मंगलवार, मई 6, 2025
होम ब्लॉग पेज 26

ग्राम प्रधान ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का लगाया आरोप

0

स्योहारा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामपुर में प्रधान द्वारा किए जा रहे ओ डी एफ के अंतर्गत विकास कार्यों में कुछ ग्रामीणों द्वारा किए जा रहेए बाधा डालने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की शिकायत को लेकरए कई गांव के प्रधान लामबंद हुए और सभी ने एकजुट होकर एक ज्ञापन डीएम और एसपी के यहां देते हुए ज्ञापन में बताया गया है। कि ग्राम पंचायत रामपुर विकास खण्ड स्योहारा में ओ डी एफ प्लस योजना के अर्न्तर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में आर आर सी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके निर्माण में अंकित कुमार पुत्र बालक राम एचन्द्रपाल पुत्र नेतरामए प्रमोद पुत्र होरामए चरन पुत्र बाबूरामए निवासी ग्राम रामपुर विकास खण्ड स्योहारा आये दिन अवरोध उत्पन्न करते थेए व जान से मारने की धमकी देते थे। इसी कडी में 2 दिसंबर की रात्रि को उक्त लोगो ने आर आर सी निर्माण का जो कार्य हुआ थाए उसकी दीवारे और पीलर को तोड दिया गया। जिससे सरकारी धन की हानि हुई तथा सरकार की प्राथमिकता की योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हुई है। तथा अब ये लोग आर आर सी निर्माण का कार्य नही करने दे रहें है। साथ ही प्रधान इस्लामुद्दीन और उनके परिवार को गाली गलोच और धमकी दी जा रही हैं। इसलिए सभी प्रधानों ने मांग की है कि अधिकारी अपने स्तर से उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। ज्ञापन लेते हुए डीएम ने तुरंत घटना का संज्ञान लेकर उचित और निष्पक्ष जांच के आदेश अधिकारियो को दिए हैं। जिससे आर आर सी निर्माण का कार्य समय से पूरा किया जा सके। और कोई विवाद भी न हो। इस मौके पर सहसपुर देहात के प्रधान मोहम्मद आदिलए किवाड के प्रधान शौकत अलीए मेहमूदपुर प्रधान इफ्तेकार अहमदए रसूलपुर प्रधान दीपकए रेहपनपुर के प्रधान इरशादए बल्ला नंगली के प्रधान नसीमए रतनपुरा के प्रधान इंतजारए बूढा नगला के प्रधान राम कुमारए मकसूदपुर के प्रधान नपेंद्र कुमारए काजमपुर के प्रधान नेपाल सिंहए बेहलोलपुर के प्रधान कलीमए सुरा नगला के प्रधान इसरारए मेवा नवादा के प्रधान इशरत अलीए व इस्लामुद्दीन आदि मौजूद रहे

मदरसे के लिए करोड़ों की जमीन दान की

0

अफजलगढ मे मदरसा फैजुल उलूम अफजलगढ को मरहूम गफूर कुरैशी व मूरहम ठेकेदार अब्दुल रज्जाक के परिजनों ने मदरसा के रास्ते लिए बीस फिट की जमीन दान दी है। जिसकी कीमत एक करोड से भी अधिक आंकी जा रही है। शहर की जिम्मेदारी लोगों की मौजूदगी में शेख समी उर्फ नेता जी व समाजसेवी तसलीम कुरैशी ने जमीन की मौके पर ही हदबंदी करा दी। गौरतलब है कि नगर में स्थित फैजी कालोनी में मदरसा फैजुल उलूम का रास्ता सिर्फ विशाल गार्डन वाले मार्ग पर था। जिससे मदरसा आने वाले बच्चों को काफी दूरी तय कर बडी परेशानी का सामना करना पड रहा था। मदरसा फैजुल उलूम की इस परेशानी को देखते हुए मरहूम ठेकेदार अब्दुल रज़्ज़ाक़ तथा मूरहम गफूर कुरैशी के परिवारों ने आपसी सहमति से मदरसा फैजुल उलूम अफजलगढ को जमीन दान देने का फैसला ले लिया। इस मौके पर सदर मौलाना शफीक क़ासमी, मौलाना मुख्तार अहमद, कारी शकील अहमद, मुफ्ती सईदुर्रहमान, मुफ्ती रियाजुद्दीन, चेयरपर्सन पति जावेद विकार, सभासद कलवा कुरैशी आदि मौजूद रहे। मदरसे को जमीन देने के पर नगर में समाजसेवियो की खुले दिल से सराहना हो रही है

नाबालिग किशोरी के साथ किया दो युवको ने गैंगरेप

0

बिजनौर के एक गांव में नाबालिग किशोरी को दो युवक जबरन बाइक पर बैठाकर एक भट्ठे पर ले गए, वहां उसके साथ दोनों ने जबरन दुष्कर्म किया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां के एक गांव की रहने वाली नाबालिग किशोरी जंगल में घास काटने गई थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव मोहम्मदपुर राजौरी के रहने वाले दो युवक विशाल व छोटू पुत्र हरीराज किशोरी को जबरन बाइक पर बैठाकर जंगल की ओर ले गए। एक ट्यूबवेल के पास ले जाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बदहवास हालत में किशोरी परिजनों को मिली तो उसने आपबीती परिजनों को बताई। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी विशाल पुत्र हरियाज सिंह मोहम्मद पर राजौरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है। वहीं इस मामले में एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल का कहना है कि केस दर्ज कर लिया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है

घर में घुसा गुलदार, मचा हड़कम्प

0

बिजनौर के स्योहारा इलाके में एक गुलदार जंगल से निकलकर एक घर में घुस गया। घर के आंगन में चारपाई के नीचे बैठे गुलदार को देखकर परिजनों के होश उड़ गए। शोर सुनकर गुलदार कमरे में जा घुसा परिजनों ने दरवाजा बाहर से बन्द कर दिया। आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंच गई है और गुलदार को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।
दरअसल, यह पूरा मामला बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र का है। जहां के अमीरपुर गांव के रहने वाले किसान यशपाल सिंह का घर गांव के रास्ते में स्थित है। यशपाल का कहना है कि देर शाम वह घर कि रसोई के पास बने पूजा घर में था। पत्नी और बेटा विक्रांत आंगन में रसोई के पास बैठे थे। तभी विक्रांत ने अचानक आंगन में पड़ी चारपाई के नीचे गुलदार को देखा तो उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर गुलदार हडबड़ा कर कमरे के तरफ भागकर कमरे में घुस गया। उसके बाद परिजनों ने दरवाजा बंद कर दिया गुलदार कमरे में बेड के नीचे जाकर बैठ गया। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना पर स्योहारा थाना पुलिस और वन विभाग के डिप्टी रेंजर हरदेव सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। टीम ने भीड़ को हटा कर कमरे के दरवाजे से लेकर बाहर मुख्य गेट तक जाल लगा दिया। वहीं डिप्टी रेंजर हरदेव सिंह ने बताया कि अधिकारियों को सूचना दे दी गई है ।गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए इटावा लायन सफारी से ट्रेंकुलाइज करने वाले विशेषज्ञ को बुलाया गया है। बिजनौर जिले में इसी साल गुलदार के हमले से 18 लोगों की जान जा चुकी है। वन विभाग की टीम लगातार गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगा रही है और गुलदार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान भी चला रही है। जिलेभर में दर्जनों गुलदार पकड़े जाने के बाद भी अभी तक गुलदारों से जिले वासियों को निजात नहीं मिली

जिलाधिकारी ने महात्मा विदुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में 16 डॉक्टरो को वितरित किए नियुक्ति पत्र

0

बिजनौर जिले में नए बन रहे महात्मा विदुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में 16 डॉक्टरो को जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस मौके पर कई अफसर मौजूद रहे।
दरअसल उत्तर प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा विभाग में भर्ती किए गए उप प्राचार्य नर्सिंग व अन्य स्टाफ को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में बिजनौर जिले में नए बन रहे महात्मा विदुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भी 16 उप प्राचार्य को डीएम अंकित अग्रवाल ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस मौके पर जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने कहा कि 16 उपप्रचार्य को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए है यह सभी डाक्टर अलग अलग डिपार्टमेंट में आज से ही ड्यूटी ज्वाइन करेंग

संभल में सड़क हादसे में महिला की मौत, ई-रिक्शा से उतरते समय वाहन ने मारी टक्कर

0

संभल में ई रिक्शा से उतरी महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को पीएम के लिए भेज दिया। सड़क हादसा संभल के थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव उधरनपुर खागी में हुआ है। गांव चूनामल की मढैया निवासी उदल सिंह की 46 वर्षीय पत्नी अपनी नंद के घर गांव उधरनपुर खागी गई थी। महिला के नंदोई की काफी दिनों से तबीयत खराब चल रही थी।
महिला अपने नंदोई को देखकर ई रिक्शा से वापस घर आ रही थी। ई रिक्शा से उतरने के बाद महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में घायल हुई महिला की मौत हो गई। घटनास्थल पर लोग एकत्र हो गए। पहले तो लोग महिला की पहचान नहीं कर सके। बाद में महिला के कुछ रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। जहां महिला की पहचान हो सकी। सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
सड़क हादसे में मृतक महिला के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। वहीं सड़क हादसे में महिला की मौत की खबर मिलने के बाद उसके पति सहित अन्य परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक महिला की मौत हुई है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी

संभल में बसपा का पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई

0

संभल में भू माफिया बसपा के पूर्व चेयरमैन रमेश चंद्र बादशाह को गैंगस्टर के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर चेरयमैन पद पर रहते करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जे के केस दर्ज हैं। कोतवाली बहजोई पुलिस ने पूर्व चेयरमैन रमेश चंद्र बादशाह को पुलिस ने जेल भेज दिया है। आऱोपी ने अपने सहयोगी नगर पालिका के एक क्लर्क और उसकी पत्नी के सहयोग से धोखाधड़ी कर जमीनें हथिया ली थीं। मामले में जिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने केस दर्ज कराए थे, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने गैंगस्टर का केस दर्ज कराया। बसपा के पूर्व चेयरमैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना धनारी में बंद कर दिया, जबकि उसके दूसरे सहयोगियों की पुलिस तलाश कर रही ह

श्री त्रंबकेश्वर जी एवं श्री तिरुपति बालाजी की मूर्तियों का स्थापना दिवस मनाया गया

0

धामपुर के मोहल्ला खातियान स्थित सुनारों वाले शिव मंदिर मेड सभा में गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी, श्री त्रंबकेश्वर जी एवं श्री तिरुपति बालाजी की मूर्तियों का स्थापना दिवस श्रद्धा एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके पर नरेश वर्मा, उमा वर्मा, दीपमाला वर्मा, नेहा वर्मा एवं ज्योति वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर फल पुष्प आदि चढ़कर विधिवत पूजा अर्चना की गई, तथा मिष्ठान का भोग लगाया गया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं द्वारा भक्तिपूर्ण भजनों का गायन करके समस्त मंदिर परिसर को भक्तिमय बनाया। उमा वर्मा, सुमन वर्मा, दीपमाला वर्मा, नीलम वर्मा, नमीता वर्मा, द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई, तथा अन्य सभी महिलाओं ने सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर नरेश वर्मा ने एक भेंट वार्ता में बताया कि महाराष्ट्र प्रदेश के नासिक में श्री त्रंबकेश्वर जी का एक महत्वपूर्ण ज्योतिर्लिंग है जहां गर्भ ग्रह में ब्रह्मा विष्णु एवं महेश तीनों देवता गन पिंडी रूप में विराजमान है। कहा जाता है कि संसार में नासिक ही एकमात्र स्थान है जहां तीनों देवता एक साथ विराजमान है। वहां उनकी पूजा अर्चना तथा रुद्राभिषेक आदि किया जाता है, इन्हीं तीनों की प्रतिमूर्ति मंदिर में स्थापित की गई है, तिरुपति बालाजी का विश्व विख्यात मंदिर आंध्र प्रदेश में तिरुमला की पहाड़ियों में स्थित है। इन्हीं मूर्तियों का प्रतिरूप तिरुपति बालाजी की मूर्ति मंदिर में स्थापित की गई है यहां भक्तगण मंदिर में पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना करते हैं
अंत में आरती कर भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया तथा सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर पूनम वर्मा रुक्मणी वर्मा शालिनी वर्मा नीलम वर्मा नमीता वर्मा सुमन वर्मा उमा वर्मा दीपमाला वर्मा गजनी सिंह सरोज शर्मा प्रेमवती तथा अन्य महिलाएं उपस्थित रही

बाइक सवार भाई की मौत,चचेरी बहन गंभीर रूप से घायल

0

बिजनौर के बाईपास मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसकी चचेरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। दरअसल यह दर्दनाक हादसा बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास मार्ग पर हुआ। जब आदमपुर का रहने वाला अभिषेक पुत्र जितेंद्र सिंह अपनी चचेरी बहन सलोनी पुत्री रणजीत सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था। जैसे ही बाइक आरसी अस्पताल के पास पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अभिषेक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सलोनी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजन आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पर हल्दौर, मण्डावर व शहर कोतवाली की पुलिस भी पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत किया

दो दिवसीय जिला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

0

बिजनौर नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज बेसिक शिक्षा विभाग की दो दिवसीय जिला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके प्रथम दिवस प्राथमिक बालक तथा जूनियर बालिका वर्ग के छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेलों में अपनी चमक बिखेरी। जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल रहे। जिन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा प्राथमिक बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में आहवान किया कि हार व जीत को समभाव से ग्रहण करके अपना 100 प्रतिषत दें। खेल प्रतियोगिताओं में प्राइमरी बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में नूरपुर का अयान प्रथम 100 मीटर दौड़ में अफजलगढ़ का अफजल, प्रथम 200 मीटर दौड़ में बुढ़नपुर का साजन प्रथम 400 मीटर में हल्दौर का साइम प्रथम रहा। कबड्डी मे हल्दौर प्रथम लंबी कूद में अफजल प्रथम स्थान पर रहे।
वही जूनियर बालिका 100 मीटर दौड़ में ब्लॉक आकू की सलोनी प्रथम रही। 200 मीटर मे किरतपुर की आकांक्षा प्रथम रही। 400 मीटर में अफजलगढ़ की नीतू प्रथम रही। 600 मीटर में अफजलगढ़ की ही सिमरन प्रथम रही।
रिले रेस में अफजलगढ़ प्रथम स्थान पर रहा, कबड्डी में बालिका वर्ग में देवमल प्रथम स्थान पर रहा। उपस्थित अतिथि व प्रतिभागियों को करते हुए हल्दौर ब्लाक के नंगली छोईया विद्यालय की बालिकाओं ने लोकगीत लोकनाट्य तथा एकांकी सभी वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव, नगर पालिका अध्यक्ष इंदिरा सिंह, समाजसेवी डॉक्टर बीरबल सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह, क्रीड़ा भारती के योगेंद्र पाल सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, तथा सभी को खेल भावना के साथ खेलने की बधाई देते हुए मंडल स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में जिला व्यायाम शिक्षक अरविंद अहलावत ने सभी विकास खंडो के ब्लॉक व्यायाम शिक्षक लेखा विभाग की टीम तथा विभिन्न ब्लॉकों से आए टीम प्रभारी शिक्षकों ने सराहनीय योगदान दिया