रविवार, अप्रैल 27, 2025
होम ब्लॉग पेज 64

वेतन ना मिलने से नाराज स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

0

बिजनौर में पिछले 2 माह से वेतन ना मिलने से नाराज स्वास्थ्य कर्मचारियों ने, जिला अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने समस्या का समाधान ना होने पर बड़े आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
दरअसल, बिजनौर जिला अस्पताल में तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मचारी जिला अस्पताल परिसर में इकट्ठा होकर। पिछले 2 माह से वेतन ना दिए जाने पर, नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सरकार और जिला प्रशासन से जल्द अपने वेतन की मांग की है।

डीआईजी शलभ माथुर को चांदपुर के संभ्रांत व्यक्तियों ने आभार व्यक्त करते हुए किया सम्मान

0

मुरादाबाद के उप महा निरीक्षक शलभ माथुर का अलीगढ़ के लिए स्थानांतरण हो जाने पर, चांदपुर के संभ्रांत व्यक्तियों ने मुरादाबाद पहुंच कर। आभार व्यक्त करते हुए सम्मान किया तथा विदाई दी।
दरअसल गत वर्ष 17 फरवरी को चांदपुर थाना अंतर्गत ग्राम खानपुर खादर निवासी पवन सैनी का मर्डर हुआ था। जिसमें इसी गांव के निवासी अर्जुन सैनी को नामजद किया गया था। पूर्व थानाध्यक्ष ने जल्दबाजी करते हुए, अर्जुन सैनी को आला कत्ल के साथ जेल भेज दिया था। घोर अन्याय होने पर अर्जुन सैनी के पक्ष में समाज से जुड़े कई लोगों ने, पुलिस अधिकारियों से मिलकर मर्डर के खुलासे की मांग की थी। परंतु जिले के किसी भी अधिकारी ने इस मर्डर केस की सच्चाई की ओर ध्यान नहीं दिया। नगर के प्रसिद्ध उद्योगपति निरीश गुप्ता उर्फ बिल्लू, वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार कौशिक सहित उपरोक्त प्रकरण मे नामजद अर्जुन सैनी के परिवार के साथ डीआईजी से मिले तथा उनको सच्चाई से अवगत कराया गया था। हत्याकांड मे निर्दाेष व्यक्ति को जेल भेज दिए जाने, तथा एक माह मे चार्जशीट लगा देने पर विवेचना अधिकारी की कार्यशैली को गंभीरता से लेते हुए। डीआईजी शलभ माथुर ने मर्डर केस की पुनः विवेचना के आदेश दिए। पुनः विवेचना में सच्चाई निकलकर सामने आई। मृतक पवन सैनी का नाबालिग पुत्र हिमांशु सैनी व उसकी प्रेमिका पूजा हत्या में शामिल पाए गए। जिनके ऊपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को पवन सैनी की हत्या के जुर्म में जेल भेज दिया था। अर्जुन सैनी के संबंध में पुलिस द्वारा न्यायालय को अवगत कराया गया था, कि पवन सैनी हत्याकांड में अर्जुन निर्दाेष है। मृतक के पुत्र हिमांशु सैनी व उसकी प्रेमिका पूजा ने ही हत्या की है। अर्जुन सैनी निर्दाेष अवस्था में 10 माह 23 दिन का कारावास काट कर आया है। डीआईजी शलभ माथुर का स्थानांतरण का समाचार सुनकर चांदपुर नगर के प्रमुख व्यवसायी निरीश गुप्ता उर्फ बिल्लू, वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार कौशिक तथा पीड़ित व्यक्ति अर्जुन को लेकर डीआईजी आवास पर पहुंचे। सभी ने डीआईजी शलभ माथुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक, ईमानदार निष्पक्ष कर्मठ अधिकारी के द्वारा एक गरीब व्यक्ति को न्याय दिलाया गया। जिसके लिए क्षेत्र आपका सदैव आभारी रहेगा। स्थानांतरण की सूचना मिलने पर डीआईजी शलभ माथुर का सम्मान करने के लिए। चांदपुर निवासी मुरादाबाद स्थित कार्यालय पर पहुंचे, जहां उनका फूल मालाओं से सम्मान किया गया तथा आभार व्यक्त किया गया।

आरोपी सास ने की ऐसी हत्या जिसे देखकर उड़ जाएंगे होश, बन सकता है क्राइम पेट्रोल #komalhatya #amroha

अमरोहा में 25 जून को एक महिला ने, अपनी बहू की हत्या कर दी थी। उस वक्त ससुराल वालों ने पुलिस को बताया था कि डकैतों ने बहू कोमल की गोली मारकर हत्या की है। मगर, पुलिस ने 48 घंटे में इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया। जांच में पता चला कि सास ने ही बहू की हत्या की है। पुलिस ने आरोपी सास राधिका, ससुर नरेंद्र और पति अमित सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सास राधिका ने पुलिस को बताया, बहू कोमल पढ़ी लिखी थी। उसे कनाडा जाना था। घर का कोई काम नहीं करती थी। बेटे को लेकर अलग रहना चाहती थी। मेरा बेटा मुझसे हमेशा शिकायत करता था, कि ये कैसी बहू लाई हो। बहुत दिनों से मैं उसे मारने की प्लानिंग कर रही थी। उस दिन घर में कोई नहीं था। तभी मैंने बहू के माथे पर बंदूक रखी और गोली चला दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
दरअसल, वारदात वाले दिन कोमल के ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि, घटना के वक्त ससुर नरेंद्र सिंह दुकान गए थे। जबकि सास राधिका बाजार गई थी। कोमल का पति अमित अपनी दादी को लेकर गांव गया था। घर पर सिर्फ अमित की पत्नी कोमल थी। वारदात की उन्हें जैसे ही सूचना मिली वो आनन फानन में मौके पर पहुंचे, और कोमल को गजरौला सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोमल के सिर में गोली लगी थी। और ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि डकैती हुई है। छत के रास्ते से घर में घुसे बदमाशों ने कोमल की हत्या की। फिर कीमती सामान लूट कर फरार हो गए। सास राधिका ने पुलिस के सामने रोने का नाटक कर अपनी तबीयत खराब कर ली। आलम ये रहा कि सास को भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उसने पुलिस से कहा कि अगर वो बाजार न जाती, तो शायद उसकी बहू की हत्या न होती। इसके बाद ससुर नरेंद्र सिंह ने पुलिस से कहा, हर दिन की तरह उस दिन भी मैं अपनी दुकान पर गया था। पत्नी राधिका ने मुझे फोन करके बताया कि बहू के माथे पर गोली लगी है, जल्दी चले आओ। इसके बाद मैं भाग कर घर आ गया। वहीं पति अमित ने पुलिस को बताया कि वो अपनी दादी को लेकर गांव गया था। मां ने ही फोन कर सूचना दी, कि कोमल को किसी ने मार दीया है। वह भी तुरंत वहां से निकलकर घर पहुंच गया।
वहीं, पुलिस ने जब घर की जांच पड़ताल की, तब गोदाम में लगे सीसीटीवी से बड़ा खुलासा हुआ। इसमें सास राधिका तमंचा ले जाते हुए दिखाई दी। फुटेज में वह हड़बड़ी में दिख रही थी। सीसीटीवी मिलने के बाद पुलिस की जांच कोमल के ससुराल वालों की तरफ हो गई। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ना शुरू कर दिया। बयान को क्रास चेक कराया। शक पुख्ता होने के बाद अस्पताल में भर्ती सास राधिका को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाए। राधिका अपने पहले वाले बयान पर ही कायम रही। लेकिन जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने पूरी सच्चाई बता दी।
राधिका ने बताया, उस दिन मैंने बेटे अमित को उसकी दादी के साथ गांव भेज दिया था, पति नरेंद्र दुकान में थे। मैं कोमल के सोने का इंतजार कर रही थी। जैसे ही वो सोई, मैं उसके कमरे में गई और मैंने उसके माथे पर तमंचा रखा और गोली चला दी। इससे उसका भेजा बाहर आ गया। वो वहीं मर गई। कोमल को गोली मारने के बाद मैंने तमंचा घर में बने शौचालय के गटर में फेंक दिया। इसके बाद वापस आकर घर का पूरा सामान बिखेर दिया। ताकि ऐसा लगे कि यहां बदमाश आए और डकैती की गई। फिर मैंने पति और अमित को फोन किया। उसके बाद हम लोग कोमल को लेकर अस्पताल गए। मैंने घर के पास के दुकानदार बबलू सिंह और बराबर में परचून की दुकान वाले फौजी को सबसे पहले चिल्लाकर सूचना दी। उसे घर पर बुलाकर घर में चोरी होने की घटना दिखाते हुए, बेहोश होने का नाटक भी किया। ताकि मुझसे कोई पूछताछ न कर सके। उसने बताया, वो घर पर सिर्फ पढ़ती रहती थी। कोई काम नहीं करती थी। आलम ये था कि मेरे बेटे को खुद ही चाय बनानी पड़ती थी। मेरा बेटा इकलौता है।
राधिका ने बताया कि उसने एक आदमी से कुछ दिन पहले, 10 हजार रुपए का देसी तमंचा खरीदा था। वो पहले ही सोच चुकी थी कि बहू की गोली मारकर हत्या कर देगी। इसके लिए उसने पूरी प्लानिंग की थी।
एस पी आदित्य लांग्हे ने बताया, राधिका की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल, अवैध तमंचा 315 बोर और एक खोखा कारतूस 315 बोर घर में बने, शौचालय के गटर से बरामद किया गया है। आरोपी सास, ससुर और पति को अरेस्ट कर लिया गया है। तीनों पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। इनकी पेशी कोर्ट में करा दी गई है।

रेहड़ में आठ गर्भवती महिलाओं की कराई गई गोद भराई

0

रेहड़ में आंगनबाड़ी सेंटर भगतावाला पर आठ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे।
दरअसल बाल विकास अधिकारी अफजलगढ़ रीता देवी ने बताया आंगनबाड़ी केंद्र भगतावाला पर आठ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई। ब्लॉक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली मेगर्भवती महिलाओं को गुड़, चना, हरी सब्जियां तथा मौसमी फल भेंट किये साथ ही उन्हे बताया गया कि गर्भावस्था में भोजन का बिशेष ध्यान रखें। हरी पत्तेदार सब्जियां। मोटे अनाज व दूध का नियमित सेवन करें। कार्यकत्रियों ने मंगलाचार कर गर्भवती महिलाओं के सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कुसुमलता। जसवंती। लीलावती आदि कार्यकत्री मौजूद रहीं। इसके अलावा खण्ड विकास के अन्य सेंटरो पर भी गोद भराई करायी गयी।

पुलिस टीमों को दंगाईयों से निपटने के लिए कराई गई ड्रिल

0

बिजनौर अपर पुलिस अधीक्षक नगर की उपस्थिति में आगामी त्यौहार बकरीद। कांवड़ यात्रा। मोहर्रम व श्रावण शिवरात्रि आदि के दृष्टिगत, रिजर्व पुलिस लाइन्स के परेड ग्राउण्ड पर बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। बलवा ड्रिल का अभ्यास जनपद की कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत जनपद के समस्त पुलिसकर्मियों को समय समय पर कराया जाता है। बलवा ड्रिल के अभ्यास के क्रम में पुलिसकर्मियों की भिन्न भिन्न टीमें बनाकर विभिन्न प्रकार के शस्त्रों, दंगा नियन्त्रण उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पुलिस टीमों को दंगाईयों से निपटने के लिए दंगा ड्रिल के दौरान की जाने वाली कार्यवाही का अभ्यास कराया गया। अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर बितर करने के लिए अपनाये जाने वाले तरीकों, फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार। लाठी चार्ज। आसूं गैस। एण्टीराईट गन। रबड़ बुलेट गन। टीयर गैस। हैण्ड ग्रेनेड। मीर्ची बम आदि का भी अभ्यास कराया गया।

तेज रफ्तार डंपर ने कार में मारी टक्कर, 2 बैंक कर्मचारी घायल

शेरकोट थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 74 पर एक कार में सवार होकर 2 बैंक कर्मचारी धामपुर से अफ़ज़लगढ की तरफ जा रहे थे। जैसे ही कार शेरकोट के पास नेशनल हाइवे 74 पर पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार 2 बैंक कर्मचारी अनुज कुमार व दूसरा साथी अंकित कुमार घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने दोनों घायल कर्मचारियों को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को हाईवे से हटाकर साइड में किया, और यातायात को फिर से सुचारु रुप से चालू कराया।

उर्दू राइटर एवं जर्नलिस्ट एसोसिएशन धामपुर द्वारा एक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

धामपुर में उर्दू राइटर एवं जर्नलिस्ट एसोसिएशन धामपुर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
दरअसल धामपुर के मन्नत मैरिज हॉल में उर्दू राइटर एवं जर्नलिस्ट एसोसिएशन धामपुर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर दानीश अकील। हाजी मतलूब अंसारी। जुल्फिकार एहसान आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुशायरा का आयोजन भी किया गया, जिसमें शमशेर अली। तस्लीम नगीनवी। शहजाद आलम। कारी राशिद। नौशाद आलम। नफीस मंज़र आदि ने मुशायरा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शमशाद नदीम ने की तथा संचालन करी राशिद ने किया।

शैख़ फ़ैसल वारसी द्वारा ईदगाह का किया गया निरीक्षण

0

स्योहारा में नगर पालिका अध्यक्ष शैख़ फ़ैसल वारसी द्वारा नगर पालिका टीम के साथ ईदगाह का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बारिश का पानी ईदगाह में जमा हो गया। उसकी निकासी की बात कही गई और जो ईदगाह में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं

महिला के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए दो युवक गंगा में डूबे

बिजनौर गंगा बैराज पर महिला के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए, दो युवक गंगा में डूब गए। हालांकि एक को बचा लिया गया लेकिन, दूसरे का कहीं पता नहीं लग पाया है। जिसे गंगा में तलाश किया जा रहा है।
दरसअल, हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव खासपुरा निवासी जगजीत कौर की मौत हो गई थी। जिसके अंतिम संस्कार के लिए शव को बिजनौर गंगा बैराज लाया गया। अंतिम संस्कार के बाद सभी लोग गंगा में स्नान करने लगे। स्नान करते हुए रेणू उर्फ जितेंद्र व बबलू गंगा में डूबने लगे। तभी पास में ही खड़े लोगों ने शोर मचा दिया। वहीं, शोर शराबा सुनकर मौके पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी और किसी तरह बबलू को बाहर निकाल लिया, लेकिन रेणू डूब गया। गोताखोरों ने युवक की तलाश शुरू की। सूचना पर शहर कोतवाल जीत सिंह भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल रात होने के चलते बचाव कार्य रोक दिया गया है। परिजन व पुलिस गंगा तट पर मौजूद रही। शहर कोतवाल ने बताया कि सुबह पीएसी के गोताखोरों से युवक की तलाश कराई जाएगी।

हस्तिनापुर से चांदपुर जाना है तो न जाएं, गंगा के उफान में समा गई एप्रोच रोड

चांदपुर हस्तिनापुर मेरठ मार्ग हुआ बाधित आगवन बंद। 11 महीने बाद फिर गंगा नदी के पुल की एंप्रोच सड़क पानी के तेज बहाव में टूटकर बह गई।
जलीलपुर पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। गंगा नदी में आए पानी से चांदपुर को हस्तिनापुर मेरठ से जोड़ने वाले मार्ग पर बने, गंगा नदी के पुल की एप्रोच सड़क का लगभग 12 फिट का हिस्सा टूटकर पानी में समा गया। कटान कर रही गंगा के पानी को तेज धार को रोकने के लिए लगाए गए, सुरक्षा कवच वायर क्रेट पत्थर भी पानी के तेज बहाव में बह गए। जिससे यातायात बाधित हो गया। आवागमन बंद होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जलस्तर लगातार बढ़ने से पुल को भी खतरा हो सकता है। सूचना मिलते ही एसडीएम चांदपुर रितु रानी ने मौके पर पहुंचकर सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिए। स्थानीय लोगों एवं गंगा नदी के पुल के पास ही झोपड़ी में रह रहे एक साधू सतीश नाथ ने बताया,,बाइट।
हस्तिनापुर चांदपुर के बीच गंगा नदी पर बने नवनिर्मित पुल की एक वर्ष पहले भी एंप्रोच सड़क टूटकर गंगा के तेज बहाव में बह गई थी। पुल की एंप्रोच को सही होने मे लगभग एक वर्ष लग गया था।