
चांदपुर के संपूर्ण समाधान दिवस में व्यापारी सुनील कुमार ने 29 अप्रैल को गोदाम से दिनदहाड़े बिस्किट चोरी की घटना में पुलिस द्वारा चोरों की गिरफ्तारी न करने पर शिकायती पत्र दिया।
चांदपुर के संपूर्ण समाधान दिवस में व्यापारी सुनील कुमार ने 29 अप्रैल को गोदाम से दिनदहाड़े बिस्किट चोरी की घटना में पुलिस द्वारा चोरों की गिरफ्तारी न करने पर शिकायती पत्र दिया।
चांदपुर तहसील के विशाल सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 3 का निस्तारण किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महोदय के सख्त निर्देश है, कि शिकायतों का निस्तारण अगर एक पक्षीय किया जाएगा तो उस अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ग्राम समाज, खलियान, नदी की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण की रिपोर्ट की मॉनिटरिंग करने के लिए उप जिलाधिकारी चांदपुर को कहा कि शिकायतों का 50 प्रतिषत निस्तारण आप स्वयं देखें और 50 प्रतिषत निस्तारण को नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों से कराये। समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि लेखपाल व कानूनगो समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का विवरण अपने पास रखेंगे। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रत्येक लेखपाल को यह पता होना चाहिए कि मेरी ग्राम पंचायत में किस बात को लेकर विवाद है, तथा किन किन लोगों ने ग्राम समाज, पोखर, तालाब, खलिहान और नदी की जमीन पर कब्जा कर रखा है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत लेखपालों को निर्देश देते हुए कहा कि हम स्वयं आकर किसी भी गांव की स्थिति का सत्यापन करेंगे अगर लेखपाल व कानूनगो गांव की बिगड़ी स्थिति को बताने में सक्षम नहीं होंगे तो उनके भी कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक लेखपाल एवं कानूनगो के पास गांव में विवाद की स्थिति की पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिनके पास जानकारी नहीं होगी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में समाज कल्याण बेसिक शिक्षा स्वास्थ्य नगरपालिका कृषि पशुपालन बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। तहसील दिवस में कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 3 का निस्तारण किया गया।
बिजनौर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा महिला सम्मेलन एवं गोष्ठी का आयोजन किरण उत्सव मंडप में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करना और वर्तमान समय में शिक्षिकाओं की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शैली शर्मा और आसमा सचदेवा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉक्टर शशि प्रभा रघुवंशी ने बताया कि व्यक्ति का जीवन परिवार से प्रारंभ होता है और मां बच्चे की प्रथम गुरु होती है। आज के समय में माता पिता एवं शिक्षकों पर बच्चों को मोबाइल पर विकृत चीजें देखने से रोकने की महती जिम्मेदारी है। भारतीय संस्कृति अपने आप में महान है। दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या पायल कपूर ने बच्चों को भावनात्मक रूप से समझने की आवश्यकता पर बल दिया। बच्चों में नैतिक मूल्यों की की स्थापना के लिए शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण रोल है। वर्तमान समय में शिक्षिकाएं अपनी भूमिका को बखूबी निभा रही हैं और निभाते रहेंगी। संगठन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामेश्वरी देवी ने योग एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शैली शर्मा को प्रशस्ति पत्र भेंट किया। कार्यक्रम में संयुक्त कार्य समिति के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अजय राणा। जिला संगठन मंत्री रामस्वरूप सिंह। जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह। जिला महामंत्री पंकज बिश्नोई। जिला मीडिया प्रभारी वैभव बिश्नोई और अरूण कुमार सहित ललिता चौहान। छाया मलिक। रुपाली सिंह। अभिनव आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग सैकड़ों शिक्षिकाओ ने प्रतिभाग किया।
बिजनौर शहर में गैस पाइपलाइन डालने के दौरान पानी की पाइप लाइन खराब होने के कारण शहर में पानी की किल्लत से हाहाकार मचा हुआ है।
बिजनौर कोतवाली शहर के रम्मू के चौराहे पर गैस पाइपलाइन डालने के दौरान नगरपालिका की पानी की पाइप लाइन फट जाने के कारण पूरे नगर क्षेत्र में पानी की सप्लाई बाधित हो गई है, जिससे शहर वासियों को पीने के पानी सहित अन्य सुविधाओं में इस्तेमाल किए जाने वाले पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। शहर क्षेत्र में बीते दिन से शहर की पानी की सप्लाई बाधित हो गई है, जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही बिजनौर नगर पालिका प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर खराब हुई पानी की पाइप लाइन को दुरुस्त कराने का कार्य कराया जा रहा है, लेकिन इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी ना मिलने से उनके सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। वही इस संकट को दूर करने के लिए पालिका प्रशासन द्वारा शहर क्षेत्र के मोहल्लों और कॉलोनियों में नगरपालिका के टैंकर भी भेजे जा रहे है, जिससे लोग टैंकर से पानी लेकर अपने इस्तेमाल में ला सकें।
रेहड़ में पुलिस ने पांच आरोपियों को 51 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया की मुखबिर से मिली सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बादीगढ़ व पंचतारा ढाबे के मध्य बहने वाली नहर पटरी पर छापा मारकर अवैध गांजे की खरीद फरोख्त करते पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपियो के पास से पांच प्लास्टिक कट्टो में साढ़े इक्यावन किलो गांजा। 60 कारतूस 12 बोर। दो बाइक हीरो स्पलेंडर। एक पिकप महेंद्रा मैक्स तथा दस हजार चार सौ पचास की नकदी मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी खिलाप सिंह व प्रदीप उर्फ प्रताप ने मैक्स पिकप के फर्श पर गुप्त चौंबर बनवा रखा है। जिसमे वो उत्तराखंड से भरकर गांजा लाकर बिजनौर व मुरादाबाद आदि जनपदों में बेचते है। आरोपियो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट सहित सम्बंधित धराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में युवाओं को नशे का आदि बनाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगीना में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पूर्व छात्र परिषद द्वारा सम्मानित किया गया।
दरअसल विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज रामलीला बाग नगीना में बोर्ड परीक्षा में स्थान लाने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह पूर्व छात्र परिषद द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों पूर्व छात्र परिषद के जिला संयोजक अंकित कुमार राणा। विद्यालय के मान्य उपाध्यक्ष हेमंतकुमार सिंह। विद्यालय की पूर्व छात्र परिषद की इकाई के संयोजक व सदस्यों और विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकरन सिंह दक्ष ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया गया। सभी मेघावी छात्रों छात्राओं को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूर्व छात्र परिषद के जिला संयोजक अंकित कुमार राणा ने छात्र छात्राओं को निरंतर प्रगति करते रहने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकरन सिंह दक्ष ने सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य शुभकामनाएँ दीं और कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के उपाध्ेयक्ष हेमंत कुमार सिंह ने सभी को आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया।
धामपुर के जी आर एम हॉस्पिटल में अपने मरीज को लेकर गए परिजन की हॉस्पिटल के बाहर खड़ी मोटर साइकिल चोरी हो गई। हॉस्पिटल के बाहर लगे सीसी टीवी फुटेज में चोर मोटरसाइकिल चोरी करता दिखाई दे रहा है।
दरअसल दिग्विजय सिंह निवासी शेरपुर मजरा थाना स्योहारा से अपने बच्चे को दिखाने के लिए धामपुर जी आर एम हॉस्पिटल आया था। जैसे ही वहाँ बच्चे को दवाई दिलाकर बाहर आया तो तब तक उसकी स्प्लेंडर मोटर साइकिल चोरी हो चुकी थी। जब इसकी सूचना हॉस्पिटल के कर्मचारियों को दी गई तो, हॉस्पिटल के बाहर लगे सी सी टीवी कैमरे में देखा गया तो एक युवक मोटर साइकिल चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
रेहड़ कासमपुरगढ़ी में आयोजित चौपाल में ब्लॉक कर्मियों ने ग्रामीणों की शिकायतों को सुनकर उनका निराकरण किया। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहें।
कासमपुरगढ़ी के पंचायत भवन में ग्रामजन चौपाल आयोजित की गई।। जन चौपाल में प्रधानपति मौहम्मद रज़ी। एडीओ आईएसबी मौहम्मद इकबाल। पंचायत सचिव नवीन कुमार। रोजगार सेवक मुकेश कुमार के अलावा दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहें।
पर्यावरण के अनुरूप जीवन शैली अभियान के तहत कालागढ़ के कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र ने क्षेत्र के स्कूल कॉलेजों में विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया। भिक्कावाला के सेन्ट मेरिस इन्टरमीडिएट कालेज में पर्यावरण के अनुरूप जीवन शैली बनाने को गोष्ठी की गई। कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र के वन क्षेत्राधिकारी इन्द्र सिंह बिष्ट। मनोज कुमार। लोकेन्द्र सिंह वन अधिकारियों ने विचार रखे। प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार विद्यार्थियों को सुनाए गए। पुरोला वन प्रभाग से आए प्रशिक्षु लोकेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक फ़ादर डॉक्टर फिलिप। ज़फ़र अहमद। शिक्षक शिक्षिकाए आदि मौजूद रहे।