बिजनौर जिले के चांदपुर नगर में आने वाली 5 अप्रैल को बाबा खाटू श्याम का विशाल जागरण के लिए भूमि पूजन किया गया। तैयारियां शुरू हुई। नगर के हिंदू इंटर कॉलेज के विशाल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इसके लिए आयोजन स्थल पर भूमि पूजन करके पंडाल एवं मंच बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जागरण में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक राज पारीक कोलकाता श्रद्धा पंडित कानपुर,सजल शर्मा मेरठ, श्रीकांत कोहली चांदपुर अन्य प्रसिद्ध गायक अपने भजनों की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लेगे।
धामपुर के जे एस पब्लिक स्कूल में वार्शिक रिपोर्ट कार्ड एवं ऐक्टिविटी प्राइज वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथी पश्चिमी उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार सतवंत सिंह सलूजा एवं डॉक्टर कमाल द्वारा छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। आपको बतातें चलें जनपद बिजनौर के धामपुर के जे एस पब्लिक स्कूल में अयोजित वार्शिक रिपोर्ट कार्ड एवं ऐक्टिविटी प्राइज वितरण समारोह में स्कूल में टॉप व प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड दे कर सम्मानित किया गया। स्कूल में उत्तीर्ण हुए सभी सभी छात्र छात्राओ को समानित किया गया। स्कूल में प्राथमिक पर मौहम्म्द अरमान ने टॉप किया जबकी जूिनयर पर अफशान अहमद ने टॉप किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जमातुल उलामा हिन्द मौलाना गुलाम नबी अज़ाद, स्कूल प्रबन्धक हाजी मौहम्मद अशरफ पहलवान ,मौहम्म्द रियासत, मौहम्म्द सलमान आदि शिक्षक और लोग मौजूद रहें।
चांदपुर तहसील के हीमपुर थाना अंतर्गत छाछरी टीप निवासी खिमेंद्र सिंह पुत्र ओमपाल सिंह की सड़क किनारे पड़े एच टी लाइन के तार की चपेट में आने के कारण मौके पर मृत्यु हो गई। खिमेंद्र सिंह बाजार करने के लिए अपने गांव छाछरी टीम से हल्दौर जा रहा था। रास्ते में एचटी लाइन का तार टूटा पड़ा हुआ था जिसमें बिजली का प्रवाह जारी था वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही तार की चपेट में आकर असकी मौत हो गई जब यह समाचार गांव में पहुंचा तो मृतक के घर में कोहराम मच गया तथा परिजनों ने मृतक का शव छाछरी चौराहे पर रख कर जाम लगा कर हंगामा किया भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव चौधरी कुलदीप सिंह व तहसील अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण खिमेंद्र सिंह की मौत हुई है। दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही तथा मृतक के परिवारजनों को मुआवजा दिलाया जाए मृतक के पिता ने अवर अभियंता बिजली घर उलेडा एवं सहायक अभियंता हलदौर के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस एवं किसान यूनियन के नेताओं के बीच हुई वार्ता के बाद मृतक के परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए घर चले गए।
धामपुर के प्रियंका स्कूल के हर साल की तरह पूरे नौरंगाबाद स्थित जुनियर विंग में हर साल की तरह पुरे हर्षाेल्हास के साथ अभिभावक ओरिएंटेशन कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी, केजी के होनहार बच्चों ने बहुत ही मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथी ज्योती राणा, स्कूल डायरेक्टर राणा प्रियंकर सिंह, प्लानिंग कॉर्डिनेटर अदिती राणा तथा प्रधानाचार्य डी एस नेगी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर तथा गुब्बारे छोड़ कर किया गया। इस अवसर पर जुनियर विंग की को ऑर्डिनेटर घटा दीक्षित ने अभिभावकों को विद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की स्वर्गीय मास्टर होरि सिंहजी ने अपनी पौत्री स्व प्रियंका की याद में 23जुलाई, 1986 में इस स्कूल की नीव रखी जो गत 37 वर्षाे से शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सेवारत है। उन्होंने बताया कि मात्र प्रियंका स्कूल में ही प्री नर्सरी, नर्सरी तथा के जी के नए विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन का प्रयोजन कर स्कूल की कार्यप्रणाली नियमों की पहले से ही विस्तृत जानकारी नये सेशन के शुरुवात में ही दी जाती है। जिससे बच्चे की सर्वांगीण विकास में सहायता मिले। को ऑर्डिनेटर ने बताया कि हमारे यहाँ प्रत्येक वर्ग में मात्र रखे जाते है। हमारे यहाँ बच्चे की पढ़ाई के साथ साथ 20-22 बच्चे ही रखे जाते है मोटर इसकिल, फाइन मोटर इसकिल, नॉन फायर कूकींग, क्राफट, वगैरह की एक्विटीज का प्रयोजन किया जाता है।
बिजनौर के धामपुर में ग्राम हर्रा अहमदपुर जलाल में मेहनत मजदूरी कर अपनी आजीविका चला रहे एक युवक को उसके ही खानदानियों ने जमीन के एक टुकड़े के लालच में पुरानी रंजिश के चलते पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। जब पुलिस ने घटना की सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिजनौर भेज दिया। उधर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मृतक पक्ष से जुड़े लोगों ने सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया। लेकिन क्राइम इंस्पेक्टर अता मौहम्मद के नेतृत्व में तैनात पुलिस ने जाम लगाने के प्रयास को विफल कर दिया। उधर सूचना मिलते ही एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्च्छाल ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित पक्ष को आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया।
बिजनौर में पूर्व सैनिक संघर्ष कमेटी उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में सैकड़ों पूर्व सैनिकों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़क पर उतरे और नगर पालिका से प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम सदर को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा पूर्व सैनिक संघर्ष कमेटी उत्तर प्रदेश के तत्वधान में पूर्व सैनिकों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि भारत सरकार भारतीय सेना के सभी रेंको की पेंशन समान गुणांक के सिद्धांत पर निर्धारित करे चाहे वह 2 दशमलव 57 हो या 2 दशमलव 81 हो। साथ ही भारतीय सेना के जवानों जे सी ओ व नौसेना, वायु सेना के समकक्ष रैंकों के वेतन और भत्तों में ओआरओपी के कारण आई विसंगतियों को दूर कराने की अपील की गई।
बिजनौर शहर सहित जिले भर में महावीर जयंती मनाई गई इस दिन जैन मंदिरों में जैनधर्म के 24वें तीर्थंकर श्रीमहावीर भगवान जी के जन्म कल्याणक का उत्सव मनाया गया। भगवान महावीर जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों में सबसे अंतिम तीर्थंकर थे। जैन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान महावीर ने 12 वर्षों की कठिन तपस्या की और अपनी इंद्रियों पर विजय प्राप्त की थी। महावीर जयंती के दिन जैन मंदिरों में विधिवत पूजा की गई। फिर इन्हें फूलों से सजाया गया इस दौरान शहर के जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई जो सदर बाजार, डाकघर चौराहा, सिविल लाइन, नई बस्ती होते हुए निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला और पुरुष शामिल हुए जैन मत को मानने वाले लोगों के लिए यह पर्व बहुत खास होता है। वर्तमान शासन नायक अहिंसा परमो धर्म का संदेश देने वाले भगवान महावीर के जन्मदिवस का यह दिन बहुत ही खास होता है। इस दिन लोग घरों में महावीर चालीसा का पाठ भी करवाते हैं।
बिजनौर में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के आवाहन पर शिक्षकों कर्मचारियों व अधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिये शंखनाद मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली के लिये जन जागरूकता अभियान चलाया। पुरानी पेंशन बहाली शंखनाद रैली नुमाईश ग्राउण्ड होकर जजी चौक शक्ति चौक पोस्टऑफिस विकस भवन को होते हुये जिलाधिकारी कार्यालय तक हजारों कर्मचारियों की उपस्थिति में पुरानी पेंशन जिन्दाबाद के नारों के साथ आगे बढ़ी। पुरानी पेशन बहाली संयुक्त मोर्चा जनपद बिजनौर के संयोजक मंडल के सदस्यों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिये प्रधानमन्त्री के नाम पुरानी पेशन बहाली हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इसके साथ ही मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश को भी पुरानी पेंशन बहाली के लिये जिलाधिकारी के माध्यम से पेशन बहाली को ज्ञापन दिया। पेंशन शंखनाद रैली में विभिन्न संगठनों के लगभग 15 प्रदेश अध्यक्षों ने प्रतिभाग किया मोर्चा के जिला संयोजक देशराज सिंह बताया कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है। सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करें नहीं तो सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगें।
नगीना देहात पुलिस द्वारा ग्राम टांडा माई दास के जंगल में स्थित काली के मंदिर में रखी मूर्ति खंडित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। दरअसल आपको बता दें जनपद बिजनौर के नगीना देहात थाना क्षेत्र निवासी महिला ने थाने पर तहरीर देकर अवगत कराया था कि 2 अप्रैल को क्षेत्र में ग्राम टांडामाईदास निवासी युवक आशु ने जंगल में स्थित काली के मंदिर में रखी मूर्ति को खंडित किया गया है। इस संबंध में नगीना देहात थाने पर अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिस संबंध में पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त आशु निवासी ग्राम टांडा माई दास को गिरफ्तार किया गया तथा क्षेत्र अधिकारी नजीबाबाद के निर्देशन में काली के मंदिर में खंडित मूर्ति के स्थान पर नई मूर्ति स्थापित कर दी गई है।
धामपुर के प्रियंका स्कूल के हर साल की तरह पूरे नौरंगाबाद स्थित जुनियर विंग में हर साल की तरह पुरे हर्षाेल्हास के साथ अभिभावक ओरिएंटेशन कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी केजी के होनहार बच्चों ने बहुत ही मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथी ज्योती राणा। स्कूल डायरेक्टर राणा प्रियंकर सिंह। प्लानिंग कॉर्डिनेटर अदिती राणा तथा प्रधानाचार्य डी एस नेगी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर तथा गुब्बारे छोड़ कर किया गया। इस अवसर पर जुनियर विंग की को ऑर्डिनेटर घटा दीक्षित ने अभिभावकों को विद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की स्वर्गीय मास्टर होरि सिंहजी ने अपनी पौत्री स्व प्रियंका की याद में 23जुलाई 1986 में इस स्कूल की नीव रखी जो गत 37 वर्षाे से शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सेवारत है। उन्होंने बताया कि मात्र प्रियंका स्कूल में ही प्री नर्सरी नर्सरी तथा के जी के नए विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन का प्रयोजन कर स्कूल की कार्यप्रणाली नियमों की पहले से ही विस्तृत जानकारी नये सेशन के शुरुवात में ही दी जाती है। जिससे बच्चे की सर्वांगीण विकास में सहायता मिले। को ऑर्डिनेटर ने बताया कि हमारे यहाँ प्रत्येक वर्ग में मात्र रखे जाते है। हमारे यहाँ बच्चे की पढ़ाई के साथ साथ 20 22 बच्चे ही रखे जाते है मोटर इसकिल। फाइन मोटर इसकिल। नॉन फायर कूकींग। क्राफट वगैरह की एक्विटीज का प्रयोजन किया जाता है