
मुरादाबाद पुलिस ने चंद घंटो में किया लाखो की चोरी का खुलासा

ज्वैलरी शॉप में चोरी का खुलासा

पति की पिटाई से घायल पत्नी की मौत

मुरादाबाद—चीन में मुस्लिमो पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया

चीन में मुस्लिम अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचार के विरोध को लेकर मुरादाबाद में सर्व धर्म हिताय सेवा संस्था के बैनर तले सर्व धर्म समाज और संगठन के सदस्यो ने कलैक्ट्रेट पोहोच कर विरोध प्रदर्षन किया, संगठन के सदस्यो ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन भी जिला प्रसस्शन को सौंपा, संगठन के सदस्यो ने कहा कि चीन में मुस्लिम संस्कृति एंव इस्लामिक चिहना मस्जिदो को नश्ट किया जा रहा है जिसके विरोध को लेकर संगठन के सदस्यो ने भारत सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग की और चीन के इस कृत्य की घोर निंदा की
मुरादाबाद—शिवसैनिको ने किया प्रदर्शन

लाॅकडाउन के दौरान बच्चो के स्कूल की फीस, हाऊस टैक्स और बिजली के बिल माफ करने सहित कई मांगो को लेकर मुरादाबाद में सिवसैनिको ने जोरदार प्रदर्शन किया, सिवसैनिको का कहना है कि जब कोरोना काल में लाॅकडाउन के दौरान सभी व्यापार और काम ध्ंाधे बंद होने के चलते आम आदमी के सामने रोजी रोटी का संकट आन खड़ा हुआ ऐसे में स्कूल की फीस, हाऊस टैक्स और बिजली के बिलो के बोझ ने आम आदमी की कमर तोड़ने का काम किया है इसलियें सरकार को स्कूलो की तीन माह की फीस, बिजली का बिल और हाऊस टैक्स माफ करना चाहिये
नजीबाबाद—पुलिया में गिरा सीमेंट से भरा ट्रक

नजीबाबाद क्षेत्र में सीमेंट से भरा एक ट्रक सड़क किनारे गहरी पुलिया में जा गिरा, हादसा नजीबाबाद बूंदकी रोड का है ट्रक चालक ने किसी तरह ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई, ट्रक चालक का कहना है कि एक कैंटर चालक ने उन्हे साईड से टक्कर मार दी, जिससे बचने के प्रयास में ट्रक अचानक सड़क किनारे गहरी पुलिस में जा गिरा, हांलाकि हादसे में किसी व्यक्ति को तो चोट नही आई लेकिन ट्रक पानी में गिरने से ट्रक में भरा लाखो रूप्ये का सीमेंट बर्बाद हो गया
रेहड़—गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर पौष्टिक आहार दिये गये

रेहड़ के कासमपुर गढ़ी स्थित बाल विकास कार्यालय में पोशण माह के अंर्तगत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और बच्चो को गोदभराई, अन्नप्रासन,पोशण वाटिका जैसी गतिविधियों की जानकारी दी गई, कार्यक्रम का शुभआरम्भ खण्ड विकास अधिकारी ने फीता काटकर किया गया, कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की 4 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म अदा कराई गई, जिसमें खण्ड विकास अधिकारी ने गर्भवती महिलाओं को फल और हरी सब्जियां भेंट की, साथ ही अन्नप्रासन कार्यक्रम में एक बच्चे को खीर खिलाई गई, कार्यक्रम के दौरान खण्ड विकास अधिकारी ने ब्लाक परिसर में पौधारोपण भी किया, इस मौके पर एडीओ पीपी सुरेन्द्र कुमार सिंह, सुपरवाईजर बिंदु सिंह रीता देवी सुनीता देवी भी मौजूद रहे
हाथरस पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग

हाथरस पीड़िता के समर्थन में अब देश भर से आवाज़ बुलंद होनी शुरू हो गई है पीड़िता की मौत के बाद अब आम जनमानस भी तेजी से दोशियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर सरकार का जगाने का काम कर रहे है मामले को लेकर धामपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर पीड़िता की आत्मशांति की कामना की, इस दौरान भारी संख्या में सर्व धर्म समाज के लोग भी कैंडल मार्च में षामिल हुए, लोगो ने दोशियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की
उधर नहटौर में भी पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लोग हाथो में कैंडल लिये मार्च निकालते दिखाई दिये, नहटौर मंे वाल्मीकि समाज के लोगो ने कैंडल मार्च निकाला, स्थानीय नगरपालिका चेयपर्सन पुत्र राजा अंसारी भी कैंडल मार्च में षामिल हुए और दोशियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की
बाईट-राजा अंसारी, चेयरपर्सन पुत्र, नहटौर
उधर नजीबाबाद के साहनपुर में भी वाल्मीकि समाज के लोगो ने सड़क पर नारेबाजी करते हुए घटना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया, प्रदर्षनकारियों में भारी संख्या में महिला षक्ति भी षामिल रही, वाल्मीकि समाज के लोगो ने साहनपुर चैकी इंचार्ज को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा
चांदपुर—ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन

चांदपुर के सब्दलपुर तेली गांव के ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान पर विकास कार्यो में धांधली करने का आरोप लगाते हुए षिकायत की है मामले को लेकर ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जोरदार प्रदर्षन भी किया, आरोप है कि ग्राम प्रधान ने गांव में कराये गये विकास कार्यो में घटिया सामग्री का प्रयोग किया, इसके अलावा ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान पर सुलभ षौचालय और प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत लाभ पहंुचाने के लिये पैसो की डिमांड करने का भी आरोप लगाया, ग्रामीणो ने जिलाधिकारी को षिकायत पत्र और शपथ पत्र भेजकर प्रधान द्वारा कराये गये विकास कार्यो की जांच कराने की मांग की है
स्योहारा—गन्ना किसानो के लिये मेले का आयोजन
जिले में नवीन गन्ना पेराई सत्र की तैयारियां शुरू हो चुकी है जिले की गन्ना शुगर मिले भी अक्टूबर नबम्बर महीने में पेराई सत्र शुरू करने के लिये तैयारियों में जुटी है गन्ना पेराई सत्र से पहले किसानो की समस्याओं के समाधान के लिये विभाग और मिल स्तर पर भी किसानो के लिये कैंप लगाये जा रहे है जिसके चलते स्योहारा गन्ना विकास समिति में भी गन्ना किसानेा की समस्याओं के समाधान के लिये तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें किसानो के गन्ना सर्वे, नये पुराने सटटे, कुल भूमि संषोधन, गन्ना सर्वे संषोधन, मोबाईल नंबरो की फीडिंग, आधार कार्ड फीडिंग, नाम बदलवाने आदि जैसी समस्याओं का निस्तारण किया गया, ज्येश्ठ गन्ना पर्यवेक्षक वीरेंद्र नाथ सहाय ने बताया कि अगर तीन दिवसीय मेले में के बाद भी किसानो की समस्यायें रहती है तो बाद में भी उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा,