शनिवार, मई 10, 2025
होम ब्लॉग पेज 850

थाने में शव रखकर प्रदर्शन

0

 

 

 

 

 

मण्डावर थाना क्षेेत्र के ग्राम गंजालपुर में कुछ दिन पहले दो पक्षो के बीच हुए विवाद में घायल हुए एक शख्स की उपचार के दौरान मौत हो गई, घटना के बाद मृतक परिजनो ने थाने में शव रखकर जोरदार हंगामा कर दिया, आरोप है कि बीती 27 अगस्त को गांव का ही कपिल नाम युवक अपने बहनोई के साथ मृतक को घर से बुलाकर ले गये थे उसके बाद दोनो शराब पीने के लिये पैसे मांगने लगे, मना करने पर दोनो ने उसके साथ मारपीट की जिसमें घायल युवक को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई, मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पीड़ित परिजनो ने थाने पर शव रखकर हगामा कर दिया

गुलदार के आतंक से लोगो में दहशत

0

 

 

स्योहारा के मखनपुर गांव में इन दिनो गुलदार देखे जाने से ग्रामीणो में दहशत का माहौल है गुलदार के आतंक से परेशान ग्रामीण अब अकेले जंगल जाने में भी कतरा रहे है गुलदार की दहशत से लोग झुंड बनाकर रोजमर्रा के कामकाज के लिये जंगल जाने को मजबूर है, ग्रामीणो की माने तो गुलदार कई बार जंगल से निकलकर बस्ती के आसपास भी देखा गया है ग्रामीणो ने वनविभाग से जंगल में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है

23 सितंबर को शुरू होगी भाकियू की पैदल यात्रा

 

 

 

सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन आगामी 23 सितंबर से दिल्ली तक पैदल यात्रा शुरू करने जा रही है किसानो के हितो और मांगो को पूरा करने के लिये शुरू होने वाली पैदल यात्रा को सफल बनाने के लिये भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसानो को आहवान किया है और पैदल यात्रा में शामिल होकर यात्रा को सफल बनाने की अपील की है मामले केा लेकर भाकियू नेताओं ने आज धामपुर तहसील कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगो को लेकर धरना दिया और पैदल यात्रा को सफल बनाने के लिये रणनीति तैयार की

रामपुर में बेअसर रहा भारत बंद

 

कांग्रेस पार्टी द्वारा केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बुलाई गये भारत बंद का रामपुर में भी खासा असर देखने को नही मिला, रामपुर में भारत बंद को सफल बनाने के आहवान के बाद भी बाजार और दुकाने खुली रही, बताते चले कि इस बंद को सफल बनाने के लिये कांग्रेस पार्टी ने कई विपक्षी दलो को साथ लेकर भारत बंद का ऐलान किया था लेकिन रामपुर में बंद का असर बेअसर रहा, पेट्रोल पंप से लेकर बाजारो की दुकाने भी खुली रही, दुकानदारो की माने तो ये उनकी रोज़ी रोटी का मामला था इसलियें उन्होने अपनी दुकान खुली रखी

पूर्व मंत्री आजम खां को समन जारी

 

सेना पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में पूर्व मंत्री आजम खां के खिलाफ कोर्ट ने समन जारी किया है, बताते चले कि साल 2017 में सपा कार्यालय में सेना पर दिये विवादित बयान के बाद रामपुर में भाजपा नेता आकाश सक्सैना ने पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, इस मामले में अब पूर्व मंत्री आजम खां को आगामी 28 सितंबर को सीजेएम कोर्ट में पेश होना है

एडीजी ने किया रामपुर का दौरा

 

कांग्रेस पार्टी के भारत बंद के ऐलान के बाद आज रामपुर में हाईअलर्ट रहा, भारत बंद को देखते हुए रामपुर में चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल की तैनाती रही, बरेली एडीजी प्रेमप्रकाश ने भी रामपुर का दौरा किया और रामपुर एसपी और पुलिस बल को लेकर जगह जगह चैकिंग की गई, अलर्ट के चलते रामपुर आने वाले मुख्यमार्गो पर भी पुलिस की निगरानी रखी गई, इस दौरान अधिकारियों ने पैदल मार्च कर स्थिति का जायजा लिया

कोटेदार हड़ताल पर, राशन उपभोक्ता परेशान

 

 

 

राशन कार्डो पर आधार लिंक कर ईपोस मशीन से राशन निकालने के मामले में प्रशासन द्वारा कोटेदारो पर की गई एक पक्षीय कार्यवाही के बाद प्रदेष भर के राषन डीलर 5 सितंबर से हड़ताल पर है राशन डीलरो की हड़ताल के बाद कार्ड धारक राशन के लिये परेशान है प्रदेश भर के साथ जनपद बिजनौर के भी समस्त नगरीय राशन डीलर लामबंद होकर हड़ताल पर है प्रशासन की एक पक्षीय कार्यवाही से नाराज़ कोटेदारो ने आज बिजनौर में सड़को पर उतरकर जोरदार प्रदर्षन किया और कलैक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, बताते चले कि कई राशन कार्डो पर एक ही आधार लिंक कर राशन निकालने के इस मामले में प्रदेश भर में डीलरो पर एक तरफा मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है मामले में राशन डीलर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि राशन कार्ड पर आधार जोड़ना या हटाना विभागीय अधिकारियों या फिर आपरेटर का कार्य होता है इसलियें जो कार्य राशन डीलर्स के हाथ में ही नही है फिर उस पर कोटेदारो पर एक तरफा कार्यवाही क्यूं की जा रही, इसके साथ ही कोटेदारो को आजीविका चलाने के लिये 30 हज़ार रूप्यें प्रतिमाह देने, खाद्यान्न कमीशन 200 रूप् प्रतिकुन्तल करने, और राशन डीलरो पर दर्ज मुकदमो को वापिस लेने सहित 6 सूत्रीय मांगो को लेकर बिजनौर में विशाल प्रदर्शन हुआ, प्रदर्षन से पूर्व जिले भर के राशन डीलर्स की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पहुंचे आल इंडिया फेयर प्राइर्स शॉप फडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र त्यागी और कानूनी सलाहकार वीएम आनन्न ने कोटेदारो को एक जुटने रहने और मांग पूरी न होने तक हड़ताल जारी रखने का आहवान किया, उसके बाद कोटेदार प्रदर्शन करते हुए कलैक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा, उधर हड़ताल जारी रहने के बाद 5वें दिन भी राशन की दुकानो में ताले लटके रहे, जिससे गरीब राशन उपभोक्ता राषन से वंचित रहे, प्रशासन और कोटेदार के बीच चल इस मामले में अब गरीब राषन उपभोक्ता पिसने को मजबूर है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर कोटेदारो की हड़ताल जल्द खत्म नही हुई तो जनपद भर के साथ प्रदेष भर में भी हाहाकार मच सकता है मांग पूरी न होने पर कोटेदारो ने आगामी 25 सितंबर को दिल्ली पहुंचकर जेल भरो आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है।

मंदिर में नहाने गये व्यक्ति की करंट लगने से मौत

 

 

 

रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई, घटना थाना क्षेत्र के जयडोली गांव की है जहां मंदिर में नहाने गये एक ग्रामीण की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई, मृतक का नाम ब्रजलाल है और वो शाहबाद इलाके का ही रहने वाला बताया जा रहा है

कीचड़ में फंसी विधायक की गाड़ी

 

 

 

चांदपुर की भाजपा विधायक को शायद आज उस जनता का दर्द समझ में आया हो गया, जो जनता रोज़ाना काम काज के लिये टूटी सड़को से गुजर कर परेशान होते रहते है और सड़को के निर्माण के लिये जनप्रतिनिधियों और सरकारी दफ़्तरो के चक्कर लगा लगा कर जूत चप्पल घिसते रहते है दरअसल चांदपुर विधायक कमलेश सैनी आज जलीलपुर खानपुर खादर क्षेत्र में बाढ़ का पानी उतरने के बाद एक बार फिर इलाके का दौरा करने पहुंची , इस दौरान उन्होने बाढ़ के पानी से टूटी हुई सड़को का मुआयना भी किया, मुआयने के दौरान खददन ख्याली जाते समय टूटी हुई सड़क पर विधायक कमलेश सैनी की गाड़ी कीचड़ में फंस गई, घंटो की मशक्कत के बाद ग्रामीणो ने ट्रैक्टर की मदद से विधायक की गाड़ी को निकाला, लोगो ने शिकायत की की इसी रास्ते से रोज़ाना बच्चो की स्कूल वैन सहित कई गाड़िया निकलती है लेकिन रास्ता बदहाल होने के कारण अब बच्चो को भी स्कूल आने जाने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणो की शिकायत सुनने के बाद विधायक ने अधिकारियों को फोन पर ही सड़को को जल्द से जल्द बनवाने के निर्देश दिये और सड़को को ठीक कराने का आश्वासन दिया, अब देखना है कि बदहाल सड़को को बनवाने की मांग कर रही इन गांवो की जनता को सड़को का तोहफा मिलेगा भी या इस बार भी सिर्फ आश्वासन से ही काम चलाना पड़ेेगा

क्षत्रिय महासभा ने मनाया वार्षिकोत्सव समारोह

 

 

नजीबाबाद में क्षत्रिय महासभा को वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया, नगर के एक बैंकट हाल में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार सिंह नें कहा कि किसी भी समाज के उत्थान के लिये शिक्षा बेहद जरूरी है इसलियें सभी को अपने बच्चो को बेहतर ओर उच्चशिक्षा दिलानी चाहिए, इस दौरान वार्षिकोत्सव समारोह में वक्ताओं ने समाज के उत्थान के लिये समाज के लोगो को संगठित करने और संगठन को मजबूत बनाने का भी आहवान किया, इस दौरान कार्यक्रम में क्षत्रिय महासभा के अध्क्ष राजपाल चैहान, विनीत देवरा, राजवर्धन सिंह, भारी संख्या में क्षत्रिय बंधु मौजूद रहे