अफज़लगढ़ बम बम भोले, हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा राष्ट्रीय राजमार्ग, वातावरण हुआ शिवमय। दरअसल, पवित्र श्रावण मास के प्रारंभ होते ही लाखों की संख्या में, शिवभक्त पवित्र गंगाजल लाने के लिये हरिद्वार, ऋषिकेश व गंगोत्री यमुनोत्री पहुचतें हैं। जहां से कांवड़ में पवित्र गंगाजल भरकर अपने अपने शिवालयों पर, जलाभिषेक करने के लिये कावंड़ यात्रा शुरू करते हैं। दिन रात पैदल चलकर भगवान भोले के पोषिगार अपनी कावंड़ यात्रा को पूरी करते हैं। शिवभक्तो की यात्रा में कोई कठिनाई न हो इसके लिये सरकारी तंत्र की ओर से भी व्यापक तैयारी की जाती हैं। जगह जगह धर्म प्रेमियों व अन्य समुदाय के लोगों द्वारा भी, शिवभक्तो की सेवा के लिये सेवा शिविर, चिकित्सा शिविर व भंडारों का आयोजन किया जाता हैं।
स्योहारा के एम क्यू इंटर कॉलेज में 32 यूपी बटालियन एनसीसी धामपुर के, कमान अधिकारी कर्नल जी सी उपाध्याय, एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एच बी गुरुंग के दिशा निर्देशन में, 24 वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया। एम क्यू इंटर कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन मोहम्मद यूनुस चौधरी ने, कारगिल विजय दिवस के बारे में एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया, कि 26 जुलाई को हम प्रतिवर्ष कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाते हैं। क्योंकि 26 जुलाई को भारतीय सेना ने 1999 के कारगिल युद्ध में, पाकिस्तानी सेना को कारगिल के मैदान में ऑपरेशन विजय के तहत, विजय हासिल की थी। 24 वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों का इस युद्ध में मुंहतोड़ जवाब दिया, और सफलता हासिल की। इस दिन हम कारगिल युद्ध में हुए, शहीदों को याद करते हैं। क्योंकि इस युद्ध में हमारे देश की सेना के 527 वीर सपूत शहीद हुए थे। अब तक भारत और पाकिस्तान के मध्य चार युद्ध हुए, इन चारों युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया, बल्कि 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना को बहुत ज्यादा क्षति पहुंचाई, और भारतीय सेना ने पाकिस्तान का भूगोल ही बदल दिया था। इस युद्ध के बाद पाकिस्तान के हाथों से पूर्वी बंगाल निकल गया था, और उसके बाद 1972 में बांग्लादेश के नाम से स्वतंत्र देश बना। पाकिस्तानी फौज ने जब भी कभी भारतीय सेना से मुकाबला किया है। हर युद्ध में उसको पराजय का सामना करना पड़ा है, और भारतीय सेना ने वीरता के साथ उसका मुकाबला किया है। और हर एक युद्ध में हराया है। आज के दिन हम अपने वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हैं, और उनको नमन करते हैं। इस कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने देश भक्ति गीत भाषण एवं लघु नाटक प्रस्तुत किए। कारगिल दिवस के अवसर पर एम क्यू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी ने, एनसीसी कैडेट्स को इस दिवस के बारे में बताया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी अध्यापक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
नहटौर में मोहर्रम की सात तारीख के सद्दो का जुलूस अपने परंपरागत रास्तों से निकाला गया। जलुस में मातम व नोहा ख्वानी कर हजरत अली। हजरत फातिमा। हजरत हसन व हजरत हूसेन को याद किया। इस मौके पर सुरक्षा की दृश्टि से पुलिस बल मौजूद रहा। जुलूस की नेतृत्व सैयद रिजाल। मेहंदी सैयद। जाफर हुसैन। मस्तान हुसैन आदि ने किया। जुलूस में सैय्यद अवेस। ज़की। विशाल हासमी, सभासद मौजूद रहे। इस के अतिरिक्त अन्य लोग पूरे जुलूस में साथ रहे। वहीं कई स्थानों पर सुन्नी हज़रात ने कई स्थानों पर, शिया हज़रात का स्वागत किया।
बिजनौर सदर भाजपा विधायक, सूची चौधरी के पति ऐश्वर्या मौसम चौधरी द्वारा, बिजनौर के एक निजी बैंकट हॉल में, सदर विधानसभा के बाढ़ से प्रभावित नौ गांव के ग्रामीणों को बुलाकर, उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराई गई। दरअसल मण्डावर क्षेत्र की मालन नदी में बरसात के कारण आए, उफान के बाद मालन नदी से सटे नौ गांव बढ़ते जलस्तर के कारण प्रभावित हुए थे। उसी के चलते गांव के प्रत्येक घर से हर एक व्यक्ति को राहत सामग्री मुहैया कराई गई। सामग्री में 10 किलो आटा। 5 किलो चावल। 2 किलो दाल। 1 किलो चीनी। 1 किलो नमक। चाय की पत्ती। मिर्च मसाले व दैनिक जरूरत का सामान बाढ़ से प्रभावित गांव के, प्रत्येक घर के एक व्यक्ति को भेंट किया गया।
किरतपुर के मोहल्ला काकरान निवासी एक महिला ने, अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए, पुलिस अधीक्षक बिजनौर, नीरज कुमार जादौन से की शिकायत। दरअसल आपको बता दें बिजनौर जनपद के कस्बा किरतपुर के, मोहल्ला काकरान निवासी एक विवाहिता ने, अपने पति सरफराज पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक बिजनौर, नीरज कुमार जादौन से शिकायत की है। पीड़ित महिला ने शिकायती पत्र में कहा कि, 12 वर्ष पूर्व उसकी शादी मोहल्ला काकरान निवासी सरफराज से हुई थी। पीड़ित महिला का आरोप है कि, सरफराज शादी के बाद से ही उसका मानसिक व शारीरिक शोषण करता रहा है। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी पति ने गुस्से में आकर तीन तलाक बोल दिया। और जिंदा दफनाने की कौषिष की। इस मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक बिजनौर, नीरज कुमार जादौन से शिकायत कर अपने पति के खिलाफ, कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
चांदपुर के अंतर्गत पांडव नगर पुलिस चौकी के इर्द गिर्द बाढ़ ने मचाई तबाही। बाढ़ के पानी से सड़क कट कर बड़े गड्ढों में हुई तबदील। दरअसल आपको बता दें, बिजनौर जिले के थाना चांदपुर अंतर्गत जिले की सीमा पर, पांडव नगर पुलिस चौकी स्थापित है। इस चौकी से दो रास्ते जाते हैं, एक दत्तियाना को तथा दूसरा हस्तिनापुर को। 15 दिन पूर्व आई बाढ़ में उत्तर दिशा से बाढ़ के पानी का प्रेशर पांडव नगर पुलिस चौकी के सामने बना हुआ था। जिस कारण हस्तिनापुर मार्ग एवं दतियाना मार्ग पर पानी से सड़क एवं मिट्टी का कटान शुरू हो गया था। यहां पर 2 से 3 फुट गहरे गड्ढे हो गए हैं। इस स्थान को कम से कम 3 फुट भराव करके ऊपर उठाया जाना आवश्यक है। अन्यथा भविष्य में आने वाली बाढ़ आपदा से फिर इसी तरह के नुकसान होने की संभावना है। फिलहाल अभी सड़क की मरम्मत होने के आसार नहीं है, क्योंकि वर्षा ऋतु चल रही है। किसी भी समय वर्षा होने अथवा बाढ़ आने से इनकार नहीं किया जा सकता। अक्टूबर माह में वर्षा ऋतु के बाद सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो सकता है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह से बात की गई तो, उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जाएगी। जैसा निर्देश होगा वैसा ही कार्य किया जाएगा।
बिजनौर में 8 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक बच्चे के ननिहाल पक्ष के लोगों ने बच्चे की दादी पर कमरे में बंद करने का आरोप लगाया है। जिससे भूख प्यास के चलते बच्चे की मौत हो गई है। सूचना पर सीओ शहर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल, यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के, डाकघर चौराहे के पास का है। जहां के रहने वाले आरिफ की 12 साल पहले मोहल्ला जुलाहान की रहने वाली शमा परवीन से शादी हुई थी। दोनों के एक 11 साल का और एक 8 साल का बच्चा है। बताया जा रहा है कि, 4 साल पहले आरिफ ने शमा को मारपीट कर घर से निकाल दिया था, जिसके चलते शमा तभी से अपने मायके में रह रही है। जबकि उसके दोनों बच्चे समद 8 वर्ष और अर्श 11 वर्ष दादी और पिता के पास ही रह रहे थे। मृतक बच्चे की मां और मामा का आरोप है, कि पिता दिल्ली में होटल पर नौकरी करता है, और बच्चे अपनी दादी के पास रहते हैं। मामा शहनवाज का आरोप है, कि दादी बुंदिया अक्सर कई दिन के लिए बच्चों को घर में बंद कर चली जाती है। दोनों बच्चे भूखे प्यासे घर में बन्द रहते हैं। बच्चे अगर विरोध करते हैं, तो पिता और दादी पिटाई करती है। मामा शहनवाज ने दादी पर आरोप लगाते हुए बताया कि चार दिन से दादी कमरे में बंद कर कहीं चली गई थी। बच्चे भूखे प्यासे थे, जिसके चलते 8 साल के समद की मौत हो गई है। बच्चे के मामा ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले उसका पिता आरिफ घर पर आया हुआ था। उसने और दादी ने बच्चे की पिटाई भी की थी। बच्चे की मौत की खबर सुनकर आसपास के काफी लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। मृतक बच्चे के दादी बुंदिया का कहना है कि, बच्चा बेहोश हो गया था, उसे डॉक्टर के पास दिखाया गया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना पर सी ओ सिटी अनिल सिंह, व शहर कोतवाल जीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चे के पिता को हिरासत में ले लिया है।
स्योहारा में चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से उतरते समय फिसला यात्री का पैर, ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत। दरअसल, कहावत है कि मौत खुद ही इंसान को, तय जगह पर खींच लाती है। ऐसा ही एक और दर्दनाक वाकया स्योहारा के नगर के मोहल्ला हयात नगर निवासी, समीर 21 वर्श पुत्र अरमान के साथ, बीती देर रात उस समय हुआ। जब समीर जो कि चंडीगढ़ रहकर कुछ काम करता है, लेकिन उसकी चंडीगढ़ में अचानक तबियत बिगड़ी तो, उसको अपने घर की याद आई। समीर आराम करने के मकसद से ट्रेन में सवार होकर घर को लौटने लगा। लेकिन उसको एहसास नही था, कि मौत उसका अपने ही गृहनगर में इन्तज़ार में खड़ी है। बताया जा रहा है, रात ढाई बजे जब समीर चंडीगढ़ एक्सप्रेस से डाउन लाइन पर ट्रेन से उतरते समय पैर फिसल गया, और उसी ट्रेन की चपेट में आकर समीर की दुःखद मौत हो गयी। जिसकी सूचना समीर का इंतेज़ार कर रहे परिजनों को मिली तो, उनमें कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची जीआरपी/आरपीएफ ने शव का पंचनामा भरकर पीएम को भेज दिया है।
चांदपुर थाना अंतर्गत ग्राम बाष्टा मंे मानवता को, शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। फरहाना के पति कासिम ने थाने में लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया है, कि कलवा और उसके लड़के राजा कुछ लोगों को लेकर उस हॉस्पिटल में पहुंचे जहां पर फरहाना भर्ती थी। हॉस्पिटल में सभी लोगों ने कासिम के साथ मारपीट की, तथा 20000 छीन कर ले गए। पीड़ित कासिम ने पुलिस को दी गयी तहरीर में यह भी लिखा है कि मारपीट एवं रुपए छीनने की घटना हास्पिटल के सीसी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने तहरीर के अनुसार जांच कार्यवाही शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह का कहना है कि जांच के बाद ही उचित कार्यवाही की जाएगी।