शुक्रवार, मई 23, 2025
होम ब्लॉग पेज 465

चांदपुर—एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अवैध वसूली के खिलाफ किया प्रदर्शन

0

चांदपुर के गुलाब सिंह डिग्री काॅलेज में छात्रो के साथ हो रही अवैध वसूली के विरोध को लेकर अब छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मैदान में उतर आया है काॅलेज पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए एबीवीपी कार्यकर्ता काॅलेज पहंुचे और काॅलेज प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, छात्रो का कहना है कि एक तरफ कोरोना के चलते छात्र और अभिभावक आर्थिक संकट से जूझ रहे है और ऐसे में काॅलेज प्रशासन अवैध वसूली कर छात्रो का शोषण करने पर उतारू है अभाविप कार्यकर्ताओं ने कार्यवाही की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा

बिजनौर—किरतपुर चेयरमैन के समर्थन में उतरे सपाई

0

-एक तरफ जहां बिजनौर पुलिस गौकशी के मामले में फरार किरतपुर चेयरमैन अब्दुल मन्नान पर शिकंजा कस रही है वहीं जिले के सपाई अब चेयरमैन के समर्थन में उतर गये है जनपद भर में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री, विधायक, जिलाध्यक्ष और विभिन्न नगरपालिकाओं के अध्यक्षो और सपा नगराध्यक्षो ने आज बिजनौर पहंुचकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की, पूर्व राज्यमंत्री एवं नगीना विधायक मनोज पारस ने किरतपुर चेयरमैन को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया

बिजनौर—गौकशी के मामले में फरार किरतपुर चेयरमैन के घर चस्पा किया नोटिस

0

बिजनौर पुलिस अब गौकशी मामले में फरार किरतपुर चेयरमैन पर शिकंजा कसती जा रही है गौकशी के मामले में फरार चल रहे चेयरमैन और उसके तीन साथियों के घर पर आज पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंट के नोटिस चस्पा किये, बताते चले कि किरतपुर नगर पंचायत के चेयरमैन अब्दुल मन्नान के घेर में पुलिस ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर चल रही गौकशी पकड़ी थी, पुलिस ने मौके से गौमांस, अवशेष, उपकरणो सहित 6 लोगो को गिरफ़्तार भी किया था जिसके बाद से ही चेयरमैन अब्दुल मन्नान अपने तीन साथियों के साथ फरार है जिसके बाद पुलिस ने आज किरतपुर पहंुचकर चेयरमैन अब्दुल मन्नान और उसके तीन साथियों के घरो पर एनबीडब्ल्यू के नोटिस चस्पा किये

बिजनौर—चोरी की जेसीबी के साथ 4 चोर गिरफ़्तार

0

-बिजनौर पुलिस ने चोरी की जेसीबी मशीन के साथ 5 चोरो को गिरफ़्तार किया है पुलिस ने जेसीबी मशीन के साथ फर्जी आरसी भी बरामद की है दरअसल बीती 4 जुलाई को इकबाल की जेसीबी मशीन नजीबाबाद के साहनपुर में उसके दोस्त राहुल के फार्म हाऊस से चोरी हो गई थी, मशीन के मालिक इकबाल ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता लगा कि चोरो ने मशीन चुराकर एक व्यक्ति को 5 लाख में बेच दी थी, जिसके बाद पुलिस ने चोरी की जेसीबी बरामद की और जेसीबी चुराने वाले जुबैर, आमिर, सोनू और अरमान को गिरफ़्तार कर लिया,

मुरादाबाद—रिटायर्ड कर्मचारी का शव मिलने से फैली सनसनी

0

-मुरादाबाद के अगवानपुर में एक रिटायर्ड कर्मचारी का रक्तरंजिष शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, शिनाख्त में पता लगा कि शव हिमगिरी निवासी राधेश्याम का है जानकारी है कि राधेश्याम अभी हाल ही में पीटीसी से सेवा निवृत्त हुए है शव को देखने से आशंका लगाई जा रही है कि राधेश्याम की हत्या गोली मारकर की गई है राधेश्याम बीते दिन से घर से लापता थे, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है

मुरादाबाद—कोसी नदी में डूबा शख्स, रामपुर से बरामद हुआ शव

0

-मुरादाबाद के मूंढापांडे क्षेत्र के ललितपुर गांव निवासी एक शख्स की कोसी नदी में डूबकर मौत हो गई, बताया जा रहा है कि गांव निवासी विजेन्द्र काम से खेत पर गया था लेकिन जब शाम को घर वापिस नही लौटा तो परिजनो ने तलाष शुरू की, विजेन्द्र के नदी में डूबने की खबर मिलने पर गोताखोरो ने भी उसकी काफी तलाश की लेकिन कही पता नही लग पाया, जिसके बाद अब विजेन्द्र का शव रामपुर के पटवाई थाना क्षेत्र में नदी में पड़ा मिला, विजेन्द्र का शव मिलने के बाद गांव में शोक व्याप्त हो गया

मुरादाबाद—पशु चोरो के आतंक से लोग परेशान

0

मुरादाबाद के मूंढापांडे इलाके में पशु चोरो का आतंक बढ़ता ही जा रहा है पशु चोर आये दिन पालतू पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है कीमती पालतू पशुओं की चोरी को लेकर पशु पालको में भी दहशत का माहौल है ताजा मामला समदा राम सहाय का है जहां अज्ञात चोरो ने गांव निवासी सतबीर की कीमती भैंस चुरा ली, गांव में पशु चोरी का ये कोई पहला मामला नही है इससे पहले गांव में पशु चोरी की करीब आधा दर्जन घटनायें हो चुकी है पीड़ित की माने तो चोर करीब 70 हज़ार रूपये कीमत की भैंस चोरी कर ले गये, पीड़ित पशुपालको ने पुलिस से पशु चोरो को जल्द पकड़ने की मांग की है

मुरादाबाद—24 साल से फरार ईनामी हत्यारोपी गिरफ़्तार

0

-कहते है कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते है गुनहगार गुनाह करने के बाद भाग और छिप तो सकता है लेकिन आखिर कब तक, एक न एक दिन उसे सलाखो के पीछे जाना ही पड़ता है मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा पुलिस ने एक ऐसे ही गुनहगाहर को पकड़ा है स्थानीय पुलिस ने 24 साल से फरार 25 हज़ार के ईनामी हत्यारोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेजा है आपको बता दे पुलिस की गिरफ़्त में आये हत्यारोपी शारिक ने साल 1996 में अपने एक साथी के साथ एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद से ही शारिक फरार चल रहा था लेकिन अब पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से शारिक को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है इस कामयाबी के लिये मुरादाबाद एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने ठाकुरद्वारा पुलिस की भी सराहना की है

बिजनौर—समधी ने समधी को मारी गोली

0

बिजनौर में बाईक सवार वृद्ध को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है पीड़ित ने अपने समधी और उसके साथी पर ही गोली मारने का आरोप लगाया है पीड़ित रामकुमार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि चांदपुर के स्याऊ निवासी रामकुमार किरतपुर के सिसौना में रहने वाले अपने साडू के घर से पत्नी के साथ बाईक पर सवार होकर लौट रहे थे, तभी पैदा गांव के पास समधी ने उन्हे गोली मार दी, रामकुमार की माने तो उसके बेटे की ससुराल किरतपुर में है ससुराल पक्ष ने उन पर दहेज का मुकदमा चला रखा है और फैसले का दबाब बना रहे है इसी के चलते समधी ने उन्हे गोली मार दी, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है

मुरादाबाद—कम्युनिस्टो ने सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन

0

केन्द्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के विरोध को लेकर मुरादाबाद में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी के प्रांतीय आहवान पर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर  उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया, कम्यूनिस्ट कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकालकर अपना विरोध जताया, और अपनी मांगो को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा, प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और प्रदेश सरकार पर जनविरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए, बिजली की बढ़ती दरो, किसान विरोधी नीतियों, सहित कई मुददो को लेकर सरकार को घेरने का काम किया