अफज़लगढ़ क्षेत्र में नवनिर्मित हाईवे खूनी हाईवे बनता जा रहा है। भूतपुरी रामगंगा पुल से गांव जिकरीवाला तक का नवनिर्मित हाईवों वाहनों की तेज़ गति के कारण खूनी हो चला है। जहां आये दिन वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज फिर सामने आया जहां हाईवे पर खड़ी कार को पीछे से तेज़ गति से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी वहीं हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार में 5 लोग सवार थे जो उत्तराखण्ड के गढ़ी नेगी के निवासी थे और हरिद्वार जा रहे थे। गनीमत रही कि कार सवार कुछ लोग कार से नीचे उतरे हुए थे वरना को बड़ा हादसा हो सकता था।
कूड़े के ढेर दे रहे बीमारियों को दावत
जनपद संभल के गांव खानपुर बन्द में जगह जगह बिखरे कूड़े के ढेर स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहे हैं। गांव में सफाई कर्मी नजर तो आते हैं पर कुछ जगहों पर सफाई कर चले जाते हैं। सफाई नहीं होने से गांव में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत की अनदेखी के चलते गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। गांव में नियमित रूप से सफाई नही कराए जाने से जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। वहीं नाले-नलियों में भी कूड़ा भरा होने के कारण जाम हो गई है और नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। गंदगी से परेशान ग्रामीण कई बार सरपंच और जिम्मेदार लेागों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन साफ-सफाई पर किसी ने भी ध्यान नही दिया है। ग्रामीणों ने सरपंच और ग्राम सचिव से गांव में नियमित सफाई कराये जाने की मांग की है।
चोरों ने घर में घुसकर लाखों का माल उड़ाया
जनपद बिजनौर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आये दिन जनपद में कहीं न कहीं से चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। नया मामला सामने आया है जनपद बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र से जहां क्षेत्र के गांव खासपुरा में चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
पीड़ित के अनुसार बीती रात वह और उनकी पत्नी रोज़ की तरह अपने कमरे में सो रहे थे तथा उनका बेटा कहीं शादी में गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने रात में ही घर के में घुसकर अलमारियों आदि के ताले तोड़कर घर में रखा लगभग 30 तोला सोना और 70 हज़ार रूप्ये की नगदी पर हाथ साफ कर लिया। पीड़ित के अनुसार उन्हें सुबह उठने पर ही पूरे मामले का पता चला जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और जांच पड़ताल में जुट गई।
मंदिर के पुजारी का शव मिलने से हड़कम्प
जनपद बिजनौर के थाना नांगल सोती क्षेत्र स्थित महाकाली के मंदिर परिसर में रह रहे महाराज की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महाराज के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है सुबह के समय नांगल सोती स्थित काली माता के मंदिर पर महाराज रामदास गिरी का शव पड़ा मिला था। शव मिलने की खबर से क्षेत्र मं सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
सीडीएस विपिन रावत को नम आंखों से श्रद्धांजलि
तमिलनाडू के कुन्नूर में हुए हैलीकाॅप्टर हादसे में सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य सैन्य अधिकरियों की मौत के बाद से ही देष भर में शोक का माहौल है। देश भर में विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संगठनों द्वारा सीडीएस विपिन रावत सहित अन्य सैनिकों के लिए शोक सभा एवं श्रद्धांजलित सभा का आयोजन कर उनकी आत्मा शांति की कामना की जा रही है।
इसी क्रम में जनपद बिजनौर के स्योहारा स्थित एम.क्यू. इण्र काॅलेज में देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी तथा अन्य सैन्य अधिकारियों की मृत्यु पर श्रद्धांजलि दी गई। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट यूनुस चैधरी के नेतृत्व में कैडेटस ने सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र के सम्मुख मोमबत्तियां जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा शांति के लिए कामना की।
वहीं दूसरी ओर जनपद बिजनौर के नगीना में भी सैकड़ों नगरवासियों द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों नगरवासियों ने सीडीएस जनरल विपिन रावत के चित्र का बैनर लिये नगर के मुख्य मार्गों से कैंडल मार्च निकाला। नगर स्थित गांधी मूर्ति पर पहुंचकर नगर वासियों ने सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी एवं अन्य सैन्य अधिकारियों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा शांति के लिए कामना की और उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सैकड़ों नगर वासी उपस्थित रहे।
व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
नजीबाबाद के मौहल्ला मुनीर गंज निवासी एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आस-पास के लोगों को जब आत्महत्या की खबर मिली तो क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पंचनामा आदि की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक इकबाल अहमद ने आर्थिक तंगी और गृह कलेश के चलते शायद खुदखुशी कर ली है। वहीं पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।
ब्लॉक परिसर में छोड़े आवारा पशु
जनपद बिजनौर के जलीलपुर ब्लाॅक परिसर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर ब्लाॅक परिसर के टीन शेड में छोड़ दिया। इस दौरान किसानों ने खंड विकास अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।
किसानों ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन द्वारा खंड विकास अधिकारी जलीलपुर को लगभग 3 माह पहले लिखित रूप में क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए ज्ञापन दिया गया था। जिस पर खंड विकास अधिकारी ने 15 दिन का समय दिया था। किसानों ने इस संबंध में कई बार खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया लेकिन इस संबंध में कोई कार्यवाही नही है। जिसपर भाकियू कार्यकर्ताओं स्वयं ही क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में आवारा पशुओं को पकड़ा और ट्रैक्टर तथा बैलगाड़ी से बांधकर ब्लाॅक परिसर में लाकर भर दिया और किसान बीडीओ के खिलाफ वहीं धरने पर बैठ गये। किसानों का कहना है कि जब तक इन पशुओं को को गौशाला में नही छुड़वाया जायेगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सड़क बनाने के लिए रौंदी किसान की फसल
अफज़लगढ़ ब्लाॅक क्षेत्र के गांव शाहपुर जमाल में नहर ही पटरियों पर सड़क बनाने के लिए पी.डब्ल्यू.डी विभाग ने किसान के खेत में खड़ी गेहूं की लहलहाती फसल ही रौंद डाली। जिससे पीड़िता को फसल के साथ साथ खेती की भूमि से भी हाथ धोने का भय सता रहा है। पीड़िता ने इस संबंध में जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर उचित कार्यवाही करने और फसल के एवज़ में मुआवज़ा दिलाये जाने की मांग की है। पत्र के माध्यम से पीड़िता का आरोप है कि पीडब्ल्यू डी विभाग के जेई व ठेकेदार की मिलीभगत के चलते रात्रि के समय पीड़िता को बिना सूचित किये ही गेहूं की खड़ी फसल में जेसीबी चलाकर खेत से करीब 5 फीट गहरी मिट्टी उठाकर गहरी खाई में तबदील कर दिया है। जिससे उसे फसल के साथ साथ कृषि भूमि की भी हानि हुई है। पीड़िता विमला के पुत्र संजय कुमार ने बताया कि पहले तो विभागीय जेई उसे खड़ी फसल को हुए नुकसान के एवज में मुआवजा दिलाये जाने की बात करता रहा। लेकिन अब मुआवज़े की बात को टाला जा रहा है। पीड़ित के अनुसार इस संबंध में जब राजस्व लेखपाल को खेत की पैमाईश व नहर की चकरोड के नक्शे के लिए बुलाया गया तो हल्का लेखपाल ने चकरोड नहर के पश्चिम दिशा में होने की बात बताई गई जबकि पीडब्ल्यू डी विभाग द्वारा नहर के पूर्व दिशा में पीड़ित के खेत से सड़क का निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़िता ने जिलाधिकारी से इंसाफ की गुहार लगाई है।
उधर राजस्व लेखपाल ऋषिपाल सिंह राणा ने बताया कि राजस्व अभिलेखों के अनुसार नहर के पश्चिम दिशा में चकरोड दर्ज है।
वहीं पीडब्ल्यू डी विभाग के जेई ज्ञानचंद का कहना है कि विभागीय स्तर पर 6 किलोमीटर रोड बनना प्रस्तावित है। नहर के दोनों ओर नहर की पटरी है, पटरी पर ही सड़क का नवनिर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के लिए सिंचाई विभाग से एनओसी भी ले ली गई है फिर भी यदि किसी को आपत्ति है तो सड़क निर्माण कार्य रोक दिया जाएगा।
किसानों का सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन
अफज़लगढ़ क्षेत्र के अलग-अलग गांव में निवास करने वाले ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।
दरअसल रामगंगा नदी से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि गांव आलमपुर गांवड़ी सहित भज्जावाला, माननगर, भूतपुरी, मनोहरवाली और रफेतपुर हुलास सहित आधार दर्जन से अधिक गांव के किसानों की खेती रामगंगा नदी के दूसरे छोर पर है। आरोप है कि सिंचाई विभाग द्वारा एक सप्ताह पूर्व रामगंगा नदी में पानी छोड़ दिया गया था। पानी की निकासी लगातार जारी है जिसके कारण किसान खेतों तक नही पहुंच पा रहे हैं। बताया जाता है कि किसानों की गन्ने की फसल एक सप्ताह से खेतों में कटी हुई है। समय पर शुगर मिल तक गन्ने की फसल न पहुंच पाने के कारण गन्ने की पर्चियां कैंसिल हो गई हैं। लेकिन नदी में पानी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण किसान अपने खेतों की कटी फसल को निकाल नही पा रहे हैं। किसानों का कहना है कि इस समस्या से सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन कोई उनकी बात सुनने को तैयार नही है। किसानों ने आला अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को संज्ञान में लेकर समस्या का समाधान कराया जाये।
पूर्व सैनिकों ने सीडीएस विपिन रावत को दी श्रद्धांजलि
तमिलनाडू के कुन्नूर में हुई हैलीकाॅप्टर दुर्घटना में सीडीएस विपिन रावत सहित 13 लोगों की मृत्यु पर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए भूतपूर्व सैनिक अर्धसैनिक संगठन द्वारा अफज़लगढ़ कालागढ़ मार्ग स्थित सैनिक द्वार पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिक, अर्ध सैनिक, वीर नारियों और वीरांगनाओं ने अफज़लगढ़ कालागढ़ मार्ग पर रैली निकालते हुए सैनिकों के सम्मान में नारे लगाये। इसके उपरांत सैनिक द्वार पर 2 मिनट का मौन रखकर सभी सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई साथ ही चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं बिजनौर से आये सैनिक संगठन के जिला कल्याण अधिकारी ए.के. गुप्ता व सैनिक संगठन के अध्यक्ष पूर्व कैप्टन रघुवीर सिंह बिष्ट सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना प्रकट कर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में क्षेत्र की दर्जनों महिलाओं सहित पूर्व सैनिक संगठन के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।