शनिवार, मई 17, 2025
होम ब्लॉग पेज 240

एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली

जनपद बिजनौर के स्योहारा स्थित एम.क्यू. इण्टर काॅलेज के एन.सी.सी. कैडेट्स ने 32 वीं यू.पी. बटालियन के कमान अधिकारी के दिशा निर्देशन में यातायात जागरूकता रैली निकाली। यातायात जागरूकता रैली विद्यालय से प्रारम्भ होकर स्टेशन मार्ग से होते हुए मुरादाबाद मार्ग, थाना चैराहे और नगर के मुख्य मार्गों से होकर विद्यालय परिसर में पहुंचकर  समाप्त हुई। जागरूकता रैली में काॅलेज के एन.सी.सी. कैडेट्स यातायात के नियमों से संबंधित बैनर और तख्तियां हाथों में लिए लोगों को जागरूक करते चल रहे थे और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे थे। रैली में 32 वीं यूपी बटालियन धामपुर से आए हवलदार बच्चे सिंह, प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मौ0 यूनुस आदि सहित एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।

शादी समारोह में पहुंचे भाकियू नेता राकेश टिकैत

अफज़लगढ़ में किसान नेता की पुत्री के विवाह समारोह में पहुंचे  भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने वर वधु को आशीर्वाद दिया।
जानकारी के अनुसार अफज़लगढ़ क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन के ब्लाॅक उपाध्यक्ष मुख्तियार सिंह की पुत्री का शादी समारोह चल रहा था। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्त राकेश टिकैत भी शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे  गये। भाकियू नेता को अपने बीच पाकर वहां मौजूद मेहमानों ने राकेश टिकैत के साथ जमकर सेल्फी ली। वहीं भाकियू नेता राकेश टिकैत ने वर वधु को ट्रैक्टर छपा दुपट्टा भेंटकर उन्हें आशीर्वाद दिया। इस मौके पर भारी संख्या में किसान नेता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सड़क हादसे में बाईक सवार की मौत

स्योहारा क्षेत्र के गांव चंचलपुर में धामपुर मुरादाबाद मार्ग पर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक कार और बाईक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो धामपुर की ओर से तेज गति से आ रही स्काॅर्पियो कार ने बाईक सवार को टक्कर मार दी और कार चालक मौके से कार लेकर स्योहारा की ओर निकल गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची  पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी कार चालक को भी कार सहित हिरासत में ले लिया है।

सशस्त्र सैनिक झंडा दिवस पर एन.सी.सी. द्वारा लगाया गया कैंप

सशस्त सेना झंडा दिवस के अवसर पर विवेकानंद इण्टर काॅलेज व विवेकानन्द डिग्री काॅलेज तथा गुलाब सिंह महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने संयुक्त रूप से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास हेतु आम जनता से सहयोग के रूप में धना संग्रह किया। एनसीसी कैडेट्स ने चैधरी चरण सिंह चैक, रोडवेज बस स्टैंड और तहसील परिसर आदि में जाकर धन संग्रह किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य टीकम सिंह ने बताया कि 1949 से प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। वहीं एनसीसी सीटीओ विकास चैधरी ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर धन संग्रह का मुख्य उद्देश्य युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण और सहयोग हेतु सेवानिवृत्त कर्मियों व उनके परिवार के कल्याण हेतु किया जाता है।
वहीं दूसरी ओर धामपुर में भी नगीना चैक पर एन.सी.सी. यूपी 32 वीं बटालियन धामपुर के कमान अधिकारी के नेतृत्व में एन.सी.सी. कैडेट्स ने सशस्त्र सैनिक झंडा दिवस के अवसर पर कैंप का आयोजन कर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास हेतु आम लोगों से सहयोग के रूप में धन संग्रह किया। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संग्रह किया हुआ ये धन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों के परिवारों तथा अन्य सैनिकों के परिवारों के काम आता है। इस मौके पर एन.सी.सी. अधिकारी और एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।

परिवार को नशीला पदार्थ देकर की लूट

चांदपुर नगर के मौहल्ला सराय रफी में एक सिख परिवार बेहोशी की हालत में मिला है। घर से लाखों रूपए के सोने चांदी के आभूषणों सहित नगदी गायब है। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने परिवार को नशीला पदार्थ देकर लूट की घटना को अंजाम दिया है।
दरअसल सराय रफी निवासी बलवीर सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। पिछले कुछ समय से वह अपने ससुराल फीना गए हुए थे घर पर उनका पुत्र कमलजीत सिंह अपनी बुआ और बच्चों के साथ घरा पर ही था। बीती रात परिवार किसी शादी समारोह में  शामिल होकर अपने घर आया था। घर आकर परिवार के लोगों ने चाय पी और सो गए। अगले दिन सुबह घर से सोने चांदी के आभूषण सहित करीब 22 हज़ार रूप्ए की नगदी गायब थी। बेहोशी की हालत में कमलजीत ने यह सूचना अपने पिता को फोन पर दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे  परिजनों ने देखा कि घर में सभी सदस्य बेहोशी की हालत में पड़े थे और घर से लाखों रूप्ए का सामान गायब था। घटना की सूचना पुुलिस को दी गई। मौके पर पहंुची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। चांदपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि घटना चोरी की है और इसका शीघ्र ही खुलासा कर दिया जायेगा।

दर्जनों लोगों को ग्रहण कराई भाजपा की सदस्यता

जनपद बिजनौर के कस्बा झालू में सोच ईमानदार काम दमदार के मूलमंत्र के साथ भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। सदस्यता अभियान के तहत कस्बा झालू के दर्जनों लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस मौके पर मुस्लिम समाज के भी काफी लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर सदस्ता प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर ये सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सदस्यता कैंप के माध्यम से लोगों को सदस्यता दिलाने के साथ साथ भाजपा सरकार की उपलब्धियों और नीतियों के बारे में भी जानकारी दी जा रही हैं

पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की गोष्ठी का आयोजन

0

स्योहारा के एक बैंकट हाॅल में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद बिजनौर ईकाई द्वारा महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न को रोकने, संगठन को मजबूती प्रदान करने, नए सदस्यों को जोड़ने तथा निष्क्रिय सदस्यों के विरूद्ध कार्यवही करने आदि महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये। गोष्ठी में कहा गया कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष डाॅ0 भनु प्रकाश वर्मा ने संगठन के जिला मीडिया सह मंत्री अनुज चैधरी के साथ कवरेज के दौराना दबंग द्वारा अभद्रता करने की शिकायत किये जाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ने होने पर गहरा रोष जताया। जिसपर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पुलिस अधीक्षक से शीघ्र मिलने और जरूरत पड़ने पर आंदोलन करने का भी निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में जनपद भर के पत्रकार उपस्थित रहे।

पत्रकार को दी भावपूर्व श्रद्धांजलि

नजीबाबाद में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के तत्वाधान में कैंप कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के वरिष्ठ पत्रकार और अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला उपाध्यक्ष अजय जैन के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। सभी पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति  के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं अमर उजाला के पत्रकार अशरफ अली ने बताया कि अजय जैन अच्छे स्वभाव के व्यक्ति थे जो हमेशा दूसरों के लिए अच्छा सोचते थे। आज उनके जाने से पत्रकार जगत में मायूसी छा गई है। वहीं पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारिता जगत के लिए ये एक बड़ा नुकसान है जिसको पूरा नही किया जा सकता है। आपको बता दें कि अजय जैन ने अपनी आंखे नेत्रहीन को देने के लिए दान की हुई थी। उनकी देहान्त पर निर्मल आई केयर ऋषिकेश से आई चिकित्सकों की टीम ने उनकी आंखों को निकालकर सुरक्षित कर लिया। उनकी आखों से दो लोगों के जीवन में उजाला लाया जा सकेगा। इस मौके पर शोक सभा मे नगर के पत्रकार उपस्थित रहे।

शूटर अब्दुल्ला ने जीता गोल्ड मैडल

नजीबाबाद निवासी 19 वर्षीय शूटर अब्दुल्ला ने भोपाल में आयोजित नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करके अपने माता-पिता परिजनों और नगर का नाम रोशन कर दिया। शूटर अब्दुल्ला ने बताया कि उन्हें प्रथम रैंक में गोल्ड मेडल मिला है। साथ ही अब्दुल्ला ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वो हमेशा अपना मनोबल अपना विश्वास मजबूत रखें, हार जीत पर ध्यान न दें बल्कि सिर्फ अपने लख्य पर ध्यान रखें, अपने अंदर के टैलेंट को पहचाने और जिस फील्ड में भी काम करें पूरे मन से करें। वहीं इस मौके पर नजीबाबाद नगर के गणमान्य लोगों ने अब्दुल्ला को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया और उनके परिजनों को बधाई दी। इस मौके पर अब्दुल्ला के पिता नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅक्टर परवेज ने बधाई देने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।

पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की गोष्ठी का आयोजन

स्योहारा के एक बैंकट हाॅल में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद बिजनौर ईकाई द्वारा महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न को रोकने, संगठन को मजबूती प्रदान करने, नए सदस्यों को जोड़ने तथा निष्क्रिय सदस्यों के विरूद्ध कार्यवही करने आदि महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये। गोष्ठी में कहा गया कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष डाॅ0 भनु प्रकाश वर्मा ने संगठन के जिला मीडिया सह मंत्री अनुज चैधरी के साथ कवरेज के दौराना दबंग द्वारा अभद्रता करने की शिकायत किये जाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ने होने पर गहरा रोष जताया। जिसपर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पुलिस अधीक्षक से शीघ्र मिलने और जरूरत पड़ने पर आंदोलन करने का भी निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में जनपद भर के पत्रकार उपस्थित रहे।