धामपुर के मौहल्ला साहूवान में श्री गणेश चैथ महोत्सव समिति के संयोजन में चल रहे सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया। जिसके बाद मौहल्ला साहूवान से नगीना चैक तक ढोल नगाड़ों के साथ भव्य यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया और फूलों की वर्षा की गई इसके उपरांत श्रद्धालु भगवान श्री गणेश की मूर्ति को विसर्जित करने के लिए ब्रजघाट रवाना हो गये। इससे पूर्व आचार्य कृष्ण गौरव भारद्वाज ने विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ पूजा सम्पन्न कराई और समिति द्वारा प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान वीरेन्द्र पुष्पक, विकास पुष्पक, राजीव माथुर, अर्पित गोयल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत
उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पौड़ी गढ़वाल से लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत का धामपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत देहरादून से रामनगर जाते समय धामपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री के आवास पर रूके जहां भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य लोगों द्वारा उनका बुके भेंटकर एवं शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से 2022 में उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड सहित 5 राज्यों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ही जीत होगी। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गर्भवती महिलाओं की गोदभराई
रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव नारायणवाला स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई। इस मौके पर उन्हें गुड़, चना मौसमी और फल भेंट किये गये।
प्रभारी सीडीपीओ रीता देवी ने बताया कि पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म कराई गई है जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गर्भकाल के दौरान महिलाओं को पौष्टिक व संतुलित भोजन लेने एवं स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी गई। साथ ही पौष्टिक सब्ज़ियों को घर पर ही उगाने की सलाह दी गई। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां और लाभार्थी गर्भवती महिलाएं उपस्थित रहीं।
राशन डीलर के समर्थन में दिया ज्ञापन
बुढ़नपुर ब्लाॅक क्षेत्र के गांव मकसूदपुर के ग्रामीण कार्डधारकों ने राशन डीलर के समर्थन में एक ज्ञापन धामपुर उपजिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव मकसूदपुर में राशन डीलर अनित कुमार है जो प्रतिमाह सभी कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा के अनुसार राशन वितरित करता है लेकिन मौजूद ग्राम प्रधान गीतू रानी तथ उसके कुछ समर्थकों द्वारा चुनावी रंजिश के चलते राशन डीलर पर दबाव बनाया जाता है तथा झूठी शिकायत की जाती है। जबकि ग्राम वासी राशन डीलर और उसके व्यवहार से संतुष्ट हैं। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि कार्ड धारकों की मांग को ध्यान में रखते हुए डीलर के खिलाफ कोई कार्यवाही न की जाये।
किसानों की दी गई योजनाओं की जानकारी
अफज़लगढ़ ब्लाॅक क्षेत्र के गांव मौ0 पुर राजौरी में किसान पाठशाला के दूसरे दिन जैविक खेती और जल प्रबंधन आदि की जानकारी दी गई।
दरअसल किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसान पाठशाला के दूसरे दिन किसानों को उनके हित की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर बिजनौर से आये विषय वस्तु विशेषज्ञ योगेन्द्र पाल सिंह ने एफपीओ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कृषक किसान उत्पादक संगठन बनाकर उसे पंजीकृत करायें इससे उनकी आय में वृद्धि होगी। इसके अतिरिक्त किसान पाठशाला में जैविक खेती, मूल्य संवधन, जल प्रबंधन आदि की भी जानकारी दी गई। पाठशाला में एडीओ पीपी सुरेन्द्र कुमार सिंह और सुमित कुमार आदि ने भी किसानों को लाभप्रद जानकारी दी।
मलबे में दबकर मासूम की मौत
नहटौर क्षेत्र के गांव कादीपुरा में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने के कारण मलबे में दबकर छः वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार कादीपुरा निवासी निसार अहमद के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। बीती शाम मकान के छज्जे पर अधिक वजन होने के कारण छज्जा भरभराकर गिर गया। उसी दौरान निर्माणााधीन मकान के सामने रहने वाले श्रवण कुमार का छः वर्षीय पुत्र कार्तिक वहां से गुज़र रहा था जो छज्जे के मलबे में दब गया। बच्चे के परिजनों ने मौहल्लेवासियों की मदद से बच्चे को मलबे से बाहर निकाला और उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई।
गाय की सुरक्षा को लेकर सरकार के दावे फेल
सरकार भले की गाय की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती हो, गौशाला के नाम पर लाखों-करोड़ो रूप्ये खर्च करती हो लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाये तो नजारा कुछ और ही नजर आता है। गौमाता कही जाने वाली गायों की हालत बद से बदतर बनी हुई है। कहीं गाय सड़क किनारे तड़प-तड़प कर मरने को तैयार हैं तो कहीं लोग उसे मारते-पीटते इधर से उधर ले जाते नज़र आते हैं।
ऐसा ही एक मामला रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव हिरौनी से सामने आया है जहां एक गाय 4 दिन से सड़क किनारे पड़ी तड़प् रही है। बताया जा रहा है कि उक्त गाय को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद से वो गाय वहीं पड़ी तड़प रही है जिसकी कोई सुध नही ले रहा। इसी गांव में बीती रात बारिश के चलते दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक गाय की मौत हो गई। जब इस मामले में ग्रामीणों से बात की गई तो गायोें की हालत बद से बदतर होती जा रही है न तो जिम्मेदार लोग ही कोई प्रबंध कर रहे हैं न ही सरकार की ओर से गायों के लिए कोई प्रबंध किया जा रहा है।
हिन्दू सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत
संभल में नगर हिंदू महासभा के नवनियुक्त अध्यक्ष कमल कांत तिवारी के स्वागत के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में आये अतिथियों ने सामूहिक रूप से भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत हिन्दू जागृति मंच के पदाधिकारियों , सदस्यों तथा मंचासीन अतिथियों ने हिन्दू सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष कमल कांत तिवारी को चांदी का मुकुट पहनाया और अभिनंदन के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट कर शाॅल ओढ़ाकर तथा माल्यार्पण कर भावुक वातावरण में उनका हार्दिक अभिनंदन एवं सम्मान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्णु शरण रस्तौगी ने कहा कि हिन्दू सभा की शिथिलता और पर्याप्त विस्तार न होने के कारण समाज के सर्व मान्य तथा प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के रूप में अपना स्थान बना चुके कमल कांत तिवारी को हिन्दू समाज की मांग पर डाॅक्टर यू.सी. सक्सैना एवं डाॅक्टर अरविन्द कुमार गुप्ता के संयुक्त हस्ताक्षर से हिन्दू सभा का प्रधान मनोनीत किया गया। वहीं इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने हिन्दू समाज की अपेक्षाओं को पूरा करने का संकल्प लिया।
सड़क के बीच कार में लगी भीषण आग
संभल मुरादाबाद मार्ग पर चलती कार में अचानक भीषण आग लग जाने सेे राहगीरों में हड़कम्प मच गया। कार में आग लगने के कारण का तो पता नही चल पाया लेकिन अचानक कार लगने के बाद कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके से गुज़र रहे वाहन भी जहां थे वहीं थम गए। राहगीरों में इस बात का भी डर था कि आग लगने से कहीं गाड़ी का टैंक न फट जाए इसीलिए लोग दूर से ही गाड़ी को जलता हुआ देखते रहे और कार के जलने का वीडियो अपने मोबाईल में कैद कर लिया। देखते ही देखते घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ये अचानक हुआ ये हादसा लोगों में चर्चा का विषय बन गया।
वृृद्ध महिला की हत्या से फैली सनसनी
स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव फैजुल्लापुर में वृद्ध महिला की हत्या से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि गांव निवासी 80 वर्षीय महिला अनीसा लगभग 5 वर्षों से घर में अकेले रहती थी। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर गला दबाकर महिला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये। हत्या की इस वारदात से इलाके में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई तथा महिला के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।