सोमवार, मई 5, 2025
होम ब्लॉग पेज 855

मतदाताओं को किया जागरूक

 

 

चांदपुर के गुलाब सिंह डिग्री कालेज में मतदाता जागरूकमा दिवस का आयोजन किया गया, इस दौरान उपजिलाधिकारी आलोक कुमार यादव भी कार्यक्रम में पहुंचे , इस दौरान उपजिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक विशेष पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली अभिया चलाया जायेगा, जिसमें नये मतदाताओं को वोट बनवाने के लिये जागरूक किया जायेगा, जिसके चलते प्रत्येक रविवार को हर मतदान केन्द्र पर बीएलओ उपस्थित रहेगें और मतदाता सूचियों में किसी भी प्रकार की त्रुटियों को दूर कर मतदाताओं को अपना मत बनवाने के लिये भी जागरूक करेगें, कार्यक्रम में तहसीलदार यदुवीर सिंह, नायब तहसीलदार सत्यपाल सिंह, रजिस्ट्रार कानूनगो ऋशिपाल सिंह सहित कालेज स्टाफ और छात्र-छात्रायें भी मौजूद रहे

ताईक्वांडो चैंपियनशिप का शुभारंभ

 

 

 

 

36 यूपी स्टेट ताईक्वांडो चैंपियनशिप की मेजबानी इस बार बिजनौर के नजीबाबाद को मिली है नजीबाबाद में आयोजित 2 दिवसीय चैंपियनशिप का आज आगाज़ हो गया, जिलाधिकारी अटल कुमार राय और पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने चैंपियनशिपका उद्घाटन किया, बताते चले कि 2 दिनो तक चलने वाले प्रदेश स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कई जिले से आये सैकड़ो प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का हुनर दिखायेंगें, कार्यक्रम में जहां नजीबाबाद उपजिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया वहीं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बच्चो की हौंसला अफजाई करते हुए बच्चो को ताइक्वांडोको आगे बढ़ाने का भी आहवान किया

बनैली नदी का तटबंध टूटने से फसले जलमग्न

 

 

 

पहाड़ो में हो रही भारी बारिश के चलते मैदानी इलाको में बाढ़ की आफत बढ़ती ही जा रही है बारिश के चलते पीली डैम से पानी छोड़े जाने के चलते बनैली नदी उफान पर है वही अफजलगढ़ के आलमपुर गांवड़ी गांव में नदी का बना तटबंध टूटने से नदी का पानी किसानो के खेतो में भर गया है तटबंध टूटने से किसानो की सैकड़ो बीघा फसल जलमग्न हो गई है ग्रामीणो की माने तो पानी को रोकने के लिये तटबंध तो बनाया गया था लेकिन बहाव तेज होने के कारण तटबंध टूट गया जिससे किसानो के खेतो में पानी भर गया है फसले जलमग्न होेने के बाद किसानो को फसलो की बर्बादी की चिंता सता रही है

गरीब का आशियाना गिरा

 

वैसे तो बारिश ने जनपद के कई गांवो में कहर बरसा रखा है लेकिन जमीन पर जमा पानी और आसमान पर बरसी रही झमाझम बारिश सबसे बड़ी मुसीबत गरीबो के लिये लेकर आई, मंडावली में एक गरीब रातभर बारिश में भीगने को मजबूर रहा, तेज हवाओं ने जहां गरीब के आशियाने का छप्पर उड़ा दिया तो झोपड़ी की दीवार कई दिनो से हो रही बारिश की मार नही झेल पाई, ऐसे में इस परिवार ने पूरी रात सर पर बिना किसी साये के बिताई, मंडावली के ग्रमा मिर्जापुर भुड्डी में रहने वाला ये परिवार और इनकी टूटी उजड़ी झोपड़ी सरकार के हर सर को छत देने के दावे की पोल खोल रही है परिवार जनो की माने तो वे कई बार ग्राम प्रधान से भी सरकारी मदद से मकान बनाने के लिये कह चुके है लेकिन गरीब की कोई सुनवाई नही हुई,

नहर की पटरी टूटने से फसलें जलमग्न

 

 

 

 

 

 

 

चांदपुर के गंधौर में आरा मशीन के पास से गुज़र रही नहर में अचानक ज्यादा पानी आने से नहर की पटरी टूट गई, नहर की पटरी टूटने से नहर का पानी खेतो में जा घुसा, जिससे किसानो की सैकड़ो बीघा फसल जल मग्न हो गई, ग्रामीणो ने नहर की पटरी टूटने की सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई, उधर फसले जलमग्न होने से किसानो की तैयार फसल बर्बाद होने के कगार पर है

भव्यता के साथ निकाला जायेगा रामडोल

0

 

 

 

जन्मअष्टमी के मौके पर नूरपुर में आगामी 5 सितंबर को रामडोल शोभायात्रा निकाली जायेगी, रामडोल को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिये नूरपुर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजन किया गया, बैठक में जिलाधिकारी अटल कुमार राय और पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने दोनो समुदाय के लोगो से रामडोल को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आहवान किया, इस बैठक में चेयरपर्सन पति इरशाद अंसारी, रामडोल समिति के सदस्य और गणमान्य लोग मौजूद रहे,
वही रामडोल जुलूस को लेकर नगीना में भी अमन कमेटी की बैठक बुलाई गई, बैठक में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लोगो से रामडोल जुलूस का आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने का आहवान किया

ट्रेन में मिला वृद्ध का शव

 

 

गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस में वृद्ध का शव पड़ा होने की सूचना से ट्रेन यात्रियों में हड़कंप मच गया, कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद नजीबाबाद जीआरपी ने शव ट्रेन से उतारकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया, मृतक के पास से खाने की सामग्री और दवाईयां भी बरामद हुई है पुलिस की माने तो मृतक का नाम राम शंकर गुप्ता है और ये कानपुर के रहने वाले है पुलिस ने परिजनो को मामले की जानकारी दे दी है

सुसाईड का लाईव वीडियो वायरल

 

 

 

 

2 दिन पहले नगीना के खुशहालपुर मठेरी में नव दंपति द्वारा फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या करने के मामले ने जहां लोग सकते में थे, परिजन और पुलिस जहां नव दपंति की आत्महत्या के कारणो को तलाशने में जुटे थे वहीं मृतक सोनू के मोबाईल से मिली चिप ने पति पत्नी के इस अचंभित करने वाले सुसाईड केस से पर्दा उठा दिया, बताते चले कि नगीना देहात के खुशहालपुर मठेरी में निवासी सोनू की शादी अभी 4 महीने पहले ही सोनम के साथ हुई थी, सोनू और सोनम के परिजनो की माने तो दोनो के बीच गहरा प्यार था और दोनो ख़ुशी ख़ुशी अपनी जिंदगी जी रहे थे, दोनो के परिजनो के बयान के एक बड़ा सवाल ये खड़ा हुआ कि जब दोनेा पति पत्नी खुश थे और एक दूसरे से बेइंतहा मौहब्बत भी करत थे तो फिर आखिर वो क्या वजह थी जिसने दो प्यार करने वाले नवयुगल को ये कदम उठाने पर मजबूर कर दिया, पति पत्नी के प्यार की दास्तानं का गवाह है वो कमरा जिसमें सोनम और सोनू ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली, इस कमरे की दीवारो पर दोनो के प्यार को दर्शाते हुए शब्द ही बता रहे है कि दोनो पति पत्नी एक दूसरे से कितना प्यार करते थे, फिर ऐसी क्या वजह रही जो साथ जीने और ख़ुशी ख़ुशी रहने के कसम खाकर परिणय सूत्रो में बंधे सोनू और सोनम ने एक साथ मौत को गले लगा लिया, हर कोई इस घटना को सुनकर जहां दुखी था वहीं सोनू सोनम की आत्महत्या को लेकर आश्चर्य था, परिजनो के बयान के बाद पुलिस भी दोनो की आत्महत्या के पीछे के कारणो को समझने के लिये उलझन में थी
लेकिन अब दपंति के कमरे से बरामद एक मोबाईल चिप ने इस सुसाईड के पीछे के राज का पर्दाफाश किया है शुरूआती दौर में खुद परिजन भी दोनो की सुसाईड की वजह नही समझ पा रहे थे लेकिन तीजे के बाद जब उनके कमरे की तलाशी ली गई तो परिजनो को एक मोबाईल चिप बरामद हुई, घरवालो ने जब चिप को चलाया तो वीडियों को देखकर उनके पैरो तले जमीन खिसक गई, वीडियों में दोनो की आत्महत्या की वजह का खुलासा है कि आखिर इस नव युगल ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया
वायरल हो रही सुसाईड की इस लाईव वीडियो को जिसने भी देखा उसी का कलेजा मुंह को आ गया, वीडियों में आंखो से टपकते पति के आंसू पोछती नई नवेली दुल्हन सोनम और सोनू ये कदम उठाने के लिये परिजनो, दोस्तो और रिश्तेदारों से माफी मांग रहेे है सुसाइड के दौरान मोबाईल से बनाई गई इस वीडियो में सोनम और सोनू ने मोनू और कालू नाम के दो लोगो को बदनाम करने का आरोप लगाया है मौत को गले लगाने से पहले शादी के जोड़े में सजी धजी दुल्हन बनी सोनम ने बताया कि मोनू ओर कालू उसे वेबजह बदनाम कर रहे है दोनो ने उनकी जिंदगी में जहर घोल दिया है बदनामी के इसी कलंक से बचने के लिये नव युगल ने कमरे में लगे कुंडे से झूलकर मौत को गले लगा लिया, वीडियो में दोनो अपने परिजनो से माफी मांगते हुए गुड बाय बोलते है और फिर फांसी के फंदे पर झूल जाते है सोनू और सोनम की मौत के बाद सोनम की मां ने भी युवको पर कुछ ऐसा ही आरोप लगाया है सोनम की मां के मुताबिक आरोपी युवक सोनम को रास्ते में रोक रोक कर तंग किया करता था
नवयुगल की सुसाईड की लाईव वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और दोनेा आरोपियों की तलाश कर रही है

पति ने की पत्नी की हत्या

 

 

 

नगीना में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर डाली, महिला का शव घर में पड़ा मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, मृतका के परिजनो ने पति और ससुराल पक्ष के लोगो पर हत्या का आरोप लगाया है घटना नगर के मौहल्ला कस्बा की है जहां घर पर खाना बनाते वक्त बबिता नाम की इस महिला के सर पर भारी चीज़ से वार कर हत्या कर दी गई, परिजनो को आरोप है कि रूपयों की मांग को लेकर पहले भी बबिता के साथ मारपीट की गई और उसे जान से मारने की भी धमकी दी गई थी,
उधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया, वही परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और पति सहित 2 आरोपियों को भी गिरफ़्तार कर लिया है

महिला ने 3 बेटियों को दिया जन्म

 

 

 

धामपुर में एक महिला ने तीन बेटियों को जन्म दिया है डिलीवरी के बाद तीनो बच्चे और मां स्वस्थ है उधर घर में तीन बेटियों के जन्म के बाद परिजन भी खुश है दरअसल धामपुर के मौहल्ला बंदूकचियान निवासी शौक़ीन की पत्नी रिज़वाना को प्रसव पीड़ा के चलते धामपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डाॅक्टर रश्मि वर्मा ने रिज़वाना की डिलीवरी की, डिलीवरी में रिज़वान ने तीन बेटियों को जन्म दिया, डिलीवरी के बाद महिला और बच्चे स्वस्थ्य बताये जा रहे है डा0 रश्मि वर्मा की माने तो बच्चो का वजन फिलहाल कम होने के कारण उन्हे थोड़ी मेडिकल केयर की जरूरत जरूर पड़ी, डिलीवरी के बाद बच्चो को कुछ समय के लिये बाल रोग विषेशज्ञ डा0 कमाल अहमद के यहां एडमिट किया गया जहां से उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ हालत में घर भेज दिया गया उधर घर में तीन बेटियों के जन्म से परिजनो में भी ख़ुशी की लहर है हांलाकि शौक़ीन और रिजवाना के घर पहली बार में ही तीन बेटियों का आगमन हुआ और परिवार की आर्थिक स्थिति भी बेहद सुदृढ़ नही है लेकिन उसके बाद भी बच्चो के परिजन बेहद खुश है घर में तीन बेटियों के जन्म के बाद बच्चियों को देखने और बधाई देने वालो लोगो का भी तांता लगा हुआ है