शनिवार, मई 24, 2025
होम ब्लॉग पेज 468

नजीबाबाद—नहर में कूदा युवक, गोताखोर कर रहे तलाश

नजीबाबाद क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या करने के इरादे से नहर में छलांग लगा दी, नदी में कूदने के बाद युवक का कोई सुराग नही लग पाया, सूचना मिलने पर नजीबाबाद और किरतपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक को ढ़ूढने प्रयास किया, युवक का नाम महेन्द्र बताया जा रहा है जो कि गजरौला गांव का रहने वाला है पुलिस ने स्थानीय गोताखोरो की मदद से युवक को नदी में तलाशने का काफी प्रयास किया लेकिन कोई सुराग नही मिल पाया

चांदपुर—बारिश के बाद तालाब बनी सड़के

चांदपुर में हुई बारिश  ने नगरपालिका प्रशासन की सफाई व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी, नगर में हुई  बारिश के चलते सड़को पर जलभराव हो गया, स्थानीय नगरपालिका के सामने तो तालाब की स्थिति बन गई, पानी की निकासी न होने के चलते सड़को पर जलभराव हो गया और कई दुकानो में भी पानी भर गया, जलभराव होने के चलते लोगो को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ा।

बिजनौर—चोरो ने दुकान को बनाया निशाना

बिजनौर में अज्ञात चोरो ने एक दुकान को निशाना  बना चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला, घटना से गुस्साये व्यापारियों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन  के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया, घटना नगर के डाकखाना चैराहे के पास की है जहाँ  चोरो न एक दुकान का शटर उखाड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया, आरोप है कि दुकान में चोरी की सूचना देने के बाद भी कई घंटो तक कोई पुलिस कर्मी मौके पर नही पहुंचा  जिसके बाद व्यापारियों ने खुद आबकारी चौकी  पहुँचकर पुलिस को तहरीर सौंपी

अफजलगढ़—साभर हिरण का शव बरामद

0

अफजलगढ़ क्षेत्र में साभर हिरण की शव  मिलने से वनविभाग में हड़कंप मच गया, साभर का क्षतविक्षत शव कुंआखेड़ा के खदरी इलाके में पड़ा मिला, सूचना मिलने पर वनविभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर  जांच पड़ताल शुरू  की, डा0 धीरेन्द्र सिंह और रेंजन वीरेन्द सिंह ने मौके पर जाकर छानबीन की, साभर हिरण की उम्र करीब डेढ़ वर्ष  बताई जा रही है फिलहाल वनविभाग ने साभर का सैम्पल बरेली जांच के लिये भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद ही साभर की मौत के कारणो का पता लगाया जा सकता है

भाकियू का जोरदार प्रदर्शन, ज्ञापन भी सौंपे

बकाया गन्ना भुगतान सहित कई मांगो को लेकर जनपद भर में किसानो ने जोरदार प्रदर्शन  किये, बिजनौर में अलग अलग इलाको से भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानो का प्रदर्शन देखने को मिला, भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानो ने बिजनौर, हल्दौर, अफजलगढ़, स्योहारा, चांदपुर में धरना प्रदर्शन किया, किसानो ने प्रदर्शन के माध्यम से किसानो का बकाया गन्ना भुगतान 14 दिनो के भीतर करने, किसान सम्मान निधि 6 हज़ार रुपये  प्रतिवर्ष  से बढ़ाकर 12 हज़ार रूपये प्रतिवर्श करने, कोविड-19 महामारी के दौरान वेवजह जनता का चालान कर उनका उत्पीड़न किये जाने के विरोध सहित विभिन्न मांगो को लेकर किसानो ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपे,  साथ ही किसानो ने मांग जल्द पूरी न होने पर संगठन के आहवान पर रणनीति बनाकर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी

धामपुर से अपहृत युवती सकुशल बरामद

धामपुर पुलिस ने नगर से अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर लिया है बताते चले कि धामपुर में बीती 8 जुलाई से एक युवती अचानक लापता हो गई थी, लापता युवती के परिजनो ने नगर के ही एक गैर संप्रदाय के युवक पर युवती का अपहरण कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद से ही पुलिस युवक और युवती की तलाश  में जुटी थी, युवती की बरामदगी न होने से नगर के हिन्दू संगठनो में भी रोष  व्याप्त था, बेटी बचाओं शंघर्ष   समिति के आहवान पर शुक्रवार  को नगर को बाजार भी बंद कराया गया था, युवती के लापता होने के करीब 9 दिन बीत जाने के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने अपहृत युवती को सकुशल  बरामद किया और आरोपी युवक को भी गिरफ़्तार कर लिया, बिजनौर अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने धामपुर पहुंचकर  मामले का खुलासा किया, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि आरोपी युवक दानिश के पास से युवती को टूटा हुआ मोबाईल फोन और करीब 2 लाख 2 हज़ार रूपये की नगदी भी बरामद हुई है युवती की बरामदगी को लेकर पुलिस की 5 टीमे लगाई गई थी, जिन्होने कई राज्यो में जाकर भी युवती की तलाष की, पुलिस इस मामले में आरोपी युवक के पिता और एक मौसी को पहले ही जेल भेज चुकी है फिलहाल पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है पुलिस ने अब आरोपी युवक की मदद करने वाले लोगो की छानबीन कर रही है मामला गैर संप्रदाय से जुड़ा होने के चलते परिजनो के साथ साथ पुलिस भी काफी तनाव में थी, युवती की बरामदगी के बाद पुलिस ने भी राहत की साँस  ली है अपर पुलिस अधीक्षक ने युवती को बरामद करने वाली टीम को 5 हज़ार का ईनाम देने की भी घोशणा की है खुलासे के दौरान धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल और कोतवाली प्रभारी रंजन कुमार शर्मा  भी मौजूद रहे

चांदपुर पुलिस ने 25 हज़ार का ईनामी बदमाश पकड़ा

चांदपुर पुलिस ने लंबे समय से वांछित चल रहे 25 हज़ार के ईनामी अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है पुलिस ने अपराधी के पास से एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और लगभग 50 हज़ार कीमत की चरस भी बरामद की है पुलिस की माने तो पकड़े गये अपराधी पर लूट, हत्या सहित कई मामलो में डेढ़ दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज है पुलिस ने इस शातिर अपराधी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है 

देशभक्ति के साथ मनाया गया स्वाधीनता का महापर्व

स्वतंत्रता दिवस का महापर्व जनपद बिजनौर में भी हर्षोल्लास  और देशभक्ति  के साथ मनाया गया, इस मौके पर सरकारी कार्यालयों और स्कूल कालेजो सहित प्राइवेट संस्थानो में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, 74वें स्वाधीनता दिवस पर बिजनौर जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने ध्वजारोहण किया, इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनो को सम्मानित किया, उधर बिजनौर पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी, हांलाकि कोविड-19 को देखते हुए इस साल स्वतंत्रता दिवस पर सामूहिक कार्यक्रमो पर रोक लगने के कारण आजादी का जश्न कुछ फीका जरूर रहा लेकिन उसके बाद भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर देशभक्ति के साथ आजादी का महापर्व हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया
धामपुर में नगरपालिका चेयरमैन राजू गुप्ता ने नगरपालिका कार्यालय में ध्वजारोहण किया, इस मौके पर पालिका के नामित सभासद, बोर्ड सदस्य और पालिका स्टाफ ने अमर शहीदों  की याद में जयघोश किया और तिरंगे को सलामी दी, धामपुर के विभिन्न स्कूल काॅलेजो और प्राइवेट संस्थानो में भी ध्वजारोहण किया गया, नगर के रामगोपाल रामचन्द्र सरस्वती विद्या मंदिर में प्रबंध समिति पदाधिकारियों और शिक्षकों  ने ध्वजारोहण के बाद पौधारोपण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया, धामपुर के जेएस पब्लिक स्कूल में प्रबंधक हाजी मौहम्मद अशरफ पहलवान ने और पूर्व नगरपालिका चेयरमैन महमूद हसन कस्सार ने ध्वजारोहण किया
धामपुर शुगर मिल में भी देशभक्ति के साथ स्वतंत्रता दिवस का महापर्व मनाया गया मिल उपाध्यक्ष एमआर खान ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी, इस दौरान मिल उपाध्यक्ष एमआर खान और फैक्टी मैनेजर विजय गुप्ता ने सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई दी, और अपनी जान न्यौछावर कर देष को आजादी दिलवाने वाले अमर शहीदों को याद किया।
नगीना नगरपालिका में चेयरपर्सन ताहिरा बेगम ने झंडारोहण किया, इस मौके पर सभासदगण और पालिका स्टाफ भी मौजूद रहा, ध्वजारोहण के बाद चेयरपर्सन ताहिरा बेगम गांधी मूर्ति और अंबेडकर मूर्ति पहुंची और महापुरुषों को माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
नगीना में ही पूर्व नगरपालिका चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान ने एमएम इंटर काॅलेज के प्रांगण में तिरंगा फहराया, हालाकि स्कूल में इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन नही किया गया, उसके बाद भी सोशल डिस्टैसिंग के साथ देशभक्ति के साथ स्वाधीनता दिवस मनाया गया
स्योहारा में स्योहारा डिग्री काॅलेज, थाना प्रांगण और बुढ़नपुर विकास खंड कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया, इसके अलावा उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय पर व्यापारियों ने ध्वजारोहण कर अपना सर्वस्व बलिदान कर देष को आजादी दिलाने वाले महानायको को श्रद्धाजंलि दी, और बच्चो को मिश्ठान वितरित किया
चांदपुर के विवेकानंद इंटर काॅलेज में प्रधानाचार्य टीकम सिंह और लोकप्रिय इंटर काॅलेज केलनपुर में प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने तिरंगा फहराकर सलामी दी, उसके बाद काॅलेज परिसर में पौधारोपण भी किया गया
नहटौर में नगरपालिका कार्यालय और थाना परिसर के साथ साथ नगर के विभिन्न स्कूल काॅलेजो और गैर सरकारी संस्थानो में भी ध्वजारोहण कर आजादी का जश्न मनाया गया 

स्योहारा—मकान की कच्ची छत गिरी

स्योहारा में बारिश  के चलते एक गरीब के मकान की कच्ची छत गिर गई, हादसा नगर के मौहल्ला मिल्कियान का है जहां बाईक मिस्त्री के मकान की कच्छी छत गिर गई, मकान की कच्ची छत में लगी बल्लियां गिरने से एक वृद्ध भी घायल हो गया, छत गिरने से मकान में रखा हज़ारो का सामान खराब भी हो गया

बिजनौर—प्राइवेट अस्पताल में मरीज के मौत, परिजनो ने किया हंगामा

बिजनौर में एक प्राइवेट हाॅस्पिटल में मरीज की मौत होने से गुस्साये परिजनो ने जमकर हंगामा किया, मरीज की मौत के बाद परिजनो ने मौेके पर जाम लगाते हुए हंगामा कर दिया, बताया जा रहा है कि बिजनौर में चक्कर रोड के पास सड़क दुर्घटना में घायल हुए धर्मवीर सिंह को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था, परिजनो का आरोप है कि अस्पताल में धर्मवीर सिंह की मौत होने के बाद भी पैसे ऐठने के लिये डाॅक्टर इलाज करते रहे, जिससे नाराज़ परिजनो ने जमकर हंगामा कर दिया