रविवार, अप्रैल 27, 2025
होम ब्लॉग पेज 70

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर शेरकोट डाकबंगला पर बैठक का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर महा संपर्क अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत शेरकोट डाक बंगले पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्षधर्मवीर सिंह चौहान तथा संचालन, पीपेंद्र कुमार ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल प्रभारी अतुल मारवाड़ी रहे। बैठक को संबोधित करते हुए अतुल मारवाड़ी ने कहा कि पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान में सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को अपनी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मवीर सिंह चौहान। वरिष्ठ भाजपा कामेश्वर राजपूत। संजीव राजपूत। अभिषेक कोहली। रणजीत सिंह दारा। दिलशाद अहमद। पूर्व प्रधान देवेंद्र चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

नारी रक्षा सेना संगठन द्वारा लगाया गया निशुल्क भोजन शिविर

नगीना नारी रक्षा सेना संगठन द्वारा निशुल्क भोजन शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नारी रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद राणा ने फीता काटकर किया। नारी रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद राणा ने बताया यह भोजन शिविर निशुल्क चलाया जाएगा। जिसमें कोई भी निशुल्क भोजन ग्रहण कर सकता है। इस मौके पर नारी रक्षा सेना के जिला अध्यक्ष नवनीत चौहान। बढ़ापुर विधान सभा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह उर्फ लाले। मौहम्मद आमिर। धर्मेंद्र कुमार। पृथ्वीराज चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बेंगलुरु में सड़क हादसे में पिता पुत्री की मौत, पत्नी घायल

स्योहारा क्षेत्र निवासी फेजुल्लापुर से परिवार सहित बेंगलुरु जा रही थी। नागपुर जबलपुर फोरलेन महामार्ग पर खंडाला शिवार में स्थित न्यू हार्डवे स्टार ढाबा के सामने कार के चालक का स्टीयरिंग पर से नियंत्रण छूट जाने से, कार सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग से टकरा गई। दो की मौके पर ही मौत, एक घायल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परवेज का बेंगलुरु में स्टील रेलिंग का व्यवसाय होने से उनके परिवार का हमेशा उत्तर प्रदेश से बेंगलुरु आना जाना लगा रहता था। परवेज अपनी पत्नी अमराह तथा बेटी अफीफा के साथ अपनी कार से उत्तर प्रदेश से बेंगलुरु के लिए निकले थे। कार अमराह अंसारी का मुमेरा भाई नदीम पुत्र नईस अंसारी चला रहा था। उन्हें रविवार की रात नागपुर में रुकना था। रात में मनसर से नागपुर जाते समय कांद्री शिवार स्थित टोल नाके से 2 किमी दूर तेज रफ्तार कार के चालक नदीम का स्टीयरिंग पर से संतुलन बिगड़ने से महामार्ग के किनारे लगी लोहे की रेलिंग से कार डिवाइडर रेलिंग से टकरा गई। कार के टकराने की आवाज सुनकर दूसरी और स्थित ढाबे के लोगों ने दौड़कर देखा तो कार में खून से लथपथ जख्मी लोग दिखाई दिए। तुरंत कन्हान पुलिस को सूचना दी गई, एपीआई सागर फुलझेले पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कन्हान पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए कामठी स्थित सरकारी अस्पताल भेज दिया था। वहीं घायल अमराह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। अमराह के बयान पर पुलिस ने दोनों के शव को मृतक के गांव बिजनौर क्षेत्र स्योहारा भेज दिया। जहां पर दोनो को सपुर्द खाक किया गया।

गन्ने के वैध सट्टे को बंद किए जाने पर किसानों में रोष, सौंपा ज्ञापन

स्योहारा में गन्ने के वैध सट्टे को बन्द किये जाने पर अखिल भारतीय किसान सभा ने रोष जताते हुए एक ज्ञापन गन्ना सचिव को सौंपा। इस मौके पर धरने में शामिल इसरार अली। इन्द्रकुमार शर्मा। आरिफ। मतलूब। ज़लील। अनवार। मुकेश आदि मौजूद रहें।

पुलिस ने पूरे गांव में ढोल बजवाकर की बड़ी कार्यवाही

प्रभारी निरीक्षक थाना हीमपुर द्वारा 26 अप्रैल 2023 को एक रिपोर्ट परगना मजिस्ट्रेट के न्यायालय में दी गई थी। जिसमें ग्राम पित्तन औंधा निवासी कादिर उर्फ सोनू पुत्र वाजिद साजिद इरशाद पुत्र हामिद फैशन पुत्र जाकिर अनीश पुत्र अख्तर पर गांव में ईट पत्थर से पथराव व फायरिंग करके शांति व्यवस्था भंग की गयी थी। जिस पर न्यायालय द्वारा 122 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई। इस प्रकरण में थानाध्यक्ष हीमपुर ने न्यायालय को अपनी रिपोर्ट देते हुए दो पक्षों पर आपसी कहासुनी व मुकदमे बाजी का विवाद दर्शाया है। परगना मजिस्ट्रेट न्यायालय द्वारा इस मामले में कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों को एक एक लाख रुपए का पाबंद कराया गया था। इसके बाद भी दोनों पक्षों ने गांव मे 24 अप्रैल को ईट, पत्थर फेंके तथा फायरिंग की और समूह बनाकर झगड़ा किया। जिससे लोकशांति भंग हुई। इस प्रकरण में थाना हाजा पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। उप जिला मजिस्ट्रेट ने उपरोक्त लोगों पर सख्त कार्यवाही करते हुए प्रतिभूति को जप्त करने की कार्यवाही की है। परगना मजिस्ट्रेट रितु रानी ने थानाध्यक्ष हीमपुर को आदेश दिए हैं कि वह 15 दिन के भीतर प्रतिभूति की जब्ती करण की कार्यवाही करते हुए न्यायालय को अवगत कराएं। परगना मजिस्ट्रेट की इस कार्यवाही से उपरोक्त लोगों में हड़कंप मच गया है।

किसानों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

जलीलपुर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ व किसानो ने क्षेत्र की सम्मयाओ को लेकर विकासखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

पेड़ से टकराई कार उड़े परखच्चे, 4 घायल

बिजनौर में 1 तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए।
दरअसल पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के नजीबाबाद रोड पर राणा फार्म के पास का है। जहां एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर राणा फर्म के पास अचानक से सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और पेड़ टूटकर गिर गया। इसके साथ ही कार का इंजन गाड़ी से अलग हो गया। हादसे में कार में सवार दिलशाद। मोहम्मद जैद। महक और अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

कोर्ट परिसर में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

बिजनौर में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह द्वारा कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। एसपी सिटी के नेतृत्व में बम निरोधक दस्ता। क्यूआरटी टीम। डॉग स्कायड। ए एस चेक टीम व अन्य पुलिस बल के साथ जजी परिसर में चेकिंग अभियान चलाया गया, और संदिग्ध व्यक्ति वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की गई। जजी परिसर में चेकिंग के दौरान बेवजह कोर्ट परिसर में घूम रहे लोगों से पूछताछ की गई और उन्हें हिदायत देकर जजी परिसर से बाहर भेजा गया।

भाजपा महा सम्पर्क अभियान को लेकर हुई बैठक

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महासम्पर्क अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल के संचालन में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय महामंत्री एवं जिले के प्रभारी हरिओम शर्मा ने उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, सर्वप्रथम निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विजयी प्रत्याशियों बिजनौर से नगरपालिका अध्यक्ष इंदिरा सिंह। नूरपुर से डॉक्टर एमपी सिंह व झालू से लोकेंद्र चौधरी को शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा, कि यह भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की जीत है। हमे एक समर्पित कार्यकर्ता की तरह हमेशा भारतीय जनता पार्टी की सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीतियों पर ऐसे ही दिन और रात कार्य करना है, और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं नीतियों को जन जन तक पहुंचाना है। उन्होंने महा संपर्क अभियान के अंतर्गत अगले 1 माह तक होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की एवं कार्यक्रमों के विषय में उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोकसभा के सभी विधानसभाओं में होंगे और सभी मंडलों में बूथ स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

3 युवकों में जमकर हुई मारपीट, पुलिस तीनों को ले गई थाने

बिजनौर शहर के एसआरएस चौराहे पर मामूली बात को लेकर 3 युवकों में जमकर मारपीट हो गई। बीच सड़क पर हुई मारपीट से आसपास के काफी लोग मौके पर जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने लेकर चली गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के एसआरएस चौक का है। जहां पर उस वक्त एक हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। जब तीन युवक आपस में मामूली किसी बात को लेकर भिड़ गए। पहले तो युवकों में जमकर गाली गलौज हुई। फिर देखते देखते गाली गलौज जमकर के मारपीट में बदल गई। तीनों युवकों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। बीच सड़क पर हो रही मारपीट को देखने के लिए आसपास के काफी लोग इकट्ठा हो गए। काफी देर तक चली मारपीट में कुछ देर तक राहगीर भी अपने वाहनों को रोककर मारपीट का नजारा देखते रहे। तभी चौराहे पर ड्यूटी कर रहे एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी व एक होमगार्ड मौके पर पहुंचे और तीनों युवकों को लड़ते हुए छुड़ाया और शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को छुड़ाकर के थाने ले गई किसी राहगीर ने तीनों की मारपीट की लाइव वीडियो बना लिया। वही शहर कोतवाली पुलिस तीनों युवकों को पकड़ कर थाने ले गई और मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की बात कर रही है।