शुक्रवार, अप्रैल 25, 2025

धामपुर पुलिस द्वारा तीन डग्गामार बसों को किया गया सीज

0

थाना धामपुर पुलिस द्वारा डग्गामार वाहनों के विरूद्ध की गई बडी कार्यवाही, तीन डग्गामार बसों को किया गया सीज, अन्य डग्गामार बस चालकों में मचा हड़कंप।
दरअसल जनपद बिजनौर में अवैध टैक्सी स्टैण्ड, अवैध रूप से संचालित बस, डग्गामार वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना धामपुर पुलिस द्वारा डग्गामार वाहनों के विरूद्ध बडी कार्यवाही की गई। थाना धामपुर पुलिस के अनुसार थाना धामपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान तीन डग्गामार बस को चेक किया गया तो मौके पर कोई कागजात व परमीट न होने के कारण उक्त तीनों बसों को धारा 207 एम वी एक्ट में विधिक कार्यवाही करते हुये सीज किया गया। पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।

ई-रिक्शा चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

0

मुरादाबाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान ई रिक्शा चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो ई रिक्शा और कुछ बैटरी बरामद की हैं, एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पकड़े गए आरोपी महंगे शौक व खर्चे पूरे करने के लिए ई रिक्शा चोरी किया करते थे, आरोपी पहले इधर उधर खड़े ई-रिक्शा की रेकी कर लेते थे और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे, चौकी प्रभारी अरुण वर्मा ने आरोपी शोएब और राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। मुरादाबाद में ई रिक्शा चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं, पकड़े गए आरोपी शोएब नागफनी और राहुल श्रीवास्तव कटघर निवासी हैं, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान रविवार को आरोपी राहुल और शोएब को गिरफ्तार किया हैं, जिनके कब्जे से दो ई रिक्शा और कुछ बैटरी बरामद की गई हैं, आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि ई-रिक्शा चोरी कर कटवा कर और उनकी बैटरी निकाल वह बेच देते हैं, पुलिस के मुताबिक आरोपी चोरी और आबकारी की घटनाओं के आरोप में पूर्व में भी जेल जा चुका हैं, पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया हैं।
मुरादाबाद से कुनाल चंद्रा की रिपोर्ट।

जिलाधिकारी द्वारा दशम योग सप्ताह का फीता काटकर किया गया उद्घाटन

0

बिजनौर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जागरूकता के अंतर्गत पूर्वाहन में इंदिरा बाल भवन बिजनौर में आयोजित होने वाले योग सप्ताह का विधिवत रूप से फीता काटकर एवं द्वीप प्रज्वलित कर भव्य रूप से उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी ने दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले योग सप्ताह का उद्घाटन करते हुए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और योग सप्ताह कार्यक्रम को पूर्ण मानक के अनुरूप सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि योग भारतीय प्राचीन पद्धति है, जिसका कोई भी व्यक्ति उपयोग कर आध्यात्मिक एवं शारीरिक लाभ अर्जित कर सकता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में योग की आवश्यकता प्रासंगिक हो गई है, योग के द्वारा आम आदमी अपनी शारीरिक और मानसिक रोगों का निदान कर सकता है, और अपनी आध्यात्मिक शक्ति को भी प्रमाण चढा सकता है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, विधायक चांदपुर, बिजनौर नगर पालिका अध्यक्षा, मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी प्रतिभागियों द्वारा योग आसन भी किए गए।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

बिजनौर में एसपी ने 6 सिपाहियों को किया निलंबित

0

पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर नीरज कुमार जादौन ने बडी कार्यवाही करते हुए जिले में तैनात 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। शहर की आबकारी पर तैनात चार सिपाही जबकि मंडावाली थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने विभागीय जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपी है। 7 दिन के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल बिजनौर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बडी कार्यवाही करते हुए 6 पुलिस कर्मियों को एक साथ निलंबित किया है। शहर कोतवाली क्षेत्र की आबकारी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने नशा खरीदते समय पकडे गए युवक को बिना अधिकारियों की अनुमति के चौकी से ही छोड दिया। उसी दिन शाम को युवक ने शराब पीते समय दोस्त की हत्या कर दी थी। जांच में लापरवाही सामने आने पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आबकारी चौकी पर तैनात चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया और जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपी। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कार्रवाई करते हुए शहर कोतवाली क्षेत्र की आबकारी चौकी पर तैनात सिपाही शोकेन्द्र, राहुल कुमार, राहुल शर्मा, और पंकज कुमार को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा 4 जून को धर्म नगरी के रहने वाले अनुराग की हत्या कर दी गई थी। हत्या मुजफ्फरनगर के रहने वाले अनमोल और मुकेश ने की थी। पुलिस ने अनमोल को गिरफ्तार किया तो पता चला कि हत्यारे मुकेश को घटना के दिन आबकारी चौकी क्षेत्र में एक महिला से भांग खरीदते हुए पकड लिया था। मुकेश को पंकज सिपाही चौकी पर लाया था। सिपाहियों ने अधिकारियों को सूचना देने के बजाय चुपचाप सेटिंग कर उसे छोड दिया था। मुकेश चौकी से छूटने के बाद मण्डावर क्षेत्र में अनुराग और अनमोल के साथ खादर क्षेत्र में गया, तीनों ने भांग का नशा किया और शराब भी पी, वहां पर विवाद हो गया। अनमोल और मुकेश ने उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह से जांच कराई जांच में चारों सिपाहियों की संलिप्ता पाई। इस आधार पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने चारों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ को इसकी जांच सौंपी। साथ ही 7 दिन के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। दूसरा मामला बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र का है। यहां भागूवाला चौकी पर तैनात दो सिपाहियों को खनन के अवैध परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया। लापरवाही बरतने पर एसओ और चौकी इंचार्ज के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश दिए। बताया जा रहा है की मंडावली थाने के भगुवाला चौकी पर तैनात सिपाही अंकित तेवतिया और आदेश यादव को निलंबित कर दिया गया। खनन के ओवरलोड वाहनों को सिपाहियों ने रोकने में लापरवाही बरतने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद की रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। साथ ही मंडावली एसओ विकास कुमार और चौकी इंचार्ज अनिल कुमार के खिलाफ प्रारंभिक जांच बैठा दी है। इसकी जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी अपराघ को सौंपी गई है।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

0

बिजनौर में धूमधाम से मनाई गई अहिल्याबाई होलकर की जयंती

बिजनौर जिले में अहिल्याबाई होल्कर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें अहिल्याबाई होल्कर के बारे में जानकारी दी गई। वहीं बिजनौर शहर में अखिल भारतीय पाल महासभा की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में अहिल्याबाई होल्कर के जयकारे लगाए गए।
दरअसल राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मनाई गई। अखिल भारतीय पाल महासभा के तत्वाधान में रामलीला मैदान से एक शोभा यात्रा निकाली गई। इसके बाद रामलीला मैदान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता नैंन सिंह पाल व संचालक डॉक्टर धर्मपाल सिंह ने किया। कार्यक्रम में ब्रजपाल सिंह, रघुवीर सिंह, रामगोपाल धनगर द्वारा माता अहिल्याबाई होलकर के आदर्शों को विस्तार पूर्वक बताया गया तथा समाज के मदनपाल धनगर, राम सिंहे धनगर, डॉक्टर निर्मल सिंह द्वारा सभा को समापन किया गया। इस दौरान डॉक्टर रूपवती, ख्वानी सिह, एडवोकेट रामपाल सिंह आदि वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें। जिलाध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पाल धनगर बघेल समाज के लोगों का धन्यवाद दिया तथा माता अहिल्याबाई होलकर द्वारा किए गए न्याय प्रिय कार्याे से प्रेरणा लेकर सामाजिक कार्य करने का आवाहन किया।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

बिजनौर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

0

बिजनौर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने मर्डर के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया है।
दरअसल आदमपुर की मन्नू पुरम कॉलोनी के रहने वाले सुशील कुमार श्री हॉस्पिटल के पास दुकान पर गए थे। जहां पहले से ही घात लगाए बैठे दो नकाबपोश हमलावरों ने कनपटी से सटाकर सुशील कुमार को गोली मार दी। गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल से थोड़ी दूर स्थित सेंट मैरी चौराहे पर खड़ी यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सुशील कुमार को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने सुशील कुमार को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गुस्साए परिजनों की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर पुलिस अधीक्षक देहात राम अर्ज, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश सोलंकी सहित कई थानों की पुलिस जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सी सी टी वी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही हत्याकांड को अंजाम देने की वजह भी तलाश रही है।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत

0

धामपुर केे जैतरा में एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस।
जानकारी के अनुसार थाना धामपुर क्षेत्र के जैतरा में एक नर्सिंग होम में बबलू सैनी 55 वर्ष पुत्र वीरचंद सैनी निवासी मौअज्जमपुर जैतरा को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर भर्ती कराया गया था। जहां बबलू सैनी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा परिजनों से वार्ता की। काफी देर बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।

आवारा कुत्तों ने हमला कर पहाड़ा को किया घायल

0

चांदपुर में अंबेडकर चौक के पास गुरुद्वारा है। प्रातः सवेरे लगभग सात बजे एक पहाड़ा उम्र लगभग दो वर्ष तेजी से दौडता हुआ गुरुद्वारे में घुस गया। पहाड़ा कुत्तों से बचने के लिए जैसे ही गलियों में घुसा मकान एवं दीवारों से रगड़ खाने के कारण वह जख्मी हो गया। तभी गुरुद्वारे के पास खडे एक युवक ने पहाड़ा का पीछा कर रहे कुत्तों को भगाया तथा पहाड़ा को पकड़ कर वन विभाग के दफ्तर पहुंचाया। इस कार्य के लिए मुस्लिम युवक ने किराए की रिक्शा की तथा पहाड़ा को रस्सी में बांधकर वन विभाग के दफ्तर ले गया। जहां पर वन विभाग के अधिकारियों ने पहाड़ा को अपने कब्जे में लेकर उसका इलाज करने के लिए चिकित्सालय भेज कर इलाज कराया तथा सलेमपुर के जंगल में छुड़वा दिया गया है। वन विभाग क्षेत्राधिकारी दुष्यंत कुमार सिंह ने बताया कि पहाड़ा हिरन की एक नस्ल है। जो काफी शक्तिशाली होती है। इसके लंबे सींग हो जाते हैं। इसको पब्लिक टच से दूर रखा जाता है। पब्लिक से ज्यादा टच में रहने पर इसके जीवन को खतरा बन जाता है।
चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।

हल्दौर में गड्‌ढे में गिरी सवारियों से भरी बस, हादसे में करीब 16 मजदूर घायल

0

हल्दौर इलाके में सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में मची चीख-पुकार, हादसे में करीब 16 मजदूर घायल, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती।
दरअसल जनपद बिजनौर हल्दौर के गांव रुस्तमपुर के निकट हाईवे पर लखीमपुर खीरी से कश्मीर जा रही मजदूरों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में बस में सवार करीब 16 मजदूर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर किसी तरह घायल मजदूरों को बाहर निकलवाया और उपचार के लिए हल्दौर सीएससी भिजवाया। बस में सवार मौहम्मद सुऐब, वसीम, महफूज, सलमान, बब्बू मुन्ना, मौहम्मद अहमद, सबलू, शाकिर, अमीर हसन, अमान अहमद, शकरुल, अफसाना, महफिश, सरवरी, शबनूर जहां सहित करीब 16 मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर उसके अंदर फंसे मजदूरों को बामुश्किल बाहर निकलवाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हल्दौर थाना प्रभारी राम प्रताप सिंह का कहना है कि सड़क हादसा चालक को अचानक नींद आने से हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

कॉलेज में हुई चोरी का हुआ खुलासा

0

थाना कांठ क्षेत्रान्तर्गत इण्टर कॉलेज में नकबजनी की हुई घटना का थाना कांठ पुलिस टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुये 01 अभियुक्त फुरकान पुत्र मेंहदी हसन को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त एक हथोडा, एक सब्बल, एक छेनी, एक सरिया व एक सरिया मोडने के उपकरण बरामद किए गए। अभियुक्त फुरकान के कब्जे से कालिज की चोरी के 90,000 रुपये बरामद किए गए। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त फुरकान ने बताया कि मैं डी एस एम कालिज में करीब 3-4 साल से आम के पेडो की रखवाली करता हूँ और साइकिल स्टैण्ड भी चलाता हूँ। कालिज के कार्यालय में भी मेरा आना-जाना रहता है। दिनांक 18.05.24 को कालिज बन्द होने से पहले मैंने कॉलेज के एक बाबू के पास में कॉलेज के छात्रो की फीस के रूपये देख लिये थे, जो उन्होने मेरे सामने अपनी अलमारी मे रखे थे। पैसे को देखकर मेरे मन मे लालच आ गया था। मैं कर्जदार भी था, तब मैंने दिनांक 19.05.24 की रात्रि में मौका देखकर ऑफिस की दीवार में कुम्बल लगाकर अलमारी तोडकर अलमारी मे रखे 1,50,000/- रूपये चोरी कर लिये थे। जिसमें से मैंने 60,000/- रूपये कर्जदारो के दे दिये थे। बाकी शेष बचे 90,000/- रूपये मेरे पास से बरामद हुए है।
मुरादाबाद से कुनाल चंद्रा की रिपोर्ट।