सोमवार, अप्रैल 28, 2025

धामपुर में अवैध संबंध के चलते 12 साल पुराने प्रेमी से कराई पति की हत्या, पुलिस को बताया पूरा मामला?

0

धामपुर पुलिस ने परवेन्द्र हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पत्नी प्रीती ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने पति परवेन्द्र की हत्या कराई थी। दो बाइकों पर सवार पांच आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था। इलाज कराने गई प्रीती को 12 साल पुराने प्रेमी संजय से दोबारा हो प्रेम गया था। प्रेमी ने ढाई लाख की दी थी परवेन्द्र की हत्या की फिरौती तीस हजार रूपए एडवांस दिए थे।

जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर सुक्खा निवासी परवेंद्र कुमार उम्र लगभग 42 वर्ष पुत्र चन्द्रप्रकाश सिंह की शादी आठ साल पहले गुनईया खेडा निवासी प्रीति से हुई थी। बताया जाता है कि प्रीति एक माह पहले लापता हो गई थी, जिसे काफ़ी तलाश किया पर वह नहीं मिली जिसकी तहरीर थाने में दी गई थी। जिसके बाद प्रीति पास के ही गांव लाम्बा खेडा निवासी संजय कुमार के साथ बरामद हुई थी। संजय कुमार का ताजपुर में एक क्लिनिक है। संजय कुमार के पास से प्रीति को घर लाया गया। परवेंद्र कुमार अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से बाज़ार गया था। बाज़ार से घर वापिस जाते समय ग्राम सलाराबाद में बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा परवेंद्र कुमार की रॉड व गोली मारकर हत्या कर दी गई, और उसके दोनों दोस्त घायल हो गए। हमलावर मौके पर एक बाइक छोड कर फरार हो गए, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड जमा हो गई, परवेंद्र की मौत की सूचना पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया और वह घटना स्थल पर पहुँचे और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और उन्हें शांत किया। तथा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक परवेन्द्र की माँ ने थाना धामपुर तहरीर देकर बताया कि मुझे पूरा यकीन है मेरी बहू प्रीति ने अपने मित्र संजय कुमार और उसके दोस्तों के साथ मिलकर मेरे बेटे परविंद्र की हत्या की है। पुलिस मृतक की माँ दयावती की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया। और कार्रवाई षुरू करदी। पुलिस ने संजय पुत्र भारत सिंह, मोहित पुत्र जयप्रकाश, सचिन पुत्र विजयपाल, अभिषेक पुत्र रम्मन सिंह निवासीग ग्राम लाम्बाखेडा थाना स्योहारा, हरिओम पुत्र सीताराम निवासी ग्राम फजलपुर तबैला थाना नजीबाबाद, प्रीति निवासी ग्राम दौलतपुर सुक्खा थाना धामपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन, एक तंमचा 315 बोर मय चार कारतूस जिन्दा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर और एक आला कत्ल स्टील रोड शॉकर बरामद किया है। आरोपी संजय ने पुलिस को पूछताछ पर बताया कि मैं करीब 12-13 सालों से प्रीति को जानता हूँ, जिस कारण मेरी उससे अच्छी खासी दोस्ती हो गयी थी। प्रीति की शादी के बाद मेरी कोई मुलाकात नही हुयी थी। करीब 9-10 माह पहले प्रीति के बेटे की तबियत खराब होने पर प्रीति अपने बेटे को लेकर दिखाने के लिए मेरे क्लीनिक पर आयी थी, तब मैने उसका नम्बर लिया और हम आपस में बाते करने लगे थे। प्रीति ने बताया उसका पति परवेन्द्र शराब पीने का आदि है तथा शराब पीकर उसे मारता पीटता था, जिस कारण वह उससे बहुत दुखी है। मैने प्रीति से कहा कि वह अपने पति को छोडकर मेरे पास आ जाये तो वह उसे अपने पास रख लेगा। दिनांक 16.10.2024 को मै, प्रीति और उसके बच्चो को लेकर बिजनौर चला गया था लेकिन बाद में परिजनों को पता चलने पर प्रीति को वापस भेज दिया था, जिसका बाद में हमारा समझौता हो गया था, जिसके बाद मेरी प्रीति से कोई बातचीत नही हुई। उसके बाद मैने अपने चचेरे भाई सचिन से फर्जी आई डी से सिम व दो मोबाइल फोन मंगवाये थे, जिसमें मैने एक मोबाइल मय सिम प्रीति को उसके ससुराल पहुंचा दिया था। जिसके बाद मेरी प्रीति से फिर दुबारा बातचीत शुरु हो गयी थी। प्रीति ने मुझसे कहा कि परवेन्द्र मुझे अब भी मारता पीटता है। मैने और प्रीति ने मिलकर परवेन्द्र को मारने की योजना बनाई। दिनांक 5 नवंबर 24 को मैने ये बात अपने चचेरे भाई सचिन पुत्र विजयपाल को फोन द्वारा बतायी तो उसने मुझसे कहा कि मेरे कुछ पहचान वाले है, जो यह काम कर देंगे। योजना के अनुसार दिनांक 14-11-2024 की रात्रि को सचिन मेरे क्लीनिक पर जो कि ताजपुर मे है अपने साथ हरिओम, अभिषेक, मोहित, शिवम को लेकर आया। मैंने इन सभी लोगो को परवेन्द्र को मारने के सम्बन्ध मे बताया। सचिन ने मुझसे परवेन्द्र को मारने के बदले ढाई लाख रुपये लेने की मांग की थी, जिसमे बतौर पेशगी मेरे द्वारा सचिन को 30 हजार रुपये दे दिये गये थे और मैने दो तमंचे सचिन को उपलब्ध कराये थे। योजना के अनुसार प्रीति से लोकेशन की जानकारी करके मै, सचिन व उसके साथियो को दे देता था। दिनांक 17 नवंबर 24 को प्रीति ने मुझे परवेन्द्र का घर से निकल जाने की सूचना दी। योजना के अनुसार सचिन व उसके साथी घटना कारित करने के लिए दो मोटरसाईकिल से गये थे तथा सचिन ने परवेन्द्र के सिर में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।

धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।

विधायक अशोक राणा को दो महत्वपूर्ण स्थायी समितियों का सदस्य किया गया मनोनीत

0


धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश विधानसभा लखनऊ की दो समितियों में सदस्य मनोनीत किया है।

दरअसल धामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा को उत्तर प्रदेश विधानसभा लखनऊ की दो समितियों विधान पुस्तकालय समिति एवं वन स्थायी समिति का विधानसभा सचिवालय, उ. प्र. संसदीय अनुभाग द्वारा सदस्य मनोनीत किया गया है। विधायक अशोक राणा के दो समितियों का सदस्य नियुक्त होने पर उनके समर्थकों में हर्ष की लहर है।

मॉर्निग वॉक पर निकली दो महिलाओं को तेज़ रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दोनो महिलाओं की मौत

0

जनपद बिजनौर के मंडावली इलाके में मॉर्निंग वॉक पर जा रही दो महिलाओं को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार भी पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई।

दरअसल यह दर्दनाक हादसा बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के हरिद्वार नजीबाबाद रोड पर हुआ। ग्राम सफियाबाद की रहने वाली दो महिलाएं सुनीता और पार्वती सुबह वॉक पर निकली थीं। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह मीरमपुर बेग गांव के सामने पहुंची, तभी एक तेज रफ़्तार ऑल्टो कार ने दोनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार सडक किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों महिला सुनीता और पार्वती की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई। बताया जाता है कि कार सवार मोहित कुमार देहरादून से पिथौरागढ जा रहा था। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

धामपुर में एक खड़ी कार में अचानक लगी भीषण आग

0

धामपुर में एक खड़ी कार में अचानक लगी भीषण आग, धू धू कर जली कार, कार जलकर हुई राख, सूचना पर पहुँची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

जानकारी के अनुसार थाना धामपुर क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में जिओ ऑफिस के पास देर रात शिवम सिंह पुत्र स्वर्गीय सीताराम सिंह ने अपनी कार रोज की तरह घर के पास खड़ी की थी। कुछ ही देर बाद शिवम सिंह को सूचना मिली की गाड़ी के अगले हिस्से में धुआं उठ रहा है। शिवम ने मौके पर आकर देखा तो गाड़ी में आग लग रही थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। उन्होने दमकल विभाग को सूचना दी सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। आग किस वजह से लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शिवम सिंह ने थाना धामपुर पर तहरीर देने की बात कही है।

धामपुर से साकिब शैख की रिपोर्ट।

महाविद्यालय में चिकित्सा परामर्श शिविर में स्कूली छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा उपचार की दी गई जानकारी।

0

दरअसल चांदपुर नगर स्थित गुलाब सिंह हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राथमिक उपचार, कोरोना समिति के तत्वधान में एक महिला चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर कल्पना तोमर रही। शिविर में डॉक्टर कल्पना ने छात्राओं से उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए, उनके निराकरण के लिए प्रेस्क्रिप्शन दिए। डॉक्टर कल्पना ने छात्राओं को रक्ताल्पता से बचने का सुझाव दिया। उन्होंने सभी छात्राओं को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने तथा शारीरिक पोषण हेतु आहार संबंधी आदतों को सुधारने पर विशेष बल देते हुए, पोषक आहार ग्रहण करने का परामर्श दिया। महाविद्यालय की प्राचार्या साधना ने अपने उद्धबोधन में कहा कि छात्राओं को जागरूक होकर रोग प्रतिरक्षा प्रणाली पर विशेष ध्यान देना चाहिए तथा नियमित समयांतराल पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहना चाहिए। कार्यक्रम में अशोक, डॉक्टर संतोष देवी, डॉक्टर श्रीमती अखिलेश, पूजा राजपूत, डॉक्टर उदिता राजपूत, डॉक्टर कुलदीप, मौहम्मद सलीम तथा एन सी सी एवं एन एस एस की छात्राओं के अतिरिक्त छात्राएं उपस्थित रहीं।
चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।

थाना धामपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 07 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

0

थाना धामपुर पुलिस को मिली बडी सफलता, थाना धामपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।


थाना धामपुर पुलिस के अनुसार दिनांक 05.09.2024 थाना धामपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अथाई शेख चौराहे से आगे ईंट भट्टा के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग मे सूर्या उर्फ सूर्य प्रताप सिंह पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम बिलना थाना नौगावा सादात जनपद अमरोहा, ललित कुमार पुत्र हरवीर सिंह निवासी तगरौला थाना नूरपुर, निवेश चौहान उर्फ नमन पुत्र धीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम फतियाबाद थाना नूरपुर, देव राजपूत उर्फ नोनू पुत्र लोकेन्द्र सिंह निवासी ग्राम फतियाबाद थाना नूरपुर, उमैर जकी पुत्र जकीउद्दीन निवासी मोहल्ला मिलकयान स्योहारा, आकाश यादव पुत्र शिवकुमार यादव निवासी ग्राम कुण्डा थाना नूरपुर, प्रशान्त राजपूत पुत्र ठाकुर सिंह निवासी ग्राम जाफराबाद थाना नूरपुर के पास से 01 अदद पिस्टल देशी, 02 अदद तमंचे 315 बोर, 02 अदद कारतूस, 02 तमंचे 12 बोर, 01 पोनिया तंमचा 12 बोर, 01 बन्दूक देशी 12 बोर मय 06 अदद कारतूस 12 बोर, चोरी की 01 अदद मोटर साईकिल स्पेलैण्डर बरामद की गई। पुलिस अभियुक्तों को न्यालय के समक्ष पेश करने की तैयारी में जुट गयी है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक पवन सिंह, उप निरीक्षक राजेश कुमार, मुख्य आरक्षी भूप सिंह, मुख्य आरक्षी लालमन सिंह, मुख्य आरक्षी राहुल, आरक्षी अजयपाल, आरक्षी अंकित, आरक्षी शराफत अली शामिल रहे।
धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।

5 वर्षीय बच्चे का नहर की झाल में फंसा मिला शव

0

5 वर्षीय बच्चे का नहर की झाल में फंसा मिला शव। शव मिलने की सूचना पर आलाधिकारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। बच्चे की नही हुई शिनाख्त, पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार चांदपुर तहसील के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के मुंढाल क्षेत्र में स्थित नहर में एक पांच वर्षीय बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को नहर से बाहर निकालवाया। पुलिस ने बच्चे की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी बच्चे की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
चांदपुर से अजय कुमार कौशिक की रिपोर्ट।

डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, अस्पताल को सील

0

डिलीवरी के दौरान महिला की मौत होने से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को हॉस्पिटल के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया और मौके पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर शांत किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है।
दरअसल पूरा मामला बिजनौर के नजीबाबाद मार्ग स्थित बालाजी हॉस्पिटल का है। मंडावर के ग्राम तिमारपुर की रहने वाली सोनम को 14 अगस्त को परिजनों ने प्रसव पीडा के चलते बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। उसी दिन सोनम का ऑपरेशन कर दिया गया और उसने एक बच्ची को जन्म दिया। सोमवार को उपचार के दौरान सोनम की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए शव को हॉस्पिटल के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया और सडक पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही एस डी एम सदर व सी ओ सिटी संग्राम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। जांच पडताल के बाद हॉस्पिटल को सील कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।

धामपुर पत्रकार संघ अध्यक्ष बने सचिन अग्रवाल

0

धामपुर पत्रकार संघ अध्यक्ष बने सचिन अग्रवाल, चुनाव में दो प्रत्याशी में मैदान में थे दोनों को 14 14 मत मिलने के बाद पर्ची सेे खुली किस्मत।
जानकारी के अनुसार धामपुर में अभी तक कार्यालय पर पिछले दिनों पत्रकार संघ के नए अध्यक्ष बनाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें धामपुर पत्रकार संघ के नए अध्यक्ष हेतु चुनाव का निर्णय लिया गया था। और दिव्य अलोक शर्मा व एडवोकेट आर के आर्य को चुनाव अधिकारी बनाया गया था। चुनाव नामांकन के लिए दो दिन का समय दिया गया था, जिसमे धीरज शर्मा, सचिन अग्रवाल और अभिषेक गुप्ता ने अपना आवेदन पत्र चुनाव अधिकारी को सौंपा था। निजी कारणों के चलते अभिषेक गुप्ता ने अपना नाम वापस ले लिया था। मैदान में धीरज शर्मा और सचिन अग्रवाल थे। दिनांक 11 अगस्त 2024 को निजी गेस्ट हाउस में मतदान और मतगणना का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 31 मतदाताओं में से 28 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। चुनाव अधिकारी ने चुनाव निष्पक्ष संपन्न कराया। दोनो प्रतियाशी धीरज शर्मा और सचिन अग्रवाल और शरद राजवंशी, महेश शर्मा की देख रेख में मतगणना शुरू हुई, जिसमे धीरज शर्मा को 14 मत व सचिन अग्रवाल को भी 14 मत मिले। दोनो प्रत्याशियों की सहमति से पर्ची से किस्मत आजमाई गई। दोनो प्रत्याशियों के नाम की पर्ची डाली गई। पर्ची से सचिन अग्रवाल पत्रकार संघ के अध्यक्ष बने।

नव नियुक्त अध्यक्ष सचिन अग्रवाल का सभी पत्रकारों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और बधाई दी। तदुपरांत नव नियुक्त अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने शिवाजी पार्क में में स्थापित पंडित रुद्रदत्त शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान संरक्षक सत्यराज, संरक्षक दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन, शरद राजवंशी, अभिषेक गुप्ता, धीरेंद्र चौहान, केशव कुमार, वसीम शैख, अजय कश्यप, अक्षय राजवंशी, अनिल शर्मा, अंकित अग्रवाल, भूपेंद्र शर्मा, धीरज शर्मा, दिव्य अलोक शर्मा, फैजान अंसारी,वीरेंद्र राणा, महेश शर्मा, नवचेतन शर्मा, नीरज प्रजापति, राजकुमार सिंह, अंकुर गुप्ता, एडवोकेट आरके आर्य, सचिन अग्रवाल, साकिब शैख, सुमित शर्मा, सनी चंद्रा, विकास पुष्पक, केशव सिंह, विमल चौहान, आदि मौजूद रहे।
धामपुर से साकिब शैख की रिपोर्ट।

पुष्प निकेतन स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

0

पुष्प निकेतन स्कूल धामपुर में बीइंग द नेक्स्ट कलाम के तहत विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्रों द्वारा बनाए गए अभिनव प्रोजेक्ट और प्रयोगों को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि प्रियंका मॉडर्न स्कूल, धामपुर के प्रधानाचार्य डी एस नेगी और सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर कविता जोसेफ ने फीता काटकर षुभारंभ किया। प्रदर्शनी में अक्षय ऊर्जा स्रोतों के कार्यशील प्रोटोटाइप से लेकर जटिल जैविक प्रयोगों तक वैज्ञानिक मॉडलों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की गई, जो छात्रों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक अवधारणाओं की समझ को दर्शाती है। दोनों मुख्य अतिथियों ने छात्रों द्वारा प्रदर्शित प्रयास और सरलता की सराहना की, विज्ञान के क्षेत्र में सीखने और अन्वेषण के प्रति उनके समर्पण की सराहना की। इस अवसर पर पुष्प निकेतन स्कूल की प्रधानाचार्या रश्मि रेखा ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम न केवल छात्रों छात्राओं को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान किया, बल्कि उन्हें अधिक उत्साह के साथ वैज्ञानिक जांच को आगे बढाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य अरविंद कुमार का सानिध्य भी विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ। इस दौरान थिंक टैंक प्रभारी सुश्री बिनाका राजपूत, विज्ञान विभाग के शिक्षक कुणाल, विचित्र, भूपेंद्र, सुश्री अस्मा, एकांश, गणित विभाग से चरन सहित समस्त सहयोगीयों का विशेष योगदान रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट