बुधवार, मई 21, 2025
होम ब्लॉग पेज 234

महिला टीचर ने ग्राम प्रधान पति को डंडे से पीटा, वीडियो वायरल

जनपद बिजनौर के नूरपुर क्षेत्र में एक सरकारी महिला टीचर का ग्राम प्रधान पति को डंडे से पीटता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे महिला टीचर ग्राम प्रधान पति को डंडे से पीट रही है और ग्राम प्रधान पति अपने साथी से घटना का वीडियो मोबाईल में कैद करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान पति नूरपुर थाना क्षेत्र के नवादा रवाना स्थित प्राथमिक विद्यालय में मिडे डे मिल की जानकारी लेने पहुंचे  थे जिसपर महिला सरकारी टीचर भड़क गई और ग्राम प्रधान पति की डंडे से पिटाई कर दी है। अभी तक इस मामले में किसी अधिकारी का कोई बयान सामने नही आया है।

लाखों की स्मैक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद बिजनौर की थाना धामपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने करीब 05 लाख रूप्ये कीमत की स्मैक के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल जनपद बिजनौर के पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार आगामी चुनावों के दृष्टिगत अपराध और नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए जनपद भर में पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा हैं इसी अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर के पर्यवेक्षण में थाना धामपुर पुलिस ने नगर के रामलीला ग्राउण्ड से एक शातिर अपराधी समीर को 51 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। स्मैक की कीमत करीब 5 लाख रूप्ये बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त से पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है और संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

स्कूटी और वैन की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत

अफज़लगढ़ में सैंटमेरी स्कूल के निकट धामपुर मार्ग पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक स्कूटी और वैन की जोरदार भिड़ंत हो गई।
जनकारी के अनुसार अफज़लगढ़ की ओर से गलत दिशा में जा रही स्कूटी और धामपुर की ओर से तेज़ रफ्तार से आ रही वैन की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति ओमकार सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं वैन गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची  और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

बिजनौर जिला कारागार का किया गया निरीक्षण

बिजनौर में जनपद न्यायाधीश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं कारागार अधीक्षक  द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा बैरकों की साफ-सफाई और कारागार में बंदियों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली गई और जेल कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्दश दिये गये। इस दौरान अन्य प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

शेख खलीलुर्रहमान के जनाज़े में उमड़ी भीड़

नगीना नगर पालिका परिषद के चेयरपर्सन के पति शेख खलीलुर्रहमान के जनाज़े में पक्ष विपक्ष के हज़ारों लोगों ने शिरकत कर उनके परिवार को सांत्वना दी।
दरअसल बीते दिन चेयरपर्सन पति और नगीना नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान का दिल्ली के अपोलो हाॅस्पिटल में उपचार के दौरान निधन हो गया था। उनके निधन की खबर सुनकर उनके समर्थकों सहित पूरे नगीना में शोक की लहर दौड़ गई थी और घर पर सांत्वना देने वाले लोगों का जमावड़ा लगा था। आपको बता दें कि शेख खलीलुर्रहमान नगीना के एक लोकप्रिय व्यक्ति थे और इसी लोकप्रियता की वजह से उनका परिवार बीते काफी समय से नगीना नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की सीट पर बना हुआ था। शेख खलीलुर्रहमान के जनाज़े में नगीना के विधायक मनोज पारस, पूर्व सांसद यशवीर सिंह धोबी, पूर्व राज्यमंत्री मूलचन्द चैहान के पुत्र अमित चैहान सहित पक्ष विपक्ष के सैकड़ों लोग, नगरवासी और गणमान्य लोग शामिल हुए।

जरूरतमंदों को वितरित किये कंबल

अफज़लगढ़ ब्लाॅक परिसर में सर्वाेदय सामाजिक सेवा संस्था द्वारा गरीब असहाय और जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरित किये गये। वहीं संस्था द्वारा गोद लिये गये क्षय रोग पीड़ित बच्चों को स्वास्थ्य वर्धक बोर्न वीटा और टूथ पेस्ट आदि भी भेंट किये गये।
संस्था के अध्यक्ष डाॅ0 तेजपाल सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा क्षेत्र के क्षय रोग पीड़ित बच्चों को गोद लिया गया है जिनका पूरी तरह ध्यान रखा गया है तथा उन्हें समय समय पर संस्था द्वारा रोग के प्रति जागरूक किया जाता रहा है। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डाॅ0 रजनीश कुमार, प्रभारी निरीक्षक डाॅ0 सर्वेश निराला ने क्षय रोग सहित कोरोना के संबंध में भी लोगों को बचाव की जानकारियों उपलब्ध कराई। कार्यक्रम में चिकित्सक स्टाफ, लाभार्थी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाल शिक्षक गिरफ्तार

बिजनौर कोतवाली शहर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक द्वारा एक छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का मामला प्रकाश मे आया है। छात्रा ने मामले की षिकायत एबीवीपी के पदाधिकारियों से की जिसके बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और छात्रा के परिजनों ने कॉलेज परिसर के बाहर जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ते देख और मामले को संज्ञान में लेते हुए कॉलेज प्रशासन ने आरोपी षिक्षक को तुरंत निलंबित कर दिया। वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए बिजनौर पुलिस ने आरोपी षिक्षक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर षिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 प्रवीन रंजन ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आवष्यक कार्यवाही की जा रही है।

छात्र—छात्राओं को लगाये कोरोना के टीके


चांदपुर क्षेत्र के गुलाब सिंह हिन्दू पीजी कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण षिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कॉलेज के छात्र-छात्राओं की कोरोना की जांच की गई औरा कोरोना की रोकथाम के लिए छात्र-छात्राओं को कोरोना का टीका लगाया गया। आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कॉलेज में कचकित्सकों ने 250 छात्र-छात्राओं को कोरोना का टीका लगाया। साथ ही कॉलेज के अध्यापकों ने भी टीकाकरण का लाभ उठाया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सभी देशवासियों को फ्री में टीका लगवाया जा रहा है यह एक बड़ा ही सराहनीय कार्य है। कॉलेज स्टाफ ने जानकारी देते हुए बताया देशवासियों को कोरोना से बचाने के लिए सरकार द्वारा लगातार अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराने का आह्वान किया जा रहा है इसी के तहत कॉलेज में शिविर का आयोजन कर टीकाकरण किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने मिल अधिकारियों को दिये निर्देश

बिजनौर के कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में नजीबाबाद सहकारी चीनी मिल की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद के प्रबन्धक को निर्देश देते हुए कहा मिल को कर्ज मुक्त करने के लिए योजनाबद्ध एवं टीम भावना के साथ काम करें ताकि संस्था आत्मनिर्भर हो सके। उनहोंने कहा कि जिले में मात्र एक ही सहकारी चीनी मिल है जिसके अस्तित्व को बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि वह आत्मनिर्भर बने ताकि क्षेत्र के किसानों के साथ मिल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रोजगार उपलब्ध होता रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि मिल की पेराई क्षमता में कमी न आने दें और यदि किसी कारणवश पेराई में कमी आती है तो उनको कारण के साथ उसकी सूचना उपलब्ध कराई जाये। बैठक में चीनी मिल के प्रबंधक सुखवीर सिंह, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, सहित मिल के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

छात्र परिषद के पदाधिकारियों ने ली शपथ

चांदपुर के गुलाब सिंह हिन्दू पीजी काॅलेज में विभागीय छात्र परिषद के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभागीय छात्र परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव और कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित पदाधिकारियों को निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई गई। वहीं इस मौके पर वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को केवल शिक्षा प्रदान करना ही नही होता बल्कि नागरिकता का पाठ भी सिखाना होता है। उन्होंने कहा कि भारत देश का सबसे बड़ा युवा लोकतंत्र है। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रचार्य प्रोफेसर अमित सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा नव निर्वाचित पदाधिकारियों को अपने दायित्व के प्रति कृत संकल्प होकर कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर काॅलेज के दिनेश एमपी सिंह, श्रीमति अखिलेश, कुलदीप कुमार आदि विद्यालय स्टाफ और अतिथि उपस्थित रहे।