सोमवार, अप्रैल 28, 2025
होम ब्लॉग पेज 856

पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

 

 

 

 

 

 

 

हल्दौर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की जबकि शराब तस्कर मौके से फरार हो गए पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तालाश शुरू की है जानकारी के अनुसार सब इंसपेंक्टर अशोक काम्बोज कांस्टेबल सुधीर व सोनी मलिक रात में गश्त पर थे जब रात में लगभग 10 बजे जब वह हल्दौर बिजनौर मार्ग पर पहुंचे तो सुमालखेड़ी के निकट मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने केंटर का पीछा करके गोलबाग के निकट चैकपुरी के रास्ते पर ट्रक को रोक लिया प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र भड़ाना ने बताया कि केंटर में से 180 पेटी हिमाचल प्रदेश की शराब बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि तस्करों ने अंदर एक अलग से कैबिन बनवा रखा था जिसमें वह शराब छिपाकर तस्करी किया करते थे।

राज्य कर्मचारियों ने दिया धरना

 

 

 

 

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जनपद भर के राज्य कर्मचारियों ने गुरूवार को कार्य बहिष्कार कर कार्यालयों के बाहर धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की मांग है कि 2005 के बाद रखे गए कर्मचारियों की पुरानी पेंशन तुरंत चालू की जाए कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पुरानी पेंशन बहाल नही की गई तों ये धरना प्रदर्शन जारी रहेगा पुरानी पेंशन उनका हक है जिसे कर्मचारी लेकर रहेंगे, कर्मचारियों ने पीडब्लू डी, एआरटीओ कार्यालय सहित कई कार्यालयों में कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया

गड्ढ़े में गिरा मज़दूर

 

 

 

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बिजनौर के किरतपुर में देर रात मजदूर अपने घर की नींव में दब गया साथ ही मजदूर के ऊपर मिट्टी की ढांड गिर गई जिससे मजदूर 10 फीट गहरे गड्ढे में घण्टों तक दबा रहा मजदूर की चीख पुकार सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया आनन फानन में लोग इकट्ठा हो गए और स्थानीय लोगों की सहायता से घंटों रेस्क्यू कर मजदूर को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि घण्टों तक मिट्टी में दबे रहने से मजदूर को गंभीर चोटे आईं है जिसे सीएचसी किरतपुर से बिजनौर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है फिलहाल मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बदहाल सड़क से ग्रामीण परेशान

 

 

 

 

 

 

बढ़ापुर क्षेत्र के ग्राम अलादीनपुर मे ग्रामीण परेशान है गांव मे विकास कार्य ना होने से गांव की सड़के बदहाल हालत मे है। उपर से बरसात मे टूटी सड़कों मे गारा बनने से आने जाने मे भी ग्रामीणों भारी दिक्कतो का सामना कर पड़ रहा है। हालात खराब होने की वजह से ग्रामीणो को अपने पैसे से सड़क पर रोड़ा डलवाना पड़ रहा है ग्रामीणो का कहना है कि ग्राम प्रधान से बार बार शिकायत करने पर भी ग्राम प्रधान इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है। उधर जब अभी तक चैनल द्वारा ग्राम प्रधान से इस बारे बात कि गई तो ग्राम प्रधान का कहना है कि यह सड़क जिसकी शिकायत की जा रही है सालो पहले पीडब्लूडी द्वारा बनवाई गई थी मेरे द्वारा विधायक एवं पीडब्लूडी अधिकारियो से बार बार कहने के बाद भी सड़क का निमार्ण अभी नही हो पाया है तथा विधायक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस सड़क का निमार्ण किया जायेगा ।

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रामपुर में शिक्षको का प्रदर्शन

 

 

 

रामपुर मे अपनी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी शिक्षकों ने बीएसए दफतर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया, शिक्षकों ने मांग की है कि उनकी पुरानी पेंशन बहाल कि जाये और पूर्व कर्मियों को पेंशन मे जो दिक्कते आ रही हैं उस को तुरन्त दूर किया जाये शिक्षकों का कहना है कि जीवन के आखिरी पड़ाव के लिये पेंशन का होना बेहद जरूरी है। शिक्षको ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नही मानती है तो 8 अक्टूबर को वो फिर धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल करने को बाध्य होंगें।

जिला अस्पताल में डिलीवरी न होने से एचआईवी पीड़िता परेशान

 

 

 

बिजनौर के जिला अस्पताल में डीलीवरी के लिये पहुंची एक गर्भवती महिला का जिला अस्पताल में डिलीवरी करने से इंकार कर दिया गया, डिलीवरी के लिये महिला को मेरठ मेडिकल कालेज भेजा गया है दरअसल हल्दौर क्षेत्र के महमदाबाद की रहने वाली समीना 9 माह के गर्भ से है समीना अपने पति के साथ जिला अस्पताल में डिलीवरी कराने पहुंची , बताते चले कि समीना एचआईवी पाजेटिव है इसलियें जिला अस्पताल में एक ही ओटी होने के कारण डाॅक्टर ने उसे मेरठ कालेज भेज दिया, महिला चिकित्सक डा0 आभा वर्मा की माने तो उनके यहाँ एक ही ओटी होने के कारण यदि एचआईवी पाजेटिव महिला का ओप्रशन किया गया तो ओटी कई दिनो के लिये बंद करनी पड़ेगी, इसलियें महिला को मेरठ भेजा गया है वही मेरठ भेजने के कारण दपंति मेरठ आने जाने में लगने वाले खर्च और दिक्कतो को देखकर परेशानहै

छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली

 

 

 

 

कहते है गुरू शिष्य का रिश्ता दुनिया का सबसे बड़ा और पवित्र रिश्ता होता है गुरू के ज्ञान से ही समाज को नई दिशा और दशा मिलती है लेकिन स्योहारा में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक स्कूली छात्र ने गुरू शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर दिया, स्कूल प्रबंधन द्वारा की गई कार्यवाही से नाराज़ 10 क्लास का एक छात्र तमंचा लेकर स्कूल पहुँच गया और प्रिंसिपल पर फायर झोंक दिया, घटना स्योहारा के ग्राम रूपपुर स्थित श्री साई इंटर कालेज का है बताया जा रहा कि कुछ दिन पहले 10 क्लास के स्टूडेंट दीपांशु को स्कूल में दूसरे छात्रों के साथ झगड़ा करने के मामले में स्कूल से रेस्टीकेट कर दिया गया था, जिसकी सूचना छात्र के परिजनो को भी दे दी गई थी, लेकिन इस कार्यवाही से गुस्साया छात्र तमंचा लेकर ही स्कूल पहुँच गया और प्रिंसिपल पर फायरिंग कर दी, प्रिंसिपल ने टेबिल के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई, लेकिन तमंचे से निकली गोली प्रिंसिपल संजीव कुमार को छूकर निकल गई, प्रिंसिपल की तहरीर पर आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उधर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है

ताईक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन

 

 

नजीबाबाद में होने वाली 36वीं जूनियर राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आगाज़ हो गया है 1 सिंतबर से शुरू होने वाली 2 दिवसीय चैंपियनशिप में 55 जिलो से 400 बालक बालिकायें भाग ले रहे है चैंपियनशिप के आयोजन से पूर्व नगर में मशाल जुलूस निकाला गया, मशाल जुलूस का उद्घाटन नजीबाबाद उपजिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा ने किया, इस दौरान एसडीएम पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि 36वीं जूनियर राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन नजीबाबाद के लिये गौरव की बात है इसलियें सभी लोगो को चैंपियन शिप में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, मशाल जुलूस में 2 हज़ार से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया

व्यापारियों ने भेजी राहत सामग्री

 

 

 

बिजनौर में उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के व्यापारियों ने जिले के बाढ़ पीड़ितो के लिये ट्रक भरकर राहत सामग्री भिजवाई, जिलाधिकारी अटल कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर राहत सामग्री से भरे ट्रक को रवाना किया, बताते चले कि पहाड़ो में लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के 30 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में है जहां घरो में पानी घुस गया है और जनजीवन बुरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है बाढ़ के कारण इन गांवो के लोगो को जीवनयापन में भी काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है जनपद के बाढ़ ग्रस्त गांवो के पीड़ितो लोगो की मदद के लिये अब उत्तर प्रदेश लघु उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के व्यापारियों ने राहत सामग्री जुटाई और ट्रक में भरकर पीड़ितो की मदद के लिये भिजवाई

अमानगढ़ रेंज में हाथी की मौत

 

 

 

 

अमानगढ़ रेंज में हाथी का शव मिलने के बाद वनविभाग में हड़कंप मच गया, हाथी के शरीर ओर पर चोट के कई निशान भी मिले, सूचना मिलने पर वनविभाग के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली, दरअसल हाथी का शव अमानगढ़ और कार्बेट नेशनल पार्क के बार्डर पर बसे मलौनी गांव में किसान के खेत के पास पड़ा मिला तो ग्रामीणो ने वनविभाग को इसकी सूचना दी, जांच पड़ताल में पता लगा है मृत हाथी नर है और इसकी आयु लगभग 45 वर्ष है वनविभाग को मौके पर हाथी के दांत भी सही सलामत मिले, हाथी के मौत के कारणो को पता लगाने के लिये बरेली से आई आरबीआरआई की टीम ने भी जांच पड़ताल की, फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी की मौत के सही कारणो का पता लग सकेगा, उधर वनविभाग की टीम के मौके पर पहुँचने पर ग्रामीणो और किसानो ने भी प्रदर्शन किया, किसानो का कहना है कि क्षेत्र में आये दिन जंगली जीव किसानो की फसलो को बर्बाद करते रहते है लेकिन अधिकारी और वनविभाग कभी भी किसानो की सुनवाई नही करते है जंगली जीवो के आतंक से लोग भी इस कदर परेशान है कि किसान अकेले जंगल जाने में भी कतराते है किसानो की माने तो उत्तराखंड और उत्तरप्रदेष दोनेा प्रदेशोकी सरकारे और अधिकारी एक दूसरे पर पल्ला झाड़ देते है और किसानो की समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है