शनिवार, मई 3, 2025
होम ब्लॉग पेज 24

युवक से मिलने थाने आ रहे माता-पिता में भाई की कार से टक्कर.. हादसे में माता पिता की हुई मौत भाई घायल

0

नहटौर मे युवतियों के गायब होने के मामले में पुलिस द्वारा उठाए गए युवक से मिलने थाने आ रहे युवक के माता पिता व भाई की कार से टक्कर हो गई। जिसमें पिता की मौके पर ही तथा मां की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि भाई की हालत चिंताजनक बनी हुई है। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ थाने पर शव रखकर जाम लगाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि बीती 20 नवंबर को ग्राम कासमपुर लेखराज निवासी दो युवतियां गायब हो गई थीं। युवतियों के परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर पुत्रियों को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस युवतियों की बरामदगी के प्रयास में लगी हुई थी। आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के लिए परिवार के साथ हरिद्वार के रोशनाबाद में नोकरी कर रहे नीरज को उठाया हरिद्वार से घर लौट रहे दम्पत्ति की सड़क हादसे में मौत हो गईए जबकि उनका पंद्रह वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।
गांव कासमपुर निवासी राजेश सैनी हरिद्वार के रोशनाबाद में एक कम्पनी में काम करता था। शनिवार को राजेश सैनी अपनी पत्नी दयावती व पन्द्रह वर्षीय पुत्र धीरज को साथ लेकर रोशनाबाद से अपने घर आ रहा था। श्यामपुर में उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में राजेश सैनी 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी दयावती 45 ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं धीरज की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। दम्पत्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं गांव में शोक व्याप्त है

दहेज प्रताड़ित महिला का सफाई कर्मचारी द्वारा किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण वीडियो हुआ वायरल

0

धामपुर में जनता को जीवन दान देने वाले चिकित्सकों की करतूत आए दिन सामने आ रही है। आज रविवार को एक बार फिर से बड़ी लापरवाही का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जांच चिकित्सा के स्थान पर एक महिला का स्वास्थ्य परीक्षण सफाई कर्मी को करता देखा गया।
धामपुर के मौजमपुर जैतरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ट्रामा सेंटर पर दहेज से प्रताड़ित एक विवाहित महिला उपचार हेतु उक्त अस्पताल में गई थी। दहेज के लिए प्रताड़ित व्यवस्था के स्वास्थ्य का परीक्षण चिकित्सक के स्थान पर अस्पताल में तैनात एक सफाई कर्मी करता नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को बयां कर रहा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव हथाई शेख निवासी जीनत परवीन का निकाह करीब 1 वर्ष पहले गांव के ही नावेद के साथ हुआ था। आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोग जीनत को पिछले काफी समय से दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। देर रात्रि दहेज की मांग को लेकर एक बार फिर से विवाहिता तथा ससुराल पक्ष के बीच नोंकझोग तथा मारपीट तक हो गई। विवाहिता के ऊपर ज्वलषीलन पदार्थ तक डाल दिया गया। किसी तरह ससुराल के चंगुल से बचने के बाद जीनत के परिजन देर रात जीनत को एंबुलेंस में लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने तत्काल विवाहिता को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। परिजन जीनत को लेकर सीएचसी पहुंचे। मगर दिसंबर की कड़कड़ाती ठंड के बीच स्वास्थ्य सेवाएं भी ठप नजर आई। परिजनों की मौजूदगी में चिकित्सक की गैर मौजूदगी में अस्पताल के सफाई कर्मचारी अपने मोबाइल टॉर्च ऑन कर जीनत का परीक्षण करता देखा गया। सफाई कर्मचारी के द्वारा उपचार का यह पूरा नजारा किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। शनिवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जो स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई। मरीज को अच्छे स्वास्थ्य के लिए सरकार द्वारा समुचित स्टाफ सहित दवाइयो की व्यवस्था की गई है। लेकिन इमरजेंसी में मरीजों का इलाज सफाई कर्मी के द्वारा किया जाना शासन के द्वारा समुचित इलाज के दावों की पोल खोल रहा है

संभल एसपी कुलदीप गुनावत ने किया नकली नोट के गिरोह का पर्दाफाश

0

संभल जनपद के गुन्नौर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पुलिस ने नकली करेंसी के साथ 7 अंतरराज्यीय गिरोह के तस्करों को किया गिरफ्तारए गुन्नौर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ पर लाखों के नकली नोट किए बरामदए गुन्नौर पुलिस ने नकली नोट छापने के कागज भी किया गया बरामदए घटना का पुलिस अधीक्षक संभल कुलदीप सिंह गुनावत ने किया खुलासाए सभी गिरफ्तार शातिर अभिक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर भेजा जेलए पुलिस ने गिरोह के मनसूबों पर फेरा पानीएण्ण्गिरोह के सात तस्कर गिरफ्तारए एक तस्कर फरार एतलाश कर रही खाकीए संभल गुन्नौर कोतवाली पुलिस ने नरौरा रोड जी एस एस डिग्री कॉलेज के नजदीक किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 570 जोड़ों की शादी हुई संपन्न

0

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज मुख्यालय बिजनौर तथा अन्य विकास खण्डों में 570 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। उक्त आशय की जानकारी देते हुए परियोजना निदेशकए डीआरडीएए ज्ञानेश्वर तिवारी ने बताया कि नगर पालिका बिजनौर में 30ए ब्लॉक किरतपुर में 81 जोड़ेए मोहम्मदपुर देवमल में 105 जोड़ेए नूरपुर में 117 जोड़ेए कोतवाली में 237 जोड़े इस प्रकार कुल 570 जोड़ों की शादी संपन्न हुई। उन्होंने यह भी बताया कि आज संपन्न होने वाले सामुहिक विवाह समारोह में 103 मुस्लिम व 467 हिंदू जोड़ों की शादी संबंधित धार्मिक रीति.रिवाज के अनुसार संपन्न हुई। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद थे

संभल में नकली नोट छापने वाला गैंग पकड़ा

0

संभल पुलिस ने नकली नोट छापकर बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश कर गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर किया हैं। नकली नोटों के सौदागरों के कब्जे से पुलिस एक लाख तीस हजार के नकली नोटए नोट छापने का कागज और बत्तीस हजार रुपए के असली नोट बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी के ऊपर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। जाली करेंसी के साथ अंतर्राराज्य गैंग की गिरफ्तारी का पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के थाना गुन्नौर क्षेत्र का है। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के नरौरा रोड स्थित जी एस एस कन्या महाविद्यालय मोड़ के पास से जाली करेंसी के साथ सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लियाए जिसमें एक अभियुक्त हरियाणा एवं दूसरा अभियुक्त जनपद संभल और अन्य पांच अभियुक्त विभिन्न जिलों के हैं। पुलिस के अनुसार गैंग नकली नोट छाप कर उसे खपाने का काम करता था। नोट खपाने को गैंग इधर आया थाए जहां पुलिस ने सात सदस्यों को दबोच लिया और गैंग पर पूर्व से फेक करेंसी के केस दर्ज हैंए वहीं गैंग को पकड़ने वाली पुलिस टी एम को एस पी कुलदीप सिंह गुनावत ने दस हजार रुपए इनाम दिया है। खुलासे के दौरान गुन्नौर का आलोक कुमार सिद्धू भी मौजूद रहे

एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

0

स्योहारा में हुए एक और दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में गई एक बाइक सवार युवक की जान। पुलिस ने शव को पीएम को भेजकर शुरू की जांच। प्राप्त समाचार के अनुसार अंजार 25 पुत्र जाकिर निवासी ग्राम किवाड़ जो की दिल्ली में रहकर काम करता था आज सुबह किवाड़ से ग्राम मंडोरी जाने के लिए बाइक से निकला थाए लेकिन यहां ग्राम बगवाड़ा के निकट किसी एंबुलेंस वाहन ने उसको टक्कर मार दी। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गईए थाना प्रभारी निरीक्षकए और सी ओ ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुएए शव को पीएम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं जवान मौत होने से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। और तमाम परिजन थाने में जमा होकर हंगामा काटने लगेए युवक के मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप किए पुलिस ने नब्ज चल रहे गंभीर घायल को इलाज न दिलाकर पीएम को जिला अस्पताल भेजाए साथ ही घायल के साथ थाने आए परिजनों को डांट दिया गया। जिस कारण परिजनों में रोष पनप गया। बताते चलें की इससे पहले भी ग्राम बुढ़नपुर में बिजली के तार गिरने से घायल हुए युवक को भीए सरकारी गाड़ी में डालकर मोर्चरी भेजने का पुलिस पर आरोप लगा था। आखिर क्यों लगातार घायलों के प्रति ऐसा अपनाया जा रहा है रवैयाए क्या मानव संवेदनशीलताएं तोड़ रही है अब दम

मामूली विवाद में युवक को गोली मारी ,हालत गंभीर

0

जनपद संभल की कोतवाली चंदौसी के अंतर्गत बिसौली गेट निवासी मेंथा व्यापारी ने पड़ोस की मेंथा फैक्ट्री के मैनेजर को मामूली रंजिश को लेकर मारी गोली, फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों में फैली दहशत गोली मारकर आरोपी मेंथा व्यापारी मौके से हुआ फरार। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल के उपचार को संयुक्त चिकित्सालय में कराया भर्ती हालत गंभीर होने पर हायर सेकेंडरी हॉस्पिटल किया रेफर।
आपको बता दें कि घायल हरिओम मिश्रा पुत्र पुरुषोत्तम मिश्रा बिसौली गेट स्थित एसके केमिकल फैक्ट्री में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। मिली जानकारी के अनुसार हरि ओम मिश्रा का 4 दिसंबर को एक शादी समारोह में किसी व्यक्ति से विवाद हुआ था। जहां मामूली कहा सुनी की रंजिश को लेकर एक पड़ोस के ही मेंथा व्यापारी ने फैक्ट्री से जाते समय सड़क पर रोकर गोलियां बरसा दी। जिससे हरिओम मिश्रा बुरी तरह घायल हो गए वही फायरिंग की आवाज सुनकर लोगों में दहशत फैल गई। वहीं मौके पर पुलिस ने पहुंच घायल को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। घटना की जानकारी कर आरोपी के यहां गिरफ्तारी को दबिश दी लेकिन आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
क्षेत्राधिकारी चंदौसी डाक्टर प्रदीप कुमार ने बताया..
चार दिन पूर्व हुए मामूली विवाद के चलते पड़ोस के व्यक्ति ने हरिओम मिश्रा को गोली मारी हैद्यपरिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी मौके पर शांति व्यवस्था कायम ह

बिजनौर में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सांसद के पास 300 करोड़ मिलने पर की नारेबाजी

0

बिजनौर में भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बाबी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने एकत्रित होकर झारखंड के कांग्रेसी सांसद धीरज साहू के पास अवैध धन के रूप में 300 करोड़ कैश मिलने के विरोध में, राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को प्रेषित किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने बताया कि झारखण्ड राज्य से निर्वाचित कांग्रेस पार्टी के एक राज्य सभा सांसद के परिसरों से लगभग 300 करोड़ रुपयों की नकदी बरामद हुई है। किसी के पास इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होना चिंतनीय और गंभीर विषय है, और वो भी तब जब, जब वो भारतीय संसंद के सदस्य हों। इस विषय की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए देश के सर्वाेत्तम जाँच प्राधिकरण से सभी आवश्यक कार्यवाही करवाते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना सुनिश्चित करे। राज्यसभा सांसद कांग्रेस धीरज साहू की सदस्यता समाप्त की जाए

अधेड़ की सड़क किनारे खाई में पड़ी मिली लाश, सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम

0

जनपद संभल के कोतवाली क्षेत्र चंदौसी में बदायूं रोड किनारे गांव के संपर्क मार्ग पर मिला अधेड़ युवक का शव, राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन अधेड़ को मृत अवस्था में देख परिजनों में मचा कोहराम, कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना के लिए जानकारी मृतक पप्पू पुत्र होरीलाल कोतवाली क्षेत्र के गांव भैतरी निवासी की मां द्वारा बताया गया कि, पप्पू प्रात 6 बजे घर से दिल्ली मजदूरी करने के लिए घर से गया था। लेकिन गांव से जाते समय बदायूं रोड के पास सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़े होने की राहगीरों द्वारा सूचना मिली। जब मौके पर जाकर देखा तो पप्पू मामूली रूप से घायल मृत अवस्था में पड़ा था। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी कर पप्पू का शव पोस्टमार्टम कराने भेजा है। पुलिस ने बताया है जो भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी

मेरठ बिजनौर की सीमा पर सटे जंगल पर भू माफियाओ का दोबारा से कब्जा

0

वर्ष 2023 की शुरुआत में बिजनौर एवं मेरठ जिले की सीमा को लेकर काफी तनाव एवं विवाद रहा। मेरठ जिला प्रशासन द्वारा हाई कोर्ट, इलाहाबाद आदेश पर दो माह तक कड़ी मशक्कत के बाद भूमाफियाओं के घुटने तोड़ते हुए, मेरठ जिले के ग्राम मनोहरपुर आदि मौजे का रकबा 315 हेक्टेयर जंगल में से लगभग 4 हजार बीघा से अधिक जंगल भू माफियाओ के कब्जे से खाली कराया था। इसके अधिकांश भाग में वृक्षारोपण कर लिया गया है। मवाना तहसील के मौजा मनोहरपुर व बधवी के जंगल पर अवैध रूप से खेती करने के आरोप में ,बिजनौर जिले की चांदपुर तहसील के ग्राम नारनौर के 30 से अधिक किसानों पर ,सरकारी भूमि पर कब्जा करके खेती करने पर धारा 67 की कार्यवाही की गई। जो आज भी तहसील मवाना में विचाराधीन है।
चांदपुर मे हस्तिनापुर मार्ग पर सड़क से दक्षिण दिशा की ओर लगभग 500 बीघा जंगल में मवाना तहसील के हस्तिनापुर वन विभाग के, अधिकारियों की मिली भगत से माफियाओं द्वारा गेहूं एवं सरसों की फसल बो दी गई है। अब यह जंगल खेती का फॉर्म बन गया है। लगभग 500 बीघा जंगल में अचानक गेहूं एवं सरसों की फसल बोने की चर्चा क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है। किसानों का कहना है। कि मवाना तहसील के वन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से दबंगो को खेती करने के लिए नियम विरुद्ध जमीन दी गई है। जिसमें अचानक गेहूं एवं सरसों की फसल बोयी गई है। मेरठ जिले की मवाना तहसील के ग्राम समाज के जंगल को लेकर दबंग एवं भू माफियाओ में काफी तनातनी रहती है। हथियारों से लैस भू माफियाओ अपनी वर्चस्व की लड़ाई को लेकर में कई बार जंगल में फायरिंग हो चुकी है। जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। अधिकारी पैसे के लालच में भू माफियाओं से हमसाज होकर सरकारी जमीन पर खेती कराने को आमादा है। अगर ऐसा ही हाल रहा तो इस जमीन को लेकर फिर खूनी होली खिल सकती है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी हस्तिनापुर तहसील मवाना जनपद मेरठ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, मामला मेरी जानकारी में नहीं है जांच कराई जाए