शुक्रवार, मई 23, 2025
होम ब्लॉग पेज 466

मुरादाबाद—सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात

0

-मुरादाबाद में इन दिनो चोरो ने आतंक मचा रखा है बेखौफ चोरो ने अब एकता विहार कालोनी में एक घर के ताले तोड़कर अंदर रखी 5 लाख से अधिक की नगदी चुरा ली, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें चोर साफ तौर पर चोरी की वारदात को अंजाम देते दिख रहा है बताया जा रहा है कि करीब महीने भर के भीतर इलाके में दर्जन भर से अधिक छोटी बड़ी चोरी की घटनायें हो चुकी है मकान स्वामी की माने तो उसके एक रिश्तेदार ने बहन की शादी के लिये जमा की गई नगदी घर में रख रखी थी, जिसे चोर चुरा ले गया, हैरत की बात है कि चोर अलमारी में रखा ज्वैलरी का बैग वही छोड़ गया, पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से चोर की तलाश में जुट गई है

स्योहारा—दो गुटो की बीच मारपीट

0

स्योहारा में दो गुटो के बीच हुए झगड़े के दौरान जमकर बैल्ट और डंडे चले, बताया जा रहा है कि स्थानीय युवको को पीटने के लिये बाईको से बाहरी युवक आये और दोनो पक्षो में झगड़ा हो गया, काफी देर तक दोनो गुटो में झगड़ा चलता रहा, इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहंुच गई, पुलिस ने इस मामले में 4 युवको को भी हिरासत में लिया है आरोप है कि युवको ने मेडिकल स्टोर में भी तोड़फोड़ की, पुलिस झगड़े के कारणो को तलाशने में जुटी है

मुरादाबाद—बैलगाड़ी में बैठकर धरना देने पहुंचे सपा विधायक

0

-भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध को लेकर पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आहवान पर मुरादाबाद में भी सपाईयों का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला, मुरादाबाद में देहात विधायक इकराम कुरैशी और कुंदरकी विधायक हाजी रिजवान ने सैकड़ो की तादात में सपा कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार प्रदर्शन किया, मुरादाबाद में सुबह से ही सपाई सदर तहसील गेट पर जमा होने शुरू हो गये, धीरे धीरे सपा कार्यकर्ताओं की तादात बढ़ती रही, विरोध के चलते सपा विधायक मोटरसाईकिल के साथ बैलगाड़ी में सवार होकर तहसील गेट पहंुचे, और केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की

सपाईयों ने तहसील मुख्यालयों पर किया प्रदर्शन

0

बिजनौर जिला मुख्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन के नेतृत्व में सपाईयों ने सड़को पर उतर जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की, लेकिन पुलिस ने सड़को पर उतरे सपाईयों को हिरासत में ले लिया, इसके अलावा पुलिस ने कई सपा नेताओं को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया, सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन ने कहा कि अगर जल्द ही प्रदेश सरकार ने किसानो और बेरोजगारो व अन्य मुददो पर ध्यान नही दिया तो पार्टी कार्यकर्ता सड़को पर उतरकर फिर प्रदर्शन करेगें और उसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और प्रशासन की होगी
बाईट-राशिद हुसैन, सपा जिलाध्यक्ष, बिजनौर

बिजनौर—रूपयों के बटवारे को लेकर युवक की हत्या

0

2-बिजनौर में रूपयों के लेनदेन को लेकर एक युवक की हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है घटना थाना कोतवाली शहर के दारानगर गंज की है जहां रूपयो के बटवारे को लेकर तीन युवको ने एक युवक को नुकीली चीज़ से प्रहार कर गंभीर घायल कर दिया, युवक को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है पुलिस ने इस मामले में तीन युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और एक युवक को हिरासत में भी लिया है पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह की माने तो शराब पीने के बाद 300 रूपयें की बटवारे को लेकर 4 युवको में कहासुनी हुई जिसमें तीन युवको ने दीपक नाम के युवक के सीने पर नुकीली चीज़ से वार कर उसे घायल कर दिया, लेकिन उपचार के लिये ले जाते वक्त दीपक की रास्ते में ही मौत हो गई

स्योहारा—दवाई लेकर लौट रहे युवक की कार से टकराकर मौत

0

धामपुर स्योहारा रोड पर एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि स्योहारा के मौहल्ला हिन्दु चैधरियान निवासी युवक नहटौर से दवाई लेकर वापिस स्योहारा लौट रहा था तभी रास्ते में धामपुर स्योहारा के बीच पृथ्वीराज चैहान काॅलेज के सामने कार ने युवक को टक्कर मार दी, हादसे में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी रास्ते में ही मौत हो गई, घटना के बाद परिजनो में कोहराम मचा हुआ है

कोतवाली देहात—ट्रक बाईक की भिड़ंत में एक की मौत

0

कोतवाली देहात इलाके में नजीबाबाद रोड पर एक ट्रक और बाईक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई, हादसा गौसपुरा तिराहे के पास का है जहां नगीना के सेनेवाला गांव के रहने वाले बाईक सवार की सामने से आ रहे ट्रक से भिडंत हो गई, हादसे में घायल बाईक सवार को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, उधर पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया, और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया

धामपुर— भाजपाईयों ने सफाई कर्मियों को कराया भोज

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे है 14 सितंबर से 20 सितंबर तक मनाये जा रहे सेवा सप्ताह में पार्टी कार्यकर्ता सफाई अभियान, वृक्षारोपण से लेकर समाज की सेवा कार्यो में जुटे है इसी क्रम में धामपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजपूत बिहार स्थित सेवा सदन पर सफाई कर्मियों के लिये भोज का आयोजन कराया, जहां भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रेनू चैहान के नेतृत्व में पार्टी  पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मियों को भोजन कराया और उन्हे अंग वस्त्र भी भेंट किये, कार्यकर्ताओं की माने तो कोरोना काल में सफाई कर्मियों ने अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर जिस साहस और भावना से काम किया वो काबिल ए तारीफ है इसलियें सफाई कर्मी समाज के लिये बधाई और सम्मान के पात्र है इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना भी की, कार्यक्रम में नीति चैहान, सुनीत चैहान, नागेश्वर दयाल, गुडडू चमौैली, तापेन्द्र चैधरी, राकेश कुमार, डा. दीप सौरभ सिंह, गीतगौरव सिंह सहित भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्तागण भी शामिल हुए

नजीबाबाद—रेलवे स्टेशन पर चलाया गया सघन चैकिंग अभियान

0


आगामी त्यौहारो को देखते हुए बिजनौर में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट है सुरक्षा के दृश्टिकोण से आज नजीबाबाद रेलवे स्टेषन पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, रेलवे स्टेषन पर आईएएस, जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सघन चैकिंग की, टीम ने नैनी दून एक्सप्रेस से यात्रा करके आये यात्रियों के सामान की तलाषी ली, रेलवे स्टेषन पर की जा रही सघन चैकिंग को देखकर यात्रियों में भी हड़कंप मचा रहा, जीआरपी उपनिरीक्षक षिवकुमार ने बताया कि आगामी त्यौहारो को देखते हुए रेलवे स्टेषनो पर विषेश सतर्कता बरती जा रही है जिसके तहत संदिग्धो की तलाषी ली जा रही है और चैकिंग अभियान चलाये जा रहे है|

नहटौर—बिजली घर में पानी भरने से विद्युत व्यवस्था ठप्प

0
नहटौर के बिजली घर में पानी भरने से इलाके की विद्युत व्यवस्था ठप्प हो गई, दरअसल जनपद भर में पिछले 36-40 घंटो से रूक रूक कर बारिश हो रही है जिसके चलते नदी नाले उफान पर है और तालाबो में भी पानी लबालब भर चुका है नहटौर में एक तालाब का पानी बिजली घर में भर गया, ट्रांसफार्मर तक पानी पहुँचने के बाद विभाग ने सुरक्षा के लिहाज से नगर की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी, जिसके बाद बिजली घर में पंप लगाकर पानी निकासी का काम शुरू कराया गया, विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि पानी की निकासी होने के बाद विद्युत व्यवस्था सुचारू कर दी जायेगी