शुक्रवार, मई 23, 2025
होम ब्लॉग पेज 467

बिजनौर—पीएनबी ने किया मेधावी छात्राओं का सम्मान

बिजनौर में पंजाब नेशनल बैंक के मण्डल कार्यालय पर मेधावी छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक जोगिंदर कुमार ग्रोवर ने राजकीय बालिका इंटर काॅलेज बिजनौर की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मेधावी छात्राओं को पुरूस्कार भेंट कर सम्मानित किया, और छात्राओं के उज्जलव भविष्य की कामना की, इस मौके पर मंडल प्रमुख सुधीर कुमार, काॅलेज प्रधानाचार्या निर्मला शर्मा सहित भारी संख्या में छात्रायें भी मौजूद रही 

नगीना—बूढ़े बाबा की दोयज पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर मांगी मन्नत

नगीना के रामलीला बाग में बूढ़े बाबा के दोयज मेंले का आयोजन किया गया, हांलाकि प्राचीन काल से लगने वाले दोयज मेले में हर साल भारी तादात में श्रद्धालु प्रसाद चढ़ाने आते है लेकिन इस साल कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए मंदिर में न तो मेले का आयोजन किया गया और न ही श्रद्धालुओं की भीड़ ही यहां पहुंची , जो श्रद्धालु मंदिर पहुंचें उन्होने भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए प्रसाद चढ़ाया और मन्नत मांगी, दोयल मेले में जहां और साल मैदान श्रद्धालुओं से भरा रहता था वहीं इस साल बेहद कम संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे और प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी 

जलीलपुर—बारिश के दौरान धाराशायी हुई पशुशाला, कई पशु दबे

बारिश के चलते चांदपुर के जलीलपुर इलाके में एक पशुशाला धराशायी हो गई, घटना ब्लाक क्षेत्र के षाहपुर भसौंड़ी गांव की है जहां बारिश के दौरान सीमेंट की चादरो से बनी एक पषुषाला भरभरा कर गिर गई, जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त पशुशाला में कई पषु भी बंधे थे, घटना के बाद गांव के लोगो ने काफी मशकत के बाद मलबा हटाकर पशुओ का बाहर निकाला, सूचना मिलने पर मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंची और घायल पशुओ का उपचार किया

झालू—अनदेखी की भेंट चढ़ रही गौशाला

झालू में बना कान्य पशु आश्रय स्थल इन दिनो अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है गौवंश को सुरक्षा और संरक्षण देने के लिये सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षाओं पर खुद उन्ही का सरकार अमला पानी फेरता नज़र आ रहा है ये तस्वीरे झालू कान्हा पशु आश्रय स्थल की है वैसे तो इस पशुशाला की व्यवस्थाओं का जिम्मा स्थानीय नगरपंचायत का है लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर क्या खानापूर्ति की जा रही है इसका अंदाजा आप इन तस्वीरो से लगा सकते है पशुशाला की दीवार धाराषायी हो चुकी है परिसर में गंदगी पसरी हुई है कई गौवंष मरणासन्न् हालत में पड़े अंतिम सांसे गिन रहे है माले को लेकर आज बजरंग दल के पदाधिकारियों ने गौशाला पहुंचकर जब ये हाल देख तो पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू  कर दिया, बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने नगरपंचायत प्रषासन पर अनदेखी करने का आरोप लगाया,
मामले को लेकर जब गौशाला की देखरेख का जिम्मा उठा रहे लिपिक अनुज अग्रवाल से जानकारी ली गई तो वो अपना पल्ला झाड़ते नज़र आये,
नगरपंचायत के अधिशासी अधिकारी ने कहा कि गौशाला में कुछ पशुओ की हालत खराब है जिनका उपचार कराया जा रहा है
उधर बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों पर ही उन्हे धमकाने का आरोप लगाया और मामले की षिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही 

मुरादाबाद—अस्पताल की तीसरी मंजिल से गिरकर कोरोना संक्रमित महिला की मौत

मुरादाबाद के टीएमयू कोविड-19 अस्पताल में एक महिला की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई, बताया जा रहा है कि बिलारी क्षेत्र की रहने वाली इस महिला को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अस्पताल की तीसरी मंजिल से गिरकर महिला की मौत हो गई, महिला के गिरने की पूरी वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, बताया जा रहा है कि महिला अस्पताल की बिल्डिंग के पिछले हिस्से में लगी खिड़की से बाहर आकर भागने का प्रयास कर रही थी, लेकिन इसी दौरान अचानक महिला का संतुलन बिगड़ गया और महिला धड़ाम से नीचे आ गिरी, जिससे महिला की मौत हो गई, हालांकि इस संबंध में अस्पताल प्रशासन से कोई जानकारी नही मिल पाई लेकिन पुलिस ने षव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया है 

मंडावली—नदी में बही पिकअप गाड़ी, चालक की मौत

पहाड़ी इलाको में हो रही भारी बारिश के चलते अब मैदानी इलाको में बहने वाली नदिया उफान पर आ गई है पहाड़ो के साथ साथ मैदानी इलाको में भी बारिश के चलते अब पानी ने आफत पैदा कर दी है बिजनौर के मंडावली इलाके में बहने वाली लकड़हान नदी के रपटे पर पानी के तेज बहाव में एक पिकअप गाड़ी बह गई, हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि रपटे पर पानी का तेज बहाव था हरिद्वार की ओर से आ रहे पिकअप चालक को रपटे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने काफी रोका भी लेकिन पिकअप चालक नही माना और रपटे से गाड़ी पार करने लगा लेकिन इसी बीच पानी के तेज बहाव में गाड़ी बहने लगी, पुलिस और ग्रामीणो ने नदी के तेज बहाव के दौरान ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन तब तक गाड़ी के चालक की मौत हो गई, ये हादसा तमाम लोगो के लिये एक सबक भी, बरसात के दिनो में अगर आप ऐसी किसी स्थिति में पड़ते है तो अपनी जान जोखिम में न डाले, हो सकता है कि आपको कही पहुँचने में थोड़ी या दिक्कत जरूर हो सकती है लेकिन थोड़ी सी सावधानी से जान और माल की हानि से बचा जा सकता है 

नगीना—प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारी सहित तीन कोरोना पॉजिटिव मिले

0

नगीना में एक निजी अस्पताल सहित तीन लोगो की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई, नगीना दो मामले नगीना के मौहल्ला पाधान में मिले जबकि तीसरा केस मौहल्ला विश्नोई  सराय स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने वाली कर्मचारी से जुड़ा है स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो संक्रमितो को मुरादाबाद के टीएमयू कोविड सैंटर भेज दिया है जबकि अस्पताल के संक्रमित कर्मचारी को होम कोरेंटाईन कर दिया है एहतियात को देखते हुए अस्पताल को तीन दिनो के लिये सील कर दिया गया है साथ ही अस्पताल को रोज सेेनेटाईज कराने केनिर्देश दिये गये है वही अस्पताल में भर्ती मरीजो को दूसरे अस्पतालो में सिफ्ट  करा दिया गया है 

मूसलाधार बारिश से पानी पानी हुआ जनपद बिजनौर

जनपद भर में बीती रात से रूक रूक कर हो रही बारिश ने मौसम का मिज़ाज बदल दिया है जिले भर में हो रही बारिश के चलते नगरो की गलियां पानी से लबालब हो रही, जिले भर के अलग अलग शहरो से सड़को पर हुए जलभराव की तस्वीरे सामने आई है।
नजीबाबाद में भी बारिश के चलते सड़को पर करीब 1 फिट से ज्यादा पानी भर गया, सड़को पर बने तालाब में बच्चे अठखेलियां करते दिखाई दिये, नौबत यहां तक आ गई कि नगरपालिका प्रशासन  को पानी की निकासी के लिये पंप लगाकर पानी सीचना पड़ा, स्थनीय लोगो का कहना है कि हर बार बारिश में सड़को का यही हाल हो जाता है हर बार बारिश से सड़को पर जलभराव हो जाता है स्थानीय लोगो ने जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की

झालू में  सड़को पर नदियों जैसा नज़ारा दिखा, बारिश को पानी लोगो की दुकानो तक में जा घुसा, सड़को पर तेज बहाव के साथ पानी बहने लगा लोग अपनी दुकानो से पानी निकालते दिखाई दिये 
बारिश के चलते स्योहारा में सड़को पर करीब 1 फिट तक पानी भर गया, सड़क पर पानी भरने के चलते गाड़ियो के चक्के जाम हो गये, मूसलाधार बारिश ने नगरपालिका की सफाई व्यवस्थाओं की भी पोल खोल कर रख दी, पानी की निकासी न होने के चलते सड़के तालाब बन गई, इतना ही नही जब नगरपालिका के कर्मचारी एक स्थान पर पानी निकासी के लिये पहुंचे  तो कुछ लोगो ने पालिका कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू  कर दी, जिससे गुस्सायें कर्मचारियों ने पालिका प्रशासन से शिकायत  की, जिसके बाद नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी एपी पंाडे भी कर्मचारियों के साथ थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस से शिकायत की।
बिजनौर में भी बारिश से हाल बेहाल रहा, बिजनौर की सड़क पानी से लबालब दिखी, नगर के मुख्य चैराहे डाकखाने चैराहे पर बारिश का पानी सड़को पर भर गया, लोगो की दुकानो के अंदर तक पानी भर गया, पुलिस कर्मी एक ठेले पर खड़े होकर पानी से बचते हुए डयूटी पांईट तक पहुंचते  दिखे

उधर नजीबाबाद के बक्षीवाला में बारिश के चलते एक मकान की दीवार गिर गई, मलबे में दबकर एक युवक की मौत हो गई, वहीं नजीबाबाद क्षेत्र में नदियां भी उफान पर है नजीबाबाद की कोटावली नदी में जलस्तर बढ़ गया, कोटावली नदी तेज उफान के साथ बहने लगी, इसी दौरान नदी पार करते वक्त एक कैंटर बीच नदी में फंस गया, कैंटर के साथ उसमें सवार 4 लोग भी नदी के बीच ही फंस गये, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची  पुलिस ने रैस्क्यू अभियान चलाकर जेसीबी की मदद से कैंटर को निकलवाया

अपने ही बेटे का अपहरण कर मांगी 30 लाख की फिरौती

कहते है कि एक मां अपने बच्चे की खुशियों के लिये कुछ भी कीमत चुकाने तो तैयार हो जाती है लेकिन मुरादाबाद से ऐसा सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां एक कलयुगी मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही 5 साल के बेटे का अपहरण करा दिया और 30 लाख की फिरौती की मांग की, पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी मां और प्रेमी को गिरफ़्तार कर लिया है मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चैधरी ने अपहरण कांड का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 7 अगस्त केा मंझौला क्षेत्र में एक 5 साल के बच्चे के अपहरण की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने महज 24 घंटो के भीतर बच्चे का सकुशल बरामद कर लिया था पुलिस ने जब इस मामले में गहनता से जांच पड़ताल की तो चैंकाने वाला सच सामने आया दरअसल अपहृत बच्चे की मां तेलंगाना के अशफ़ाक़ के संपर्क में आई ओर दोनो के बीच प्रेम संबंध बन गये, जिसके बाद कलयुगी मां ने प्रेमी अशफ़ाक़ के साथ मिलकर अपने ही 5 साल के बेटे का अपहरण कराया और फिर 30 लाख की फिरौती मांगी, पुलिस की माने तो दोनो फिरौती का पैसा लेकर हैदराबाद में सैटल होने का प्लान कर रहे थे लेकिन इसी बीच पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया, पुलिस ने कलयुगी मां और उसके प्रेमी को गिरफ़्तार कर लिया है

चंदौसी—बदमाशो ने घर में घुसकर किया पिता—पुत्री का अपहरण

चंदौसी में आधा दर्जन से अधिक नक़ाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर तमंचो की नोक पर पिता पुत्री का अपहरण किया और फरार हो गये, ये सनसनी खेज वारदात थाना कुढ़ फतेहगढ़ के खानपुरा की है बताया जा रहा है कि बीती आधी रात को आधा दर्जन से अधिक नक़ाबपोश बदमाश राजबहादुर के घर में घुसे और राजबहादुर को दबोच लिया, आहट सुनने के बाद बाकी परिजन भी जाग गये परिजनो की माने को पिता को बचाने के लिये जब बेटी नीलम आगे आई तो बदमाशों ने परिजनो को तमंचो की नोक पर लेकर पिता पुत्री दोनो का अपहरण किया और फरार हो गये, बदमाशों के भागने पर परिजनो ने छत पर चढ़कर शोर मचाया तो गांव वाले भी जाग गये, गांव के लोगो ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जयसवाल ने थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनो से घटना की जानकारी ली, पुलिस ने परिजनो को दोनो को शिग्र ही तलाशने का आस्वाशन दिया, घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता परमेश्वर लाल सैनी और पार्टी के दूसरे नेता भी परिजनो से मिलने पहुंचे