जनपद बिजनौर में चांदपुर क्षेत्र के गांव मुजफ्फरपुर में ग्राम प्रधान तथा ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही के चलते गांव का मुख्य मार्ग कीचड़ में तब्दील हो गया है। आज के दौर में ग्रामीण क्षेत्र में भी आसानी से कच्चा रास्ता मिलना बहुत मुश्किल पड़ जाता है लेकिन इस गांव का हाल आज भी वैसा ही है जैसा सतयुग में होता था। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान या ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मुख्य मार्ग का निर्माण नही कराया गया है। यहां से निकलने वाले राहगीर कीचड़ में फंसकर निकलते हैं और कई लोग गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। गांव निवासी अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तथा जिले के आला अधिकारियों से गांव की सड़कें दुरूस्त कराने की मांग की है। वहीं गांव में जगह-जगह कीचड़ के कारण बीमारियां फैलने का खतरा भी बना रहता है।
कृषि निवेश मेला एवं गोष्ठी का आयोजन
जनपद बिजनौर के नगीना स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय एक दिवसीय रबी कृषि निवेश मेला एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन बढ़ापुर विधायक कुंवर सुशान्त सिंह ने किया। इस दौरान गोष्ठी में क्षेत्र से आए किसानों को खेती से संबंधित सुझाव जैसे कि गंहूं, सरसों आदि की फसलों को उगाने में प्रयुक्त होने वाले रासायनिक खादों की मात्रा आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
कृषि मेले में किसानों को खेती से संबंधित जानकारी देने के उद्देश्य से टैन्ट लगाकर किसान हैल्प डैक्स लगाये गये। जहां क्षेत्र से आए उत्साहित किसानों ने विभिन्न विषयों पर जानकारी प्राप्त कर खुद को लाभान्वित किया। इस दौरान विभिन्न अधिकारी कर्मचारी और क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ने किया नगर का भ्रमण
बिजनौर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने धामपुर में पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल और थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सहित पुलिस बल के साथ नगर का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यव्स्था का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पैदल मार्च का उद्देश्य नगर के लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करना और अपराधियों के दिलों में खौफ का भाव पैदा करना है।
वहीं दूसरी और पुलिस अधीक्षक डाॅ धर्मवीर सिंह ने धामपुर थाना कोतवाली पहुंचकर महिला हैल्प डैस्क का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने महिला हैल्प डैस्क पर अभिलेखों का रख-रखाव और महिला शिकायतकर्ताओं की शिकायतों आदि का निरीक्षण करते हुए महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
गरीबों को वितरित किये कम्बल
धामपुर में शांति एकता समिति के संयोजन में कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। दरअसल शीत ऋतु आने पर हर वर्ष विभिन्न सामाजिक संस्थाएं और संगठन गरीबों को ठंड से होने वाली परेशानी को देखते हुए जगह – जगह गरीबों को लिहाफ और कम्बल वितरित किये जाते हैं। इसी क्रम में जनपद बिजनौर के धामपुर में भी शांति एकता समिति द्वारा कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और गरीबों को कम्बल वितरित किये। इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में सरदार सतवंत सिंह सलूजा, जावेद रहमान शम्सी, अतुल गुप्ता, कपिल तुली और हिमांशु विश्वास सहित नगर और क्षेत्र के गणमान्य लोग तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।
अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद बिजनौर की थाना अफज़लगढ़ पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने क्षेत्र स्थित गांव कासमपुर के बस स्टैण्ड से एक अभियुक्त को 470 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।
दरअसल पिछले काफी समय से अफज़लगढ़ क्षेत्र में हुए सहित चरस और गांजे का कारोबार फल-फूल रहा है जिसको संज्ञान में लेते हुए बिजनौर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया और उसके कब्ज़े से अवैध चरस बरामद की। पुलिस की इस कार्यवाही से माफियाओं में भी हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं अफज़लगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह का कहना है कि अपराध और अपराधियों के नियंत्रण हेतु पुलिस द्वारा क्षेत्र में अभियान आगे भी जारी रहेगा।
लोगों ने उठाया वैक्सीनेशन कैंप का लाभ
जनपद बिजनौर के नजीबाबाद स्थित तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेज़ी लाने के उद्देश्य से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में लोग बढ़ चढ़कर वैक्सीन लगवा रहे हैं। कैंप में लोग पहली व दूसरी डोज लगवाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं और वैक्सीन लगवा रहे हैं। चिकित्सा विभाग की महिला कर्मचारी ने बताया कि कैंप के माध्यम से काफी लोग फायदा उठा रहे हैं। साथ ही कर्मचारी ने सभी लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नही लगवाई है वह जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवा लें।
शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ चुनाव
अफज़लगढ़ क्षेत्र के कासमपुर गढ़ी ब्लाॅक के डबाकरा हाॅल में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की ब्लाॅक कार्यकारिणी के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तथा महामंत्री पदों के लिए चुनाव कराया गया। चुनाव अधिकारी अशवनी कुमान ने बताया कि तीनों पदों के चुनाव के लिए दो दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया था। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए विजयपाल सिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिए विक्रम सिंह तथा महामंत्री पद के लिए कुलदीप सिंह ने जीत हासिल की। इस मौके पर चुनाव अधिकारी द्वारा विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दिये गये। वहीं जीत की घोषणा होते ही समर्थकों ने जीते हुए प्रत्याशियों को फूल-मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष पद के विजयी प्रत्याशी विजयपाल सिंह ने कहा कि वो सभी को साथ लेकर चलने तथा सफाई कर्मियों के हितों के लिए काम करेंगे।
धामपुर में किया गया विशाल यज्ञ का आयोजन
धामपुर में कालागढ़ मार्ग पर स्थित चामुंडा मंदिर पर संत समाज की उपस्थिति में महाराज देश गिरी जी के विशेष परिश्रम से विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया। संपूर्ण यज्ञ का संचालन संस्कृत के प्रकांड विद्वान धामपुर नगर के प्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य डाॅक्टर दिनेश चन्द्र भारद्वाज और उनके सहयोगी ब्राह्मण बंधुओं द्वारा किया गया। वहीं यज्ञ में आचार्य दिनेश चन्द्र भारद्वाज तथा उनकी पुत्री भूमिका भारद्वाज ने मंत्रोच्चार कर सभी का मन मुग्ध कर दिया। यज्ञ में 25-30 ग्राम सभाओं के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आचार्य दिनेश चन्द्र भारद्वाज ने यज्ञ की विशेषताओं और धर्म की उपयोगिता पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत
जनपद बिजनौर के कस्बा झालू में एक 14 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों के अनुसार मृतक युवक मिलन पुत्र चरण सिंह आज झालू से हरिद्वार जाने वाला था। युवक हरिद्वार में रहकर बाईक रिपेयरिंग का कार्य करता था। परिजनों का कहना है कि युवक किसी काम से घर से बाहर निकला था लेकिन काफी देर तक वापस नही लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और परिजन उसे तालाश करने लगे। काफी तालाश के बाद रेलवे स्टेशन की पटरी पर युवक की कटी हुई लाश मिली। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक की अचानक मौत से परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है।
लोगों को दिया मतदान का प्रशिक्षण
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ प्रत्याशी वोटरों को अपनी तरफ करने की जुगत लगा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शासन द्वारा मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में जनपद बिजनौर की चांदपुर तहसील परिसर में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एक कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के माध्यम से लोगों को मतदान करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने मतदाताओं को इवीएम के माध्यम से पूरी तरह वोट डालने का सही तरीका बताया गया। अधिकारियों ने बताया कि कैंप के माध्यम से लेागों को आगे भी मतदान करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा।