शनिवार, मई 24, 2025
होम ब्लॉग पेज 470

बिजनौर—चोरी की बाईको के साथ 4 शातिर चोर गिरफ़्तार

चांदपुर पुलिस ने 4 शातिर  वाहन चोरो को गिरफ़्तार किया है पुलिस ने पकड़े गये चोरो की निशानदेही पर मंडी समिति के पीछे बने एक खण्डहर से चोरी की आधा दर्जन बाईके भी बरामद की, पुलिस ने 4 वाहन चोरो के पास से कुल 8 बाईके बरामद की है साथ ही पुलिस को इन चोरो के पास अवैध तमंचे और कारतूस भी मिले, बिजनौर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गये वाहन चोर बाईके चुराकर बेचने का काम किया करते थे, फिलहाल पुलिस ने पकड़े गये चोर शाहरुख़ , फहीम, मोहित और दानिश को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है 

15 अगस्त को लेकर बिजनौर में हाई अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस को लेकर बिजनौर हाई अलर्ट पर, बिजनौर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है पुलिस प्रशासन  हाई अलर्ट पर है जिसके चलते आज बिजनौर में एलआईयू टीम ने नगर के रोडवेज़ बस स्टैंड, होटलो, माल्स और सार्वजनिक स्थानो पर सघन चैकिंग अभियान चलाया, इस दौरान टीम ने संदिग्ध लोगो से पूछताछ की और होटलों के कमरो में भी सघन चैकिंग की, चैकिंग के दौरान टीम ने लोगो से भी सतर्क और सजग रहने के लिये जागरूक किया साथ ही लोगो से अपने आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु मिलने पर तुंरत पुलिस को जानकारी देने की अपील भी की। 

चंदौसी—एसपी ने किया यातायात पुलिस बूथ का लोकार्पण

चंदौसी में मंडी समिति रेलवे डबल फाटक बहजोई चैराहे पर यातायात पुलिस के लिये नया भवन तैयार कराया गया, नगर के उद्योग पति ओमी लाला फार्म हाऊस के स्वामी कपिल गुप्ता के सहयोग के इस भवन का सौंदर्यकरण कराया गया, पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने आज चंदौसी पहुंचकर यातायात पुलिस के लिये बनवाये गये भवन का लोकार्पण किया, इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार, यातायात प्रभारी अनुज मलिक, कोतवाली प्रभारी धर्मपाल सिंह समाज सेवी कपिल गुप्ता भी मौजूद रहे 

मुरादाबाद—कार शोरूम के सिक्योरिटी गार्ड की गोली मारकर हत्या

मुरादाबाद में एक कार शोरूम  के सिक्योरिटी गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई, घटना दिल्ली रोड स्थित आकांक्षा कार शोरूम की है जहां शोरूम के सिक्योरिटी गार्ड की अज्ञात बदमाशों  ने गोली मारकर हत्या कर दी, गोली की आवाज़ सुनकर जब आसपास के लोगो ने मौके पर जाकर देखा तो गार्ड खून से लथपथ हालत में मिला, सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे  , फिलहाल पुलिस हत्या कांड की जांच पड़ताल में जुट गई है 

मुरादाबाद—स्वास्थ्य विभाग ने दिव्यांग को दे दिया मानसिक रोगी का सर्टिफिकेट

मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग की ऐसी कारगुज़ारी सामने आई है जहां स्वास्थ्य विभाग के होनहार अधिकारियों कर्मचारियों ने एक दिव्यांग युवक को मानसिक रोगी होने का सर्टिफिकेट थमा दिया, दरअसल सिविल लाईंस क्षेत्र में रहने वाला जार्ज उर्फ जाॅनी पैदाइशी  दिव्यांग है जानी ने दिव्यांग होने के बाद भी इंटर की परीक्षा पास कर ली, जांनी अब अपने परिवार का सहारा बनने के लिये आगे पढ़ाई करके नौकरी करना चाहता है जिसके लिये उसे दिव्यांग सर्टिफिकेट की जरूरत थी, जानी ने दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिय अप्लाई किया लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने जानी को मानसिक रोगी होने का सर्टिफिकेट दे दिया, जिसके बाद जानी को दाखिला नही हो पाया 
उधर ये मामला मीडिया में आने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी  डा एमसी गर्ग ने संज्ञान लिया, सीएमओं ने पीड़ित को बुलवाकर उपयुक्त सर्टिफिकेट जारी करवाने की बात कही साथ ही मामले में लापरवाही बरतने वाले लोगो के खिलाफ भी कार्यवाही की बात कही

नजीबाबाद—धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार

जन्माष्टमी  का त्यौहार जनपद भर में भी श्रद्धामंयी ढ़ंग से और हर्षोउल्लाश  के साथ मनाया गया, नटखट नंदलाला के जन्मोत्सव के मौके पर जनपद भर में मंदिरो को सजाया गया, मंदिरो में रंगबिरंगी लाईटो और आकर्षक  फूलो से सजावट की गई, हालाकि इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए मंदिरो में हर सालो की तरह झाकियां नही लगाई गई, साथ ही मंदिरो में एक साथ लोगो की ज्यादा भीड़ न होने पाये इसके लिये भी खास इंतजाम किये गये, सुरक्षा और व्यवस्था के लिहाज से मंदिरो के बाहर पुलिस की तैनाती की गई, लोगो ने अपने बच्चो को नटखट श्री कृष्ण के रूप में तैयार किया और मंदिरो में पूजा अर्चना की

नगीना—कोरोना के चलते नही निकाला जायेगा रामडोल का जुलूस

कोरोना महामारी को देखते हुए जहां भीड़ भाड़ वाले आयोजनो को लेकर शासन  द्वारा सख्त तौर पर मनाही है वहीं इस साल नगीना के मंदिर मुक्तेश्वर  नाथ से भी हर साल निकाला जाने वाला रामडोल का भव्य जुलूस नही निकाला जायेगा, मंदिर कमेटी ने कोरोना महामारी को देखते हुए  शासन प्रशासन की गाइडलाईन के मुताबिक इस साल रामडोल का जुलूस स्थगित करने का फैसला लिया है रामडोल के जुलूस को देखते हुए नगीना एसडीएम घनश्याम  वर्मा और कोतवाली पुलिस मंदिर पहुंची  और मंदिर कमेटी से बात कर किसी भी भीड़ भाड़ वाले आयोजन को न करने की हिदायत दी, जिसके बाद मंदिर कमेटी ने इस साल रामडोल का जुलूस स्थगित करने का फैसला लिया, लेकिन रामडोल को लेकर की जाने वाली सारी पंरपराओं को मंदिर में ही आयोजित करने का निर्णय लिया गया लेकिन रामडोल जुलूस को नगर में निकालने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया 

मंडावली—कोटावली नदी में फंसी सवारियों से भरी मैक्स गाड़ी

नजीबाबाद के मंडावली में सवारियों से भरी एक मैक्स गाड़ी नदी के तेज बहाव में बह गई, घटना मंडावली क्षेत्र में पड़ने वाली कोटावली नदी की है दरअसल हर साल बरसात के दिनो में नदी में पानी को बहाव तेज हो जाता है इन दिनो भी कोटावली नदी में पानी का बहाव काफी तेज़ है ऐसे में हरिद्वार से नजीबाबाद जा रही सवारियों से भरी एक मैक्स गाड़ी नदी के बीच तेज बहाव में फंस गई, बताया जा रहा है कि कोरोना को देखते हुए पुलिस की सख्ती के चलते गाड़ी चालक चोरी छिपे जंगलो के रास्तो से होकर सवारियों को लाने ले जाने का काम कर रहे है ये मैक्स चालक भी सवारियां भरकर नदी पार कर रहा था इसी दौरान गाड़ी नदी के बीच फंस गई, जिससे गाड़ी में सवार लोगो की जान पर बन आई, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगो को सही सलामत नदी से बाहर निकाला, उसके बाद क्रेन की मदद से गाड़ी को नदी के तेज बहाव से बाहर निकाला गया, 

जन्माष्टी पर सजाये गये मंदिर, मंदिरो में नही लगी झांकियां

जन्माष्टमी  का त्यौहार जनपद भर में भी श्रद्धामंयी ढ़ंग से और हर्षोउल्लाश  के साथ मनाया गया, नटखट नंदलाला के जन्मोत्सव के मौके पर जनपद भर में मंदिरो को सजाया गया, मंदिरो में रंगबिरंगी लाईटो और आकर्षक  फूलो से सजावट की गई, हालाकि इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए मंदिरो में हर सालो की तरह झाकियां नही लगाई गई, साथ ही मंदिरो में एक साथ लोगो की ज्यादा भीड़ न होने पाये इसके लिये भी खास इंतजाम किये गये, सुरक्षा और व्यवस्था के लिहाज से मंदिरो के बाहर पुलिस की तैनाती की गई, लोगो ने अपने बच्चो को नटखट श्री कृष्ण के रूप में तैयार किया और मंदिरो में पूजा अर्चना की 

मुरादाबाद —राष्ट्रीय उलेमा कांउसिल ने सौंपा ज्ञापन

संविधान के अनुच्छेद 341-3 से धार्मिक प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर मुरादाबाद में राष्ट्रीय  उलेमा कांउसिल के मंडलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांउसिल के पदाधिकारी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे , राष्ट्रीय उलेमा कांउसिल के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि आरक्षण धर्म के आधार पर नही बल्कि आर्थिक और सामाजिक व्यवस्थाओं के आधार पर किया जाना चाहिये, साथ ही उन्होने ज्ञापन के माध्यम से संविधान के अनुच्छेद 341-3 से धार्मिक प्रतिबंध हटाने की मांग की है