सोमवार, मई 5, 2025
होम ब्लॉग पेज 849

69वीं पूर्व क्षेत्रीय खेलकूूद प्रतियोगिताओं का आगाज़

0

 

 

धामपुर के केएम इंटर कालेज के मैदान में 69वीं पूर्वी क्षेत्रीय खेलकूद एथलैटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ कालेज प्रबंधक धामपुर उपजिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार मौर्य ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर और ध्वजारोहण कर किया, 69वीं पूर्वी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में 20 विद्यालयो के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया दमखम दिखाया

लापता युवक का शव बरामद

 

 

 

धामपुर में बीते 4 दिनो से लापता युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई वही युवक के परिजनो में कोहराम मच गया है बताते चले कि नगर के मौहल्ला पहाड़ी दरवाज़ा निवासी लगभग 20 वर्षीय इलीयास बीती 7 सितंबर को घर पर 5 मिनट में आने के लिये कहकर गया था लेकिन जब देर शाम तक इलीयास नही लौटा तो परिजनो ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद आज इल्यास का शव नगीना रोड स्थित रामबाग के पीछे बने शमशान के पास पानी में पड़ा मिला, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो शव इलीयास का होना पाया गया, परिजनो ने अब इलीयास की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है फिलहाल पुलिस ने शव पीएम के लिये भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है

दिनदहाड़े महिला के गले से झपटी चैन

0

 

 

धामपुर में एक बार फिर बाईकर्स गैंग के सदस्य ने महिला के गले से सोने की चैन झपट ली और फरार हो गये, दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग की वारदात के बाद महिलाओं में दहशत का माहौल है बताया जा रहा है कि नगर के साकेत विहार कालोनी निवासी सिंचाई विभाग में कार्यरत विपिन कुमार की पत्नी ललिता बच्चो को स्कूल से लेने जा रही थी तभी बाईक सवार दो उचक्को ने ललिता के गले से सोने की चैन झपटी और नगीना की ओर फरार हो गये, घटना के बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई, बताते चले कि नगीना रोड पर चैन स्नैचिंग की ये कोई पहली वारदात नही है इससे पहले भी बाईकर्स कई महिलाओं को अपना शिकार बना चुके है दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग की इस घटना के बाद महिलाओं में दहशत का माहौल है

महिला पत्रकार को मारी गोली

0

किरतपुर में दिनदहाड़े बीच बाजार एक महिला को गोली मारने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, महिला ने पति और ससुराल पक्ष के लोगो पर उसे जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है बताया जा रहा है कि महिला का अपने पति के साथ दहेज की मांग को लेकर विवाद चल रहा है और मामले कोर्ट में विचाराधीन है दरअसल किरतपुर के लुहारान की रहने वाली जेविन की शादी कुछ साल पहले काकरान निवासी तौफिक के साथ हुई थी, पीड़िता और उसकी मां का आरोप है कि जेविन आज किसी काम से बाजार गई थी तभी तौफीक उसके जेठ रफीन और लईक ने तमंचे से जेविन पर फायर झोंक दिया, हमलावरो से बचने के लिये जेविन मुस्लिम फंड में घुस गई लेकिन आरोपी मुस्लिम फंड का गेट तोड़कर अंदर घुस कर और जेविन पर गोली मारकर और चाकू से हमला कर फरार हो गये, आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज का मुकदमा वापिस लेने का दबाब बनाने के लिये पहले भी हमला कर चुके है उधर इस मामले में एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता पेशे से पत्रकार है और दहेज को लेकर महिला और ससुरालियों के बीच कोर्ट केस भी चल रहा है फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी जेठ को गिरफ़्तार कर लिया है पुलिस बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ़्तार करने की बात कर रही है

मुआवज़े की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान

यूपी के कई जिलो में जहां बाढ़ ने खूब तबाही मचाई वहीं किसानो की फसलो को भारी नुकसान पहुंचा , फसलो की बर्बादी होने से एक बार फिर किसान के खून पसीने से तैयार की गई फसल खराब हो गई, किसानो की फसल बर्बाद होने के बाद भी किसानो को कोई सरकारी मदद नही मिली जिससे रामपुर में नाराज़ एक किसानो ने धरना दे दिया, किसानो ने 15 दिनो के भीतर मुआवजा न दिये जाने पर सरकार से आर पार की लड़ाई की चेतावनी दी है

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बजाई भैंस आगे बीन

 

 

 

 

 

 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राश्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आहवान पर आज बिजनौर में कांग्रेस और रालोद कार्यकर्ताओं ने सड़को पर उतर कर केन्द्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, प्रदर्शकारियों ने पेट्रोल डीज़ल की कीमतो में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और कलैक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेहद ही अनोखे ढ़ंग से विरोध जताया, प्रदर्शनकारियों ने भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार पर अनदेखी और जनविरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया,

कम्यूनिस्टो ने फूंका पीएम को पुतला

 

 

केन्द्र और प्रदेश सरकार की किसान और जनविरोधी नीतियों के विरोध को लेकर स्योहारा में माक्र्स कम्यूनिस्ट पार्टी और किसान सभा के पदाधिकारियों ने भारत बंद का समर्थन करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया, इस दौरान प्रदर्शकारी किसानो ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका कर अपना विरोध जताया, किसानो और मजदूरो ने केन्द्र और प्रदेश सरकार पर आमजन और किसानो को बर्बाद करने वाली नीतियां अपनाने का आरेाप लगाते हुए लगातर बढ़ रही पेट्रोल डीज़ल की कीमतो पर सरकार को आड़े हाथो लिया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध जताया

सरकार की नीतियों के खिलाफ सपाईयों का प्रदर्शन

0

 

 

 

केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहवान पर प्रदेश भर में सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया, इस मौके पर जनपद भर में भी सपा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने तहसील मुख्यालयों पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया करते हुए धरना दिया, पेट्रेा पदार्थो में बेतहाशा बढ़ोतरी, नौजवानो को रोजगार से वंचित रखने, बाढ़ पीड़ितो को राहत न दिलाये जाने, बिजली दरो में बढ़ोतरी सहित केन्द्र और प्रदेश की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जिले भर में सपाईयों ने धरना प्रदर्शन किया और अपने अपने तहसील मुख्यालयों पर पहुंचकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा,

स्काउट गाइड शिविर का आयोजन

0

 

 

चांदपुर के दरबाड़ा स्थित विवेकानंद इंटर कालेज में स्काउट गाईड के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, शिविरमें तहसील भर से विभिन्न स्कूलो ने प्रतिभाग किया, इस दौरान शिविर में आये लोगो को स्काउड गाइड के उद्देश्यो और कर्तव्यो की जानकारी दी गई, कार्यक्रम में स्काउड गाइड के कमिश्नर सत्यपाल मलिक, सहायक कमिश्नर व कालेज प्रधानाचाय्र टीकम सिंह ने सभी को आधुनिक तकनीक से कार्य करने के लिये भी प्रेरित किया, शिविर में स्काउड गाईडस ने सीमित साधनो से तंबू भी बनाये, इस दौरान शिविर में भारी संख्या में स्काउट गाइड और प्रशिक्षक मौजूद रहे

श्रद्धामयी ढ़ंग से मनाया श्रीगुरू ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व

0

 

 

धामपुर के पंजाबी कालोनी स्थित श्रीगुरूद्वारे में गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के तत्वाधान में श्री गुरूग्रंथ साहिब का पावन प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धामयी ढ़ंग से मनाया गया, कार्यक्रम के दौरान सिख पंथ के गुरूओं ने सिख इतिहास का वर्णन करते हुए संग को गुरूवाणी से निहाल किया, इस दौरान धामपुर उपजिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार मौर्य, नायब तहसीलदार राजेश चैहान, हिन्दू युवा वाहिनी की मण्डल प्रभारी डा. एनपी सिंह भी गुरूघर में मत्था टेकने पहुंचे , जिला गुरूद्वारा कमेटी के प्रबंधक सरदार सतंवत सिंह सलूजा और धामपुर गुरूद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों ने अतिथियों को सम्मानित किया, कार्यक्रम में भारी संख्या में सिख संगत ने शामिल होकर धर्मलाभ कमाया