रविवार, अप्रैल 27, 2025
होम ब्लॉग पेज 63

डी.आई.जी. मुरादाबाद मुनिराज जी पहुंचे बिजनौर, पुलिस अधिकारीयों के साथ कि गोष्ठी

0

पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद मुनिराज जी द्वारा आगामी कांवड यात्रा व श्रावण शिवरात्रि के दृष्टिगत। थाना मण्डावली क्षेत्रान्तर्गत मोटा महादेव मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। तत्पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा मंदिर प्रांगण में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों एवं कांवड़ सुरक्षा दल समिति के सदस्यों के साथ गोष्ठी की गई। सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया गया। जिसके बाद मुनिराज पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद द्वारा, आगामी कांवड यात्रा के दृष्टिगत थाना मंडावली क्षेत्रान्तर्गत कोटावाली, बिजनौर। हरिद्वार, उत्तराखण्ड बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था व आगामी कांवड यात्रा के दृष्टिगत थाना मंडावली क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी मोटा महादेव का निरीक्षण किया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी द्वारा, थाना कोतवाली देहात के नवनिर्मित आदर्श भोजनालय का लोकार्पण किया गया। जिसके बाद मुनिराज पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली देहात परिसर में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद द्वारा थाना कोतवाली देहात का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय। महिला हेल्प डेस्क। सी सी टी एन एस कक्ष आदि को चेक किया गया, तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक। अपर पुलिस अधीक्षक नगर। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण। क्षेत्राधिकारी नगीना सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

गुलदार के आतंक सहीत ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

0

धामपुर में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने गुलदार के आतंक सहीत ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर, जिला प्रमुख ग्रामीण चौधरी संजय राणा के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वहीं जिला प्रमुख ग्रामीण चौधरी संजय राणा ने बताया,,,,,बाइट।
इस दौरान जिला प्रमुख नगर विकास त्यागी। मंडल प्रमुख एडवोकेट आर के आर्य। जिला महासचिव विनोद चौहान। नितिन त्यागी। अशोक शर्मा। महेंद्र सिंह। भूपेश सिंह। हरिओम सैनी आदि मौजूद रहे।

प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी सौरभ की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के गांव रावली में लगभग ढाई माह पूर्व एक व्यक्ति सौरभ रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था। परिजनों ने इसकी बहुत तलाश की और फिर थाना मंडावर पुलिस में एक तहरीर देकर गुमशुदगी का अभियोग पंजीकृत कराया। पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद उसका शव मालन नदी के किनारे एक गड्ढे में बोरी में बंद मिला, जिसमें से काफी बदबू आ रही थी। जब उसको खोल कर परिजनों से पहचान कराई तब उन्होंने कपड़े के पहनावे से शव की शिनाख्त सौरभ के रूप में की। परिजनों ने गांव के ही भूरे पर सौरभ को अगवा करने का शक जताया पुलिस ने भूरे को कस्टडी में लेकर जब पूछताछ की तो भूरे ने बताया कि, मरने वाला सौरभ उसकी बहन से प्यार करता था, और उस से संबंध बनाए हुए था। इसलिए भूरे ने एक साथी को साथ लेकर उसको 15 अप्रैल की शाम को ही मौत के घाट उतार दिया, और सौरव का शव एक बोरी में भरकर मालन नदी के किनारे गड्ढे में फेंक दिया था। पुलिस ने भूरे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है, और उनको जेल भेज दिया गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव और आसपास में सन्नाटा पसरा है।

शोरूम में चोरों ने रात में की लाखो की चोरी, मचा हड़कंप

झालू में एक ऑटो मोबाइल के शोरूम में चोरों ने, रात में चोरी करके लाखो रुपये की चोरी कर ली है। चोरी के घटना से क्षेत्र में हड़कम मच गया है।

जेल के बाहर चली गोली, हमलावर ढेर, एक सिपाही घायल

बिजनौर जिला कारागार पर रिहाई के समय फायरिंग हो गई। रिहा हो रहे बंदी को मारने के लिए आए हमलावरों ने फायरिंग कर दी। गोलीबारी में हमलावरों का एक साथी बदमाश गोली लगने से ढेर हो गया। दूसरे हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ये तस्वीरे है बिजनौर के जिला कारागर के गेट की, जहाँ पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच में, दो बदमाश जेल से जमानत पर रिहा होकर आ रहे, राजन को जान से मारने के लिए आए थे। दोनों बदमाशो ने अलग अलग लोकेशन ले ली थी। इसी बीच जेल से जैसे ही राजन जेल से छूटकर बाहर निकला ही था, कि दोनों बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशो की फायरिंग में जेल से रिहा हुआ राजन तो बच निकला, जबकि दो बदमाश आपस की गोली बारी में एक बदमाश अपने साथी बदमाश के हाथ ढ़ेर ज़रूर हो गया। गौरतलब है कि राजन नाम के युवक ने बिजनौर के किरतपुर के एक स्कूल में अभी हाल ही में फायरिंग कर दी थी। जिसकी वजह से राजन बिजनौर ज़िला जेल में बंद था, रात तकरीबन सवा आठ बजे के आसपास राजन जेल से जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर निकला ही था कि, अमरोहा जनपद का रहने वाला विशाल व बिजनौर का रहने वाला बदमाश रौनक जेल में बंद राजन को मारने के लिए आए थे। दोनों बदमाशो ने आमने सामने राजन को मारने के लिए पोजिशन ले ली। जैसे ही राजन ज़िला कारागर गेट से बाहर निकला दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। रात के अंधेरे की वजह से राजन तो बच निकला। लेकिन राजन को मारने आए अमरोहा का बदमाश विशाल अपने साथी बदमाश रौनक की गोली लगने से ढ़ेर हो गया। इधर धुंआ धार गोली बारी में एक सिपाही भी घायल हुआ है। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस के अफसर राजन को बदमाश क्यों मारने आए थे, इस पूरे मामले की गहनता से तफ्तीश कर रहे है।

वृद्ध किसान से 59000 की ठगी कर ठग फरार

चांदपुर के ग्राम हुसैनपुर निवासी विजयपाल पुत्र श्याम सिंह ने रेलवे स्टेशन के निकट जिला सहकारी बैंक से, कृषि कार्य के लिए 59000 रूपए निकालने आए थे।
विड्रोल भरते समय बैंक में दो युवकों से विजय पाल सिंह की बातचीत हुई। बातचीत में ही वृद्ध किसान से 59000 रूपयों की ठगी करके ठग फरार हो गए।
किसान ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी हासिल की। किसान विजयपाल की तहरीर पर थाना चांदपुर में ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

स्योहारा में दानवीर भामाशाह की मनाई गई जयंती

0

स्योहारा में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण वर्मा ने कहा, जैसा कि सर्व विदित है भामाशाह अपने त्याग एवं दानवीरता के कारण इतिहास में अमर हो गए हैं। भामाशाह जी ने महाराणा प्रताप को राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी सारी जमा पूंजी दान कर दी थी। भामाशाह जी की दानवीरता के किस्से आज भी व्यापारी समाज को प्रेरणा देते हैं। इस मौके पर अरुण वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष। मुकेश महेश्वरी। मनोज भटनागर। मुकेश रस्तोगी। अमित वर्मा। अक्षय वर्मा। विक्की यादव। अमन यादव। अनिरुद्ध वर्मा। शोभित वर्मा। मोहित वर्मा। रोहित वर्मा। रामदास सूर्यवंशी। अंशुल वर्मा। मनोज शर्मा। अनिल रस्तोगी आदि बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

वन विभाग की पकड़ में नहीं आ रहा गुलदार, ग्रामीणों में खौफ

रेहड़ में ख़ौफ़ का पर्याय बना गुलदार लाख कोशिशों के बाद भी, वन विभाग की पकड़ में नही आ रहा है। गुलदार को लेकर महाप्रबंधक उत्पादन वन निगम ने भी मौके पर जाकर वन विभाग की तैयारियों का जायजा लिया।
दरअसल, गुलदार के बढ़ते आतंक से ग्रामीणों में भय बढ़ता जा रहा है। बताते चलें कि दो माह पूर्व 19 अप्रैल को कासमपुरगढ़ी में एक वृद्ध। 23 अप्रैल को गांव उदयपुर में एक दस वर्षीय बालिका जबकि 25 अप्रैल को पंचायत जाब्तानगर के मौजा मुस्सेपुर में एक छह वर्षीय बच्ची को अपना निवाला बना लिया था। जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों में अपने परिजनों, पालतू पशुओं आदि की सुरक्षा को लेकर वन विभाग के प्रति रोष भी पनपने लगा था। लेकिन उसके बाद रेहड़ क्षेत्र में गुलदार के हमलो में कमी आती गई, हालांकि अफजलगढ़ क्षेत्र में गुलदार के हमलो कि सूचना आती रही। लेकिन कोई जनहानी नही होने से आम जिंदगी धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगी। अचानक दो माह बाद 21 जून को गुलदार ने अफजलगढ़ के गांव मौहम्मदपुर राजौरी में एक अधेड़ महिला को शाम के समय शिकार तब बना डाला जब वो चारे के गठ्ठर लेकर घर आ रही थी। 24 घण्टे बीतते बीतते 22 जून को फिर गुलदार ने रेहड़ के गांव मच्छमार के बादशाहपुर में डेरे पर रह रहे। एक सिख परिवार के दस वर्षीय बच्चे को उस समय निवाला बना लिया जब वो अपनी छोटी बहन के साथ खेत मे लगे ट्यूबेल पर नहा रहा था। घटना के तीसरे दिन गुलदार ने फिर गांव मच्छमार में दो युवकों को जख्मी कर दिया। गनीमत रही कि शोर सुनकर आये ग्रामीणों को देख गुलदार जंगल की ओर भाग गया। दो माह बाद अचानक से बढ़े हादसों से ग्रामीण सहमे हुए है। हॉलांकि वन विभाग ने गुलदार को घेरने के लिए छह पिंजरे व दस कैमरा ट्रैप भी लगाए है। ताकि उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। ट्रेंकुलाइज की परमिशन मिलने पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व से गुलदार को ट्रैंकुलाइज करने के लिए। डॉक्टर दक्ष गंगवार के नेतृत्व में टीम भी आयी। गश्त बढाने के लिए पांच टीमें भी लगायी गयी। काशीपुर व पतरामपुर उत्तराखंड वन विभाग का सहयोग भी लिया गया। दोनों की सयुक्त बैठके भी हुयी। लेकिन गुलदार वनविभाग के हाथ नही लगा।
ड्रोन में गुलदार के कैद हो जाने पर वन विभाग ने एक सात बीघा गन्ने के खेत में जाल लगाकर घेराबन्दी भी कर ली। हालांकि वन कर्मियों ने गुलदार को ट्रैंकुलाइज करने का दावा भी किया। लेकिन गुलदार को नही पकड़ सके। 24 घण्टे में गुलदार पकड़ लेने का दावा करने वाली नवागत रेंजर अमानगढ़ खुशबू उपाध्याय की ग्रामीणो से गरमा गरम नोकझोंक भी हुई। माहौल गर्म होता देख रेंजर सहयोगी के साथ बाइक पर सवार होकर मौके से खिसक गयीं। बिना वर्दी के भीड़ में हाथ मे रिवाल्वर लेकर चलने पर रेंजर अमानगढ़ के वीडियो व फोटो भी खूब वायरल हुये। बुधवार को ग्यारह बजे वन विभाग ने खेत से जाल आदि हटा लिए। बुधवार शाम लखनऊ से आये महाप्रबंधक उत्पादन वन निगम ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी तथा वन कर्मियों से गुलदार को पकड़ने की तैयारीयो में और तेजी लाने को कहा। गुलदार के नही पकड़े जाने से ग्रामीण ख़ौफ़ के साये में जीने को मजबूर हैं।

सेल्फी ले रहे 3 दोस्त डूबे, एक की मौत #bijnor_news #dhampurnews

स्योहारा के मोहल्ला मिलकियान निवासी एक परिवार की ईद, की खुशियां उस समय मातम में बदल गयी। जब उनके परिवार का एक लाल की सेल्फी लेते हुए नदी में गिरने से मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला मिलकियान निवासी मुजम्मिल पुत्र वकील, ईद के मौके पर अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। बताया जा रहा ह,ै कि मुजम्मिल व उसके दो अन्य दोस्त छजलैट पहुंचे, जहां स्थित करूला नदी पुल पर सेल्फी लेते समय तीनो दोस्त नदी में गिर गए। जहां मौके पर पहुंचे लोगो ने दो दोस्तों को तो बचा लिया। लेकिन मुजम्मिल की डूबने से मौत हो गयी। जिसकी सूचना के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया।

बिजनौर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, जनसभा को किया संबोधित

0

बिजनौर के नुमाइश ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 9 साल पूरे होने पर एक जनसभा का आयोजन किया गया। आयोजित हुई जनसभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी द्वारा संबोधित किया गया। साथ ही इस दौरान दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी। कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद सहित प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल व अन्य नेता मौजूद रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की बात कही।