बुधवार, अप्रैल 30, 2025
होम ब्लॉग पेज 21

पेड़ पर फंदे से लटका मिला एक युवक का शव

0

बिजनौर के मंडावली इलाके में 2 दिन से गायब एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और मामले की जांच में जुट गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के राजगढ़ रेंज के ग्राम सीतावली के जंगल का है। जहां पर एक युवक का शव पेड़ से लड़का मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा, और उसकी शिनाख्त कराई, तो मृतक की पहचान औरंगपुर भिक्कू के रहने वाले, नफीस, 28 वर्ष, पुत्र हनीफ के रूप में हुई। बताया जा रहा की, मृतक नफीस अपनी पत्नी, और बच्चों के साथ ज्वालापुर में हरिद्वार में काफी दिनों से रहकर पेंटर का काम करता था, और दो दिन से घर से गायब था। परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे। युवक की मौत की खबर जैसे ही, उसके परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और विधिक कार्रवाई में जुट गई। पुलिस की शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है

चांदपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर

0

बिजनौर के चांदपुर में एक तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
दरअसल यह हादसा बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर रोड पर दारानगर गंज, और बिजनौर के बीच हुई। चंदनपुर के रहने वाला सचिन पुत्र हेमराज अपने चचेरे भाई नीरज पुत्र नरेश के साथ बिजनौर शहर आया था। दोनों बाइक से देर रात घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक चांदपुर रोड पर शहर से कुछ दूर पहुंचे थे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों का अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाल अमित कुमार का कहना है कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है

पंडित बाबा को 17000 रूपये डबल करने के लिए दिए, पंडित बाबा पैसे लेकर हुआ गायब

0

बिजनौर में एक युवक ने एक पंडित बाबा को 17000 रूपये डबल करने के लिए दिए। पंडित बाबा 17000 रूपये लेकर हुआ गायब। उत्तरप्रदेश के जिला बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गन्ने के कोल्हू पर आए, साधु के भेष में पांच ठगों ने कोल्हू स्वामी को कुछ जादूवी करतब दिखाएं, और ठगी कर फरार हो गए, बाद में पुलिस को दी गई सूचना। ठगी के नए नए मामले तो सामने आते ही रहते हैं, ठग करने वालों ने कहीं सोशल मीडिया के जरिए, तो कहीं, किसी न किसी तरीके से, लोगों को ठगने का काम जोरों पर शुरू किया है, वही ताजा मामला बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर का है, जहां पर हरेवाली निवासी अशोक पुत्र वीरेंद्र कुमार का गन्ने का कई वर्षों से कोल्हू चलता है, एलटो कार से पांच ठग साधु के भेष में कोल्हू पर पहुंचे, और अशोक से 5 रूपय मांगे, अशोक पर छुट्टा पैसा नहीं होने की वजह से, उसने अपनी कोठरी से 20 रूपय का नोट लाकर ठगों को दे दिया, तब एक ठग ने कहा आपके पास और भी पैसे हैं, मैं आपके पैसों को डबल करके दिखाऊंगा, ऐसा बोलते हुए ठगने 20 रूपय के नोट को हाथ से मसलकर पानी बना दिया। और एक सिक्का अपने पास से निकालकर उसकी राख बनाकर अशोक को दिखा दी, और किसी न किसी तरह से अपने झांसे में लेकर अशोक से कोठरी में रखे 17000 रुपए, और मंगवाये, और उनको डबल करने की बात कही 17000 रुपए अपने हाथ में लेने के बाद ठग ने अशोक से एक गिलास पानी लाने को कहा, जैसे ही वह पानी लेने के लिए गया, पांचो ठग अपनी कार में सवार होकर वहां से रफू चक्कर हो गए, जब अशोक वापस आया तो, 5 ठग वहां पर नहीं पाए, तब उसको आभास हुआ कि, उसके साथ ठगी हुई है, जिसकी सूचना उसने फोन कर अपने पिता, वीरेंद्र कुमार को दी, उसके बाद दोनों बाप बेटे बढ़ापुर थाने पहुंचे, और लिखित में ठगी की सारी घटना की तहरीर थाने में दी। जब घटना की जानकारी के लिए, थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह से बात की उन्होंने बताया कि, इस तरह की घटना हुई है। पुलिस छानबीन कर मामले की जांच में जुटी है, और जल्द ही ठगों को गिरफ्तार किया जाएगा

नगीना में शॉर्ट सर्किट से एक मकान में लगी भीषण आग

0

नगीना में एक घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग देखते ही देखते आग ने घर में रखें सामान को अपनी चपेट में ले लिया और लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र का है जहां मोहल्ला मनिहारी सराय में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब मोहल्ले के रहने वाले तस्लीम उर्फ गोल्टा के घर में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने घर में रखें सभी सामान को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने से घर में रखा लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। बताया जा रहा है कि तस्लीम उर्फ गोल्टा बस में कंडक्टरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। तस्लीम उर्फ गोल्टा की मौत के बाद परिजन गरीबी में जीवन यापन कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और परिवार को शासन से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया

कुछ युवकों ने गन्ने के खेत में प्रेमी प्रेमिका के साथ की पिटाई

0

बिजनौर में प्रेमी प्रेमिका के साथ मारपीट की गई। उनसे उठक बैठक कराई गई। युवक और युवती को 5 लड़कों ने गन्ने के खेत में पकड़ लिया। उन्हें बाहर निकालकर उनसे गाली गलौज की। प्रेमी ने विरोध किया तो युवकों ने उसे गन्ने से मारा। उस पर थप्पड़ बरसाए। इसके बाद युवकों ने प्रेम प्रेमिका से कान पकड़वाकर उठक बैठक करवाई। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कल यानी शनिवार का बताया जा रहा है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। दो युवकों को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पूरा मामला बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के फजलपुर का है। यहां एक गांव का रहने वाला युवक अपनी प्रेमिका के साथ गन्ने के खेत में मिलने आया था। इस दौरान वहां मौजूद कुछ युवकों ने दोनों को देख लिया। इसके बाद वह बाइक से मौके पर पहुंच गए। युवक और युवती को पकड़ लिया। उनसे उनका नाम और पता पूछा। युवकों ने प्रेमी प्रेमिका से पूछा कि तुम लोग यहां क्या करने आए हो। प्रेमी ने उनका विरोध किया तो युवकों ने खेत से गन्ना तोड़कर उसे पीटना शुरू कर दिया। कुछ युवक उसे थप्पड़ भी मार रहे थे। लड़के प्रेमी को पीटते समय कह रहे थे कि तू यहां आया कैसे। क्या करने आया यहां ये बता। इस दौरान लड़की उन युवकों से कहती है कि वीडियो क्यों बना रहे हो तो आरोपी एक युवक बोलता है ये देखो ये है मजनू और ये है लैला। वहीं प्रेमी युवक आरोपियों को समझाने में लगा था। कह रहा था कि हमारे घर वालों को भी पता है कि हमारी बात होती है। इसी बीच एक युवक उसे गाली देते हुए पीटने लगता है। वहीं वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट सहित कई संगीन धाराओ में केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य युवकों की तलाश की जा रही है। वहीं मामले में एसपी सिटी संजीव वाजपेई का कहना है कि सोशल मीडिया पर युवक-युवती के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल हो रहा है। मामले की जांच की गई। इसके बाद पीड़िता ने युवकों के खिलाफ तहरीर दी। आरोपियों पर केस दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है

चांदपुर में 5 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर ले जा रहे हैं युवक को परिजन ने पकड़ा

0

चांदपुर में दिन ढलते ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है की कस्बे के एक मोहल्ले से एक युवक 5 वर्षीय बच्ची को अपहरण कर ले जा रहा था परिवार के चाचा ने पकड़ लिया। बच्ची को ले जाने के शोर पर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और युवक को पकड़कर थाने ले जाकर पुलिस को सौंप दिया। बच्ची के पिता की ओर से पुलिस को युवक द्वारा अपहरण कर ले जाने की तहरीर दी गई है। पुलिस तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की कवायद में जुट गई हैमामला बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र का है जहां चांदपुर कस्बे के मोहल्ला चिम्मन में दिन ढलते ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है यहां एक बच्ची को एक युवक द्वारा अपहरण कर ले जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पर इलाके के लोग इकठ्ठा हो गए और बच्ची को ले जा रहे युवक को पकड़ लिया। बच्ची के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद युवक को थाने ले जाकर पुलिस को सौंप दिया गया। बच्ची के पिता की ओर से पुलिस को युवक द्वारा अपहरण कर ले जाने की तहरीर दी गई है। तहरीर में बच्ची के पिता ने बताया कि वह टिंकू पुत्र शिवचरण मोहल्ला चिम्मन का रहने वाला है। मेरी पुत्री तरुणा उम्र 5 साल जो घर के बाहर खेल रही थी एक लड़का आशिफ पुत्र तसलीम मोहल्ला मुफ्ती सराय का रहने वाला है जो मेरी बेटी को उठाकर अपहरण कर ले जा रहा था। अचानक लड़की के चाचा ने देख लिया और आशिफ को पकड़ लिया। मामले में कस्बा इंचार्ज विकास कुमार ने बताया कि बच्ची के पिता ने अपहरण कर ले जाने की तहरीर दी है मुकदमा लिखाया जा रहा है

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 168 जोड़ों की कराई गई शादी

0

अफजलगढ़ ब्लाक अफजलगढ़ पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 168 जोड़ों की शादी कराई गई। मुख्य अतिथि भाजपा विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ब्लाक अफ़जलगढ़ पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कासमपुरगढ़ी बस स्टैंड स्थित प्रवेश वैंकट हाल में आयोजित कार्यक्रम में कुल 168 जोड़ों की शादी कराई गई। एडी ओ समाज कल्याण गौरव कुमार ने बताया की समारोह में 116 हिंदू, 45 मुस्लिम तथा 7 सिक्ख जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। उन्होंने बताया की योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़ों को 51 हजार की मदद की जाती है। जिसमे कन्या के खाते में 35 हजार रुपए की धनराशी दस हजार का उनके वैवाहिक जीवन के लिए आवश्यक घरेलू सामान जबकि शेष छह हज़ार की धनराशि उनके अतिथियों के खाने आदि पर खर्च की जाती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। हिंदू जोड़ों का विवाह संस्कार शांति कुंज के राजेंद्र सिंह व त्रिलोचन सिंह ,मुस्लिम जोड़ो निकाह तौहीद आलम द्वारा कराया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सरदार मलकीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह पटेल, बी डी ओ दिनेश शर्मा, एडी ओ पंचायत ललित प्रताप सिंह सहित सभी पंचायत सचिव, भाजपा कार्यकर्ता तथा कई ग्राम प्रधान मौजूद रहे

घने कोहरे में बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ट्राली ने कुचला

0

शनिवार का दिन एक ग्रामीण को जान पर भारी पड़ा। इस दिन घना कोहरा छाया हुआ था। सुबह सबेरे से वह घर से सामान लेने बाईक से निकला था। दरसल चांदपुर तहसील के ग्राम नाईपुरा निवासी राहुल 30 वर्ष पुंत्र हुकम सिंह के यहां एक लड़की ने जन्म लिया है। वह अपनी नवजात पुत्री के जसटोन के लिए सब्जी मंडी से सामान लेने चांदपुर जा रहा था। जैसे ही वह चांदपुर नगर के सौभाग्य गार्डन के निकट पहुंचा, अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से भीषण टक्कर हो गई। जिस कारण बाइक सवार राहुल नीचे गिर गया तथा ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायल को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर घायल को सीएचसी भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
उधर जैसे ही राहुल के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी मिली तो परिजनो मे कोहराम मच गया। जिसके बाद परिजन सीएससी स्याऊ पहुंचे, मृतक राहुल के परिजनों का कहना है कि राहुल के यहां पैदा हुई लड़की का आज नामकरण संस्कार होना था। जिसके लिए वह चांदपुर स्थित सब्जी मंडी से सब्जी एवं फल लेने गया था। जिसकी चांदपुर में प्रवेश करते समय ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो जाने के कारण दुखद मृत्यु हो गई। राहुल के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया

बिजनौर में युवक की हत्या का मामला दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस

0

बिजनौर में आई टी आई के पास बुधवार को प्रॉपर्टी डीलर के इकलौते बेटे की हुई हत्या के मामले पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीम जुटी हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां के नगीना रोड पर स्थित आईटीआई के पास बुधवार की देर शाम दो युवकों के दो में गुटों विवाद के चलते मारपीट हो गई थी। इस मामले में एक पक्ष में नहटौर थाना क्षेत्र के मिमला गांव के रहने वाले हाल निवासी शहर कोतवाली के कुटिया कॉलोनी आशु एहलावत पुत्र नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जबकि उसका दोस्त हैप्पी घायल हो गया था। मृतक आशु के पिता प्रॉपर्टी डीलर हैं जबकि उसका चाचा ग्राम प्रधान है। सारे शाम हुई वारदात से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया था। एसपी नीरज कुमार जादौन ने कई टीमों का गठन कर जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे। इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पुलिस ने बबले पुत्र घसीटा, भतीजा आलोक, पुत्र लोकेंद्र व दीपांशु निवासी आदमपुर और दो अन्य के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में ताबडतोड दबिश देकर आरोपियों के दोस्तों और परिजनों को हिरासत में लेकर आरोपियों की गिरफ्तार करने का दबाव बनाया था। पुलिस ने देर देर रात आलोक लाठी पुत्र लोकेंद्र व दीपांशु रूपचंद को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी बबले की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार जुटी हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए दो तमंचे 315 बोर व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मंडावर के गांव अंगाखेडी का रहने वाला रिगांशु उर्फ हैप्पी पुत्र नरेंद्र जो की मरने वाले लडके आशु का दोस्त है। हैप्पी और बिजनौर के गांव आदमपुर निवासी आलोक राठी पुत्र लोकेन्द्र के बीच कबड्डी में चयन होने को लेकर पहले विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते आशु अहलावत और हैप्पी के साथ आ ईटी आई के सामने नगीना रोड पर आलोक राठी, बबले, आदित्य, कृष, प्रयांशु, दीपांशु, मारपीट करने लगे। जिसमें अचानक आशु के सिर में आलोक ने गोली मार दी। जिसके कारण आशु की मौके पर मौत हो गई। वहीं गुरुवार को मुख्य आरोपी को पकडने के लिए पुलिस ने उसके घर के बाहर बुलडोजर ले जाकर खडा कर दिया। गिरफ्तारी नहीं होने पर घर गिराने की चेतावनी दी

संभल में बाइक से गिरी महिला को कैंटर ने रौंदा

0

संभल में बाइक से गिरी महिला की कैंटर के नीचे दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस चौकी से 10 कदम दूर हुए सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटनास्थल पर भीड़ एकत्र हो गई, महिला की मौत से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। सड़क हादसे में बाइक से गिरकर महिला की मौत होने का पूरा मामला जनपद संभल की सदर कोतवाली संभल क्षेत्र के चंदौसी चौराहा स्थित पुलिस चौकी से 10 कदम दूर का है। थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी जाकिर पुत्र मकसूद अपनी पत्नी शाने जहेरा एवं भाभी शहनाज 30 वर्षीय पत्नी भूरे के साथ थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के कस्बा सिरसी मजार पर गया था।
वापस लौटते समय चंदौसी चौराहे पर बाइक से उछलकर पीछे बैठी दोनों महिलाएं बच्चे सहित सड़क पर गिर गईं। बताते हैं कि एक महिला उठकर खड़ी हो गई और दूसरी महिला नहीं खड़ी हो सकी। तभी पीछे से आ रहे तेल के कैंटर के नीचे दबकर मौत हो गई। मृतक महिला का नाम शहनाज पत्नी भूरे है। पुलिस चौकी से कुछ कदम की दूरी पर हुए सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी। मौके पर इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह भी पहुंच गए। पुलिस ने सड़क हादसे में मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया