मंगलवार, मई 13, 2025
होम ब्लॉग पेज 35

शिकायत निवारण समिति का किया गया गठन

बिजनौर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा पथ विक्रेताओं की समस्याओं एवं शिकायतों के समाधान के लिए शिकायत निवारण समिति का गठन किया गया, जो जिला बिजनौर के पथ विक्रेताओं की शिकायतों एवं विवादों का समाधान करेगी। उन्होंने शासन के निर्देशों के अनुपालन में मौहम्मद आदिल, सेवानिवृत्त, अपर जिला जज की अध्यक्षता में तीन सदस्यों पर आधारित, जिसमें संध्या रस्तौगी, ट्रस्टी आनन्द चौरिटेबिल ट्रस्ट, एसडी पुरम, नजीबाबाद रोड, बिजनौर तथा मुनीश त्यागी, व्यापार मण्डल, बिजनौर बतौर सदस्य शामिल हैं, ओर समिति का गठन किया है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला बिजनौर के पथ विक्रेताओं से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण या विवादों के समाधान के लिए समिति नियमित रूप से पाक्षिक साप्ताहिक बैठक का आयोजन कर स्ट्रीट वेंडर्स की शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करने के निर्देष दिये।

10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

32 यूपी बटालियन एनसीसी धामपुर के ग्राम मोरना में चल रहे दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एक सौ सात में आए कैडेट्स प्रशिक्षण साथ साथ आगामी एनसीसी परीक्षा की तैयारी भी कर रहे हैं। उनको प्रातः से ही एनसीसी कैंप में पीटी ड्रिल के पश्चात एनसीसी अधिकारियों एवं पीआई स्टाफ के द्वारा कैडेट्स को आगामी ए बी तथा सी सर्टिफिकेट परीक्षाओं की तैयारियां जोर शोर से कराई जा रही है। जिसमे ड्रिल के दौरान कदवार साइजिंग तीन लाइन बनाना खुली लाइन और निकट लाइन में मार्च करना सिखाया गया, खड़े-खड़े सेल्यूट करना, परेड पर विसर्जन और लाइन तोड़ सिखाया गया, इसके पश्चात भूमि शस्त्र और उठाओ शस्त्र की ट्रेनिंग एनसीसी कैडेट्स को दी गई । नायब सुबेदार भूपेंद्र प्रसाद के द्वारा रिजर्वेशन कैमोफलेज अवगत कराया गया, हवलदार प्रताप सिंह एवं हवलदार विनोद कुमार ने क्रमशः फील्ड सिग्नल तथा फायर एंड मूव के विषय में एनसीसी कैडेट्स को जानकारी दी, तथा लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा के द्वारा ट्रीटमेंट ऑफ़ बॉन्ड्स कैडेट्स को समझाया गया।
इसी क्रम में ललित कुमार के द्वारा लीडरशिप ट्रेड्स पढ़ाया स कैंप में कैंप कमांडेंट जीसी उपाध्याय डिप्टी कैंप कमांडेंट होम बहादुर, गुरुंग कैंप एडजूटेंट लेफ्टिनेंट शशांक कुमार शर्मा, क्वार्टर मास्टर लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, लेफ्टिनेंट ललित लेफ्टिनेंट ,जाहिद अली सूबेदार मेजर गोविंद सिंह नेगी, सूबेदार अजीत सिंह, सूबेदार अवतार सिंह, नायब सूबेदार भूपेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

11 माह की मासूम बच्ची की पानी के गड्ढे में डूब कर मौत

बिजनौर के बरुकी गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब घर के आंगन में खेल रही 11 माह की मासूम बच्ची की पानी के गड्ढे में डूब कर मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बरूकी गांव का है जहां गांव के रहने वाले अमित की 11 माह की बेटी की घर में बने पानी के गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। अमित की पत्नी ने अपनी बेटी पूर्वी उर्फ मिस्टी को दूध पिलाकर घर के आंगन में खेलने के लिए छोड़ दिया था और मां घर के काम मे लग गई थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान बच्ची खेलते खेलते घर के हैंड पंप के पास बने 2 फीट गहरे पानी भरे गड्ढे में गिर गई। काफी समय बाद जब मां ने आकर देखा तो बच्ची वहां से गायब थी। उसने खोजा तो देखा कि बच्ची की पानी में डूबकर मौत हो गई। यह देख उसके होश उड़ गए। परिजन बच्ची को निजी डॉक्टर के यहां ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक में बोलेरो गाड़ी को मारी टक्कर

This image has an empty alt attribute; its file name is SD.jpg

बिजनौर में तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक में बोलेरो गाड़ी को मारी टक्कर। हादसे में तीन लोगों की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल। दरअसल आपको बता दें कोतवाली शहर थाना के मंडावर रोड स्थित चक्कर चौराहे पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक में बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें बोलेरो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, तथा तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। एक साथ तीन लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात बोलेरो सवार बदायूं से हरिद्वार गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे।

जनपद बिजनौर के स्योहारा में गणेश चतुर्थी मोहत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बता दें स्योहारा के मोहल्ला मालियान में हरिओम पुष्पक बानो पुष्पक डॉ वीरेंद्र पुष्पक हैप्पी,मोंटी आदि द्वारा भंडारे का आयोजन कराया गया। भंडारे में शहर के सम्भ्रांत लोगों ने हिस्सा लेकर पुण्य लाभ कमाया।

गणेश चतुर्थी मोहत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0

This image has an empty alt attribute; its file name is 11-12.jpg

स्योहारा मे श्री गणेश महोत्सव का जुलूस धूमधाम के साथ निकाला जा रहा है। जलूस का प्रारंभ शिवाजी मार्केट शिव मूर्ति और महालक्ष्मी नारायण मंदिर से किया गया। इस मौके पर विधायक पुत्र प्रियंकर राणा और रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार वर्मा, मुकेश रस्तोगी,स्वेत रस्तोगी के द्वारा पूजा अर्चना करके जलूस का प्रारंभ किया गया। इस मौके पर जुलूस कमेटी के द्वारा पत्रकारों और जुलूस में सहयोग करने वाले वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया और इन्हें साल बढ़कर सम्मानित किया गया। जुलूस में श्री भगवान गणेश की लगभग 50 प्रतिमाए थी। जुलूस सोमवार का बाजार, ठाकुर मंदिर, संतोषी माता मंदिर होता हुआ बरखेड़ा घाट रामगंगा पर पहुंचा। यहां भक्तों ने श्रद्धा के साथ मूर्तियों का विसर्जन किया। इस मौके पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही। जलूस को सफल बनाने में प्रियंकर राणा, डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा, डॉ विनीत देवरा, मुकेश कुमार रस्तोगी, मनोज छाबड़ा ,पीयूष रस्तोगी, वैभव रस्तोगी, राजीव गहलोत ,मनोज भटनागर, शुभम रस्तोगी, प्रखर रस्तोगी पारस रस्तोगी ,आशु टाइगर ,राजीव वर्मा, शौर्य वर्मा, अरुण वर्मा, अर्पित त्यागी सहित सैकड़ो लोगों का योगदान रहा।

3 महीने से गन्दा और रेतीला पानी पीने को वार्ड न0 24 के लोग मजबूर

बिजनौर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 24 में स्थित ट्यूबवेल खराब होने से पिछले 3 महीने से गन्दा और रेतीला पानी पीने को वार्ड के लोग मजबूर है। वार्ड वासियों ने पालिका प्रशासन से जल्द नए ट्यूबवेल के निर्माण की मांग की। पानी की सप्लाई ठीक नही होने के चलते लोग परेशान है शिकायत के बाद भी पालिका प्रशासन कुम्भ करण की नींद सोया हुआ है।
दरअसल बिजनौर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 जुलाहान के लोग पिछले 3 महीने से ट्यूबवेल खराब होने के चलते एक तरफ जहां पानी की बून्द को तरस रहे हैं। तो वहीं गंदा और रेतीला पानी पीने से इलाके के लोग बीमार हो रहे हैं, नगर पालिका प्रशासन व चेयरपर्सन से शिकायत के बावजूद अभी तक नए ट्यूबवेल का बोर कराकर निर्माण भी नहीं कराया गया है। वार्ड के रहने वाले लोगों का कहना है कि पिछले 3 महीने से वार्ड 24 जुलाहान मोहल्ले में स्थित जेल के पीछे नगर पालिका का ट्यूबवेल खराब हो गया है। जिसके चलते ट्यूबवेल से पानी गन्दा और रेतीला आ रहा है। जो पाइपलाइन से होकर के उनके घरों की टंकी में पहुंच रहा है। अन्य कोई साधन न होने के चलते वार्ड के करीब 5 हजार लोग जिसमे तीन हज़ार से ज़्यादा वोटर है, इस गंदे पानी पीने को मजबूर हैं। वार्ड वासियों कहना है कि एक तो पहले से ही पानी की सप्लाई ठीक नही है, और अब गन्दा पानी आने से लोग बीमार हो रहे है।
वार्ड वासियों का यह भी कहना है कि उन्होंने कई बार चेयरपर्सन व पालिका के अफसरो से शिकायत की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। तो वहीं वार्ड सभासद तुफैल अहमद ने वैकल्पिक व्यवस्था कराकर मोहल्ले में पानी के टैंकर खड़े करवा दिए हैं। लेकिन उससे भी काम नहीं चल रहा है घर के अंदर नहाने धोने खाने पीने से लेकर हर जरूरत में पानी का इस्तेमाल होता है। पानी नही आने से काफी दिक्कतें हो रही गई।
उधर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार का कहना है, कि कार्ययोजना स्वीकृत हो गई है। जल्द ही नए ट्यूबवेल का निमार्ण कराया जायेगा।

गुलदार के बच्चे का शव मिलने से मचा हड़कंप

बिजनौर के नगीना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 74 पर एक गुलदार के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि, नगीना के गाँव जीतपुर पडाली के निकट रोशनपुर मे पड़ने वाले गंगा नदी के पुल के पास सड़क किनारे गुलदार के बच्चे का शव मिला, राहगीरों ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर गुलदार के बच्चे की मौत हुई है। उधर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया और जाँच शुरु कर दी। हाईवे किनारे मृतक गुलदार को देखने के लिए लंबी भीड़ लग गई। गुलदार की उम्र लगभग 5 महीने की बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि गुलदार के बच्चे का पोस्मार्टम किया जायगा उसके बाद ही गुलदार की मौत का सही कारण पता चल पाएगा, फिलहाल गुलदार की मौत से वन विभाग मे हड़कप मचा हुआ है।

नगीना में जगह.जगह गणेश पूजा की धूम, गणपति जी की साढ़े तीन फीट ऊंची पीतल की प्रतिमा की स्थापित

नगीना मे गणपति सेवा मंडल, सराय मीर द्वारा इस वर्ष गणपति की साढ़े तीन फीट ऊंची पीतल की प्रतिमा मंदिर भोलानाथ में गणेश चतुर्थी पर स्थापित की जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। गणपति सेवा मंडल ने इस बार पुरानी परंपराओं को तोड़ते हुए नई परंपरा की शुरुआत की। गणपति सेवा मंडल के अध्यक्ष पवन कंबोजिया ने बताया कि इस बार भोलानाथ मंदिर, सराय मीर में पीतल की गणपति प्रतिमा की स्थापना की गई है। पंडित ओम प्रकाश शास्त्री के द्वारा पूजा अर्चना की गई । अध्यक्ष पवन काबोज ने बताया गणपति जी की प्रतिमा को विसर्जित नहीं किया जाएगा बल्कि हरिद्वार गंगा जी में स्नान कराकर वापस लाया जाएगा। अगले वर्ष गणेश चतुर्थी को फिर से इसी गणपति प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना की जाएगी। उन्होंने बताया कि गणपति सेवा मंडल के सभी सदस्यों की यह आम राय थी कि वर्तमान परिपेक्ष को देखते हुए व गंगा जी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए इस परंपरा को बदला जाए। इसके लिए धर्म गुरुओं से राय ली गई , उनसे राय लेने के पश्चात ही यह निर्णय लिया गया कि प्रतिमा को विसर्जित ना किया जाए।
इस अवसर पर नगीना क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह, भाजपा से प्रमोद चौहान, समाजसेवी रोशन लाल, गणेश पूजन के लिए मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना की तथा अध्यक्ष पवन कंबोजिया की तरफ से गणपति भजन संध्या का आयोजन हलचल म्यूजिक ग्रुप नगीना द्वारा किया गया। जिसमें विभिन्न कलाकारों ने बढ़ चलकर भाग लिया , इस मौके पर अध्यक्ष पवन कंबोजिया, प्रमोद चौहान, लिटिल मुकेश कुमार, आदि उपस्थित रहे।

शेरकोट मे मुस्लिम धोबी समाज की एक बैठक का किया गया आयोजन

शेरकोट नगर मे मुस्लिम धोबी समाज की एक बैठक का आयोजन कर आगामी आठ अक्टूबर को भुड्डी मण्डावली मे होने वाले मुस्लिम धोबी समाज महासम्मेलन की कामयाबी के लिये चर्चा की गयी। जामा मस्जिद स्थित नफीस खन्ना के आवास पर आयोजित बैठक को मौलाना अनवार उल हक ने सम्बोधित किया । इस से पूर्व महासम्मेलन आयोजक कमेटी के जिम्मेदार लोगो ने ग्राम हरेवली मे इसरार कस्सार के नेतृत्व मे ग्राम छतरीपट्टा मे साबिर ग्राम कासमपुरगढ़ी मे शरीफ कस्सार कस्बा अफजलगढ़ ,मे इसरार कस्सार शकील अहमद व दीवान ग्राम दल्लीवाला भूतपुरी मे नफीस प्रधान ग्राम सातनगर मे अमली साबिर ,व सईद एंव कस्बा शेरकोट मे नफीस खन्ना चौधरी हसन के नेतृत्व मे बिरादरी के लोगो के साथ बैठके आयोजित की। तथा मौलाना अनवार उल हक शहाबुद्दीन प्रधान नफीस खन्ना व अन्य जिम्मेदार वक्ताओ ने लोगो को सम्बोधित कर महासम्मेलन मे पहुँचने का आह्वान किया।
इस दौरान सभी जगह लोगो ने महासम्मेलन आयोजक कमेटी के लोगो को फूल मालाओ के साथ जोरदार स्वागत किया तथा बङी संख्या मे कार्यक्रम मे पहुँचने की बात कही। इस दौरान शेरकोट पहुँचने पर इदरीस ठेकेदार कोतवाली लियाकत अहमद पूर्व जिला पंचायत सदस्य बेनीपुर कोप्पा नसीम अहमद, डीलर नईम अहमद सराय मोहम्मद साबिर आदि को फूलो की माला पहनाकर शुक्रिया अदा किया।