शुक्रवार, मई 23, 2025
होम ब्लॉग पेज 242

ट्रांसफार्मर में आग लगने से मची अफरा—तफरी

स्योहारा में मुरादाबाद मार्ग पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक विद्युत ट्रांसफार्मर मंे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल उठा। दरअसल नगर के बीचो बीच मुरादाबाद मार्ग स्थित स्टेशन चैराहे पर एक विद्युत ट्रांसफार्मर रखा हुआ है जिसमें शाॅर्ट सर्किट की वजह से अचाने भीषण आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते पूरा ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल उठा। घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई को रोक कर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि आबादी के बीच व्यस्ततम चैराहे पर रखे इस विद्युत ट्रांसफार्मर में पहले भी आग लग चुकी है। लोगों का कहना है कि विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण कोई बड़ा हादसा भी पेश आ सकता है इसलिए विद्युत विभाग को इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसका समाधान करना चाहिए।

युवाओं को जल्द ही मिलेंगे टैबलेट

बिजनौर मंे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जनपद के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए टैबलेट वितरण हेतु नगर के इण्टर काॅलेज में सभी स्कूल और काॅलेजों के प्रधानाचार्यों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि आज का युग तकनीकी युग है और सरकार की मंशा है कि युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जाये ताकि शासन की योजनाओं को पारदर्शिता के साथ कम समय में क्रियान्वित किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है  इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि कोई भी पात्र इस योजना का लाभ लेने से वंचित न रह जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह, अपर जिलाधिकार प्रीति जायसवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सहित अधिकारी कर्मचारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।

बिजनौर में तिरंगा दौड़ का आयोजन

बिजनौर में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आर.वी.आई.टी. बिजनौर एवं क्रीड़ा भारती बिजनौर द्वारा संयुक्त रूप से नगर में तिरंगा दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें 6 वर्ष से 70 वर्ष तक के 1000 से ज्यादा धावकों ने प्रतिभाग किया। तिरंगा दौड़ का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह, आरबीआई के प्रबंध निदेशक सनी देशवाल आदि अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। तिरंगा दौड़ नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर नुमाईश ग्राउंड, जजी चैक आदि नगर के मुख्य मार्गों से हेाते हुए नेहरू स्टेडियम पर पहंुचकर समाप्त हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह ने स्वाधीनता आंदोलन के महानायकों के बारे में बताते हुए कहा कि 1947 में प्राप्त स्वाधीनता हमारे पूर्वजों का बलिदान है इसे हमें अक्षुण रखते हुए समाज में आपसी सौहार्द कायम करते हुए देश व समाज के उत्थान हेतु कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित क्षेत्र के गणमान्य लेाग उपस्थित रहे।

बरसों प्रतीक्षा के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू

जनपद बिजनौर के अफज़लगढ़ में बरसों की प्रतीक्षा के बाद बिरला फार्म रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। भाजपा विधायक ने नारियल भंजन कर निर्माण कार्य को शुरू कराया।
आपको बता दें कि अफज़लगढ़ स्थित गुरूद्वारे के निकट बिरला फार्म से नगीना मार्ग की सड़क बीते कई वर्षांे से जर्जर हालत में थी जिसको बनवाने के लिए स्थानीय लोग लगातार मांग उठा रहे थे। मार्ग इतना बदतर हो गया था कि वाहन तो दूर लोगों का पैदल चलना भी मुहाल हो गया था। अब भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुंवर सुशांत सिंह के प्रयासों के बाद मार्ग निर्माण की मंजूरी मिली। भाजपा विधायक ने नारियल भंजन कर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया। विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने बताया कि लगभग 42 कि.मी. का मार्ग है जो साढ़ै पांच मीटर चैड़ीकरण के साथ पीडब्ल्यू डी के माध्यम से कुल 62 करोड़ 34 लाख रूप्ये की लागत से बनाया जायेगा। इस मौके पर विधायक सहित पीडब्ल्यू डी के अधिकारियेां सहित तमाम जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

समाधान दिवस में सुनी गई फरियादियों की समस्यायें

0


जनपद बिजनौर
के चांदपुर तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में पहुंचे बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह और उपजिलाधिकार चांदपुर ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। समाधान दिवस में आई कुल 45 शिकायतों में से 6 षिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और अन्य फरियादियों की समस्याओं को सुनकर जिलाधिकारी ने उनके शीग्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। वहीं इस मौके पर गांव हातमपुर निवासी एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर मछली पालन के तालाब में गांव के कुछ लोगों द्वारा जहर मिलाने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता के अनुसार जहर मिलाने के कारण उसकी सारी मछलियां मर गई जिससे उसका लगभग 15 लाख रूप्ये का नुकसान हो गया। शिकायतकर्ताने जिलाधिकारी से मामले में कार्यवाही की मांग की है। जिसपर जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता की शिकायतपर कार्यवाही का आष्वासन दिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी समाधान दिवस में आने वाली फरियादियों की समस्याओं का शत प्रतिशत और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिष्चित करें। इस दौरान समाधान दिवस में तहसीलदार चन्द्रकान्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

दिव्यांगो को वितरित की व्हील चेयर

बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में बिजनौर के विकास भवन प्रांगण में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा 50 व्हीलचेयर, 50 ट्राई साईकिल तथा 10 बैसाखी का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह विलक्षण प्रतिभा के धनी होते हैं और इनका मनोबल बढ़ाने का सभी को प्रयास करना चाहिए। जिलाधिकारी ने जनपद बिजनौर के हल्दौर निवासी जयप्रकाश का उदाहरण देते हुए कहा कि जयप्रकाश खुद दिव्यांग हैं और दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंगों का निर्माण करते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जयप्रकाश की प्रशंसा की गई तथा उनहें सम्मानित भी किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद, जिला विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

10 लाख की कीमत के खोये मोबाईल बरामद

जनपद बिजनौर की सर्विलांस टीम ने करीब 10 लाख रूप्ये कीमत खोये हुए करीब 43 मोबाईल फोन बरामद कर लिये हैं।
दरअसल फरियादियों द्वारा पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और ग्रामीण आदि को प्रार्थना पत्र देकर मोबाईल खोने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिये गये थे। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रार्थना पत्रों को सिटीजन चार्टर द्वारा सर्विलांस सेल में भेजा गया और सविलांस टीम को खोये हुए मोबाईलों को अतिशीघ्र बरामद करेन के निर्देश दिये थे। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सर्विलांस टीम ने 43 मोबाईल फोन बरामद कर लिये हैं। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी मोबाईल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिये गये। पुलिस द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य की लोगों ने भी जमकर तारीफ की।

मानसिक रूप से परेशान होकर की आत्महत्या

अफज़लगढ़ क्षेत्र के गांव भज्जावाला में एक महिला ने घरेलु कलह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची  पुलिस ने मृतका के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गांव भज्जावाला में एक महिला की सुबह सवेरे अपनी सास के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसके बाद सभी परिजन खेतों पर चले गये। महिला ने खुद को अकेला पाकर कमरे में साड़ी से फंदा बनाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। खेत से लौटने के बाद महिला के पति ने दरवाज़ा बंद पाकर दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया लेकिन काफी देर तक कोई जवाब न मिलने पर उसने खिड़की तोड़कर देखा तो अंदर महिला फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। जिसे देखकर महिला के पति के होश उड़ गये। आनन फानन में दरवाज़ा खोलकर महिला को उतारकर चिकित्सक को दिखाया गया जिसपर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहंुची स्थानीय पुलिस ने महिला के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अफज़लगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने तहरीर मिलने पर कार्यवाही की बात कही।
वहीं धामपुर क्षेत्र के गांव अमखेड़ा निवासी महिला के पिता नरेन्द्र सिंह ने अपनी ओर से कोई कार्यवाही न कराये जाने की बात कही।
उधर दूसरी ओर जनपद बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव हिरना खेड़ी से भी एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां गांव निवासी एक व्यक्ति ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक ने मानसिक रूप से परेशान होकर यह कदम उठाया है। घटना की सूचना मिलने पर पहंुची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सिपाही ने बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल

जनपद बिजनौर के रेहड़ थाने में तैनात सिपाही अशोक कुमार ने आल .यूपी. पुलिस बाॅक्सिंग चैंपियनशिप जीतकर बिजनौर पुलिस का नाम रोशन कर दिया।
दरअसल पीएसी वाहिनी मेरठ में उत्तर प्रदेश वार्षिक कुश्ती कलस्टर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसमें  जनपद बिजनौर के रेहड़ थाने में  तैनात सिपाही अशोक कुमार ने बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। फाईनल मैच में अशोक कुमार ने पश्चिमी जोन पीएसी के आरक्षी करण सिंह को हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया और जनपद बिजनौर पुलिस का नाम रौशन कर दिया। बिजनौर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने आरक्षी अशोक कुमार को बधाई देकर उत्साहवर्धन किया और उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने अशोक कुमार की मूलभूत सुविधाओं के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

पुरानी रंजिश में चले धारदार हथियार

नहटौर क्षेत्र के गांव बैरमनगर में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में धारदार हथियार चल गये। हादसे में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गये जिन्हें स्थानीय पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार गांव बैरमनगर निवासी जाकिर व अकरम में रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है, जिसको लेकर दोनों पक्ष आपस में रंजिश रखते हैं। इसी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में रास्ते को लेकर विवाद हो गया। विवाद में दोनों ओर से लाठी डंडे और धारदार हथियार चल गए। जिसमें जाकिर के घर से लौट रहा उसका दामाद नसीम तथा अकरम पक्ष का फैसल घायल हो गए।
अकरम पक्ष का कहना है कि जाकिर अपने दामाद नसीम व दो अन्य साथियों के साथ उनकी दुकान पर आया और कुल्हाड़ी से वार करते हुए दुकान में रखे 3 लाख रूप्ये के मोबाईल लूट कर फरार हो गया। उधर जाकिर के घायल दामाद नसीम ने बताया कि वह अपने ससुराल से लौट रहा था जब वह फैसल की दुकान के सामने पहुंचा  तो फैसल ने अपने भाई और कुछ लोगों के साथ मिलकर उसपर कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची  पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया और मामले की जांच पड़ताल एवं कार्यवाही में जुटी गई।