 

बिजनौर के भारत संचार निमग लिमिटेड कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बीएसएनएल एक्सचेंज में अचानक भीषण आग लग गई, आग लगने से एक्सचेंज में रखी लाखो की मशीनरी और सामान जलकर राख हो गया, बताया जा रहा है कि एक्सचेंज के स्टोर रूम में शार्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई, आग लगने से मशीनरी सहित डिजिटल इंडिया से जुड़े कई इक्यूपमेंट भी आग की भेंट चढ़ गये, मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, आग की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अटल कुमार राय और पुलिस अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली

पुलिस ने शातिर लुटेरा पकड़ा

 

 

हल्दौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान लूट के आरोपी को धर दबोचा है पुलिस की माने तो लुटेरा दानिश उमरी पीर का रहने वाला है जो जनपद में लूट की कई वारदातो को अंजाम दे चुका है पुलिस ने इस लुटेरे के पास से चांदपुर से लूटी गई हीरो होंडा बाईक, हल्दौर क्षेत्र से लूटी गई 5500 रूपयें की नगदी, एक मोबाईल और एक जोड़ी सोने के कुंडल भी बरामद किये है सीओ सिटी महेश सिंह ने बताया कि लुटेरा दानिश गैंग के साथ मिलकर सड़क चलती महिलाओं को अपना निशाना बनाता था, आरोपी दानिश के 2 अन्य साथी अभी फरार है पुलिस फरार लुटेरो को जल्द ही गिरफ़्तार करने का दावा कर रही है

 

दीवार के नीचे दबकर मासूम की मौत

रक्षाबंधन पर अपनी मां के साथ नानी के घर आई एक बच्ची की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई, घटना अफजलगढ़ के उमरपुर गांव की है जहाँ शेरगढ़ निवासी सुशीला अपनी बच्ची के साथ अपने मां के घर उमरपुर आयी हुई थी, जहां रूक रूक कर हो रही बारिश के चलते घर की कच्ची दीवार भर भरा कर गिर गयी, जिस वक्त दीवार गिरी उस वक्त बच्चे भी खेल रहे थे, दीवार गिरने से 7 साल की मासूम रिया दीवार के नीचे दब गई, घायल रिया को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, घटना के बाद परिजनो में कोहराम मचा हुआ है

कारो की भिड़ंत में महिला की मौत, 5 घायल

 

 

 

चांदपुर में धनौरा रोड पर उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब दरबाड़ा के निकट दो कारो की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, इस हादसे में एक जहां एक महिला की मौत हो गई वही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, बताया जा रहा है कि चांदपुर के गोकुल नगर निवासी बिंदिया माहेश्वरी अपने भाई के राखी बांधकर चांदपुर लौट रही थी तभी दरबाड़ा के पास सामने से आ रही एक कार से उनकी भिड़ंत हो गई, हादसे में जहां बिंदिया की मौत हो गई वही कार सवार 5 लोग घायल हो गये, हादसे में घायल लोगो को उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

गंगा में तैरता मिला महिला का शव

 

 

 

बिजनौर में चार दिन पूर्व गंगा में नाव पलटने के दौरान हुए हादसे में लापता एक और महिला का शव बरामद हुआ है महिला का शव गंगा में तैरता मिला, महिला की पहचान डैबलगढ़ निवासी सर्वेश कुमारी के रूप में हुई, बताते चले कि बीती 24 अगस्त को गंगा में नाव पलटने से हुए हादसे में जहां 17 लोगो को बचा लिया गया था, वही महिलाओं के शव बरामद हो गये थे, उसके बाद भी लापता 8 लोगो को एनडीआरएफ की टीमे और गोताखोर तलाश रहे थे, लापता 8 लोगो में से एक और महिला का शव आज गंगा में तैरता मिला, वही इस हादसे में लापता 7 लोगो का अभी भी कोई सुराग नही लग पाया है