शनिवार, मई 24, 2025
होम ब्लॉग पेज 462

नजीबाबाद—व्यापारियों ने संगठन को मजबूत बनाने पर दिया बल

0

नजीबाबाद में पष्चिमी उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार मंडल युवा की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में नगर क्षेत्र से भारी संख्या में व्यापारी बंधु षामिल हुए, बैठक में व्यापार मंडल को मजबूत बनाने पर बल दिया गया, इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष कपिल सर्राफ ने कहा कि संगठन हमेषा व्यापारियों के हितो की लड़ाई लड़ने के लिये तैयार है

और किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाष्त नही किया जायेगा, बैठक की अध्यक्षता राजन टंडन गोल्डी और संचालन रूस्तम यादव ने किया, बैठक में बिंदु सर्राफ, संगठन के युवा अध्यक्ष अभिशेक तड़ियाल, मुकीम कुरैषी, मोनिका यादव सहित भारी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे

चांदपुर—नोटिस जारी होने के बाद भी अवैध कालोनियों में चल रहा निर्माण

0

पुरानी सरकार में जहां सत्ता पक्ष के नेता और पदाधिकारी धड़ल्ले से अवैध कालोनियों में लोगो को प्लाट बेचकर

अपना उल्लू सीधा कर रहे है वहीं भाजपा सरकार आने के बाद भी अवैध कालोनियों के निर्माण का सिलसिला बदस्तूर जारी है चांदपुर में ऐसी की कई अवैध कालोनियों में निर्माण कार्य जोरो पर चल रहा है प्रषासन द्वारा नोटिस जारी किये जाने के बाद भी बेखौफ कालोनाईजर धड़ल्ले से इन अवैध कालोनियों में निर्माण कार्य करा रहे है बताते चले कि बीते दिनो चांदपुर में हल्दौर रोड मंडी समिति के गेट नंबर 2 के सामने, गेट नंबर तीन के सामने, और साईराम कालोनी के उत्तर दिषा में काटी जारही तीन कालोनियों को प्रषासन ने नोटिस जारी किया था, लेकिन कालोनाईजरो ने प्रषासन के इस नोटिस को ताख पर रखकर बिना नक्षा पास कराये ही निर्माण कार्य जारी रखा, इस मामले में जब उपजिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार मौर्य से फोन पर जानकारी ली गई तो उन्होने कहा कि क्षेत्र में अवैध कालोनियों पर कार्यवाही की जायेगी और अगर बिना नक्षा पास कराये किसी कालोनी में निर्माण कराया गया तो धवस्तिकरण की कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी

बिजनौर—किसानो में बढ़ रहा केले की खेती का क्रेज़

0

देश भर में गन्ने की पैदावार के लिये जाने जाने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अब किसान धीरे धीरे पंरपरागत खेती से हटकर दूसरी नगदी फसलो की पैदावार की ओर रूख कर रहे है एक तो गन्ना का मूल्य लागत के अनुसार न बढ़ाये जाने और फिर गन्ना भुगतान में मिलो की लेट लतीफी के चलते भी किसान गन्ने स्थान पर खेती के दूसरे विकल्पो को ढूढ़ने का प्रयास कर रहा है जिले में अब दूसरी नगद की आमदनी वाली पैदावार भी तेजी से बढ़ रही है कुछ किसान गन्ने को छोड़ केले की खेती में अपना भविश्य आजमा रहे है बिजनौर के जलालपुर गांव में किसान कर्मवीर सिंह ने एक साथी किसान से प्रेरणा लेकर केले की खेती की, किसान की माने तो केले की खेती में एक बीघा में करीब 60 से 70 कुंटल की पैदावार होती है और गन्ने की तुलना में केले की खेती का भुगतान भी जल्दी मिल जाता है किसानो की आय के लिहाज से भी यह एक अच्छा कदम साबित हो सकता है जिससे किसान दूसरी नगद की पैदावार कर मार्केट में अच्छे दामो पर बेचकर अपने आय और परिवार की आर्थिक स्थित को बढ़ाने का काम कर सकते है

चंदौसी—एसपी यमुना प्रसाद के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च

0

संभल जनपद में शांति व्यवस्था बहाली के उदेश्ये से भारी पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला, चंदौसी में पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस के शशस्त्र जवानो ने नगर भ्रमण किया, दरअसल आयोध्या में विवादित ढ़ंाचा विध्वंस मामले को लेकर आये कोर्ट के फैसले को लेकर भी पुलिस मुस्तैद थी, जिसके चलते पुलिस के आला अधिकारियों ने खुद सड़को पर उतरकरव्यवस्था का जायजा लिया, फ्लैग मार्च के दौरान एसपी यमुना प्रसाद ने लोगो ने कोरोना महामारी को देखते हुए भी बचाव करने और मास्क लगाकर ही बाहर निकलने की हिदायत भी दी, फ्लैग मार्च में उपजिलाधिकारी महेष प्रसाद दीक्षित, क्षेत्राधिकारी अषोक कुमार भी मौजूद रहे

मुरादाबाद—हाथरस जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

0

हाथरस कांड में पीड़िता की मौत के बाद एक बार फिर गुस्से और उबाल में है निर्भया कांड के बाद एक बार फिर देश हाथरस की पीड़िता के साथ एकजुटता से खड़ा दिख रहा है पीड़िता की मौत के बाद प्रदेश सरकार सीधे विपक्ष के निशाने पर आ गई है मुरादाबाद में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़को पर उतरकर जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की, मुरादाबाद में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद गुम्भर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने हाथो में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया, प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ता हाथरस के लिये रवाना हो रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हे रास्ते में ही रोक लिया, प्रदर्शनकारियों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने इन्हे हिरासत में ले लिया और सभी को रिजर्व पुलिस लाईन भिजवा दिया, हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर भड़ास भी निकाली

बिजनौर—पूर्व सांसद ने किया बिजनौर इंटर कॉलेज का निरीक्षण

0

बिजनौर का प्रसिद्ध शिक्षा संस्थान बिजनौर इंटर काॅलेज अनदेखी के चलते अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है दयनीय हालत के चलते काॅलेज में शिक्षा व्यवस्था ठप होती जा रही है जर्जर हो रहे भवन और उदासीनता के चलते अब भूमाफिया भी काॅलेज की भूमि पर नज़र गढ़ाने लगे है मामले को लेकर बिजनौर से पूर्व भाजपा सांसद रहे कुंवर भारतेन्द्र सिंह ने काॅलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, काॅलेज के पूर्व प्रबंधक ने पूर्व सांसद से काॅलेज की भूमि पर हो रहे कब्जे की भी षिकायत की, जिसपर पूर्व सांसद ने कहा कि काॅलेज प्रधानाचार्य भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत करे उसके बाद वे अधिकारियों से हर बात कर भूमि की पैमाइश करायेगें और भूमि को कब्जा मुक्त भी करायेगें,

चंदौसी—महाप्रबंधक ने किया पीएनबी शाखा का उद्घाटन

0

चंदौसी के आवास विकास में गौशाला रोड पर पंजाब नेषनल बैंक की शाखा का शुभारम्भ किया गया, दरअसल मुरादाबाद गेट से स्थानातंरित होकर बैंक की शाखा अब गौशाला रोड पर स्थानातंरित की गई है जिसके लिये बैंक का नया शाखा भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस कर तैयार कराया गया है पंजाब नेषनल बैंक के आगरा महाप्रबंधक सत्यवान ओहलान और शाखा प्रबंधक अजीत कुमार ने फीता काटकर शाखा का उद्घाटन किया, इस मौके पर भारी संख्या में शाखा स्टाफ भी मौजूद रहा

नांगलसोती —दो पक्षो के बीच पथराव, कई घायल

0

नांगलसोती के सैदपुरी गांव में बाईक सवार द्वारा एक बच्चे को टक्कर मारने के बाद दो पक्ष आमने सामने आ गये, विवाद इतना बढ़ा की दोनो पक्षो से पथराव शुरू हो गया, पथराव में कई लोग घायल हो गये,,,,,,,,,उधर पथराव में घायल लोग जब परिजनो के साथ नजीबाबाद पहुचे तो नजीबाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक पक्ष के लोगो ने डाॅक्टर पर पैसे लेकर फर्जी मेडिकल बनाने का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा कर दिया, दरअसल झगड़े के बाद दोनो पक्ष अपनी मेडिकल जांच कराने के लिये पीएचसी गये थे, आरोप है डाॅक्टर फैज़ अहमद ने एक पक्ष के लोगो से पैसे लेकर उनके सामने ही ब्लेड मारकर मेडिकल कराया, मामले को लेकर एक पक्ष के लोगो ने हंगामा कर दिया और डाॅक्टर के खिलाफ शिकायती पत्र भी सौंपा, आरोप है कि उक्त चिकित्सक आये दिन लोगो से पैसे लेकर फर्जी मेडिकल तैयार करता है।

बिजनौर—कारखाने में काम करते वक्त करंट लगने से मजदूर की मौत

0

बिजनौर में बक्से बनाने के कारखाने में काम करने वाले एक मजदूर की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई, मजदूर की मौत के बाद परिजनो में कोहराम मच गया, आपको बता दे कि बिजनौर के मौहल्ला कस्साबान निवासी 22 वर्शीय मुन्ना सिरधनी रोड स्थित एक बक्से बनाने के कारखाने में काम करता था, युवक रोज की तरह कारखाने में काम करने गया था जहां कारखाने में लगी मशीन को चालू करते वक्त मुन्ना करंट की चपेट में आ गया, कारखाने में काम करने वाले दूसरे मजदूरो ने मशीन को बंद किया लेकिन जब तक मुन्ना की मौत हो चुकी थी, युवक की मौत के बाद परिजनो में कोहराम मचा हुआ है

चांदपुर—तहसीलदार ने बुलाई बीएलओ की बैठक

0

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जल्द ही मतदाता पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत की जायेगी, पंचायत चुनावो को देखते हुए आगामी 1 अक्टूबर से 12 नंबबंर तक मतदाता सूची में अवलोकन और पुनरीक्षण अभियान चलाया जायेगा, मामले को लेकर चांदपुर तहसीलदार सुनील कुमार ने तहसील क्षेत्र के बीएलओं को लेकर एक बैठक बुलाई, बैठक के दौरान तहसीलदार ने मतदात सूची अवलोकन और पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिये बीएलओ को आवयशक दिशा -निर्देष भी दिये