रविवार, मई 25, 2025
होम ब्लॉग पेज 476

रेहड़—गुलदार ने पशुओं पर किया हमला

रेहड़ के नारायणवाला गांव में गुलदार ने पशुओ पर हमला कर दिया,  गुलदार के हमले में एक बछड़े की मौत हो गई,  जबकि गुलदार ने एक गाय को घायल कर दिया, घटना उस वक्त की है जब घासीवाला में धारा नदी के पास किसान मदन सिंह अपने पशुओ का चरा रहा था तभी झाड़ियों में छिपे एक गुलदार ने पशुओं पर हमला कर दिया,   अचानक गुलदार को देखकर पशु चरा रहे लोगो के भी होश  उड़ गये, लोगो के शोर मचाने पर गुलदार पशुओ को छोड़कर जंगल में भाग गया, घटना के बाद स्थानीय लोगो में दशहत का माहौल है रेंजर राकेश शर्मा ने किसानो को मुआवजा दिलवाने का भी आशवासन दिया है

रेहड—श्रीरामचरित मानस अखण्ड पाठ का समापन

रेहड़ के कासमपुरगढ़ी में कोटबाग आश्रम में चल रहे तीन दिवसीय श्रीरामचरित मानस अखण्ड पाठ का समापन हो गया, आश्रम के मंहत रामदास ने बताया कि आश्रम में हर साल सावन महा में श्रीरामचरित मानस के अखण्ड पाठ का आयोजन किया जाता है इसी के चलते इस साल भी विधि विधान के साथ श्रीरामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया, अखण्ड पाठ के समापन के बाद आश्रम में हवन यज्ञ किया गया और भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया

धामपुर—ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या

धामपुर में शुगर मिल रेलवे क्रासिंग पर एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली, मृतक युवक शेरकोट  के मौहल्ला वीरथला का रहने वाला है घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची  और षव को पीएम के लिये भेजा, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि गेट मैन ने जानकारी दी कि जैसे ही मालगाड़ी यहां पहुंची  तो युवक ने खुद ट्रेन के सामने छलांग लगा दी,  जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,

बिजनौर—छापेमारी में प्राइवेट हॉस्टिपल सील

 
बिजनौर में तहसील प्रशासन  और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल पर छापेमारी की, अस्पताल में अनियमिततायें पाये जाने पर टीम ने अस्पताल को सील कर दिया, अधिकारियों की माने तो ये प्राइवेट हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन  के ही संचालित किया जा रहा था, जिसकी काफी समय से शिकायत  मिल रही थी, अधिकारियों की माने तो बार बार शिकायत मिलने पर जब हॉस्पिटल पर छापेमारी की गई तो हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित पाया गया, जिसके बाद टीम ने अस्पताल को सील कर दिया।
उधर अस्पताल के डॉक्टर राजेश कुमार ने खुद नोडल अधिकारी पर ही संगीन आरोप लगाये  ,  डॉक्टर राजेश की माने तो उन्होंने नियमानुसार सभी कॉलम पूरे होने के बाद पिछले लगभग 20   दिन पहले ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन के लिये अप्लाई किया था लेकिन नोडल अधिकारी डा0 एसके निगम ने रजिस्ट्रेशन की एवज में उनसे 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी और जब उन्होने रिष्वत नही दी तो अस्पताल पर छापा मार दिया गया। आपको बताते चले कि जब भी डा0 एसके निगम नोडल अधिकारी बनाये जाते है तब तब स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो जाती है और अस्पतालो पर छापेमारी अभियान भी शुरू  हो जाते है नोडल अधिकारी डा0 एसके निगम पर रिश्वत  मांगने का ये कोई पहला आरोप नही है इससे पहले भी वो अपनी कार्यशैली को लेकर कई बार चर्चाओं में रह चुके है

बिजनौर—अमेरिका में रहकर की बिजनौर के जरूरतमंदो की मदद

 
कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान जहां प्रदेश सरकार गरीब बीपीएल राशन  कार्ड धारको को जरूरत की वस्तुएं और निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है वहीं बिजनौर में अमेरिका में रह रहे चंदक निवासी आलोक योगेन्द्र राठौर ने जनपद में जरूरत मंद लोगो की मदद के लिये राशन की किट वितरित की, चंदक के बुडगरी निवासी आलोक योगेन्द्र राठौर पिछले 15  सालो से अमेरिका में रह रहे हैं, कोरोना महामारी के दौरान उन्होने जनपद में रह रहे बिना राशन  कार्ड वाले जरूरतमंद परिवारो की एक सूची तैयार कराई, और उसके बाद ऐसे परिवारो को कच्चा राशन , आटा, चीनी, दाल, तेल चावल व अन्य खाद्य सामग्री की किट वितरित कराई, इसी कड़ी में आज उनके पैतृक गांव बुडगरी में करीब 100  जरूरत मंद परिवारो को राशन की किट वितरित की गई

धामपुर—डबल मर्डर केस के तीन आरोपी गिरफ़्तार



धामपुर पुलिस ने बीते दिन पाडली माडू गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है बिजनौर पुलिस अधीक्षक ने पूरी घटना का खुलासा किया] आपको बतादे कि बीते दिनो धामपुर कोतवाली क्षेत्र के पाडली माडू गांव में कुत्ता खरीदने को लेकर दो पक्षो के बीच हुए विवाद में गोली चल गई थी गोलीबारी में दोनो पक्षो से दो लोगो की मौत हो गई थी और एक शखस गंभीर रूप से घायल हो गया था पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए 3 लोगो को गिरफ़्तार किया है साथ ही पुलिस ने गोलीबारी के दौरान प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिये है

चांदपुर—स्टांप विक्रेता के साथ लूट का खुलासा




चांदपुर पुलिस ने स्टांप विक्रेता के साथ हुई लूट का महज 6  घंटो के भीतर खुलासा कर दिया,  दरअसल बीते दिन चांदपुर क्षेत्र में बदमाशों ने स्टांप विक्रेता पवन कुमार मित्तल से 9  लाख के स्टांप और 50  हज़ार की नगदी लूट ली थी, लूट की वारदात का खुलासा करने पर खुद पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को 1  लाख के ईनामी घोषणा की गई थी,  जिसके बाद पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने महज 6  घंटो के भीतर वारदात का खुलासा कर दिया,  और लूट को अंजाम देने वाले 6 बदमाशों को पकड़ लिया,  एसपी संजीव त्यागी ने खुलासा करते हुए बताया कि बदमाशो को पकड़ने पर ग्रह विभाग द्वारा भी पुलिस के लिये 50  हज़ार के ईनाम की घोषणा की गई है और पीड़ित व्यापारी ने भी पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए 1 लाख का ईनाम देने की घोषणा की है

जसपुर—इंटरमीडिएट में व्यूटी वत्सल बनी उत्तराखंड टॉपर

0

उत्तराखंड बोर्ड ने आज इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित किया, इंटरमीडिएट में प्रदेश में उत्तराखंड की बेटी ने बाजी मारी, जहां जसपुर की छात्रा व्यूटी वत्सल ने उत्तराखंड टाॅप किया, नगर के पंडित पूर्णानंद इंटर काॅलेज, रामलाल सिंह इंटर काॅलेज और फैज ए आम इंटर काॅलेज के 19 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मैरिट में अपना स्थान बनाया, व्यूटी वत्सल ने इंटरमीडिएट में 96 दशमलब 6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तराखंड टाॅप किया, स्कूल प्रबंधक समिति और षिक्षको ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी, जसपुर के पूर्व विधायक डा. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने उत्तराखंड टाॅपर व्यूटी वत्सल को 11 हज़ार का चैक भी भेंट किया

मुरादाबाद—ट्रेनी आईपीएस और युवक ने डोनेट किया प्लाज़्मा

मुरादाबाद में एक ट्रेनी आईपीएस और नवयुवक ने कोरोना काल में आगे आकर अपना प्लाज़्मा डोनेट किया है देष के लाखो करोड़ो युवाओं के लिये मिसाल बने आईपीएस ट्रेनी गौरव त्यागी और सतीष कुमार ने मुरादाबाद में टीएमयू में बने प्लाज्मा बैंक पहुंचकर अपना प्लाज्मा डोनेट किया, आपको बताते चले कि 2019 बैंच के ट्रेनी आईपीएस गौरव त्यागी और प्लाज्मा डोनर सतीषन कुमार दोनो की कोरोना की जंग जीतकर अब स्वस्थ हो चुके है जिसके बाद उन्होने अब अपना प्लाज्मा डोनेट कर दूसरे संक्रमितो को जिंदगी देने के लिये अपना प्लाज्मा डोनेट किया, दोनो प्लाज्मा डोनर्स ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके दूसरे लोगो को भी प्लाज्मा डोनेट करने के लिये प्रेरित किया

रेहड़—थानाप्रभारी संजय यादव को दी भावभीनी विदाई

रेहड़ थाने के प्रभारी रहे संजय यादव का लखनऊ जीआरपी के लिये तबादला हो गया, अपने मधुर व्यवहार और लोगो के मदद के लिये हमेशा तत्पर रहकर अपनी डयूटी निभाने वाले थाना प्रभारी संजय यादव के तबादले की खबर सुनकर कई लोगो को मायूसी भी हुई, जिसके चलते स्थानीय गणमान्य लोग भी उन्हे विदाई देने पहुंचे लोगो ने थानाप्रभारी संजय यादव को फूलमालाओं से लादकर उनके उज्जवल भविश्य की कामना की और भावभीनी विदाई दी