सोमवार, अप्रैल 28, 2025
होम ब्लॉग पेज 50

जिलाधिकारी बिजनौर उमेश मिश्रा द्वारा वन विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही का आकस्मिक रूप से किया गया निरीक्षण

0

जिलाधिकारी बिजनौर उमेश मिश्रा द्वारा, बिजनौर में आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए, वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया एवं वन विभाग द्वारा, की जा रही कार्यवाही का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट द्वारा, गुलदार को ट्रैक कर उसे पकड़ने के लिए किस भी प्रकार की समुचित रणनिति न बनाए जाने, तथा ट्रेंकुलाइजर के लिए अपेक्षित संख्या में डॉक्टर्स न होने तथा अन्य संसाधन का अभाव पाए जाने पर, उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि, इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए समुचित रणनीति बनाएं, और सर्चिघ टीमों की संख्या में भी वृद्धि करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उनको भरपूर सहयोग करने के लिए तत्पर है, उनको जिस सामग्री अथवा संसाधन की आवश्यकता होगी उसकी सूची उन्हें उपलब्ध कराएं, ताकि उनका यथाशीघ्र प्रबंध किया जा सके। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा इस अवसर पर, उपस्थित ग्रामीण बंधुओं का आह्वान किया गया। कि जंगल में किसी भी अवस्था में अकेले न जाएं, और जरूरत पड़ने पर ही खेतों में लाठी डंडे लेकर ग्रुप के साथ जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि का खतरा न होने पाए। उन्होंने ग्राम वासियों को सलाह दी कि जंगल, खेत में जाते वक्त हेलमेट, गर्दन व सीने के बचाव के लिए कवर का प्रयोग करें। ताकि गुलदार के अचानक किए गए, हमले से उनकी जान सुरक्षित रहे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गुलदार को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की जाने वाली कार्रवाइयों में सहयोग प्रदान करें और गुलदार से सुरक्षित रहने के लिए भी सुरक्षात्मक उपायों का प्रयोग करें।

बिजनौर कलक्ट्रेट में किसानों ने जिले को गुलदार मुक्त करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

जनपद बिजनौर में लगातार गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है। गुलदार ने जहां कुछ दिनों पहले 12 लोगों को अपना निवाला बना लिया था। तो वही गुलदार ने एक और किसान को अपना शिकार बना लिया। अब जनपद में गुलदार के हमले से 13 लोगों की मौते हो चुकी है। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने जनपद को गुलदारों से मुक्त कराने की मांग को लेकर, कलेक्ट्रेट में जोरदार धरना प्रदर्शन किया, और वन विभाग की लापरवाही से किसानों की मौते होने का आरोप लगाया है।

चांदपुर में चोरों के हुए हौसले बुलंद

चांदपुर में चोरों के हौसले बुलंद, बैंक कर्मी के एक मकान का ताला तोड़कर, घरेलू सामान व सोने के कुंडल सहित नकदी लेकर चोर फरार।
दरअसल, आए दिन चोरी की घटनाओं को लेकर चांदपुर चर्चा में है। कभी किसी की बाइक चोरी तो कभी किसी की दुकान या मकान में चोरी की घटनाएं हो रही है। ऐसा ही एक उदाहरण चांदपुर नगर के मोहल्ला काजी जादगान में किराए के मकान में रहने वाले, पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत मोहम्मद फिरोज पुत्र सिराजुद्दीन का है। सिराजुद्दीन बाष्टा रोड पर अपना एक नया मकान बनवा रहे हैं। वहां सामान की चौकसी करने के लिए सिराजुद्दीन अपने परिवार के साथ गए थे। रात्रि में चोर मौका पाकर बैंक कर्मी सिराजुद्दीन के किराए वाले मकान में घुसे, तथा मकान में रखें घरेलू कीमती सामान के साथ सोने की धातु के कानों के बुंदे तथा घर में रखी नकदी उड़ा कर फरार हो गए। जब सुबह को फिरोज अपने परिवार के साथ अपने घर वापस लौटे तो उन्होंने घर का ताला टूटा हुआ देखा, तथा समान बिखरा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। फिरोज ने छानबीन करने के बाद बताया कि, मेरे घर से चोर ताला तोड़कर घरेलू सामान पत्नी के सोने के कानों के बुंदे एवं नकदी ले गए हैं। चोरी की घटना से मोहल्ला काजी जादगान में हड़कंप मच गया है।
बाइट पीड़ित व्यक्ति।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बिजनौर में फूंका इस्लामिक जिहाद का पुतला

0

हरियाणा के मेवात जिले के नुहु नगर में हिंदुओं की धार्मिक यात्रा पर हमले के विरोध में, बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर इस्लामिक जिहाद का, बिजनौर शहर के शक्ति चौराहे पर पुतला फूंका। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हमले का विरोध करते हुए, जोरदार प्रदर्शन कर इस्लामिक जिहादियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

नहर में गिरी स्कूली बस , मची चीख-पुकार, एक की मौत, कई छात्र घायल, डी एम एस पी पहुंचे मौके पर

0

स्योहारा थाना क्षेत्र में एक स्कूली बस के नहर में पलटने के कारण, एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि लगभग सभी स्कूली बच्चें घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घटना की सूचना पर डी एम एस पी भी मौके पर पहुंचे।
दरअसल, गांव सदाफल स्थित एनएस इंटरनेशनल स्कूल की बस छुट्टी के बाद, बच्चों को छोड़ने के लिए उनके घर जा रही थी। कि चालक कृपाल सिंह की लापरवाही से बस बड़ी नहर में गिर कर पलट गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, और नहर में घुस कर बच्चों को बस से निकाला। गनीमत रही कि नहर में पानी नहीं चल रहा था। घटना में एक दर्जन छात्र छात्राएं घायल हो गए। सभी को निजी चिकित्सक के भर्ती कराने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। उपचार के दौरान एक छात्र लक्की 8 वर्श पुत्र महेश निवासी अलियारपुर की मौत हो गई है। स्कूल बस नहर में गिरने से हुई एक छात्र की मौत व दो दर्जन से अधिक घायल छात्रों के सैकड़ों परिजनों ने थाने का घेराव किया। उन्होंने आरोपी बस चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की।

श्रीमद् भागवत कथा एवं भक्तमाल कथा का किया गया आयोजन

0

चांदपुर नगर के मोहल्ला साहूवान स्थित पंडित गुरु नेतराम जी के मंदिर में, श्रावण मास एवं पुरुषोत्तम मास में आयोजित, श्रीमद् भागवत कथा एवं भक्तमाल कथा का आयोजन किया गया। यह आयोजन अधिक मास में 30 दिन तक चलेगा। कथा व्यास डॉ मितलेश मुद्गल ने कहा कि भागवत कथा, मानव का उद्धार करती है। कलयुग में भागवत कथा सर्व श्रेष्ठ फलदाई है। उन्होंने कहा कि हम अपना जीवन सुधारने के लिए, अगर हम मानसिक पूजा करें, तो वह अत्यधिक फलदाई होती है। रात्रि को 12 बजे तक मानसिक पूजा करने से 12 वर्ष में परमात्मा से साक्षात्कार हो जाता है। मानसिक पूजा शुद्ध मन एवं भाव से की जानी चाहिए। कथा व्यास ने कहा कि कलयुग में मनुष्य आलसी होता है। इसी कारण भगवत भक्ति में इसकी रूचि नहीं होती है। कथा व्यास ने कहा जैसी भावना मन में होती है। मृत्यु के समय भी वही विचार मन में आते हैं, और उसी प्रकार अगले जन्म की तैयारी हो जाती है। उन्होंने कहा कि आजकल लोग घरों में कुत्ते पालते हैं, और उससे मोह करते हैं, जो गलत है। कथा व्यास ने गो पालने का महत्व भी बताया। कथा में सुभाष चंद्र अग्रवाल सेवानिवृत्त प्रवक्ता एवं अनुराग अग्रवाल द्वारा प्रसाद वितरण कराया गया। कथा में मीनू शर्मा। उमारानी। सीमा अग्रवाल। मिथिलेश अग्रवाल। आशा वर्मा। मंजू अग्रवाल। नमन कौशिक। श्याम बाबू गुप्ता। मंजू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। कथा के उपरांत भागवत जी की आरती उतारी गई। इसके बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण कराया गया।

धामपुर में इस्लामिक जिहाद का पुतला फूंक कर की जमकर नारेबाजी

0

धामपुर शहर के नगीना चौराहे पर, हरियाणा के मेवात जिले के नुहू में हुए, हिंसक कांड को लेकर, इस्लामिक जिहाद का पुतला फूंका। इस्लामिक जिहाद का पुतला फूंक कर की जमकर नारेबाजी।
दरअसल हरियाणा के मेवात जिले के नुहु नगर में हिंदुओं की धार्मिक यात्रा पर, हमले के विरोध में, बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने, विरोध प्रदर्शन कर इस्लामिक जिहाद का, धामपुर शहर के नगीना चौराहे पर पुतला फूंका। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हमले का विरोध करते हुए, जोरदार प्रदर्शन कर इस्लामिक जिहादियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बिजनौर पुलिस ने वाहन चोर गैंग का किया खुलासा, चोरी की 11 मोटरसाइकिल की बरामद

0

बिजनौर के थाना शेरकोट पुलिस ने वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए, आठ वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए, उनके पास से जगह जगह से चोरी हुई 11 मोटरसाइकिल बरामद की है।
दरसल, पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन द्वारा, अपराध एंव अपराधियो की, रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, थाना शेरकोट पुलिस द्वारा, अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से, 6 अदद मोटरसाईकिल बरामद की गई। अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा, 5 अदद मोटरसाईकिल और बरामद की गई। अभियुक्तगणों के कब्जे से कुल 11 मोटरसाईकिल बरामद की गई। शेरकोट थाना प्रभारी एवं शेरकोट सुभाष चंद्र बोस चौकी प्रभारी बबलू सिंह के नेतृत्व में वाहन चोरी गैंग का भंडाफोड़ किया गया। चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

गुलदार के हमले से अब तक 12 लोगों की मौत, किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

बिजनौर जनपद में लगातार गुलदार के हमले से अब तक 12 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। जिसको लेकर किसान संगठनों द्वारा, लगातार जिले के प्रशासन से गुलदारों को पकड़ने की मांग की जा रही है। साथ ही आदमखोर गुलदारो को नरभक्षी घोषित किए जाने की मांग की जा रही है। उसी के चलते कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के, दर्जनों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया, और जिला प्रशासन से आदमखोर गुलदारो को पकड़ने और आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की। बता दें की जनपद में लगातार गुलदारो के हमले से लोग अपनी जान गवा रहे हैं। खेत में काम कर रहे किसानों पर गुलदार हमला कर उन्हें मौत की नींद सुला रहे हैं। जिसको लेकर किसानों के संगठनों में आक्रोश है। बिजनौर जनपद में 500 से अधिक गुलदारों के होने की आशंका किसान संगठनों द्वारा जताई जा रही है।

चौ. रवि कुमार सिंह ने मणिपुर हिंसा के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च

धामपुर में चैयरमेन चौधरी रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में मणिपुर घटना के विरोध में, देर शाम को कैंडल मार्च निकाला गया। जिन लोगों ने मणिपुर की हिंसा में अपनी जान गवाई है, उनके लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
दरअसल, जनपद बिजनौर के धामपुर शहर में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह के निर्देश पर, मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई, दर्दनाक घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। चैयरमेन चौधरी रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता उनके निवास पर एकत्र हुए। यहां से उन्होंने मणिपुर में हुई घटना की निंदा करते हुए कैंडल मार्च शुरू किया। कैंडल मार्च प्रदर्शनी उनके निवास से शुरू होकर मेन बज़ार से होते हुए भगत सिंह चौक पर समाप्त हुआ। इस मौके पर दिनेश अग्रवाल नवीन। विकार अहमद। सभासद मोहम्मद सलमान। सभासद प्रभात गुप्ता उर्फ जॉन्टी। सभासद वसीम अहमद। रियासत मालिक। मोहम्मद सुहैल। प्रियांशु। शोभित आदि मौजूद रहे।