सोमवार, मई 5, 2025
होम ब्लॉग पेज 853

शिवालां कलां में नही निकला रामडोल

0

 

 

 

शिवाला कलां में रामडोल को लेकर पुलिस प्रशासन और रामडोल आयोजको के बीच नोंकझोंक देखने को मिली, शिवाला कलां में प्रशासन की सख्ती के चलते रामडोल नही निकल पाया, जिसके बाद हिन्दू संगठनो में रोष व्याप्त हो गया, रामडोल न निकलने से गुस्साये हज़ारो कार्यकर्ता सड़को पर उतर आयें, हिन्दू युवा प्रभारी डा0 एनपी सिंह ने भी शिवाला कलां पहुंचने का प्रयास किया जहां पुलिस ने उन्हे रास्ते में ही रोक लिया, मामले को लेकर गुस्साये कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये, वहीं अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि तीन माह के भीतर टीम गठित कर रामडोल निकाला जायेगा,,,,,,,,,,

 

जन्माष्टमी पर मंदिरो में सजी झांकियां

 

 

 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार जनपद भर में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया, दिन भर जहां मंदिरो में भक्तो का तांता लगा रहा वहीं रात के वक्त मंदिरो को दुल्हन की तरह सजाया गया, नंदलाला के जन्मोत्सव की ख़ुशी में मंदिरो में आकर्षक झांकियां सजाई गई, धामपुर के विभिन्न मंदिरो में भी देर रात तक मंदिरो में झांकियां देखने आने वाले लोगो की भारी भीड़ देखने को मिली, धामपुर में सनातन धर्मसभा शिव मंदिर पंजाबी कालोनी, वाल्मीकि कालोनी और चामुण्डा मंदिर पर लगी झांकियां लोगो के आकर्षण का केन्द्र रही, जहां कान्हा के जन्म से जुड़ी भी मनोहारी झाकिया सजाई गई, जन्माष्टमी पर लोग खुद अपने बच्चो को राधा और कृष्ण की वेशभूषा में सजा धजा कर मंदिर ले गये, मनोहारी झांकियो के माध्यम से श्रीकृष्ण की लीलाओं का भी प्रदर्शन किया गया, सुरक्षा के लिहाज से मंदिरो में पुलिस बल की भी तैनाती की गई, बिजनौर के गायत्री मंदिर में भी जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया, जहां छोटे छोटे बच्चो ने झांकियां लगाई इस दौरान मंदिर आने वाले लोगो को प्रसाद भी वितरित किया गया

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर नगीना और नूरपुर में रामडोल की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, बताते चले कि नगीना और नूरपुर में गत वर्ष रामडोल को लेकर हुए विवाद के चलते दोनो नगरो में रामडोल को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराना पुलिस प्रशासन के लिये बड़ी चुनौती था, नूरपुर का पंरपरागत रामडोल प्राचीन शिव मंदिर से शुरू हुआ, मंदिर के पुजारी बाबा जगदीश प्रसाद ने विधिवत तौर से पूजा अर्चना कर और नारियल फोड़कर किया, रामडोल में चांदपुर विधायक कमलेश सैनी, पूर्व विधायक लोकेन्द्र चैहान की पत्नी महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह, सहित भारी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी रामडोल में शामिल हुए, सुरक्षा के लिहाजा रामडोल में भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनात रही,,,,,,,,,,,,,,,,,
नगीना में भी रामडोल का जुलूस धूमधाम के साथ निकाला गया, रामडोल में शोभा बढ़ाते बैंड बाजे और आकर्षक झाकियां भी शामिल रही रामडोल में शामिल अखाडा लोगो के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा, नगीना में भारी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढ़ंग से रामडोल सम्पन्न हुआ,,,,,,,,,,,,,,,
संभल के हयात नगर में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर नगर में भव्य रामडोल निकाला गया, रामडोल में संभल एसडीएम भी पहुंची, इस दौरान रामडोल में श्रीकृष्ण की मनोहारी झाकिया शामिल रही

सैंडिल बांध पर पहाड़ी गिरी, यातायात बाधित

 

 

 

पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिश रोज़ाना कोई न कोई नही आफत सामने लेकर आ रही है इसी के चलते रामगंगा सैंडिल बांध पर एक पहाड़ी टूटने से पहाड़ी का मलबा सड़क पर आ गिरा, पहाड़ी टूटने से सड़क पर यातायात बाधित हो गया, यूपी उत्तराखंड की सीमा से सटे कालागढ़ उत्तराखंड के रामगंगा सैंडिल बांध पर चटटान टूटने के कारण कई कर्मचारी भी बीच रास्ते ही फंस गये, सूचना मिलने पर अधिकारी भी मौके पर पहुँच गये और जेसीबी की मदद से मलबे का हटवाने का कार्य शुरू कराया गया, सड़क पर यातायात ठप होने के कारण रोज़ाना डयूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को भी अब पैदल ही अपनी डयूटी पर पहुंचना पड़ रहा है विभागीय अधिकारियों की माने तो मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है लेकिन उसके बाद भी अभी मलबा हटाने में कुछ दिनो का वक्त लग सकता है

दीवार गिरी, मलबे में दबकर एक की मौत

 

 

बारिश के चलते नजीबाबाद में एक दीवार भरभरा कर धराशायी हो गई, दीवार के मलबे के नीचे दबकर एक 50 वर्षीय शख्स की मौत हो गयी, घटना नगर के मोहल्ला टीला की बताई जा रही है बारिश के दौरान अचानक बिजली चमकी और कॉलेज की दीवार भरभराकर गिर गयी, दीवार के मलबे में ४ लोग डाब गए, आसपास के लोगो ने मलबा हटाकर तीन लोगो को तो निकालकर अस्पताल भिजवा दिया लेकिन मलबे में दबे चाट का ठेला लगाने वाले छोटे की इस हादसे में मौत हो गयी, आशंका लगाई जा रही है की हादसा आकाशीय बिजली गिरने से हुआ

रामगंगा में बहे युवक का शव बरामद

 

स्योहारा क्षेत्र में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब रामगंगा पार करते वक्त एक युवक पानी के तेज बहाव के साथ नदी में बह गया, घटना के बाद परिजनो में कोहराम मचा हुआ हैै बताया जा रहा है कि सहसपुर निवासी 20 वर्षीय रोहित अपने दोस्तो के साथ जंगल जा रहा था, जंगल पहुँचने के लिये युवको को रामगंगा पार करनी थी, तभी नदी पार करते वक्त रोहित पानी के तेज बहाव के साथ नदी में बह गया, रोहित के साथियों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण रोहित लहरो के साथ बह गया, सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गये, रोहित को तलाशने के लिये नाव की भी मदद ली गई, घंटो की तलाश के बाद लापता युवक का षव बरामद हुआ तो परिजनो में कोहराम मच गया, बताते चले कि रामगंगा तटीय इलाके के गांवो में बसे लोगो को पशुओ का चारा आदि लाने के लिये रोज़ना नदी पार कर मजबूरन जान जोखिम में डालनी पड़ती है लेकिन सब कुछ पता होने के बावजूद भी प्रशासन कोई सुविधा मुहैया नही करा रहा, जिसके चलते कोई न कोई हादसा होता ही रहता है

दिल्ली से नाबालिग का अपरहण, पुलिस ने चिपकायेें पोस्टर

0

 

 

दिल्ली निवासी एक नाबालिग के अपहरण के बाद अपहरणकर्ता की तलाश के लिये दिल्ली पुलिस बिजनौर पहुंची, आरोप है कि बिजनौर के कोतवाली देहात के करोैंदा चैधर निवासी सद्दाम अंसारी ने दिल्ली के पनमपुरी निवासी १४ वर्षीय दलित लड़की का अपहरण कर लिया है आरोपी की तलाश में दिल्ली पुलिस पिछले कई दिनो से अपहरणकर्ता की तलाश में धूंल फांक रही है जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी पर 50 हज़ार का ईनाम घोषित कर दिया है आरोपी अपहरणकर्ता के इश्तेहार भी दीवारो पर चिपकायें जा रहे है लेकिन अभी तक अपरहणकर्ता का कोई सुराग नही लग पाया है

पुजारी की हत्या से इलाके में सनसनी

0

 

 

चांदपुर क्षेत्र में एक मंदिर के पुजारी की हत्या के बाद के इलाके में सनसनी फैल गई, ये वारदात चांदपुर क्षेत्र के चमरौला गांव की है जहां गांव के पूडियाल देव मंदिर के 65 वर्षीय पुजारी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई, बताया जा रहा है कि सैंदवार गांव का निवासी 65 वर्षीय मुन्ने सिंह इस मंदिर में पिछले 5 सालो से पुजारी था, जिसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गयें, मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को पीएम के लिये भिजवाया ओर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस की माने तो पुजारी के कमरे से शराब की 10 बोतले भी बरामद हुई है ऐेसे में पुलिस का मानना है कि शायद शराब पीने के बाद हुए विवाद में ही पुजारी की हत्या कर दी गई, फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है

बाढ़ पीड़ितो को दी आर्थिक मदद

 

 

 

चांदपुर के जलीलपुर खादर क्षेत्र के कई गांवो में पिछले कई दिनो से बाढ़ जैसे हालात है गांवो में पानी आने से इलाके में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है हांलाकि जिले के आलाअधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी इलाके का दौरा कर मदद करने का पूरा आश्वासन दिया है लेकिन अब जलीलपुर ब्लाक प्रमुख पुत्र रविधारीवाल ने बाढ़ पीड़ितो के दर्द को समझते हुए पीड़ितो को 15000 हज़ार की आर्थिक मदद दी है इतना ही नही ब्लाक प्रमुख पुत्र ने राहत कार्यो के लिये अपने निजी खर्च से 4 ट्रैक्टर ट्राली भी क्षेत्र में लगा दिये है रविधारीवाल का कहना है कि क्षेत्र में जब तक बाढ़ जैसे हालात रहेगें ये ट्रैक्टर ट्रालियां सेवार्थ लोगो के लिये लगी रहेगी, ब्लाक प्रमुख पुत्र के इस कार्य की क्षेत्र के लोग भी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे है

यूपी के थानो की होगी कायापलट

 

 

 

रामपुर के नवागत पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने आज चार्ज संभाल लिया है इस दौरान उन्होने बताया कि पुलिस पब्लिक के बीच मधुर संबंध बनाना और थानो में आने वाले पीड़ितो की सही सुनवाई और सही कार्यवाही करना ही उनकी प्राथमिकता होगी, साथ ही उन्होने डीजीपी के आदेशानुसार रामपुर के थानो की भी कायापलट करने के भी निर्देश जारी कर दिये है दरअसल यूपी के थानो में अब पीड़ितो को प्रोपर तरीके से अटेंड करने के लिये महिला कांस्टेबल को तैनात किया जायेगा, महिला हैल्प डैस्क के नाम से इस डैस्क पर तैनात महिला कांस्टेबल थाने आने वाले पीड़ितो की बात सुनेगी और उनकी परेशानी का हल निकालने के लिये प्रयास करेगी, पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना ने अपने जिले के सभी थानो में जल्द ही ये सुविधा शुरू करने के निर्देश जारी कर दिये है

मुस्लिमों से भाजपा से जुड़ने का आहवान

 

 

कभी हिंदुत्व का चोला ओढ़कर सत्ता के गलियारो से होकर गुजरने वाली भारतीय जनता पार्टी अब सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर लोगो के बीच जा रही है 2014 में स्वर्णो के साथ दलितो को साथ लेकर सत्ता में आई भाजपा अब 2019 के चुनाव में मुस्लिम अल्पसंख्यको को भी पार्टी से जोड़ने के लिये मुस्लिमो के बीच जा रही है इसी के चलते भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री इमरान हैदर जैदी आज धामपुर पहुंचे, धामपुर नगरपालिका के सुभाष हाल में इमरान हैदर जै़दी का जोरदार स्वागत किया गया, इस दौरान उन्होने भारतीय जनता पार्टी को सबको साथ लेकर विकास की राह पर चलने वाली पार्टी बताते हुए मुस्लिमो से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ने का आहवान किया, प्रदेश मंत्री ने भाजपा सरकार द्वारा मुस्लिम के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी, इस दौरान बैठक में नगरपालिका चेयरमैन राजू गुप्ता, भाजपा नगर महामंत्री भूपेन्द्र सैनी, भाजपा सभासद रिहान शेख, सोनू वाल्मीकि, फरीद डान, सुरेन्द्र सैनी सहित भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौजूद रहे