रविवार, मई 25, 2025
होम ब्लॉग पेज 474

बहनो ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर लिया रक्षा का वचन

भाई बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन जनपद भर में भी धूमधाम के साथ मनाया गया, बहनो ने अपने भाईयों की कलाई पर प्यार का धागा बांधा और रक्षा का वचन लिया, हांलाकि और सालो की अपेक्षा इस साल सड़को पर भीड़ कम रही, कोरोना महामारी के चलते दूर दराज के इलाको में रहने वाले लोग इधर उधर नही पहुंचे , राखी और मिठाई की दुकानो पर भी ज्यादा भीड़ देखने को नही मिली

आरा मशीन में लगी भीषण आग

0

नजीबाबाद में कासमिया इंटर काॅलेज के पास इलाके में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब अचानक एक आरा मशीन में आग लग गई, आग लगने से आरा मशीन परिसर में खड़ी एक बाईक और लाखो रूप्ये की लकड़ी जल गई, आग लगने की सूचना पर दमकल की मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

बिजनौर—पुलिस ने वाहन चोर और चरस बेचने वाले गिरोह का किया खुलासा

बिजनौर पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बिजनौर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने वाहन चोरी करने और चरस बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, पुलिस ने इस गिरोह के 7 सदस्यो को गिरफ़्तार किया, साथ ही पुलिस ने इन लोगो के पास से चोरी की 6 बाईके, 1 स्कूटी और लगभग सवा किलो चरस भी बरामद की है पुलिस ने इन लोगो को गंज रोड स्थित एक बंद पड़े क्रशर से गिरफ़्तार किया, पुलिस को इन बदमाशों के पास से अवैध शस्त्र चाकू और कारतूस भी मिले है

चंदौसी—मुठभेढ़ में दो बदमाश गिरफ़्तार

संभल के चंदौसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेढ़ हो गई, दरअसल चंदौसी में बीते दिनो बदमाशों ने खाद व्यापारी के साथ लूट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी, घटना के करीब 60 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस ने कैथल से बुद्ध नगर जाने वाली सड़क पर चैकिंग के दौरान जब बाईक सवार तीन लोगो को रोकने का प्रयास किया तो बाईक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे, पुलिस ने जब घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, पुलिस की जबाबी कार्यवाही में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई, मुठभेढ़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है सूचना मिलने पर एसपी यमुना प्रसाद भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गये, फिलहाल पुलिस ने दो बदमाशों को हिरासत में ले लिया, और तीसरे फरार बदमाश की तलाश में काबिंग शुरू कर दी

नहटौर—जान जोखिम में डालकर नदी में छलांग लगा रहे बच्चे

0

गर्मी आते ही लोग और खासकर बच्चे पानी की तरफ दौड़ पड़ते है लेकिन नदी नालो और तालाबो में नहाना कभी कभी जान जोखिम में डालना हो जाता है तस्वीरे नहटौर में पड़ने वाली गागन नदी की है जहां छोटे छोटे अपनी जान की परवाह किये बगैर पुल से छलांग लगा रहे है हांलाकि सिचाई विभाग ने बैराज पर साफ शब्दों में नदी में न नहाने की चेतावनी भी लिख रखी है लेकिन हादसो को दरकिनार कर ये बच्चे नदी में पुल से कूद कूद कर मौत की छलांग लगाने से नही डर रहे, इन बच्चो के माता पिता को भी ये सोचना चाहिये कि अगर कोई हादसा हो गया तो उनके परिवार पर क्या बीतेगी, हैरत की बात ये कि नदी में नहाने वाले ज्यादातर लोग कम उम्र के बच्चे ही दिखे, इन बच्चो और इनके माता पिता को भी ये समझना चाहिये कि जरा सी लापरवाही इनकी जान भी ले सकती है

सूनी पड़ी रही मिठाई और राखी की दुकाने

रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए शनिवार रविवार को लगने वाले लाॅकडाउन के दौरान भी शासन की गाईडलाईन के अनुसार राखी और मिठाई की दुकानों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे खोलने की इज़ाजत दी गई, शासन के निर्देश पर दी गई छूट के दौरान राखी और मिठाई की दुकाने तो खुली लेकिन दुकानदार खाली बैठे नज़र आये, दिन भर में इक्का दुक्का ग्राहक ही इन दुकानो पर खरीदारी करने पहुंचा , मिठाई के दुकानदार ने अपना दर्द बया करते हुए कहा कि एक तो लाॅकडाउन के दौरान प्रशासन की सख्ती और उपर से ये महौल जिसमें सभी कारोबार ठप्प हो चुके है दुकानो पर खरीदार न पहुँचने से दुकानदार भी मायूस दिखे, इसके अलावा कोरोना के खतरे और लाॅकडाउन को देखते हुए भी लोग कम ही बाहर निकले और दुकाने सूनी पड़ी रही 

बिजनौर—दमकल की टीम ने चलाया सेनेटाइजेशन अभियान

बिजनौर में जहां लगातार कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ रही है वही स्थानीय प्रशासन भी इलाको को सेनेटाईज करने में जुटा है शनिवार और रविवार को सेनेटाईज़ेशन अभियान चलाया जा रहा है बिजनौर में आज दमकल की टीम ने नगर में सेनेटाईज़ेशन अभियान चलाया, दमकल की टीम ने नगर के चैराहो, सरकारी कार्यालयो, कालोनियों और सार्वजनिक स्थानो को सेनेटाईज किया 

धामपुर—करंट की चपेट में आकर घोड़ी की मौत

धामपुर में करंट की चपेट में आकर एक घोड़ी की मौत हो गई, घटना धामपुर नहटौर रोड पर प्रयास हाॅस्पिटल के पास की है बताया जा रहा है कि घोड़ी मालिक बुग्गी से चारा लेने गया था लेकिन रास्ते में ही उसकी बुग्गी में पंचर हो गया, बुग्गी स्वामी घोड़ी को बांधकर पंचर की दुकान तलाषने चला गया, इसी दौरान घोड़ी पास ही गुजर रही वि़द्युत लाईन की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई, परिवार के पालन पोशण के लिये आजीविका का एक मात्र सहारा छिनने के बाद घोड़ी स्वामी काफी दुखी दिखाई दिया।

किरतपुर—दबंगो ने की दुकानदार की पिटाई, वीडियो वायरल

किरतपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है इस वीडियो में कुछ दबंग एक दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे है ये घटना किरतपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है जिसमें कुछ युवक हाथो में लाठी डंडे लेकर दुकान में घुसते है और दुकानदार को बेरहमी से पीटना षुरू कर देते है हमले में घायल दुकान गंभीर रूप से घायल हो जाता है मामला जमीनी विवाद को लेकर बताया जा रहा है कि फिलहाल पुलिस ने दंबगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है अभीतक के साथ देखिये मण्डल मुरादाबाद की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें |

अफजलगढ़—मैजिक से टकराकर बाईक सवार युवक की मौत

अफजलगढ़ के कादराबाद में बाईक और मैजिक गाड़ी की आमने सामने की भिड़ंत हो गई, हादसे में बाईक सवार युवक की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के भागीजोत निवासी 25 वर्षीय  सुनील अपनी ससुराल चैहड़वाला से लौट रहा था तभी कादराबाद में उसकी बाईक एक मैजिक गाड़ी से टकरा गई, हादसे में सुनील की मौत हो गई, मृतक सुनील की अभी डेढ़ महीने पहले ही शादी हुई थी, युवक की मौत के बाद परिजनो में कोहराम मच गया,