रविवार, मई 25, 2025
होम ब्लॉग पेज 473

मुरादाबाद—चावल व्यापारी ने प्रेमिका से मिलने के लिये रचा फर्जी लूट का नाटक

मुरादाबाद पुलिस ने बीते दिनो चावल व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है पुलिस के खुलासे में चैकाने वाला संच सामने आया है  एसपी सिटी अमित कुमार आनन्द ने लूट की फर्जी वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि चावल करोबारी ने जबलपुर में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने के लिये अपने ही साथ लूट का नाटक रचा, दरअसल चावल कारोबारी शुऐब ने आटो सवार बदमाशो पर नशा देकर 3 लाख की नगदी लूटने का आरेाप लगाया था पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए लूट की शिकायत करने वाले चावल व्यापारी शुऐब को 1 लाख 26 हज़ार की नगदी के साथ हिरासत में ले लिया है।

मुरादाबाद—भूमि पूजन के मौके पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन

अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पूजन के मौके पर मुरादाबाद में भी जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रमो का आयोजन किया गया, मुरादाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर के कार सेवको को सम्मानित किया, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भूमि पूजन के मौके पर हवन यज्ञ कराया और कार सेवको को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया।
मुरादाबाद के सिविल लाईन स्थित छतरी वाला पार्क में भारतीय वाल्मीकि समाज से जुडे लोगो ने हवन यज्ञ किया, भारतीय वाल्मीकि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्ला बाबू ने कहा कि आज देश के लिये बहुत बड़ा और खुशी का दिन है और वाल्मीकि समाज भी जल्द से जल्द भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण की कामना करता है वाल्मीकि समाज ने भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के धर्मगुरू डा. देव सिंह अद्धेति को भी भूमि पूजन में बुलाने पर खुशी जाहिर की
उधर मुरादाबाद में कोर्ट रोड पर अग्रवाल काम्पलैक्स पर व्यापारियों ने भूमि पूजन के मौके पर पूजा अर्चना की और भगवान श्रीराम की आरती की, आरती में भारी संख्या में व्यापारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया

नगीना—करंट की चपेट में आकर 2 गायो की मौत

नगीना में विद्युत करंट की चपेट में आकर दो गौवंशो की मौत हो गई, घटना रामलीला बाग के पास की है जहां हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर दो गायो की मौके पर ही मौत हो गई, परिजनो की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से गायो के शव को बड़ा सा गडढ़ा खुदवाकर दबाया, गौवंशो के स्वामी ने गायो की समाधि बनवा दी, वही स्थानीय लोगो ने इस हादसे के लिये विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए लापरवाही का आरोप लगाया है।

श्रीराम जन्मभूमि पूजन के मौके पर राममयी हुआ जनपद बिजनौर

देश व दुनिया भर में रह रहे करोड़ो हिन्दू रामभक्तो का सदियो से चला आ रहा इंतजार उस वक्त खत्म हुआ जब आज आयोध्या में श्रीरामलला के भव्य मंदिर को बनाने के लिये जमीनी स्तर पर पहल शुरू हो गई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आयोध्या पहंुचकर भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये भूमि पूजन कराया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा सर संघचालक डा. मोहन राव भागवत, यूपी की राज्यपाल आन्नदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भूमि पूजन में शामिल हुए, आयोध्या में भूमि पूजन के साथ जहां देश दुनिया के करोड़ो रामभक्तो के लिये गर्व से भरा ये ऐतिहासिक पल आन्न्दित करने वाला था, वहीं बिजनौर में भी भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिये हुए भूमि पूजन की खुशियां मनाई गई, जनपद में जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान किये गये,
कोरोना महामारी के देखते हुए जहां आयोध्या में भूमि पूजन में शामिल होने के लिये सीमित लोगो को ही शामिल किया गया था वही लोगो ने घर बैठे ही भूमि पूजन का लाईव प्रसारण देखा, जनपद के लोग सुबह से ही टीवी के सामने बैठे रहे, घर के बुजुर्गो से लेकर बच्चो तक ने भूमि पूजन का लाईव प्रसारण देखा और सदी के सबसे ऐतिहासिक पल के साक्षी बने, बिजनौर के लिये कई मायनो में श्रीराम जन्मभूमि का पूजन ऐतिहासिक और गौरवमयी रहा, बिजनौर के नगीना के चंपतराय बंसल ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया, मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आरएसएस सर संघचालक डा. मोहन राव भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में चंपतराय बंसल ने मंच से पूरे कार्यक्रम का संचालन किया

मुरादाबाद-रोडवेज़ बस में लूट करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ़्तार

मुरादाबाद में तीन दिन पहले एक रोडवेज बस में तमंचे की नोक पर लूट करने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है, घटना के बाद एसएसपी प्रभाकर चैधरी सहित कई आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुँच गए थे, और इस लूट का जल्द खुलासा करने के लिए कई टीम गठित करते हुए जांच शुरू कर दी गई थी, जिसमे बिलारी पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनके पास से लूट की नगदी और टिकिट बनाने वाली मशीन भी बरामद की है।

मुरादाबाद-चावल व्यापारी से लाखो की लूट

मुरादाबाद थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ बदमाशों ने एक चावल व्यापारी को नशीला   पदार्थ सुंघाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया, बताया जा रहा है कि रामपुर के टांडा के रहने वाले व्यापारी मोहम्मद शोएब की मुरादाबाद के कटरा नाज में दुकान है, जब वह चावल बेचकर जा रहा था तब कुछ बदमाश उसको कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर लगभग ढाई लाख रूपये और अन्य सामान चुराकर फरार हो गए, पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी, दिन दहाड़े एक व्यापारी के साथ हुई लूट के बाद भी पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है, वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश जारी कर दी है।

नहटौर-पेड़ से लटका मिला तीन दिन से लापता युवक का शव

नहटौर थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता युवक का शव गांव में जामुन के पेड़ से लटका मिला, मृतक युवक की शिनाख्त गांव नसीरपुर निवासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई है, फिलहाल युवक की मोत के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव  को कब्जें में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

अफजलगढ़—सड़क बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन

अफजलगढ़ क्षेत्र में पड़ने वाली इस्लामनगर पंचायत की दुर्गा कालोनी को जाने वाला मुख्य मार्ग खस्ता हाल पड़ा है रास्ते पर पानी भरने के कारण लोगो को आवागमन में भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है सड़क निर्माण न होने से नाराज़ ग्रामीणो ने आज ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन कर दिया, आरोप है कि ये लोग यहां लगभग 13-14 सालो से रह रहे है लेकिन कई बार मांग करने के बाद भी आज तक सड़क नही बनवाई गई, ग्रामीणो ने प्रशासन से इस ओर ध्यान देकर सड़क निर्माण कराने की मांग की है

नजीबाबाद—रोडवेज बस और कार की भिड़ंत में कार सवार फौजी घायल

नजीबाबाद कोतवाली मार्ग पर उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक रोडवेज़ बस और कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई, हादसे में कार सवार एक फौजी गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल फौजी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल फौजी को देहरादून रैफर कर दिया गया

नजीबाबाद—कार ने सड़क पर पैदल जा रही महिला—बच्ची को कुचला

मंडावली में तेज़ रफ़्तार कार ने सड़क किनारे पैदल जा रही महिला और बच्ची को पीछे से टक्कर मार दी, हादसे के बाद स्थानीय लोगो ने महिला और बच्ची को गाड़ी के नीचे से निकाला और इलाज के लिये भर्ती कराया, बताया जा रहा है कि हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि बच्ची को गंभीर हालत में हायर सैंटर रैफर किया गया है उधर कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है