
बिजनौर—पीएनबी ने किया मेधावी छात्राओं का सम्मान

नगीना—बूढ़े बाबा की दोयज पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर मांगी मन्नत

जलीलपुर—बारिश के दौरान धाराशायी हुई पशुशाला, कई पशु दबे

झालू—अनदेखी की भेंट चढ़ रही गौशाला

मामले को लेकर जब गौशाला की देखरेख का जिम्मा उठा रहे लिपिक अनुज अग्रवाल से जानकारी ली गई तो वो अपना पल्ला झाड़ते नज़र आये,
नगरपंचायत के अधिशासी अधिकारी ने कहा कि गौशाला में कुछ पशुओ की हालत खराब है जिनका उपचार कराया जा रहा है
उधर बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों पर ही उन्हे धमकाने का आरोप लगाया और मामले की षिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही
मुरादाबाद—अस्पताल की तीसरी मंजिल से गिरकर कोरोना संक्रमित महिला की मौत

मंडावली—नदी में बही पिकअप गाड़ी, चालक की मौत

नगीना—प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारी सहित तीन कोरोना पॉजिटिव मिले

नगीना में एक निजी अस्पताल सहित तीन लोगो की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई, नगीना दो मामले नगीना के मौहल्ला पाधान में मिले जबकि तीसरा केस मौहल्ला विश्नोई सराय स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने वाली कर्मचारी से जुड़ा है स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो संक्रमितो को मुरादाबाद के टीएमयू कोविड सैंटर भेज दिया है जबकि अस्पताल के संक्रमित कर्मचारी को होम कोरेंटाईन कर दिया है एहतियात को देखते हुए अस्पताल को तीन दिनो के लिये सील कर दिया गया है साथ ही अस्पताल को रोज सेेनेटाईज कराने केनिर्देश दिये गये है वही अस्पताल में भर्ती मरीजो को दूसरे अस्पतालो में सिफ्ट करा दिया गया है
मूसलाधार बारिश से पानी पानी हुआ जनपद बिजनौर

जनपद भर में बीती रात से रूक रूक कर हो रही बारिश ने मौसम का मिज़ाज बदल दिया है जिले भर में हो रही बारिश के चलते नगरो की गलियां पानी से लबालब हो रही, जिले भर के अलग अलग शहरो से सड़को पर हुए जलभराव की तस्वीरे सामने आई है।
नजीबाबाद में भी बारिश के चलते सड़को पर करीब 1 फिट से ज्यादा पानी भर गया, सड़को पर बने तालाब में बच्चे अठखेलियां करते दिखाई दिये, नौबत यहां तक आ गई कि नगरपालिका प्रशासन को पानी की निकासी के लिये पंप लगाकर पानी सीचना पड़ा, स्थनीय लोगो का कहना है कि हर बार बारिश में सड़को का यही हाल हो जाता है हर बार बारिश से सड़को पर जलभराव हो जाता है स्थानीय लोगो ने जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की
झालू में सड़को पर नदियों जैसा नज़ारा दिखा, बारिश को पानी लोगो की दुकानो तक में जा घुसा, सड़को पर तेज बहाव के साथ पानी बहने लगा लोग अपनी दुकानो से पानी निकालते दिखाई दिये
बारिश के चलते स्योहारा में सड़को पर करीब 1 फिट तक पानी भर गया, सड़क पर पानी भरने के चलते गाड़ियो के चक्के जाम हो गये, मूसलाधार बारिश ने नगरपालिका की सफाई व्यवस्थाओं की भी पोल खोल कर रख दी, पानी की निकासी न होने के चलते सड़के तालाब बन गई, इतना ही नही जब नगरपालिका के कर्मचारी एक स्थान पर पानी निकासी के लिये पहुंचे तो कुछ लोगो ने पालिका कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे गुस्सायें कर्मचारियों ने पालिका प्रशासन से शिकायत की, जिसके बाद नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी एपी पंाडे भी कर्मचारियों के साथ थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस से शिकायत की।
बिजनौर में भी बारिश से हाल बेहाल रहा, बिजनौर की सड़क पानी से लबालब दिखी, नगर के मुख्य चैराहे डाकखाने चैराहे पर बारिश का पानी सड़को पर भर गया, लोगो की दुकानो के अंदर तक पानी भर गया, पुलिस कर्मी एक ठेले पर खड़े होकर पानी से बचते हुए डयूटी पांईट तक पहुंचते दिखे
उधर नजीबाबाद के बक्षीवाला में बारिश के चलते एक मकान की दीवार गिर गई, मलबे में दबकर एक युवक की मौत हो गई, वहीं नजीबाबाद क्षेत्र में नदियां भी उफान पर है नजीबाबाद की कोटावली नदी में जलस्तर बढ़ गया, कोटावली नदी तेज उफान के साथ बहने लगी, इसी दौरान नदी पार करते वक्त एक कैंटर बीच नदी में फंस गया, कैंटर के साथ उसमें सवार 4 लोग भी नदी के बीच ही फंस गये, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रैस्क्यू अभियान चलाकर जेसीबी की मदद से कैंटर को निकलवाया
अपने ही बेटे का अपहरण कर मांगी 30 लाख की फिरौती
कहते है कि एक मां अपने बच्चे की खुशियों के लिये कुछ भी कीमत चुकाने तो तैयार हो जाती है लेकिन मुरादाबाद से ऐसा सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां एक कलयुगी मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही 5 साल के बेटे का अपहरण करा दिया और 30 लाख की फिरौती की मांग की, पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी मां और प्रेमी को गिरफ़्तार कर लिया है मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चैधरी ने अपहरण कांड का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 7 अगस्त केा मंझौला क्षेत्र में एक 5 साल के बच्चे के अपहरण की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने महज 24 घंटो के भीतर बच्चे का सकुशल बरामद कर लिया था पुलिस ने जब इस मामले में गहनता से जांच पड़ताल की तो चैंकाने वाला सच सामने आया दरअसल अपहृत बच्चे की मां तेलंगाना के अशफ़ाक़ के संपर्क में आई ओर दोनो के बीच प्रेम संबंध बन गये, जिसके बाद कलयुगी मां ने प्रेमी अशफ़ाक़ के साथ मिलकर अपने ही 5 साल के बेटे का अपहरण कराया और फिर 30 लाख की फिरौती मांगी, पुलिस की माने तो दोनो फिरौती का पैसा लेकर हैदराबाद में सैटल होने का प्लान कर रहे थे लेकिन इसी बीच पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया, पुलिस ने कलयुगी मां और उसके प्रेमी को गिरफ़्तार कर लिया है
चंदौसी—बदमाशो ने घर में घुसकर किया पिता—पुत्री का अपहरण
चंदौसी में आधा दर्जन से अधिक नक़ाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर तमंचो की नोक पर पिता पुत्री का अपहरण किया और फरार हो गये, ये सनसनी खेज वारदात थाना कुढ़ फतेहगढ़ के खानपुरा की है बताया जा रहा है कि बीती आधी रात को आधा दर्जन से अधिक नक़ाबपोश बदमाश राजबहादुर के घर में घुसे और राजबहादुर को दबोच लिया, आहट सुनने के बाद बाकी परिजन भी जाग गये परिजनो की माने को पिता को बचाने के लिये जब बेटी नीलम आगे आई तो बदमाशों ने परिजनो को तमंचो की नोक पर लेकर पिता पुत्री दोनो का अपहरण किया और फरार हो गये, बदमाशों के भागने पर परिजनो ने छत पर चढ़कर शोर मचाया तो गांव वाले भी जाग गये, गांव के लोगो ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जयसवाल ने थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनो से घटना की जानकारी ली, पुलिस ने परिजनो को दोनो को शिग्र ही तलाशने का आस्वाशन दिया, घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता परमेश्वर लाल सैनी और पार्टी के दूसरे नेता भी परिजनो से मिलने पहुंचे